क्या आपको पता है, SEO friendly blog post कैसे लिखे और क्या ये हर blogger के लिए क्यों जरुरी है. हाँ, अगर आपका सवाल यही है और इसी सवाल का जवाब आप ढूनते हुए अगर आप यहाँ पोहंचे हो तो आप सही जगह आये हो. अगर आपको ये नहीं पता की SEO क्या है तो आप इस लिंक पे click करके आप पढ़ सकते हो।
चाहे आप जितना भी अच्छा Article लिखते हों, अगर आप अच्छा Heading, content, paragraph भी जी जान से खूब महनत से लिखते हो. फिर भी आप का article google search में 5-6 नंबर पेज पे दिखाई देता हो। एक blogger के लिए इस्से बुरी खबर क्या हो सकती है. इस खबर को अछि खबर बनाने के लिए आपको SEO friendly article लिखना पड़ेगा. अगर google search में आपकी article पहले पेज में भी दिखाई देती है, अगर एसा हुआ तो आप के site का traffic में काफी बढ़ोतरी होगी।
Traffic बढ़ाना कोई बचों का काम नहीं है. आप blogger हैं तो आप समझ ही गए होंगे traffic जादा होने के क्या फायदे होते हैं. तो उदास होने की कोई बात नहीं चलिये जानते है कैसे लिखते हैं SEO friendly blog post।
SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे
SEO का पूरा नाम है, Search Engine Optimization. आप SEO friendly article लिख रहें हैं, इसका मतलब ये है की आप Google को बता रहे हो की आपका Article किस topic पे लिखा गया है. इसके जरिये content को search engine के लिए optimize कर रहे हो.
जिसके बोहत सारे फायदे हैं जैसे Site का traffic बढेगा. आपका article search करने पे google के पहले पेज पे आएगा. ज्यादा से ज्यादा Visitors होंगे. आपके site का rank बढेगा. ये सब इसके फायदे हैं. इसके जरिये Visitors को जो content चाहिए वही content, google user को दे सकता है. आपकी Income में भी वृद्धि होगी।
तो आप निचे दिए गए tips को अछे से follow करे आपको सब समझ आजायेगा।
#1. Keyword Research
आपके मन में पहला सवाल आया होगा की ये keyword क्या होता है. कोई ज्यदा Rocket Science नहीं है. जो भी Phrase और Sentence आप Google में search करते है वही आपका keyword है. जैसे आप google में search करते हो “Facebook से पैसे कैसे कमायें”।
यही आपका keyword है. अब अगला सवाल आता है की कोनसा Keyword ज्यादा सही रहेगा. इसके लिए आपको Tools का इस्तेमाल करना है जैसे google की और से Free tool है. जिसका नाम “Google Keyword Planner” है. Keyword आप एसा चयन करे जिसमे Competition कम हो एसे keyword को जल्दी rank कर सकते हो।
आप चाहो तो आप अपने हिसाब से भी keyword दे सकते हो, बस Google Keyword Planner से Competition check कर सकते हो. एक जरुरी बात long Tail Keyword का प्रोयोग करे. इसका फायदा यह है, इसमें Short Tail Keyword को भी अच्छे से rank कर सकते हो।
चलो आपको समझाते हैं ये Long tail keyword क्या होता है और Short tail keyword क्या है. “TOP 10 best photo editing aaps in 2022” ये आपका long tail keyword है. लेकिन आप अगर लिखो photo editing aaps तो ये short tail keyword है।
लेकिन उपर वाले keyword (TOP 10 best photo editing aaps in 2022) में short tail keyword भी आ जाता है. मेरा बोलने का मतलब है Long tail keyword का इस्तेमाल करे short tail keyword अपने आप rank हो जायेगा।
#2. Keyword को Title में रखें
आप का article जिस topic पे है उसके हिसाब से आपको अपना Title का चयन करना है. और एक बात याद रहे की आपका title जो है वही आपके article का keyword होना चाहिए. आप एसा गलती कभी मत कीजिये की आपका का Focus keyword है “ Seo Friendly blog post कैसे लिखे” और आप कुछ और लिख रहे हो. तो आप अपने post के Title में भी यही लिखे. ये तो आपको समझ अगया होगा चलिए आगे अभी और कुछ सीखते हैं
#3. अपने पहले Paragraph में Keyword का इस्तेमाल करे
इस बात पे भी आपको ध्यान देना होगा की जब भी आप article लिखे तो पहले paragraph में keyword का प्रयोग जरुर करे. जो की SEO के लिए मददगार होगा. अगर एक Article लिख रहे हो जिसमे का नाम है “SEO क्या है” तो आप इसको keyword के हिसाब से लेना होगा.
मेरा मतलब “SEO क्या है” को कहीं भी Paragraph में लिखे. लेकिन एक बात को ध्यान में रखें की आपका keyword, Natural तरीके से लिखा जाएँ. keyword को जानबुज कर बार बार ना लिखे ये Google के Guide lines के खिलाफ है. इसीको keyword Stuffing भी बोलते हैं।
#4. Image Alt Tag का प्रोयोग करे
कोई भी search engine, Image को read नहीं कर सकती. बल्कि आपको search engine को बताना होगा की आप Image का इस्तेमाल किये हैं और Image किसके Related है. Alt tag में आपको Image का नाम डालना होगा.
जैसे अगर Seo का Image है तो आपको alt tag में SEO लिखना होगा. इस्से Search engine को ये पता चलता है की Image किसके बारे में है. alt tag में Keyword का प्रोयोग करे इस्से आपका लेख Optimize होगा।
Seo Friendly Image नाम का plugin का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं. एक बात और हमेसा Image को Compress करे इस्से Page Load time कम होगा. जब भी कोई google image search करेगा तो आपका image भी वहां दिखाई दे सकता है।
#5. Heading और Subheading (H2 और H3 Tag) का प्रयोग करे
Heading और Subheading का इस्तेमाल करना ही अपने आप में एक SEO है. हमेसा ये याद रखे की Heading से visitors को ये पता चलता है की असल में अंदर क्या लिखा गया है।
वैसे तो Heading और Subheading मतलब H2 और H3 tag में आपको कोनसा Keyword का इस्तेमाल करना है. लेकिन ये याद रहे की आप Exact जो Keyword है उसको वैसे ही मत लिखे उसमें थोडा बदलाव लायें और फिर लिखे।
जैसे एक उदहारण लेलो “Article कैसे लिखे” इसके बदले में आप ये भी लिख सकते हो “Article को अच्छे से कैसे लिखेते हैं”. आप इसको H2 tag में भी लिख सकते हो और H3 में भी लिख सकते हो।
#6. Important और Related Keyword को Bold करे
ये काम पोस्ट को लिखने के बाद भी कर सकते हो. ये भी seo friendly topic लिखने का अच्छा तरीका है. इसमें आपको बस जरुरत मंद और Related Keywords को Bold कर दीजिये. इस्से search engine को keyword पे Focus करने में आसानी होगी. (इसका मतलब ये नहीं की आप सबको Bold कर दो गे). ये तरीका Visitors को भी Article में content धुंडने ने में आसानी होती है।
#7. 1 से 2 Italic keyword
आपको कुछ words मतलब 1 से 2 focus keywords को italics कर दीजिये. इस्से भी आपकी article में काफी फरक पड़ेगा. हमेसा एक बात याद रखना की आप ranking के लिए एक word को या sentence बार बार मत लिखे वरना User को भी आपका article boring लगेगा।
#8. Outbound Link To High Quality Sites
आप देखे होंगे कुछ बोहत बड़ी sites होती हैं. जिन sites के CPC, Rank, Page-rank भी ज्यादा होते हैं. उन site को अपने page में link करे. आप एक Article लिख रहें हैं जिसका नाम है “Blogging क्या है” तो इसमें आप ‘Blogging’ सब्द को कोई दुसरे site के साथ link कर सकते हो।
Blogging सब्द के साथ एक URL का Link दे सकते हो और वो link Wikipedia site से भी हो सकता है. जब भी कोई Blogging सब्द पे Click करेगा तो वो WIKIPEDIA Page पे Redirect करेगा।
बोहत सारे site हैं जैसे Facebook, Microsoft, Apple ये सब High quality sites हैं. इन सभी के साथ अपने site के कुछ words को link कर सकते हो. Google इसे बोहत ही जरुरी मानता है. अच्छे से समझने के लिए आप video को भी देख सकते हो।
#9. Internal Links to Related Article
आप अगर Video देख लिए होंगे तो आपको समझ में अगया होगा की मैं क्या समझाना चाहता हूँ. Internal Links to Related Article इसका मतलब है, अपने article के बिच में दुसरे post का link दें।
आप अपने article में Quality article के बारे में लिखे हो तो फिर आपको बिच में “SEO क्या है ” post का link दे सकते हो वो भी आपका लिखा हुआ post होगा. इस्से होगा क्या आपके site का engagement बना रहेगा. Visitors आपके site के दुसरे post को पढ़ते रहेंगे. Bounce Rate भी बरकरार रहेगा।
ये थी कुछ जानकारी Internal लिंक के बारे में।
#10. High Quality Content लिखे
आप चाहो जितना भी SEO, Keyword का प्रयोग कर लो लेकिन अगर आप User के लिए नहीं लिखोगे तो कोई फायदा नहीं है.
मेरा मतलब है आप हमेसा Quality content लिखे मतलब Relevant content, User readable content, Complete content लिखे. आप एसे लिखे की user पढने के बाद ये सोचे की जो मुझे चाहिए वो मिल गया.
Article length पे भी आप ध्यान दें. 700 words का article लिखे ही लिखे. जब आप Quality content लिखते हों तब आप भूल ही जाइए SEO के बारे में, बस सब कुछ दिल से निकलना चाहिए यही Google को पसंद है।
#11. Blog URL
Article को Search Engine Optimize करने के लिए Blog URL का बोहत महत्व रहता है. एसा URL दे जिसमे बस Keyword हो।
आपका keyword है Google क्या है.
एक उदहारण ले लो hindime.net/google-kya-hai.
ये सबसे बहतरीन उदहारण है blog URL कुछ इसतरह होने चाहिए.
बाकि कुछ URL जैसे hindime.net/What-is-google-google-kya-hai ये भी ख़ास नहीं है. hindime.net/GooGLeक्या?११%p ये भी सही URL नहीं है।
#12. Meta Description का प्रयोग करे
Meta Description में आपको पुरे Article को Summarize करना है. जब भी आप post को publish करो सबसे पहले आपको एक बार Meta Description को देख लेना चाहिए.
इसमें आपको उन keywords का इस्तेमाल करना है जिनको आप अपने post के Heading, Title Description, subheading में प्रयोग किये हो. ये Google को बताता है की आपका post किस के बारे में लिखे गया है. इस्से Google को भी Search करने में आसानी होती है।
ये description करीबन 140-150 Word का होना चाहिए. आप कभी बी Meta Description Copy ना करे. हमेसा Related keyword का इस्तेमाल करना चाहिए. Wordpress में head tag के बिच में Meta Description लिखे।
#13. Important Keywords को ध्यान दें
पोस्ट में महत्वपूर्ण और Related Keywords को Bold और Italic करे। ये भी SEO friendly Blog पोस्ट/article लिखने का अच्छा तरीका है। इससे search engine को आपके पोस्ट के keyword पर Focus करने में मदद मिलेगा।
क्या ब्लॉग पोस्ट SEO friendly होना अनिवार्य होता है ?
जी, SEO friendly ब्लॉग पोस्ट बेहतर तरीक़े से रैंक करते हैं सर्च engine पर। कोशिश करें अपने पोस्ट हो ऐसा करने के लिए।
User friendly ब्लॉग पोस्ट और SEO friendly ब्लॉग पोस्टमें क्या अंतर है?
User friendly उन ब्लॉग पोस्ट को कहा जाता है जो की यूज़र के सवालों का जवाब देने में सबसे सक्षम होते हैं, वहीं SEO friendly को ख़ास तोर से सर्च engine को नज़र में रख कर लिखा जाता है।
मेरी अंतिम राय इस लेख पे
तो दोस्तों आज की जानकारी काफी महत्वा पूर्ण है हर BLOGGER के लिए. जिसमे SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे इसकी जानकारी हिंदी में थी. अगर आप Blogger हो और आगे बड़े होकर कुछ बड़े bloggers के list में आना चाहते हो तो आपको उपर दिए गए सारे tips का इस्तेमाल करके देखें.
आप हमेसा याद रखें की आप User के लिए लिख रहे हो ना की पैसे के लिए. मेरी एक कहावत है “Article को Google के लिए मत लिखो Article को User के लिए लिखो “।
उमीद है ये लेख पसंद आया होगा, कैसा लगा आप जरुर निचे comment कर के बताइए. अगर अभी बी कोई सवाल आप पूछना चाहते हो तो निचे Comment Box में जरुर लिखे. और कोई सुझाव देना चाहते हो तो जरुर दीजिये जिस्से हम आपके लिए कुछ नया कर सके. हमारे Blog को अभी तक अगर आप Subscribe नहीं किये हैं तो जरुर Subscribe करे.
SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे
Read more
Purane Link ka url change kar sakte hai
Han. Fir apko use redirect karna hoga. Usse acha hai chod den.
मुझे आप बताएं कि ब्लॉगर पर हिंदी में डिस्क्रिप्शन लिखा जाए यानी के हिंदी के अक्षरों में लिखा जाए तो क्या हमारी पोस्ट Google सर्च नहीं करेगी?
दूसरा सवाल
मेटा टैग बनाते समय उसमें हिंदी के अक्षरों को लेकर मेटाटेग बनाना चाहिए या फिर अंग्रेजी के अक्षरों को लेकर शब्द बनाकर मेटाटेक बनाना चाहिए
sir आपने बहुत अच्छी जानकारी दी है धन्यवाद
kafi helpful article ha sabhi ke liye fir aap free article likhna chahte ha ya article ko spin karna chahte ha to aap humare free tools ko use kar sakte hain checkout website [mafiaseotools.com] 80+ seo free tools
आपकी जानकारी बहुत अच्छी है
Thanks
Image size kitna hona chahiye
Mujhe sirf featured image (jo YouTube ke thumbnail ki tarah kaam karta hai) ka image size pata hai.
Wo hai 1200×628
आपकी पाॅस्ट पढ़कर बहुत कुछ नया सीखने को मिला. इतना महत्वपूर्ण Content देने के लिए हम आपका तहेदिल से शुक्रिया करते हैं.
Sunkar achha laga.
सुनकर अच्छा लगा या पढ़कर | वैसे आपका कंटेंट काफी अच्छा है…धन्यवाद
Thanks Saurabh
Aaapki post se bahut kuchh sikhne milta hai jis karan se me is field mai aaya hu
Thanks sir
Mera ek question hai sir
Google search blog title kaise change karte hai (hindi se english)
Mera blog title hindi mai aata hai
thanks भाई जानकारी देने के लिए ये helpful होगा article हमारे लिए
बहुत अच्छी पोस्ट शेयर की है आपने दिल से धन्यवाद।
A good article.
Hii sir Aapne jo jankari di hai vo bhot hi useful hai thank you so much
Sir meri problem ye hai ki blog post ke labels me kya likhu samajh nhi aa rha sir plz help
Nice information sir , it’s a really helfull artical
naice
Chandan Sir i want to know that how we can use multiple Images as like in your post many images are giving a best description one by one. As a like step by step follow.
Pls suggest me.
पढ़कर मज़ा आ गया।
Sir मेरी wepsite पर views नहीं आ रहे हैं और मेरी wepsite new है मेंने कई post डाले पर Google पर rank नहीं हो रहा है अभी 1 महीने हुये हैं तो आप बता सकते हैं की पोस्ट rank होने मैं कितना time लगे गा?
Hello Sir,
Kiya Hum Apni Notepad Par Article lekh kar Blogger par Post kare Saktey Hai…Ye Directly Blogger ki Post Me Jake Article Ko Likh Kar Post Kare… Kon Sa Sahi.. Please Help…
Notepad Pe likh kar bhi Publish kar Sakte hain Sir
Notepad pe Likhne ke Baad Blog mai Daalenge Zyada better rahega
Nice Post i Also Post Article on my Blog in WphindiTech.com
Busi apne bahut acche se bataya hai.very usefull artical bhai kya aap bata se hai ki blog hindi me likhne ke liye kaun sa software ya tool use kare blog post ke liye.
Google docs se pc me post puri so ho jayi but mobile me half
rpsinghtechnology.blogspot.com
Very nice post sir thanks and best of luck
ब्लॉगर के एक ब्लॉग पोस्ट में meta description (search) option में अच्छे SEO के लिए कितने keywords का प्रयोग करना चाहिए?
2-3 keyword aap use kar sakte hai
Nice info
bahut helpful post hai thanks
aapki post achhi lagi
wow great information bro
i need this type article, thanks for this valuable post.
sir maine ek website banayi thi jisme maine 5-6 post dale the,
fir kuch problem k karan 1 dec 2019 se 14 jan 2020 tak maine post nahi dali
mai fir se continue karna chahta hu
ab sir mujhe approval milegi ya nahi
please please reply sir
सर, मेरा ब्लॉग वर्डप्रेस है मै Rankmath plugin इस्तेमाल करता हूँ मैंने सभी सेटअप सही से कर रखा है लेकिन मेरे पोस्ट के डिस्क्रिप्शन सर्च इंजन मे दिखते ही नहीं सिर्फ पोस्ट का tittle दिखता है कोई सुझाव ही तो देने की कृपा करें
mujhe apka blog bahut hi acha lga apke kai post bhi isilye hmne apka blog ko bookmark krke rkha hai. Thanks for sharing.
nice पोस्ट सर जी
दोस्तो अगर आप ब्लॉग पर पोस्ट लिखने के बारे में अधिक जानना चाहते है तो link पर क्लिक करे।
Nice Post , I visit your all posts . You are write 100% unique post.
Thanks Bhupendra ji. Your words are really inspiring for us. Have a good day ahead.
hi sir
SIR mera ek Blog hai http://www.cgepaper .com Bloggger par student logo ke liye GK banaya hai lekin thik se Traffic nahi aa rahe hai isame kaise sudhar karun. isame Quze Creator kaise banau samjh me nahi aa raha hai. jara helpe kariye ga.
Sir Aap Mere Blog par Visit kijiye Aur Batayiye Ki Kya kami hai. Jiski wajah se traffic nahi aa raha.
Aap ka post padh kar hamesha mai sikhta hu
aapki website to sahi hai, thoda loading mein time lag raha hai. article ko aur jyada seo optimized likhen. Baki aapko unique article likne hain jo ki internet par mehjud na ho isse aap aasani se rank kara sakte hain.
this is nic post sir and thanks for give me good knowledge sir
bhaut achi post hai . awesome
sir mai bhi hindi me blogging kar raha hu . ek bar check kijiye kya best kar sakta hu ache traffic ke liye, kuch galti to maine khud pakdi hai. baki aap help kar do
Aap hamare sath banen rahen aur apne sawal fb group mein puchen.
Apke batye Gaye tarike se post likha hun check kijye:_https://whatsappsstatushindi.blogspot.com/
Sajid ji aapne shayad post ko thik se padha hi nahi hai. Yahan par aapke post mein thoda bhi text nahi hai kewal status hi hain. isse rank hona kafi kathin hai.
Bro I am using these all points in articles but my traffic will stop after new post publishing.You will visit my site bro once time and check it and I am update on my blog every day.
सर मुझे आर्टिकल लिखने का बहुत शोक था मैं हमेशा एक डायरी में सब लिखती रहती थी लेकिन जब मुझे ब्लॉग के बारे में पता चला तो मैंने एक ब्लॉग बनाया \आपने सही खा है सर गूगल के लिए नहीं यूज़र के लिए लिखो सर मेरी यही कोशिश रहती है की मुझे जितनी भी जानकारी है उसका लाभ मेरे यूज़र उठाये मैंने अबतक 52 पोस्ट लिख ली है लेकिन कोई विजिटर मेरे ब्लॉग पर नहीं आया सर एक बार प्लीज मेरा ब्लॉग चेक करे प्लीज सर ।
Hello Tiktokstar, aapka blog maine dekha. sabse badi galti ki ye blogspot mein hai jo ki rank karna kafi muskil hai, wahin aap SEO thoda bhi nahi kar rahe hain. Article ki formating sahi nahi hai. aapko mail bheja hai check kar lein.
Good article and veryusefull blogg.
आपका आर्टिकल पढ़ा बहुत अच्छा और हेल्पफुल है मुझे बहुत सहायता मिला
थैंक्स फॉर शेयर वैल्युएबल content
धन्यवाद् धर्मेन्द्र जी, आपकी बातें सुनकर बहुत ही अच्छा लगा. ऐसे ही हमारा मनोबल बढ़ाते रहें.
Bhai hindi lagbhag kitni post site pe karne ke bad users aate hai
Manish ji hamare blog mein hamne karib 50 posts ke baad hi sahi traffic ki aana chalu hua tha.
Sir APka Blog Padke Meri Website pe Thoda Bhot traffic Aane lg gya hai Apke saare Blog Pdke Motivate Ho Jata Hoon me thankyou Sir
Welcome Shivam ji.
Nice post
Sir hamko blogger post me table bana kar post likhna hai..Ham kaise likhe please meri help kijiye
Aap Google HTML table generator search kariye. Apko mil jayega.
Nice artical for new blogger
very nice article
thank you,
you are sharing great information
Sir Pahle thanks for information
Maine ke Blog banaya hai sir please mere blog par aaiye aur please btaiye ki koi kami to nhi ahi
please Please Plesae
Apa blog achha hai. Aur mehnat kariye.
sir main new blogger hu, or main ten posts likhe hai or usme se nine post index ho Gaya hai.to post achha hai ya nahi
Index aur post achhe hone mein koi link nahi hai.
sir very nice post magar mere blog par trafic nahi ata magr mai koshish karuga apake jaisa blog likhane ka par muze yah bataye konsa meta tag descripation likhan hoga or har blog post me likhana jaruri hai kya
Saare information humare video pe hai.
Chandan sir bahut thanks
आपकी पोस्ट मुजे बहोत अच्छी लगी। धन्यवाद की अपने ये माहिती हमारे साथ शेयर की।
अगर हमारा ब्लॉग पूरी तरह से हिंदी में लिखा हो तो seo फ्रेन्डली पोस्ट कैसे लिखे? ओर उसके लिए कीवर्ड कैसे ढूंढे?
Uske upar video humare channel pe, aap wahan se dekh sakte hai.
Thanks
Hi bhai aap ka post pard ker hume bahut kuch shikne ko mila our bahut sari jaankari bhi mili mera bhi ek blog hai
Dhanyawad Aslam ji.
Bahut achchi jankari Sir,
Kya Keywords research blogging me success pane ke liye jruri hai
Ya fir content best likhne se google automatically rank kr deta hai.
Bhupendra ji, ranking के 200 factors होते हैं. ऐसे में सभी चीज़ें important होती हैं.
Sir mera ek question hai – agar koi low competion keyword hai to us keyword se blog ko rank karane ke liye kitne article likhne padenge
Ek hi article. Bas apko ache se optimize karna hai.
Sir apke whatsup no dedijiye
nahi de sakte hain chandraveer ji, aap hame fb ke group par contact kar sakte hain.
nice artical sir
Hi नमस्कार sir मै जानना चाहता हु की यदि कोई new वेबसाइट है तो उसे Google search Engine rank करने में कम से कम कितना दिन लगता है |
Wo depend karta hai apke content, social shares aur backlinks ke upar.
बहुत ही बढ़िया जानकारी शेयर किया है सर आपने, सर मैंने भी एक ब्लॉग बनाया है आप मेरे ब्लॉग पर एक बार विजिट करके मेरे को बताए कुछ कमी हो तो
Thanks Bajrang ji.
Bahut hi helpful jankari share ki sir. Meri bhi ek website hai agr aap uska review kar sake to kare. Thank u sir
Nyc1
Ab mai bhi aisa hi post likhta hu thora visitor bd gye h mere bhi thanks sir
Bahut useful article hai sir. SEO ke bare me kaafi ache bataya aapne. Thankyuh
bahut acchi jnkari di hai sir ji aapne, par mera question ye hai ki agar maine apne blog par high quality content publish ki hai par usay seo friendly nahi banaye hai to kya wo search engine par acch arank nahi karegi ? Reply jarur de..
Hello Ravi ji, High quality content ke sath sath wo article SEO optimized bhi hona chahiye, iske baad hi wo Google ke result pages mein rank kar payega.
thanks sir aapne bhot achche se samjhaya hai ab me dhayan se post likhonga
इतनी अच्छी जानकारी और कहाँ। मैं भी कार्टूनिस्ट हूँ
Thanks Omprakash ji. yadi aap blog ke wisay mein ya kuch janna chahte hain ya apne blog ka review karwana chahte hain tab अधिक जानकारी के लिए आप हमें हमारे Community में अपने सवाल पूछ सकते हैं https://ask.hindime.net/
जहाँ आपको आपके सारे सवालों के जवाब बहुत ही जल्द मिल जाएगी.
SIr ,
main aapne blog ke liye seo friendly post ko kaise likhu.jisse humare blog par traffic incarse ho sake.
please help me sir.
Iske bare mein aapne shayad Post mein padh liya hoga, अधिक जानकारी के लिए आप हमें हमारे Community में अपने सवाल पूछ सकते हैं https://ask.hindime.net/
जहाँ आपको आपके सारे सवालों के जवाब बहुत ही जल्द मिल जाएगी.
BHai kya aap muje bata sakte hai ki perffect seo post kaise likhte hai.
Hello Lakshman, iske bare mein shayad aapne Post mein padh liya hoga. अधिक जानकारी के लिए आप हमें हमारे Community में अपने सवाल पूछ सकते हैं https://ask.hindime.net/
जहाँ आपको आपके सारे सवालों के जवाब बहुत ही जल्द मिल जाएगी.
Aswome…Article…..Like…It….
Helpful…..
IndrasiNh Solanki जी
Thanks भाई
Maine aapki site ke hisaab saari conditions ko follow kara hai par phir bhi site rank nahi kar rahi. Please help.
Goel जी
थोडा इंतजार करे सबर करें ….Unique Content डालें…
Good work CM Sharma Ji
Hi sir नमस्कार मै आप से ये जानना चाहता हु की क्या seo के result different different browser पर result different दिखाई देता है , sir मैंने बहुत से वेबसाइट का seo किया और check भी किया मेरे जो कीवर्ड्स होते है , different – different ब्राउज़र पर उनका पोजीशन भिन्न भिन्न दिखाई देता है .ऐसा क्यों होता sir मै जानना चाहता हु sir जिसकी वजह से मै बहुत बडे समस्या में फस गया हु sir कृप्या आप मेरा सहायता कीजये sir . ………..
बहुत ही अच्छा सवाल है,वैसे गूगल को समझना मुस्किल है लेकिन फिर भी मैं आपको बता कुछ बाते बता देता हूँ.
1. पिछली बार आपने क्या सर्च किया था उसके हिसाब से भी Position Change होता है.
2. कोनसी Google Device का आप इस्तमाल करते हैं.
3. Browser में Google Account Login है या नहीं
4. अलग अलग Google Account पे अलग Result और Position रहता है.
5. आपका Location क्या है.
6. Google Search History के मुताबिक.
अगर हमारी कोई पोस्ट पर कमेंट आता है उसमें Pingback लिखा होता है तो इसका मतलब क्या है
इसका मतलब आप उन कमेंट में जो लिंक है, उन author को ये सूचित कर सकते है के उनका URL यहाँ link हुआ है.
आप Settings >> Discussion में जा कर इसे disable कर सकते है.
Pingback अगर हमारी कोई पोस्ट पर कमेंट आता है उसमें किन बैक लिखा होता है तो इसका मतलब क्या है
आप important terms को English में लिखेंगे तो में ज्यादा समझ पायूँगा.
Meta keywords क्या होता है
Ye ek tarah ka meta data hai jo batata he ke apka page kis related hai.
bhai apki to website me kuch bhi copy nahi ho raha hai mujhe print nikalni hai kyse nikalu
really helpfull for me and all new blogger
Thanks Manoj , thanks for Visiting Hindime
Adsence ke liye kitne post hone jaruri hi.
एसा कुछ नहीं है लेकिन फिर बी जितने ज्यादा post होंगे उतना अच्छा है. quality content पे depend करता है.
Hi नमस्कार sir मेरा एक प्रश्न है मै ये जानना चाहता हु की schema SEO क्या होता है और कैसे करते है ,क्या schema SEO के द्वारा अपनी website को google के first page पे कितने दिनों में लाया जा सकता है.sir schema SEO करना चाहिए की नही क्या schema SEO के द्वारा हम किसी website को google के search engine में टॉप पे ला सकते है ?
Schema Markup गूगल को ये बताता है के आपका आर्टिकल किस रिलेटेड है.
ये एक product है, या movie है, या फिर एक article hai. अधिक जानने के लिए आप गूगल कर सकते है.
ये इतना भी जरुरी नहीं है, पर आप चाहे तो use use कर सकते है.
Website के लिए आपको ये डाटा manually add करना होगा और अगर आपका WordPress website या blog है तो इसके लिए बहुत plugins है.
क्या आप यह बता सकते हैं की, आप के daily page views कितने आते हैं? गूगल एडसेस के अनुसार? और आप ब्लॉग मार्केटिंग कैसे करते हैं?
भाई ये details हम किसी से share नहीं करते. लेकिन इतना बता दूँ daily page views अच्छा है.
Bahut hi sundr tarike se SEO ko describe kiya h….
Mera domain 4 month old h or 30 posts hein or 40-50 visitors hein.
kya m AdSense k liye apply kr du..??
आप SEO पे ध्यान दें और हाँ आप AdSense के लिए APPLY कर सकते हो.
SEO के लिए आप हमारे दुसरे Post पढ़ सकते हो.
Hi नमस्कार sir मेरा एक प्रश्न है की किसी website को कैसे हम गूगल के first page पर index करे और मुझे कुछ क्वालिटी backlink से related website के नाम जानना है ,कहा पर हम अपने website के यूआरएल को फ्री में submit करे की एक अच्छा backlink मिल सके.
आपके Website से जो मिलती websites हैं और जो अछि, Trusted website हैं वहां पे जाके Guest post लिखें. इसे आपको अच्छे Back Link मिल जाएँगी. ये सबसे अच्छा तरीका है.
Such A Great Article.
thanxs sir, bahut achi jaankari di hai, apne mera problem yhi rahta tha, sir ek baat aur aap mjhe bata doge ki keyword reserch kesai karu, mein apne blog se kesai keyword lu, aap bata skte ho ,
आपका स्वागत है Hindime अगर आप हमसे ये पूछ रहे हो तो इसके लिए आप हमारे दो लेख पढ़ें जिनका लिंक दिया गया है keyword research
keyword stuffing