Sitemap क्या है और इसे कैसे बनाये?

Photo of author
Updated:

आखिर ये Sitemap क्या है और Sitemap कैसे बनाये? ये इतना जरुरी क्यूँ है. अगर हम कुछ दसक पहले की बात करें तो हमें ये मालूम चलेगा की पहले Government की वेबसाइट के Main Page में पहले links हुआ करते थे उसी page को “Sitemap” कहते हैं. अबी तक भी कुछ website उसी HTML sitemap का इस्तमाल करते हैं. लेकिन समय के साथ साथ Sitemap में भी काफी बदलाव दिखाई दिया है, आजकल Sitemap को HTML की जगह XML में publish करते हैं क्यूंकि Target Audience अब लोगों की जगह Search Engine बन गए हैं ।

अभी हाल ही में ही मुझे किसी ने Sitemap के संधर्भ में कुछ सवाल किये. जैसे की ये Sitemap आकिर है क्या ? ये क्यूँ इतना जरुरी है ? कैसे Sitemap बनाते हैं ? ऐसे बहुत से सवाल. तो मैंने सोचा क्यूँ न आज इसी के बारे में आपको कुछ जानकारी दे दूँ ।

सभी नए Bloggers जो नए Blog बनाना कहते हैं उन्हें इसके बारे में जरुर पता होना चाहिए. तो आज हम जानेगे की आकिर ये Sitemap क्या है और Sitemap कैसे बनाये, इसकी पूरी जानकरी हिंदी में. तो फिर देरी किस बात की चलिए शुरू करते हैं।

Sitemap क्या है (What is Sitemap in Hindi)

आसन भाषा में कहा जाये तो Sitemap simply आपके website के pages का  लिस्ट होता है. चलिए जानते हैं की आकिर Google का इसके बारे  में क्या कहने है . Google के अनुसार Sitemap वो लिस्ट है आपके website या Blog का जिसमे की आपके ब्लॉग के सारे pages को list किया गया होता है, और जिसे Google के search engine खोज नहीं पाते अगर आपने उन्हें उस Sitemap में include नहीं किया तब।

Sitemap बनाना और उसे Submit करने से Google को उनके अस्तित्व के बारे में पता चलता है, अन्यथा कभी कभी Google के spider उन pages को crawl नहीं करता।

sitemap kya hai

Sitemap किसी भी Website या Blog के लिए बहुत ही जरुरी है क्यूंकि ये Search Engines को आपके Blog के Pages के बारे में बताता है, ये भी बताता है की आपके Blog में कैसे content हैं और कितने regularly वो update होते हैं. इस जानकारी से Search Engines को मदद मिलती है आपके Content को Search Result में show करने के लिए।

WordPress XML Sitemap क्या है

Sitemap उस Pages की लिस्ट को कहते हैं जिसे की सारे users access कर सकते हैं . XML Sitemap एक ऐसा तरीका है जिससे की Blog Owners, Search Engines को अपने Blog के सभी Pages के बारे में सूचित करते हैं, ताकि वो उन्हें बड़ी आसानी से ढूंड सके।

XML Sitemap उन्हें ये भी बताता है की कोन सी links ज्यादा महत्वपूर्ण है कोन से page कितने regularly Update किये जाते हैं. वैसे Sitemap से आपके search ranking को boost तो नहीं मिलती पर हाँ इससे Search Engines आपके website पर अच्छी तरह से crawl कर सकते हैं।

XML Sitemap हमें क्यूँ चाहिए

वैसे देखा जाये तो अगर हम Search engine Optimization के नजरिये से देखें तो किसी भी Website या blog के लिए Sitemap बहुत ही जरुरी है. जैसे की मैंने पहले भी कह दिया है की Sitemap से किसी भी Website की रैंकिंग नहीं बढती पर ये जरुर है की इससे यदि कोई page अगर आपकी indexed नहीं हुई है तो जरुर वो Index हो जाती है।

खास तोर पे देखा जाये तो ये नए Blogs or Websites के लिए बहुत ही अच्छा है. ऐसा इसलिए क्यूंकि नए Blogs को आम तोर से उनके individual पोस्ट में ज्यादा Back-links नहीं मिलता जिससे ये search engines के नज़र में नहीं आते. और इससे उन्हें search engines के पक्ष में ढूंड पाना बहुत ही मुस्किल बात है।

अगर हम पुराने Websites की बात करें तो हम ये जान सकते हैं की जैसे उनकी पोस्ट पूरी तरह से indexed हो चुकी है इसलिए search engines बड़ी आसानी से उनमे Crawl करती रहती है. और जैसे जैसे वो अपनी पोस्ट को update करते रहते हैं तो ये बात  search engines को भी पता चलती है जिससे ये उन Website के लिए Crawl Rate fix कर देती हैं. जिससे उन websites की Overall Visibility काफी बढ़ जाती है।

Search Engine Sitemap को कैसे ढूंडता है

Search Engines बहुत ही smart होते हैं Sitemap ढूंडने में . जब भी आप कोइ नयी पोस्ट publish करते हैं तब एक ping उन Search Engines को पहुँच जाती है की जिससे उन  Search Engines  को ये पता चलता है की उस Website के Sitemap में कुछ बदलाव है।

Different Types of Sitemaps

यहाँ हम ये जानेंगे की आकिर Sitemap कितने प्रकार के होते हैं . वैसे देखा जाये तो ये मुख्यत दो प्रकार के ही होते हैं ।

  • HTML Sitemap (Hypertext Markup Language)
  • XML Sitemap (Extensible Markup Language)

अब XML Sitemap के भी दो भाग हैं

  • Index Sitemap (कितने URL Sitemap हैं किसी website में )
  • URL Sitemap (Webpage पर URL की अंतिम जानकारी प्रदान करती है )

URL Sitemap के भी तीन भाग हैं

  • Sitemap for Webpages (इसे Community में XML Sitemap भी कहते है )
  • Image Sitemap (Website में उन images के URL और उनके details )
  • Video Sitemap (Website में उन Videos के details )

What is an HTML Sitemap in hindi?

जैसे की पहले बताया गया है ये एक ऐसा map है जो की Website की सारी जानकारी रखते है उसके साथ साथ उसका location भी रखते हैं. इनकी मदद से हम user कोई भी जरुरत की चीजें बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

एक उदाहरन के तोर पे अगर समझा जाये तब हम ये सोच सकते हैं की एक website में हजारों की संख्या में webpages होती है और एक user के पक्ष में किसी चीज़ को खोज पाना काफी मुस्किल भरा काम है पर sitemap की मदद से वो काम आसान बन जाता है।

What are XML Sitemaps in hindi?

XML basically एक भाषा की तरह है जो की information store करती है किसी object की किसी pre defined फॉर्मेट में. इस फॉर्मेट को हमरे पक्ष में समझ पाना नामुमकिन है पर इसे Search Engines बड़ी आसानी से समझ जाती है।

तो हम ये कह सकते हैं की XML sitemaps को मुख्यत search engine के लिए design किया गया है ताकि ये किसी website की Internal और external resources की जानकारी Search Engines को दे सकें।

Video Sitemaps

हम Videos की Sitemap बना सकते हैं. इसके लिए हम एक नयी और separate file बना सकते हैं या किसी existing sitemap में Video Information दे सकते हैं. Information add करने से उनकी visibility Rich Snippet में बढ़ जाती है।

याद रहे की गूगल केवल इन्ही video Format को crawl कर सकता है जैसे wmv, mp4, mpeg, mpg, m4v, asf, flv, swf, avi, ra and ram।

Image Sitemaps

Image Sitemap काफी ही जरुरी है अगर आप चाहते हैं की आपकी इमेज Google Image Search results में show up हो. जैसे की Video Sitemap में हम images की information उसी existing Sitemap में add कर सकते हैं ।

Sitemap कैसे बनाये

जो सबसे बड़ा फ़ायदा XML Sitemap का इस्तमाल करने का है वो ये है की हम Metadata का inclusion है. जिससे ये फ़ायदा होता है की हम सभी page के content में additional information दे सकते हैं. एक XML Sitemap को इस प्रकार बनाया जाता है।

Step 1: सबसे पहले एक Text File बनाये , फिर उसका नाम ‘Sitemap’ दें और उसे .xml के फॉर्मेट में save करें।

Step 2: उसके बाद हमे Search Engine को ये सूचित करना है की कैसे Sitemap encode हुआ है जिसके लिए हमें निचे दिया गए Script का इस्तमाल करना पड़ेगा

1   <?xml version=”1.0″ encoding=”UTF-8″?>
2   <urlset xmlns=”http://www.sitemaps.org/schemas/sitemap/0.9″>
3   </urlset>

Step 3: उसके बाद वाले step में हम सारे relevant URLs को add कर देते हैं. ऐसा हम urlset tag को बंद करने के पहले करते हैं . निचे आप URL entry को करने के steps देख सकते हैं.
1   <url>
2   <loc>http://www.website.com/</loc>
3   <lastmod>2012-12-12</lastmod>
4   <changefreq>daily</changefreq>
5   <priority>1</priority>
6   </url>

यहाँ loc-tag को page link करने के लिए इस्तमाल किया जाता है. यहाँ आप अपने URL इन tags के बिच डाल सकते हैं . lastmod  ये दर्शाता है की आपने कब last में page को modify किया था. Change-freq का मतलब है की आपने कितनी बार उस page को बदला, frequency of change ( is (hourly, daily, weekly, monthly, yearly…). आपको archived URL के लिए ‘never’ इस्तमाल करना है ।

आप अपने pages को उनके priority के अनुशार categorize कर सकते हैं priority-tag का इस्तमाल कर. Priority values की range होती है 0.0 से 1.0 (1.0 सबसे ज्यादा important है ). By default page की priority होती है 0.5. सभी pages को ज्यादा priority देने से भी इससे रैंक नहीं बढेगा क्योंकि ये सारी relative होती है . यहाँ loc tag compulsory है , लेकिन lastmod, changefreq and priority tags optional हैं ।

Step 4: अब की जब आपने SiteMap को बना लिया है इसलिए अब समय आ गया है की इसे अपने Site में upload करें. इसे Root Directory में ही add करनी चाहिए. जब आप Sitemap बना रहे हैं तब आपको कुछ चीज़ों का ख़ास ध्यान रखना चाहिए :

  • सारे URLs एक sitemap के सामान host से आने चाहिए .
  • किसी भी URL का maximum length 2,048 characters होना चाहिए.
  • एक sitemap में maximum 50,000 URLs तक रख सकते हैं .
  • किसी Sitemap का maximum file size 50 MB होता है .

अगर आपका Sitemap काफी बड़ा है, तब आप उसे split या बाँट सकते हैं multiple Sitemap में , जिसके लिए आपको Sitemap Index file add करना पड़ेगा. ये normal sitemap के जैसे ही है लेकिन यहाँ कुछ tags का नाम अलग अलग है.

आप निचे उदहारण देख सकते हैं :

1   <?xml version=”1.0″ encoding=”UTF-8″?>
2   <sitemapindex xmlns=”http://www.sitemaps.org/schemas/sitemap/0.9″>
3   <sitemap>
4   <loc>http://www.website.com/sitemap1.xml</loc>
5   </sitemap>
6   <sitemap>
7   <loc>http://www.website.com/sitemap2.xml</loc>
8   </sitemap>
9   </sitemapindex>

यहाँ Sitemap Index file via the <loc> tag से दो sitemap को link कर रही है . Theoretically, हम सोचें तो एक Sitemap Index file लगभग 50,000 Sitemaps को link कर सकती है ।

Sitemap को validate कैसे करें

सभी को पता है की ये कितना ही आसान है की error को ढूंड सकें अपने कोड से , उसी कारन ये एक अच्छा तरीका है की हम अपने sitemap को submit करने से पहले Validate करें ताकि वो error free हो. वैसे तो internet में बहुत सारे फ्री tools उपलब्ध हैं validity check करने के लिए. लेकिन हम XML Sitemaps को test करने के लिए Google Webmaster Tools का इस्तमाल करते हैं. जिसके लिए आपको add/test Sitemap Button को Click करना पड़ेगा जो की Optimization>Sitemap के निचे होता है, जिसकी मदद से हम Sitemap को submit करने से पहले भी check कर सकते हैं।

Informing Search Engines

अब जब की आप ने Sitemap बना भी लिया है और validate भी कर लिया है अब वक़्त है की Search Engines को इसके बारे में बताने का. Inform करने के लिए आपको Google और Bing को आपके Sitemap का location देना पड़ेगा.  Google के लिए आपको अपने account में Log In होना होगा फिर आपको Optimization > Sitemaps , जिसके right side में ‘add sitemap’  का button होगा . जहाँ पर आपको Sitemap का URL paste करना पड़ेगा और काम खत्म.  Bing के लिए आपको Bing Webmaster Tools का इस्तमाल करना पड़ेगा Sitemap को submit करने के लिए और वहीँ sitemap का location भी डालना पड़ेगा।

Alternatively आप अपने URL को robot.txt file में भी include कर सकते हैं. जिसके लिए आपको एक extra लाइन लिखने की जरुरत है।

Sitemap: https://hindime.net/sitemap.xml

अगर आपके पास Sitemap Index file मेह्जुद है तब आपको extra लाइन डालने की जरुरत नहीं है।

मुझे लगता है अब तक आपको ये अच्छी तरह से समझ आ गया होगा की Sitemap कितना जरुरी है, अगर आपको चाहिए की आपके website की कोई भी page miss न हो तब आपको ये ख्याल रखना होगा की वो Crawlers कोई भी page miss न करें. आप additional Metadata भी add कर सकते हैं जैसे की Change Frequency और Priority।

इसका साथ आप Video और image के लिए भी Sitemap बना सकते हैं . और एक बार आपने Sitemap बना लिया तो उसे validate करना और Search Engines को notify करना न भूलें।

आज आपने क्या सीखा

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को Sitemap क्या है (What is Sitemap in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को Sitemap के बारे में समझ आ गया होगा।

मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह लेख Sitemap क्या है और Sitemap कैसे बनाये कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।

Leave a Comment

Comments (69)

  1. hello sir please muje ye btaiye ki agr meri website m 1000 urls h unka sitemap kese bnega meri php website h mne tool se generate kiya to 500 urls hi hue to kese kru ki sare urls aa jaye please btaiye sir????/

    Reply
  2. Realy Sir Aap Ko Jo Jankari Hai Shayad Hi kisi Blogger Ko Hogi। Me Aapka YouTube Channel Par Bhi Sabhi Video Watch Karta Hu। Aap Hmare Aadarsh Ho Sir

    Reply
  3. सर ऑनलाइन साइटमैप जेनरेटर से साइटमैप बनाना ठीक होता है या नहीं । क्या हम वहां से साइटमैप बनाकर यूज कर सकते हैं।

    Reply
  4. Sitemap के बारे में आपकी यह Post बहुत अच्छी है , आपने इस Article में sitemap के बारे में हर छोटी बड़ी जानकारी , जो ब्लॉग के लिए आवश्यक है , वेब बताई है , मैं अक्सर आपके इस ब्लॉग पर आता हूँ , और हमेशा ही जरुरत से ज्यादा हासिल करके जाता हूँ , आपका यह ब्लॉग बहुत अच्छा है ,

    Reply
  5. Thank you hindime.net apke sab articles ki tarah ye bhi bohut informative laga aur bohut details me jankari share kiye he .

    Reply
  6. first of all thank you for sharing this knowledge. हम अपने साइट मैप को अपडेट कैसे कर सकते है क्यूंकि अगर वेबसाइट पर हरदिन पेज ऐड हो तब कैसे अपडेट करेंगे कोई automatic ऑप्शन अवेलेबल हो आप हमसे शेयर कीजिये जैसे https://zplusjob.com के लिए

    Reply
  7. hey, very nice article.
    sir website ko first page par rank kese karayen aur kitne dinon main rank hoti hai full information batayen.

    Reply
  8. me jab nayi post likhta hu to url inspection me ja ke uska link dal deta hu. jab me link dal ke link ko test karta hu to link index ho jata hai par thodi der bar me phir se check karta hu to wo url is not on google batata hai. to me kya karu???
    kya nayi post likhne ke bad dubara sitemap dalna padta hai kyuki mene pahli bar jab sitemap dala tha to 5 url hi the aur abhi bhi 5 hi bata raha hai jabki uske bad mene do post likhi hai to 7 url aana chahiye na. sir please reply jarur kare

    Reply
  9. I liked your post very much … I hope everybody likes this post. And everyone should read it completely. You have done a very good post for the make sitemap information. I want to thank you for sharing this post …

    Reply
  10. Hii sir,
    Sir maine abhi kuchh dino phle ek website bnai hai or maine uspr sitemap bhi submit krdiya, ab maine kuchh new post likhi hai to mujhe sitemap dubara submit krna pdega….pls sir btaiye

    Reply
  11. एक ऐसा आर्टिकल लिखा है आपने जिसमे A से Z तक की पूरी जानकारी दी ,,, बहुत अच्छा लगा

    Reply
  12. Awesome Article Sir, thanks for sharing this article and i want to know more knowledge about tech. Sir, i also created the website related to technical. please approval this link for go ahead.

    Reply
  13. Hello Sir,
    I have Created a Blog and submit webmaster tools with custom roobot.txt but my blog not shows in google and not index my post plz how to solve this issue.

    Reply
  14. Sir mai blogger blog me apna acount banaya hu
    Webmaster tool me sign in kiya tha
    Aor website daal kar add proparty me bhi clike kiya tha lekin jo code aata usko copy
    nahi kar paya tha
    O fir se nahi dikha raha hai …
    sir o code fir kaise milega plz batayiye sir…..

    Reply
  15. भाई आपका लेख बहुत ही अच्छा लगा और इससे काफी जानकारी मिली पर एक शंका मेरे मन में अभी भी बनी हुई है | क्या हम अलग अलग sitemap जैसे इमेज विडियो पेज_टेग, कटेगरी और पोस्ट इंडेक्स इस तरह कई sitemap बना सकते है पर कई sitemap होने से कोई दिक्कत तो नही होगा मेरा मतलब सर्च इंजन को कोई कन्फ्यूजन तो नहीं हो जाती है इससे ? हमे ज्यादा से ज्यादा महत्वपूर्ण कुल कितने sitemap बनाने चाहिए जिससे हमारी साईट पर बुरा प्रभाव n पड़े |

    Reply
  16. mera koi bhi url index me submit nhi ho raha h..
    mere kuchh bhi samjh me nhi a raha h ki mai kya karon .
    koi mujhen bata sakta h ki mai kya karon …
    lgta hai aise me meri koi help nhi karega …
    ye saara kaaam mujhen hi karna padegaaaa.

    Reply
  17. maine sitemap generate kar lia aur usko google webmaster me submit karwa diya… but next day jo post maine apni website par publish ki wo sitemap.xml me kaise add hogi ? Uske liye kya dubara sitemap generate kar hoga kya ?

    Reply
    • धन्यवाद Alfaaz ji, मुझे खुसी हुई की आपको मेरी post Sitemap क्या है और इसे कैसे बनाये अच्छी लगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है की में आप लोगों को अच्छी से अच्छी जानकारी प्रदान करूँ. Contact करने के लिए धन्यवाद.

      Reply
    • Thanks Raj ji, mujhe khusi hui ki aapko meri article Sitemap क्या है अच्छी लगी. बस ऐसे आपके genuine comments की आवश्यकता है जिससे हम अपने आपको और भी ज्यादा बेहतर बना सकते हैं और नयी नयी जानकारी प्रदान कर सकते हैं.

      Reply
  18. क्या yoast plugin के माध्यम से तैयार किया हुआ Sitemap हम लगा सकते हैं।

    Reply
    • Dhanyawad Paresh ji, mujhe contact karne ke liye. Mein aapko bata dun ki hamare blog mein bhi Yoast Plugin ka istamal kiya gaya hai.

      Reply