Cloud Storage क्या है और कैसे करें इसका उपयोग?

आखिर ये Cloud Store क्या है (What is Cloud Storage in Hindi)? क्यूँ आज जिसको देखो क्लाउड स्टोरेज के बारे में बात करता है. क्या Cloud Storage ने सच में data storage की परिभाषा बदल दी है।

अगर हम पहले ज़माने की बात करें तो Storage के नाम पर floppy disk का इस्तमाल हुआ करता था लेकिन space की कमी के कारण उसे और इस्तमाल में नहीं लाया गया और उसकी जगह CD और DVD ने ले ली।

ये कुछ दिन चला लेकिन इसके इस्तमाल में थोड़ी तकलीफ आई इसलिए लोगों ने इसका alternative खोजा और फिर Flash Drive या Pen Drive का खूब प्रचालन हुआ और उसके बाद ज्यादा storage के लिए external hard drive इत्यादि।

लेकिन इसमें भी लोगों की ज्यादा space चाहने की प्यास नहीं बुझी और इसके साथ उन्हें ज्यादा Portability की भी जरुरत थी. इसलिए researchers ने Cloud Storage technolgy का आविष्कार किया. ये एक ऐसी service है जहाँ आपकी data को remotely mantain, manage और backup किया जाता है।

इस service की मदद से Users अपने files को online store कर सकते हैं, ताकि जरुरत पड़ने पर वो Internet की मदद से इसे दुनिया के किसी भी कोने से access कर सकते हैं. अगर में आंकड़ों की बात करूँ तो cloud storage के इस्तमाल करने वाले विगत कुछ सालों में दुगना से भी ज्यादा हो चुके हैं।

Statistics के हिसाब से आज लगभग सभी companies एक दुसरे के साथ लगातार compete कर रही हैं. और इसी चक्कर में अपने data की storage के लिए उन्होंने high cloud storage का ही पहले adoption किया।

तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की आखिर ये Cloud Storage क्या होता हैं और इसे लोग इतना ज्यादा क्यूँ इस्तमाल करना चाहते हैं।

क्लाउड स्टोरेज क्या है (What is Cloud Storage in Hindi)

Clould Storage का मलतब है की आपकी सारी data online किसी server में सुरक्षित रख जाएँगी जिसे आप जब चाहें कहीं भी और कभी भी इस्तमाल कर सकते हैं।

Cloud Storage Kya Hai Hindi

वैसे देखा जाये तो यदि किसी आम इन्सान से इसके बारे में पूछा जाये जिसको इसके बारे में कुछ भी पता नहीं तो वो ये समझेगा की आप किसी बदल या मौसम के बारे में बात कर रहे हैं. लेकिन में आपको बता दूँ की ये एक ऐसे Storage System के बारे में है जिसे की की data को off-site storage system में रखा जाता है और जिस एक third parts संभालती है।

अपने जरुरत के information को आप अपने personal computer या किसी local storage के बदले आप इसे किसी remote storage में store करते हो।

Internet के माध्यम से आप अपने इस database को अपने ही computer से घर बैठे access कर सकते हो।

यदि हम cloud storage की बात करें तो ये traditional data storage के मुकाबले बहुत ही फायेदेमंद साबित हुआ है. उदहारण स्वरुप अगर आप कोई भी data को cloud storage system में रखते हो तो इसे आप दुनिए के किसी भी जगह से access कर सकते हो बड़ी ही आसानी से।

इसके लिए आपको कोई physical storage device को ले जाने की जरुरत नहीं है जैसे की हम पहले किया करते थे. जरुरत पड़ने पर आप अपने data को access करने का authorization किसी दुसरे व्यक्ति को भी दे सकते हो जिससे की आप वहां मेह्जुद न होकर भी आपका काम बिना रुके चल सकता है।

Types of Cloud Storage

अब तक तो हमें cloud storage के बारे में अच्छे से पता चल ही गया है अब चलिए जानते हैं की आखिर Cloud Store के कितने Types मेह्जुद हैं. अगर मुख्य रूप से देखा जाये तो Cloud Storage के चार प्रकार इस्तमाल में मेह्जुद हैं. वो हैं Personal, Public, Private और Hybrid।

Personal Cloud Storage
इसे Mobile Cloud Storage के नाम से भी जाना चाहता है, personal cloud storage एक हिस्सा है Public cloud storage का जिसमें की individual’s data को clould में store किया जाता है।

और उसका access उस व्यक्ति को दिया जाता है ताकि वो कभी भी और कहीं से भी access किया जा सकता है. इसके साथ ये data syncing की भी सुविधा प्रदान करता है जिससे की users किसी भी device से इसको access कर सकते हैं।

उदाहरन के तोर पे Apple’s iCloud है।

Public Cloud Storage
Public Cloud Storage ये Storage आम इंसानों के लिए नहीं है बल्कि यहाँ बड़े बड़े enterprise अपना data store करते हैं. यहाँ enterprise और cloud storage provider एक साथ integrate होकर Enterprise data center में काम नहीं करते।

ये Storage को manage enterprise नहीं करते बल्कि वही company करती है जो की इन enterprises को storage service provide करती है. इसके लिए enterprises को ज्यादा tension लेने की जरुरत नहीं है।

Private Cloud Storage
ये cloud storage का एक ऐसा form हैं जहाँ की enterprise और cloud storage provider दोनों मिलकर या integrate हो जाते हैं enterprise’s data center में।

यहाँ इस private cloud storage में storage provider का infrastructure होता है enterprise’s data center में और जिसे typically storage provider ही manage करता है।

Private cloud storage मदद करता है किसी भी security threat के विरुद्ध, और किसी भी performance issue को solve करता है, इसके साथ cloud storage की सारी advantages भी देता है।

Hybrid Cloud Storage
Hybrid Cloud Storage देखा जाये तो एक combination होता है public और private cloud storage का की कुछ critical data enterprise’s के private cloud में रहता है वहीँ दुसरे data को store और access किया जा सकता है public cloud storage provider से।

Cloud Storage Requirements (जरूरतें)

जैसे की हम जानते हैं की जब Data को cloud storage में रखा जाता है तो ऐसे कुछ पहलुओं पर नज़र जरुर डाला जाता है की जिससे की company की critical data को हमेशा safe, secure, और available रखा जाता है ताकि जरुरत पड़ने पर उनका सही इस्तमाल किया जा सके।

इन्ही सभी चीज़ों के लिए कुछ fundamental requirements जिसे की consider किया जाता है data को cloud storage में रखने के पहले. तो चलिए उन्ही के बारे में कुछ और अधिक जानकरी प्राप्त करते हैं।

Durability

Data की durability को ख़ास ध्यान दिया जाता है, इसीलिए Data को redundantly store किया जाना चाहिए, वो भी multiple facilities के across रखा जाता है और multiple devices में भी रखा जाता है हरेक facility में।

ताकि Natural disasters या प्राकृतिक विपदा, इंसानी गलतियाँ, और mechanical faults उन data की कोई क्ष्यती न पहुंचा सके।

Availability

सभी data जरुरत के समय में हमेशा available रहना चाहिए ताकि उनका सही इस्तमाल हो सके. लेकिन production data और archives में काफी अंतर होता है. एक ideal cloud storage हमेशा सही balance of data को retrive करता है और उचित मूल्य में।

Security

सभी data ideally encrypted होनी चाहिए, दोनों rest के समय और transit के समय में भी. Permissions और access controls Cloud में वैसे ही काम करने चाहिए जैसे की वो local storage में काम करते हैं।

Cloud Storage के concerns

मुझे तो लगता है की Cloud Storage के दो ही सबसे बड़े concerns हैं और वो हैं Reliability और Security।

क्यूंकि यदि कोई company अपनी सारी data को किसी Cloud Storage Provider को सुरक्षित रखने के लिए दे रही है तो उन्हें पहले कुछ ऐसे gurantee चाहिए जिससे उन्हें विस्वास हो सके उनके data एकदम से सुरक्षित है और उसे उनके बिना दूसरा कोई इस्तमाल नहीं कर सकता।

Data को ज्यादा secure रखने के लिए, प्राय सभी systems बहुत से techniques की combinations का इस्तमाल करती हैं जिसे मैंने आगे अच्छे से समझाया है।

Encryption:  सबसे पहला तरीका है ये encryption जिसका मतलब है की इसमें complex algorithm का इस्तमाल किया जाता है information को encode करने के लिए. और उस information को decode
करने के लिए encryption key की जरुरत होती है।

लेकिन ऐसी encryption को crack भी किया जा सकता है जिसके लिए की बहुत ही ज्यादा मात्रा में Computing power की जरुरत है और इसका
होना प्राय नामुमकिन है किसी hacker के पक्ष में।

Authentication: ये check करने का process है, जिसमें की आपको User name और Password बनाने की जरुरत पड़ती है।

Authorization: इस प्रक्रिया में पहले ही Client list कर दिया हुआ होता है की किन लोगों के पास सही माने में Authorize access है जिससे की वो cloud storage में स्तिथ information को access कर सकें. बहुत से corporations में multiple levels of authorization होते हैं।

उदहारण स्वरुप front-line employee के पास limited access होती है stored data को access करने के लिए जो की Cloud Storage में स्तिथ हैं वहीँ human resources के मुख्य के पास सभी data की access हो सकती है।

Advantages of Cloud Storage

वैसे देखा जाये तो Cloud Storage के बहुत से advantages हैं जिसे मैंने निचे लिखा हुआ है।

1. Usability: प्राय सभी cloud storage services के पास desktop folders होती है Mac’s और PC’s के लिए. इससे users को बहुत ही आसानी हो जाती है files को drag and drop करने के लिए cloud storage और उनके local storage के बिच।

2. Bandwidth: यहाँ आप सभी लोगों को individually mail भेजने की जरुरत नहीं बल्कि आप बस एक web link अपने recipients को भेज सकते हैं अपने email के जरिये।

3. Accessibility: आपकी Stored files को आप दुनिया के किसी भी कोने से access कर सकते हैं Internet की मदद से।

4. Disaster Recovery: ये तो सभी को पता ही है की सभी business में एक emergency backup plan हमेशा ready रखना चाहिए किसी emergency परिस्तिथि के लिए।

इस संधार्व में Cloud storage को आप back‐up plan के तरह इस्तमाल कर सकते हैं अपने businesses के लिए बस आपको अपनी सारी important documents को cloud storage में store कर के रखने की जरुरत है. और जिसे आप बाद में बड़ी आसानी से कहीं और किसी भी समय इस्तमाल कर सकते हैं।

5. Cost Savings: ये पाया गया है की Businesses और organizations बहुत हद तक अपने annual operating costs को कम कर सकते हैं cloud storage के इस्तमाल से, क्यूंकि cloud storage की कीमत बस 3 से 4 cents per gigabyte होती है अपने data को store करने के लिए।

इसके साथ companies को data store करने के लिए अपने internal power को भी कर्च करने की जरुरत नहीं है।

Disadvantages of Cloud Storage

1. Usability: इसे इस्तमाल करते वक़्त थोडा ध्यान रखिये क्यूंकि जब आप drag/drop कर रहे हैं तब आपकी document पूरी तरह से cloud storage folder में चली जा रही है. तो यदि आप किसी document की copy अपने system में भी रखना चाहते हैं तब उन files को copy और paste कीजिये।

2. Bandwidth: प्राय सभी cloud storage services की एक specific bandwidth allowance होती है. और अगर कोई organization उसे surpass करता है तो उन्हें इसके लिए additional charges भी देने को पड़ सकता है और जो की बहुत ही कीमती होती हैं. मेरे हिसाब से इन सभी चीज़ों का थोडा ख़ास ख्याल रखना चाहिए।

3. Accessibility: अगर आपके पास Internet नहीं है तब तो आप अपने data को access नहीं कर सकते और आपको इन्टरनेट का इंतजार करना पड़ेगा जो की समय की बर्बादी है।

4. Data Security: क्यूंकि आपकी सारी data किसी दुसरे के हाथ में है इसलिए उनकी security को लेकर हमेशा से चिंता बनी रहेगी. ये बात की possibilty भी है की वो आपके data का दुरुपयोग भी कर सकते हैं. इसीलिए सबसे पहले उनकी terms and conditions को पड़ना बिलकुल न भूलें।

5. Software: अगर आप अपने files को locally बदलना चाहते हैं अपने multiple device के द्वारा तब आपको अपने सारे devices में उन softwares को install करना पड़ेगा और कहीं तभी जाकर आप ये काम कर सकते हैं।

Clould Storage और Cloud Computing में क्या अंतर है

Cloud Storage:
Cloud storage में हम simply data को store करते हैं और उनकी backups को एक external location offsite में रखा जाता है. इसका मुख्य benefit ये है की ये company के data को पूरी तरह से secure रखता है और हमेशा जरुरत के समय इस्तमाल के लिए तैयार रखता है।

और ये data किसी virtual server में मेह्जुद रहती है न की किसी employee के device में. Cloud storage एक cloud computing model है जहाँ की data को remote servers में store किया जाता है और उसे Internet के द्वारा access किया जाता है।

इन्हें maintained, operated and managed किसी एक cloud storage service provider के द्वारा होती है. इनकी storage servers virtualization techniques के आधार पर बनी होती है।

ये आजकल हमारे जीवन का एक मुख्य हिस्सा बन गया है और अब हम अपने data को दुनिया के किसी भी कोने से access कर सकते हैं।

Cloud Computing:
वहीँ Cloud computing वो running applications हैं जिन्हें की virtual desktop में एक secure internet connection के ऊपर run किया जाता है।

Cloud computing की मदद से हम वाकई कंप्यूटर प्रसंस्करण संसाधनों और मांग पर किसी भी कंप्यूटर और अन्य उपकरणों को डेटा प्रदान करते हैं।

मैंने निचे कुछ ऐसे लाभों के बारे में लिखा है जिनसे की companies को बहुत फ़ायदा हुआ है :

  • इसमें किसी special hardware की requirement नहीं होती है
  • यहाँ हम कहीं से भी apps और data के ऊपर access पा सकते हैं और उन्हें किसी भी device पर run कर सकते हैं.
  • यहाँ पर नए upgrades, updates, और patches को बड़े आसानी से सभी devices में fast, simple, और easy ढंग से पहुँचाया जा सकता है क्यूंकि इसमें सभी devices के जगह बस एक ही virtual server में सारी चीज़ों को perform किया जा सकता है.

आज आपने क्या सीखा

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को क्लाउड स्टोरेज क्या है (What is Cloud Storage in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को Cloud Storage के बारे में समझ आ गया होगा।

मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा।

आपको यह लेख Cloud Storage क्या है कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (26)

  1. Maine Apni bahut sari pictures cloud storage Mein Dal Di Hai ab main apne phone se UN pictures Ko Kaise delete karun ya yah automatic hi delete ho jayegi yah bahut Mushkil Hai dhundh dhundh kar apni picture ko apne phone se delete karna please koi Aasan tarika bataen jisse Main apne phone ki pictures ko delete kar paaun jo maine cloud storage Mein Dal Di Hai

    Reply
    • Agar apko phone se delete karni hai to apko dekhna hoga ke aap ne kya upload kiya hai. Uske baad apko manually delete karna hoga.

      Reply
  2. बहुत ही सुंदर लेख! आपका ब्लॉग पढ़कर खुशी हुई और मन को शांति मिली। आपने इस विषय पर बहुत अच्छे रूप से लिखा है और मुझे यकीन है कि यह अन्य लोगों के लिए भी बहुत कुछ साबित होगा।

    Reply
  3. Hi sir
    I can write this type of blogs related to banking process, i have adequate command on hindi language.
    If you need please contact me

    My blog:https:
    //writopediadotblog.wordpress.com/page/1/

    Reply
  4. Sir very nice and in easy language to understood …make a breed note in (salesforce) please sir ….it’s a req to u

    Reply
  5. Google cloud kya hain isme whm web hosting manager ki install kar kya khud web business kar sakte hain

    Reply
  6. मेरा मोबाइल रेड मीट नॉट 3 है।मेरे गैलरी से एक वीडियो डिलीट कर दिया गया है क्या वह विडीयो दोबारा वापस लाया जा सकता है।

    Reply
    • Thanks Mahendra ji. अधिक जानकारी के लिए आप हमें हमारे Community में अपने सवाल पूछ सकते हैं https://ask.hindime.net/
      जहाँ आपको आपके सारे सवालों के जवाब बहुत ही जल्द मिल जाएगी.

      Reply
    • Thanks Ricky. अधिक जानकारी के लिए आप हमें हमारे Community में अपने सवाल पूछ सकते हैं https://ask.hindime.net/
      जहाँ आपको आपके सारे सवालों के जवाब बहुत ही जल्द मिल जाएगी.

      Reply