- एक computer operator का काम होता है Computer Systems के दैनिक operation को manage करना।
- इनके कार्यों में शामिल है, Data entry and processing, Document preparation, System monitoring और basic troubleshooting जैसे कार्य।
- Computer operators उन सभी industries में काम करते हैं जहां की computers का सबसे ज़्यादा इस्तमाल होता है जैसे (offices, hospitals, इत्यादि)।
आप सभी थोडा बहुत ये जानते होंगे के कंप्यूटर ऑपरेटर का क्या काम होता है? “Computer Operator is needed “ या DEO (Data Entry Operator) के लिए यहाँ apply करे? ये सभी notices को आप जरुर ही Bus stands, college के दीवारों में, स्टेशन में, Public Notice Board में देखे होंगे और एक बार ये जरुर सोचा होगा की इनका क्या मतलब है।
इसलिए आज मैंने सोचा की आप लोगों को क्यूँ न कंप्यूटर ऑपरेटर क्या होता है के विषय में जानकारी प्रदान करूँ जिससे आपको ये job को चुनने में आसानी हो। तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं।
कंप्यूटर ऑपरेटर क्या होता है – What is Computer Operator in Hindi
कंप्यूटर ऑपरेट (Computer Operator) किसी संगठन में computer systems को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिम्मेदार होता है। ये काफ़ी सारे ज़रूरी tasks को handle करते हैं जिसमें शामिल हैं data entry, document creation, basic system maintenance और बहुत कुछ। वहीं वो computer सम्बंधित किसी भी issues को ठीक करने में भी सहायक होते हैं।
एक ऐसा व्यक्ति होता है जो कि कंप्यूटर से जुड़ी हुई सभी छोटी बड़ी कार्य करने में सक्षम होता है। Computer Operator और DEO का कार्य लगभग एक समान ही होता है। वहीं जहां पर DEO का कार्य मुख्य रूप से डेटा एंट्री तक ही सीमित रहता है। वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य डेटा एंट्री तक सीमित नहीं रहता है, बल्कि वो कम्प्यूटर से जुड़ी सभी कार्य करने में सक्षम होना आवस्यक है।
DEO का Full Form होता है Data Entry Operator। यह भी Computer Operator के तरह ही होता है। या यूँ कहें की दोनों असल में एक ही होते हैं। इन दोनों में ही operator को data computer में input करना होता है।
जिससे उसे इन applications का इस्तमाल करने में कोई भी तकलीफ न हो। Computer Operator को output devices जैसे की keyboard, mouse, printer का इस्तमाल आना चाहिए क्यूंकि उसे अपने काम के लिए इन्ही का ही इस्तमाल करना होता है।
कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए क्या Knowledge होना जरुरी होता है?
वैसे तो एक कंप्यूटर ऑपरेटर को किसी विषय में ज्यादा knowledge रखने के जरुरी नहीं है। लेकिन फिर भी ऐसे कुछ चीज़ें हैं जिनके विषय में उन्हें कुछ knowledge अवस्य से होनी चाहिए। चलिए इसी के विषय में और कुछ जानते हैं।
- डेस्कटॉप कंप्यूटर क्या है और ये कब आया
- कंप्यूटर मॉनिटर क्या है और इसके प्रकार
- Keyboard क्या है और कितने प्रकार के होते है
शैक्षिक योग्यता
यदि में educational qualification की बात करूँ तब +2 pass होना या इंटरमीडीएट होना भी बहुत होता है, वहीँ कुछ जगहों पर graduation (स्ना तक) की demand की जाती है। कुछ जगहों में एक Computer Diploma (6 months की) भी बहुत होती है।
असल में ये इस बात पर निर्भर करता है की आप कोन से position के लिए apply कर रहे हो या कोन से विभाग में आपको बाद में काम करना है। क्यूंकि posts और job profile के अनुसार ही educational qualification की demand होती है।
Typing Speed
चूँकि एक Operator का मुख्य काम ही होता है data को entry करना इसलिए typing speed का ज्यादा होना एक बहुत ही अहम् कड़ी होती है DEO के चुनाव में। वैसे अगर candidate दोनों English और Hindi में अच्छी type कर लेता है तब उसके selection ही जाने की संभावनाएं ज्यादा होती है।
Typing Speed की बात करूँ तब minimum 35 शब्द प्रति मिनट से ज्यादा हो तब उसे एक अच्छी typing speed मानी जाती है। यदि आपको लगता है की आपकी उतनी speed है तब post के लिए आवेदन कर सकते हैं।
भाषा का ज्ञान (language का knowledge होना )
इस job profile में एक operator को बहुत बार English और hindi दोनों में type करना होता है। ऐसे में अगर operator को यदि भाषा का ज्ञान न हो तब उसे दोनों की typing करने में तकलीफ होगी।
कई बार देखकर type करना पड़ता है वहीँ कई बार सुनकर भी type करना पड़ता है तो ऐसे में अगर भाषा का ज्ञान ही न हो तब तो ये operator का काम कर पाना बहुत मुस्किल बात है। इसलिए भाषा पर मजबूती होना अनिवार्य होता है।
कंप्यूटर ज्ञान
Data Entry Operator को हमेशा ही Computer में ही काम करना होता है। इसलिए अगर operator का computer के ऊपर कोई भी ज्ञान नहीं है तब उसे यह काम बहुत ही कठिन लगने वाला है। इस काम में typing के साथ साथ Microsoft Word, Microsoft Powerpoint और Microsoft Excel को operate करना आना चाहिए।
इसके अलावा email भेजना जिसे basic technology का इस्तमाल भी आना चाहिए।
कंप्यूटर ऑपरेटर की चयन प्रक्रिया क्या है?
अगर आप सच में Computer Operator बनना चाहते हैं तब आप इसके लिए अच्छे से तैयारी करनी चाहिए, इसके साथ typing का भी ख़ास ध्यान देना चाहिए। एक कंप्यूटर ऑपरेटर की selection procedure में उसे कुछ exams और interview देने होते हैं। ये interview compulsory नहीं होता हैं कुछ जगहों में।
Exams की बात करूँ तब आपको एक Written Test (लिखित परीक्षा) देनी होती है जिसकी एक Cutoff marks होती है और आप आगे के exams देने के लिए उस cut off को पार करना होता है।
वहीँ Written Test के बाद आपकी Typing Speed test भी होती है। यहाँ पर एक candidate की typing के ऊपर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। फिर किसी किसी जगहों में Interview भी लिया जाता है जिसमें आपको कुछ basics से technical सवाल और कुछ सामान्य ज्ञान (general knowledge) के बारे में पूछा जाता है।
कम्प्यूटर ऑपरेटर की परीक्षा विभिन्न विभागों द्वारा अलग अलग प्रकार से की जाती है। इसलिए exam की तैयारी करने से पहले ये जानना जरुरी होता है की उसकी Exam Pattern कैसी है।
कंप्यूटर ऑपरेटर की आयु सीमा क्या होती है?
चलिए एक Computer Operator की आयु सीमा के बारे में जानते हैं।
डाटा इन्ट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) की आयु सीमा – 18 से 28 वर्ष
कम्प्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) की आयु सीमा – 18 से 30 वर्ष
कंप्यूटर ऑपरेटर को कितनी Salary (वेतन) मिलती है?
कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं Data Entry Operator की job profile अलग अलग sector में अलग अलग होती है। इन्हें भी different sectors में अलग अलग salary भी दी जाती है। भारत में मुख्य रूप से दो sectors हैं Government Sector और Private Sector।
इन दोनों sectors में व्यक्ति की योग्यता, एक्सपीरियेंस और ओर्गेनाईजेशन को consider कर उनकी salary निर्धारित होती है।
यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की ये सैलरी समय के साथ साथ बढ़ती रहती है।
कंप्यूटर ऑपरेटर का क्या काम होता है?
जैसे की ये नाम से पता चलता है इनका मुख्य काम data entry करना होता है। इसके लिए वो Keyboard, Mouse, scanner और Computer Screen का इस्तमाल करते हैं। इसके अलावा उन्हें Microsoft Excel में डाटा भरना होता है, MS Word में document बनाना होता है।
साथ ही उन्हें कभी कभी email भी करना होता है। सभी चीज़ों के ऊपर गौर करें तब इनका मुख्य रूप से official काम ही होता है।
मंत्रालय में computer operator की Salary कितनी होती है?
यदि हम एक Computer Operator की salary किसी मंत्रालय में देखें तब हमें ये जानने को मिलेगा की ये करीब Rs.15,000 से Rs.24,000 तक होता है। ये figures post और experience के ऊपर भी निर्भर करता है।
कंप्यूटर ऑपरेटर का वर्क क्या होता है?
कंप्यूटर ऑपरेटर का मुख्य काम data entry करना होता है.
कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए क्या करें?
कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए आपको सबसे पहले कम्प्यूटर का नॉलेज होना आवास्यक है।
आज आपने क्या सीखा
मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को कंप्यूटर ऑपरेटर क्या है? के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को कंप्यूटर ऑपरेटर का क्या काम होता है के बारे में समझ आ गया होगा।
यदि आपको मेरी यह लेख Computer Operator क्या होता है हिंदी में अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तब अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook,Twitter इत्यादि पर share कीजिये।
baht sahi advice diye hai sir thanks
Sir , computer operator ke liye konsa course shi rhega
Sir,
Mai 10jun2022 SE18 yrs. Ka pura ho Gaya hu kya mai computer operator Ka job kr skta hu. Please give me reply sir.
Thanks
I want to be a computer operator. to kaise taiyari ki jaye PLZZ bataye …
jald hum iske baare mein batane wale hain..
Thanks for knowledge
Nice Explain I Like You……..
hello sir
Hello sir meri typing speed 25 ke around h to or mujhe Excel, Word, Power Point kee auchi knowledge h or mane under outsourcing 1 year 9 month Govt Hospital me job ki h to kya mujhe job mil skti h khi or pe
Mere saath competition kroge typing mein
Thanks sir
Sir. Maine. Aabhi 12 th. Kiya hai. Mereko computer. Operator banana hai aap aage kya tayari karni hogi. Sir plz reply. @@
Prabhanjan ji apne number dijiye
Sir apka YouTube channel h to btao mujhe computer opretor k bare me achi jankari Leni h plz sir vedio h kya apki
jaldi hi banayi jayegi.
Very helpful artical
Bahut Accha
Hello sir, maine b. C. A kiya hai or main ab computer operator banna chahti hu but i have no experience sir to main kya karu pehle .. Or main raipur se hu… Kya mujhe yaha acchi job milegi??
If you want to learn sister, talk then everything will be taught to you without money.
Hello sir, maine b. C. A kiya hai or main ab computer operator banna chahti hu but i have no experience sir to main kya pehle.. Or main raipur se hu… Kya mujhe yaha acchi job milegi??
Hello! Sir
I have completed my diploma in computer appilactions and account ..Can you suggest me that job which i do properly in my future…
Nice post
Sir isase jyada salary ke liye kya karna hoga wo bhi government
Bhai aapna bahut hi khub hi computer operator ka baarama likha ha Bhai agar MA karana chata hu To muja sabsay phalay Kay karana hoga
sir ji jisne DCA kr liya he use computer operater ki nokari mile gi ki nhi . kya use PGDCA krne ki jarurat he
aaj ke samay mein PGDCA ka jyada importance hai DCA ke mukable.
hello sir meri g government interview h 26 nov ko..for DEO I have completed my 3 year diploma of computer engineering in 2013..aap plz mujhe btaaye k m kaise tyaari kru apni interview clear krne ke liye..
O level wlo ko kitane salry provide ho skti hai
Wo depend karti hai aap kis jagah mein kaam kar rahe hain. Waise average mein Rs.15000 tak mil jati hai. Experience ke sath ye badhta bhi hai.
Sir vaise computer opretar ki job kitne ghante ki hoti h privet
7 se 8 ghante ki.
Very helpful post
Thank you so much for this post
Sir data entry operator ke bare me to acchi trah se jan liye per it assistant kya hota hai plz reply sir
Santosh ji Computer assistants ka kaam hota hai customers ko salah dena ki wo kaise maintenance tasks ko karen aur iske sath wo unhe computer software ya hardware chalane ke bare mein bhi batate hain jisse ki future problems ko dur rakh saken.
Hello, sir… Maine bc.a kiya hai but ab mai computer operator ki job karna chahti hu but i have no experience.. To mujhe kya karna hoga
sir mujhe aapka no.chahiye Apne doubts clear krne ke liye
Aap mujhe humare Facebook page pe contact kariye.
Sir agar maine typing course nhi kiya pr mjhe Computer ki sari knowledge h to kya mujhe ye job mil skti h..
aisa nahi hai lekin basic typing to aap aasani se sikh sakte hain.
Thank you sir computer operator ke bare me pata nhi tha. Meri Sari confusion solve kar diye.
Sir after 12th govt sector m kitni sallery hoti hai
kam hi hoti hai lekin karib 15 se 22 hazar tak. waise ye post ke upar bhi nirbhar karta hai.
Thanks for computer operater and basic knowledge of work profile in this job
very nice
Sir mujhe yh article pd kr bhut achha lga bhut achhi trh se samjaya hua h isse gyan bhi bda h thx sir
very helpful article
but how to find computer operator job in India.
Please reply or write an article on this topic.
Please
मुझे यह आर्टिकल बहुत अच्छा लगा मैंने पहली बार किसी की पूरी आर्टिकल पड़ी है मैं एक कंप्यूटर टीचर हूं मुझे डाटा एंट्री के बारे में कुछ जानकारी चाहिए थी कुछ मुझे इसमें मिल गई थैंक यू वेरी मच
Thanks for computer operator and basic knowledge of work profile in this job.
Very nice sar aapka ye artical bahut aacha hai is se mujhe bahut gyan mila hai bahut bahut ghaybaad
Thanks sar
Thanks sir jee
सर आपने बहोत अच्छे से बताया । मे भी Finance A/c & Computer operator हु । मे अपक ब्लोग रेग्युलर पढता हु । ओर मे भी एक सोट ब्लोगर हु ।
Thanks Ramansingh ji. Support ke liye. Happy Blogging.
Vgood Information about computor opretor
Sir apka artical padhne me bhut aacha laga aur kuch gyan bhi badha aap bhut aache ho aur yese hi aache chiz btate raho aap nice
Very nice
Apke article bahut gyanwardak hota hai
Please aageh bhi jaari rakhe
thanks ser
aapne badiya post share ki hai.
Thanks Dilip ji.
Sir mai data entry operator ka from bhare hai hame kis chijh pe jada fokcs de please reply