JioMotive क्या है, जो आपके Car को Smart बना सकती है!

Photo of author
Updated:

क्या आप अपने Car को smart बनाना चाहते हैं? जी हाँ बिलकुल आप ऐसा कर सकते हैं Jio की नयी पेशकश JioMotive OBD की मदद से। आजकल अधिकतर नए Cars में आपको सभी Car Details अपने Mobile पर ही देखने को मिल जाएँगे। वहीं यदि आपके पास पुराना Car है तब भी कोई बात नहीं क्यूँकि JioMotive OBD की मदद से आपको वो सभी चीज़ें भी देखने को मिल जाएँगी।

ऐसा इसलिए क्यूँकि JioMotive OBD Device को कुछ इस तरीक़े से design किया गया है जिससे की आप बिना किसी प्रकार के re-wiring किए ही सभी प्रकार के Smart Features का लाभ उठा सकते हैं।

Reliance Jio द्वारा प्रस्तुत JioMotive एक ऐसी On-Board Diagnostics (OBD) device है जिसे की ख़ास तौर से design किया गया है आपके Car को एक Smart Vehicle में तब्दील करने के लिए। इस innovative device में आपको काफ़ी सारे ज़रूरी features देखने को मिल जाएँगे जैसे की 4G GPS tracking, geo-fencing capabilities और बहुत कुछ।

JioMotive OBD के बारे में सम्पूर्ण जानकारी के लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा। इससे आपको JioMotive से जुड़ी सभी छोटी बड़ी जानकारी जानने को मिल जाएगी।

JioMotive OBD क्या है?

JioMotive OBD एक plug-and-play 4G GPS car tracker है, जिसे की हाल ही में Reliance Jio द्वारा launch किया गया है। यह car tracker का इस्तमाल करना बहुत ही आसान है क्यूँकि इसे बस आपको connect करना होता है आपके vehicle के OBD (On-Board Diagnostics) port में जिससे की ये खुद अपने आप ही अपने Function को perform करने लगता है।

JioMotive Kya Hai Hindi

JioMotive OBD का hardware component आपको देखने में एक dongle की तरह ही प्रतीत होगा, और इसमें आपको एक SIM card slot भी inserted हुई मिलेगी। जैसे की आप इसमें Reliance Jio 4G SIM card insert करते हैं तब ये काम करना शुरू कर देती है। इसकी मदद से आप अपने Car को एक Smart Car में तब्दील कर सकते हो। ये आपकी मदद करता है बहुत से महत्वपूर्ण functions को track करने के लिए जिसमें शामिल है आपके Car की real-time location, engine health, driving behaviour और दूसरे insights।

ये device आपके कार के लिए बतौर एक WiFi hotspot काम करता है। Jio ने इस JioMotive को launch किया हुआ है बहुत ही सुलभ मूल्य में जो की है केवल Rs. 11,999। वहीं अभी के समय में ये आपको discounted price में उपलब्ध मिलेगा केवल Rs. 4,999 में। यदि आप भी अपनी पुरानी Car को नया और smart बनाना चाहते हैं तब आप ज़रूर से इसे इस्तमाल कर सकते हैं।

DeviceJioMotive OBD
PriceRs.4999/-
ManufacturerReliance Jio
Works With Jio SIM
Benefit4G GPS real time tracking, geo-fencing
Toll Free Number1800-896-9999

JioMotive OBD का Full Form क्या है?

JioMotive OBD का Full Form है On-board diagnostics (OBD) device।

JioMotive OBD काम कैसे करता है?

JioMotive OBD आपको एक dongle के तरह दिखायी पड़ता है। वहीं इसे आप एक Plug-n-Play gadget के तरह इस्तमाल कर सकते हैं। वहीं ये काम करना शुरू कर डेट अहै जब आप इस device को Car के OBD port में insert करते हैं।

Reliance Jio OBD को काम करने के लिए Internet access की ज़रूरत होती है, ठीक जैसे की एक standard Internet dongle में होता है, वहीं इस OBD device में आप केवल एक Reliance Jio 4G SIM का ही इस्तमाल कर सकते हैं।

वहीं जैसे की आप SIM को insert करते हैं और Data को enable कर देते हैं तब ये Device काम करना शुरू कर देती है और एक Hotspot के तरह काम करती है जिसे की आप अपने Smartphone के साथ connect कर सकते हो और आपके Car की सभी ज़रूरी details प्राप्त कर सकते हो।

इसके साथ साथ आप अपने Car के बहुत सारे critical signs को जान सकते हो वो भी Jio automobile Connect app के इस्तमाल से। वहीं अगर आपके पास Jio के Plans पहल से महजूद हैं तब आप Jio hotspot को अपने smartphone में इस्तमाल कर सकते हो वो भी free audio calls करने के लिए।

JioMotive OBD Features in Hindi

अब चलिए JioMotive OBD के Features के बारे में जानते हैं।

Real-time vehicle tracking

JioMotive आपको allow करता है आपके Car के Location को real time में track करने के लिए। वहीं आप अपने Car की Speed और Route भी check कर सकते हैं।

Geo-fencing

JioMotive आपको allow करती है की आप कुछ perimeters या geo fencers को set up कर सकें कुछ specific areas जैसे की घर और office के इर्द गिर्द। ऐसे में जब भी आपकी गाड़ी उन जगहों को enter करती हैं या वहाँ से निकलती है तब आपको एक notification प्राप्त होता है।

इससे आपको अपने गाड़ी की Movements के बारे में पता चल जाता है।

Time fencing

आप चाहें तो अपने Car के लिए time-specific fencing की set up कर सकते हैं वो भी via JioThings app। ऐसे में जब आपकी Car start होती है या move करती है उस time frame के भीतर, तब आपको एक notification प्राप्त होती है।

ये feature असल में एक Safety Feature है क्यूँकि आपको इस बात का पता चल जाता है जब कोई आपके Car को चलाकर ले जाने की कोशिश करें तब।

Driving behaviour analysis

JioMotive आपको अवगत कराती है कुछ ऐसे instances के बारे में जैसे की over-speeding, harsh braking, sudden turns, और rapid acceleration। इन सभी ग़लतियों को आपको खुद से review करने में मदद मिलती है जिससे की आप एक बेहतर driver बन सकते हैं।

Vehicle health diagnostics

इस device के मदद से आप अपने Car की Health का ख़्याल रख सकते हैं जैसे की car की battery voltage, air intake temperature, engine load, और coolant temperature इत्यादि। ये आपको मदद प्रदान करती है इन सभी दिक़्क़तों के बारे में पहले से बताकर।

Wi-Fi hotspot

JioMotive support करती है eSIM और वहीं ये काम करती है एक in-car Wi-Fi के हिसाब से, वहीं ये आपको offer करती है एक 4G-based Wi-Fi hotspot जिससे आप connect कर सकते हैं up to 8 devices तक वो भी एकसाथ।

Anti-theft/ anti-tow/ accident alerts

Jio’s OBD device में आपको एक built-in 3D gyroscope और accelerometer मिलती है जो की track करती है towing incidents के बारे में और आपको Alert भेजती है। वहीं किसी प्रकार की Accident होने पर भी आपको ये alerts send करती है।

इतना ही नहीं, अगर ये device को हटा दिया जाए या इसके साथ छेड़कानी की जाए तब भी आपको ऐसे में notification मिलती है।

JioMotive OBD की क़ीमत?

JioMotive OBD की क़ीमत Rs 4,999 रखी गयी है भारत में। इसे आप Online Amazon, Reliance Digital, और Jiomart.com से ख़रीद सकते हैं। वहीं इसे Offline भी Jio के Stores से ख़रीदा जा सकता है। वहीं इस डिवाइस के लयें आपको वार्षिक तोर पर Rs 599 per year का एक charge भी देना होगा।

Reliance Jio की JioMotive device अभी के समय में उपलब्ध है Reliance Digital में वो भी केवल Rs. 4,999, जो की है एक discount offer के तहत, आपको क़रीब 58 per cent off में प्राप्त हो रहा है। एक बात का ख़ास ध्यान दें की ये device केवल काम करती है एक Jio SIM card के साथ ही।

इस लिए अगर आप इस Device को ख़रीदने का सोच रहे हैं तब आपको इस Discount Offer का ज़रूर से फायेदा उठाना चाहिए। वरना आपको पूरा पैसों का भुक्तान करना पड़ेगा आगे चलकर।

Reliance Jio OBD इस्तमाल करने के लाभ

Reliance Jio OBD 2023 इस्तमाल करने के बहुत सारे लाभ है। आप अपने SmartPhone की मदद से ही Reliance Jio OBD की पूरी information को प्राप्त कर सकते हैं, जैसे की battery change notifications, fuel information, water levels, oil statistics, और बहुत कुछ।

1# आप अपने Car को Track कर सकते हैं।

2# ये जान सकते हैं की आपके Car में कितनी मात्रा में Fuel महजूद हैं। साथ में Car की Live Speed, और temperature।

3# आप Battery Information की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हो। साथ में वो कहाँ पर स्तिथ है वो भी जान सकते हो।

JioMotive OBD के प्रमुख Competitors

यदि आप JioMotive OBD के प्रमुख Competitors के बारे में जानना चाहते हैं तब इसका जवाब है GoMechanic और OneLap। ये दोनों ही company आगे चलकर JioMotive OBD को भारी प्रतियोगिता दे सकते हैं।

क्या JioMotive OBD दूसरे SIM के साथ काम करती है?

जी नहीं, JioMotive OBD device केवल Jio SIM card के साथ काम करती है।

JioMotive OBD की क़ीमत कितना है?

JioMotive OBD की क़ीमत केवल Rs. 4,999 रखा गया है।

आज आपने क्या सीखा?

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को JioMotive क्या है के बारे में पूरी जानकारी दी और मैं आशा करता हूँ आप लोगों को JioMotive OBD Device के बारे में समझ आ गया होगा।

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं। मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा।

आपको यह लेख JioMotive OBD काम कैसे करता है? कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले। मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

Leave a Comment