मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए जरूरी ऐप्स (2024)

Smartphone या Mobile Phone का इस्तमाल blogging में अब बहुत ज्यादा होने लगा है. एक समय था जब Blogging करने के लिए सबसे ज्यादा Computer या Laptop का इस्तमाल किया करते थे. वहीँ आज के समय में bloggers ऐसे सहज ढंग का इस्तमाल करना चाहते हैं जिससे की आसानी से blogging कर सकें।

वैसे ऐसे में उन्ही Mobile से Blogging या SmartPhone से blogging करने के लिए जरुरी apps की जरुरत होती है. इसलिए आज हम ऐसे ही कुछ जरुरी apps की विषय में जानेंगे जो की Mobile Blogging करने के लिए काफी जरुरी होते हैं।

अब चूँकि SmartPhone का इस्तमाल काफी सारे जगहों में होने लगा है वहीँ Blogging में भी इसका काफी इस्तमाल किया जा सकता है. करीब सभी blogging platform की अपनी एक mobile app मेह्जुद हैं. तो चलिए जानते हैं की ऐसे कौन से जरुरी apps मेह्जुद हैं जिनका की आप इस्तमाल SmartPhone से blogging करने में कर सकते हैं. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं।

Best Mobile Blogging Apps 2024

Best Mobile Blogging Apps

अब चलिए जानते हैं की Mobile Blogging करने के लिए जरुरी apps कौन कौन से हैं. इन्हें मैंने कुछ categories में बाँट दिया है।

1. Blogging Platform Apps

चलिए जानते हैं की बेहतरीन Blogging Platform Apps कौन से हैं।

Blogger

Blogger प्लेटफार्म के असली मालिक हैं Google, ये platform बहुत ही ज्यादा आसान है इस्तमाल करने के लिए WordPress की तुलना में. लेकिन वहीँ इसमें ज्यादा features भी मेह्जुद नहीं होते हैं WordPress की तुलना में. यह एक perfect platform है beginners के लिए, साथ ही ये offer करता है सभी basic blogging features भी।

WordPress

WordPress एक classic platform है जो की offer करता है सभी प्रकार की features वो भी blogging के लिए. वहीँ इस platform में आपको multiple plugins की सुविधा प्रदान की जाती है. वहीँ आप WordPress mobile App का इस्तमाल Mobile blogging में कर सकते हैं।

2. Image Apps

चलिए जानते हैं की बेहतरीन Blogging Image Apps कौन से हैं।

Canva

Canva एक बहुत ही popular free online design tool है जिसे की ख़ास Bloggers के लिए specifically बनाया गया है. इसका इस्तमाल कर आप professional दिखने वाली Photoshop-quality graphic images बना सकते हैं, बढ़िया बात यह है की ये सभी चीज़ें आप इसके free basic version में ही कर सकते हैं.

Canva में आपको काफी सारे drag-and-drop functionality मिलती हैं, जिससे की आप images की size को बदल सकते हैं और images को move कर सकते हैं, और ऐसे ही काफी features भी add कर सकते हैं।

Pixlr

बहुत सारे bloggers Pixlr का इस्तमाल करते हैं क्यूंकि इसमें free में आपको काफी ज्यादा features मिलते हैं. इसलिए Pixlr एक बहुत ही ज्यादा popular Photoshop alternative भी माना जाता है.

ये पूरी free हैं वहीँ इसका इस्तमाल एक non-designers भी आसानी से कर सकता है।

Photo Editor

Photo Editor एक ऐसा app है जिससे की आप एक smartphone में इस्तमाल कर Photos को edit कर सकते हैं और साथ में उन्हें attach कर सकते हैं अपने blog posts में. वहीँ इस app की मदद से आप crop, edit, और resize कर सकते हैं अपने photos को, इसके अलावा आप उनमें add कर सकते हैं effects, texts और drawings।

3. Social Networking Apps

चलिए जानते हैं की बेहतरीन Blogging Social Networking Apps कौन से हैं।

Buffer

अपने readers के साथ ज्यादा engage करने के लिए उनके साथ relevant posts समय समय पर upload करना होता है बहुत से popular social networks पर. जैसे की Twitter, Facebook, Pinterest, Instagram, LinkedIn और बहुत कुछ. वहीँ ये काफी कठिन होता है इन सभी Social Media Platform में active रहना और साथ में उनमें regularly post करना.

ऐसे में Buffer आपकी इन परेशानियों का हल आसानी से आपको दे सकता है. यह एक बहुत ही useful webapp है जो की आपको allow करता है अपने सभी social network posts को synchronize करने के लिए, जिससे की आप एक specific internal में automatically post कर सकते हैं।

4. Traffic Analysis Apps

चलिए जानते हैं की बेहतरीन Blogging Traffic Analysis Apps कौन से हैं।

Google Analytics

Google Analytics एक बहुत ही जरुरी tool हैं जिसका इस्तमाल कर आप अपने blog की पूरी insights को देख सकते हैं. ऐसी कुछ backend configuration होती हैं जिन्हें की आपको पहले करना होता है अपने blog पर, फिर जाकर Analytics आपके blog में function करता है, लेकिन WordPress और Blogger दोनों में ही इसे set up करना काफी आसान होता है।

5. Note Apps

चलिए जानते हैं की बेहतरीन Blogging Notes Apps कौन से हैं।

Evernote App

Evernote app आपके notes को organize करने के पूरी प्रक्रिया को ही बदल कर रख सकता है. इसकी मदद से आप notes, create to-do lists, उन्हें save करना जैसे बहुत से कार्य कर सकते हैं. ये App भी सभी चीज़ों को sync करता है आपके phone, tablet, और computer के बीच automatically. ये app सभी bloggers के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।

Google Keep

Google Keep आपको allow करता है अपने notes को add और store करना, photos और audio को भी. वहीँ आप इन्हें अपने हिसाब से organize भी कर सकते हैं।

Writer

Writer app आपको एक stripped-down word processor प्रदान करता है जिससे की आप बिना किसी distraction के ही आसानी से कोई article लिख सकते हैं. इसे मुख्य रूप से blog posts लिखने के उद्देश्य से ही तैयार किया गया है।

ColorNote

यह app आपको allow करता है अपने सभी blog posts के लिए ideas को लिखने के लिए. वहीँ इसपर आप जरुरी के कुछ notes भी लिख सकते हैं वहीँ उन्हें online sync भी कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा?

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए जरुरी ऐप्स जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Mobile Blogging Apps in hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह post जरुरी apps जिससे आप ब्लॉग्गिंग अपने mobile से कर सकते हैं पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।

About the Author

Chandan Prasad Sahoo

Chandan Prasad Sahoo

Chandan इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Blogging, Make Money Online से जुड़ी विषय में रुचि रखते है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।

Related Posts

Leave a Comment