क्या आपके मन में यही सवाल है WordPress Pe Blog Kaise Banaye? इसका मतलब की आप भी अपना नया Blog शुरू करना चाहते हो। लेकिन चूँकि आपने इससे पहले WordPress का कभी इस्तमाल नहीं किया है इसलिए आपको ये ही नहीं मालूम की WordPress पर Blog कैसे बनाते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Professional Bloggers भी WordPress का ही इस्तमाल करते हैं अपने Blogs के लिए। यानी की लगभग 70% से ज़्यादा Blogs WordPress पर ही बने हुए हैं। इसलिए Blog बनाने के लिए मेरे हिसाब से WordPress ही सबसे Best Platform है अभी के समय में।
WordPress पे आप बहुत ही आसान तरीक़े से अपना खुद का एक professional blog create कर सकते हो। इसके लिए आपको बस थोड़ा सा ही Effort डालना होगा। बाक़ी हम आपको step-by-step guide करेंगे की कैसे आप WordPress पे account create करेंगे, theme और domain कैसे choose करें, साथ में Articles कैसे Publish करें इत्यादि।
सब कुछ की जानकारी आपको आज के इस आर्टिकल में मिल जाएगी। तो अगर आप ये सोच रहे होंगे की WordPress पर Blog बनाने के लिए Tech Skills की ज़रूरत होगी तब ऐसा कुछ भी नहीं है। आप भी बड़ी ही आसानी से केवल Steps का पालन कर अपने लिए एक बढ़िया सा Blog बना सकते हैं। तो फिर चलिए सीखते हैं की कैसे आप WordPress पर blog बनाना सीख सकते हैं।
WordPress क्या है?
WordPress एक बहुत ही popular website बनाने का Platform है। इसमें आप अपनी खुद की Website या Blog को design कर सकते हैं और उसमें Content डाल सकते हैं। इस Platform को 27 मई 2003 में लांच किया गया था जो आज के समय में बहुत ही लोक प्रिय CMS यानि Content Management System जो सभी कंटेंट को आसानी से मैनेज करता है।
WordPress में blog बनाने के लिए बहुत सारे विकल्प महजूद हैं। तो WordPress आपको अपनी Creativity से खूबसूरत और Powerful Website बनाने की flexibility देता है। आज के समय में लगभग सभी Bloggers इसी WordPress का ही इस्तमाल करते हैं अपने Blogs के लिए।
WordPress Pe Blog Kaise Banaye
WordPress जो की सबसे popular blogging platform है, इसपर blog बनाने के लिए नीचे दिए गए Steps का आपको पालन करना होगा।
1# Account Create करें
सबसे पहले आपको WordPress.com या WordPress.org पर जाकर एक free account create करना होगा। उसमें Username और password set करें। साथ में Email भी verify कर लें।
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Free Blog आप चाहें तो WordPress.com पर बना सकते हैं, वहीं Self Hosted Blog आपको Hosting और Domain Name लेकर WordPress.org पर ही वर्डप्रेस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना होगा। मेरी हिदायत है की आपको self-hosted ब्लॉग ही बनाना चाहिए यदि आप Blogging को लेकर serious हैं तब।
ऐसा इसलिए क्योंकि Free Blog पर आपको सभी प्रकार की सुविधाएं (full features) नहीं मिलती हैं और आप ब्लॉग को जरूरत के अनुसार customize भी नहीं कर पाते हैं इसमें। वहीं self-hosted ब्लॉग को आप जैसे चाहे customize कर सकते हैं और ब्लॉग को Fully Manage कर सकते हैं।
अपने Blog के लिए सही Domain Name का चुनाव बहुत ही ज़रूरी है। इसलिए समय लेकर आपको अपने Blog के लिए अच्छा और बढ़िया Domain Name चुनना होगा। कोशिश करें की आपका Domain Name छोटा हो और आसानी से याद रखा जा सके। इससे आपके Audience को उसे याद रखने में कठिनायी नहीं होगी।
जिस तरह से आपने Domain Name का चुनाव किया उस हिसाब से आप अपने Blog के लिए एक बढ़िया सा Hosting भी चुन लें। आप शुरूवात में Web Hosting का चुनाव कर सकते हैं। इसके लिए आप चाहें तो Hostinger, Hostgator या Bluehost से Hosting ख़रीद सकते हैं।
4# Install करें WordPress Self Hosting पर
एक बार जब आपने Hosting भी ख़रीद लिया है तब आप cPanel पर Login करें। जिस कंपनी से आपने Hosting ख़रीदा होगा, वहीं आपको cPanel भी उपलब्ध कराती है। अब आपको अपने Domain, Hosting को एक साथ जोड़ना है। वहीं इसके बाद cPanel लगाकर cPanel open कर सकते हैं।
अब बात आती है WordPress install करने की। इसके लिए आपको सर्च बॉक्स में WordPress टाइप करके सर्च करें या नीचे scroll down करें और Software and Apps Installer या Website section में WordPress option पर click करें।
एक बार ये ओपन होगा अब उसमें आपको basic settings पूरी भरनी है। Install ऑप्शन पर क्लिक करते ही WordPress ब्लॉग Install होना शुरू हो जाएगा। इसे इंस्टॉल होने में कुछ समय आपको लग सकता है, इसमें कितना समय लगेगा यह आपके Internet कनेक्शन पर निर्भर करता है। WordPress Install होने के बाद आपको इसकी पूरी डिटेल का email मिल जाएगा।
अब बात आती है अपने Blog के लिए सही Theme का चुनाव करने का। Theme हमेशा से Light Weighted होनी चाहिए। इससे आपका Blog जल्द ही Load हो जाएगा। वहीं Theme की design भी आकर्षक होनी चाहिए। इससे आपके blog की authority बढ़ती है वहीं audience आपके blog पर ज़्यादा समय बिताना पसंद करेंगे।
6# Pages और Category Add करें
आगे आप अपने Blog पर ज़रूरी pages add कर सकते हैं। अपने articles के हिसाब से आपको category add करना है। वहीं कुछ ज़रूरी Pages भी add करना चाहिए जैसे की About Us, Contact Us etc. इन को आपको menu में add करना होता है। वहीं ये Pages आपको आगे चलकर Adsense Approval लेने में भी फायेदा प्रदान करते हैं।
7# Plugins Install करें
सही Plugins का इस्तमाल करने पर आपका blog और भी ज़्यादा powerful बन जाता है। वैसे तो सेकडों की तादाद में आपको Plugins मिल जाएँगे लेकिन आपको अपनी ज़रूरत के अनुसार ही कुछ का इस्तमाल करना होगा। वरना ज़्यादा Plugins install करने पर आपकी Blog की Loading Speed भी काफ़ी कम हो जाएगी जिसका असर आपके SEO पर पड़ने वाला है।
Sl.No | Plugins |
1 | Yoast SEO |
2 | Jetpack |
3 | WP Super Cache |
8# Settings Adjust करें
आपको WordPress की settings में जाकर permalinks, privacy और security जैसे settings adjust करनी होती है। ये सभी Basic चीजें होती है जिनका आपको ख़याल रखना होगा। वहीं ये आपके blog के काम आएँगे बाद में जाकर।
9# अपना पहला Blog Post Publish करें
इतना सब कर लेने के बाद अब आपका ब्लॉग बनकर तैयार है। अब आप ready हैं इसमें अपना Blog Post publish करने के लिए। अपने ब्लॉग पर पोस्ट पब्लिश करने के लिए आपको नीचे के स्टेप फॉलो करें।
- सबसे पहले जाएँ Go to WordPress dashboard.
- Click on Posts >> Add New, in the left sidebar.
- यहाँ post content write करें।
- आखिर में, Publish बटन पर क्लिक करें।
10# अपने Blog को Submit करें दूसरे Search Engines पर
आख़िर में अब आपका ब्लॉग पूरी तरह से तैयार है अब बस आपको ब्लॉग को google search engines and दूसरे search engines में शो करना है। इसके लिए आप वर्डप्रेस ब्लॉग की Search Engine Optimization (SEO) settings पूर्ण करें। इसमें आपको सबसे पहले ब्लॉग को Google, Bing and Yahoo जैसे important search engines में submit करना होगा।
1 | Submit Site to Google Webmaster Tools |
2 | Submit Site to Bing Webmaster Tools |
3 | Submit Site to Yandex Webmaster Tool |
11# नियमित Content डालें और उसे Promote करें
माना कि आपने अपने अपना WordPress Blog बना लिया है। लेकिन इतने में आपका काम ख़त्म नहीं हुआ है। आपको नियमित रूप से अपने Blog के लिए content डालते रहना है। Content को सठिक ढंग से SEO Optimized भी करना है। साथ में सही तरीक़े से Keyword research भी करना होगा और Images या Videos भी डालना होगा।
वहीं आर्टिकल publish करने के बाद आपको उन्हें Promote भी करना होगा। इससे आपके Blog Post ज़्यादा लोगों तक पहुँच पाए। आपकी जितनी ज़्यादा reach होगी उस हिसाब से आपको लोग पढ़ने भी वाले हैं।
आपने खुद देख और सिख भी लिया की कैसे आप आसानी से WordPress पर Blog बना सकते हैं।
क्या WordPress.com पर बनी वेबसाइट रैंक करती है?
ये काफ़ी आम सवाल है लोगों का की क्या WordPress.com पर बनी वेबसाइट रैंक करती है? इसका आसान सा जवाब है जी बिलकुल करती हैं। ये आपके मेहनत पर निर्भर करता है और आपकी dedication पर। जितना ज़्यादा effort आप देंगे अपने post लिखने में, उसे seo optimized करने में और सही ढंग से promote करने में उस हिसाब से आपकी website रैंक भी होगी।
यह एक धैर्य वाला काम है इसके लिए आपको काफ़ी समय देना होगा। रातों रात की यह काम नहीं है इसे आपको भली भाँति जान लेना चाहिए। लेकिन कोशिश करते रहने पर आपको ज़रूर से इसमें सफलता मिलेगी।
WordPress पे blog बनाने के लिए क्या क्या चाहिए होगा?
WordPress पे blog बनाने के लिए आपको एक device (laptop या mobile), internet connection और WordPress account ही चाहिए।
WordPress पर blog बनाने में कितना समय लगता है?
अगर आप सभी guidelines follow करेंगे तब आप केवल 2-3 घंटों में ही आपका Blog तैयार कर सकते हैं।
WordPress blog को कैसे promote करें?
WordPress blog को Promote करने के लिए आपको Social media का इस्तमाल करना होगा।
क्या वर्डप्रेस पे ब्लॉग बनाना फ्री है?
हाँ WordPress पे ब्लॉग बनाना free है। लेकिन इससे आप जल्द अपने blog को popular नहीं बना सकते हैं। उसके लिए आपको Self Hosted वाली Hosting का सहारा लेना होगा, जिसमें आपको कुछ पैसों का भुक्तान करना होगा।
आज आपको क्या सीखने को मिला?
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना की WordPress पर Blog कैसे बनाये? यहाँ पर बिलकुल ही आसान तरीक़े से हमने आपको चीजों को समझाने का कार्य किया है। अब तक तो आपको ये बिलकुल ही आम बात लग रही होगी WordPress Blog बनाने में।
आपको इसमें थोड़ा बहुत समय अवस्य देना होगा क्यूँकि ये एक निरंतर process है जिसमें आपको लगना ही पड़ेगा।वहीं एक बार आपने एक audience buid up कर ली तब आपको ज़्यादा मेहनत करने की ज़रूरत नहीं है। लेकिन शुरूवात में जी तोड़ के मेहनत करनी पड़ेगी। यक़ीन मानिए एक दिन आपको सफलता ज़रूर मिलने वाली है।
इस लेख में इतना ही अगर अभी भी आपके कोई प्रश्न शेष हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें पूछ सकते हैं हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देने की प्रयाश करेंगें।
Sir Namaste
Blog likne ke liye kya karte, kha se
Work milata hai .