YouTube Video कैसे Download करे Online, PC और Phone Gallery में?

काफ़ी लोगों को नहीं पता है की YouTube Video Download कैसे करे। वैसे लोगों को YouTube में विडीओ तो देखना आता है लेकिन उन्हें YouTube Video Download का सही तरीक़ा मालूम नहीं है। यदि बाद में कभी आपको वो YouTube Video को फिर से देखना है तब इसके लिए आपको फिर से Internet Connection की ज़रूरत पड़ेगी।

youtube Video Kaise Download Kare

लेकिन यदि आप एक बार YouTube Video Download करना सीख जाते हैं तब उसे आप download कर बाद में बिना किसी Internet के भी देख सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की वैसे तो बहुत से तरीक़े हैं Video Download करने के लेकिन आज हम कुछ प्रमुख तरीक़ों के बारे में जानेंगे।

तो फिर चलिए आज YouTube की Video Download के बारे में जानते हैं। ये सभी तरीक़े बहुत ही आसान है और मुफ़्त है, जिन्हें को भी कर सकता है। निचे आपको इसी से संबधित अलग अलग तरीके बताये गए है।

PC Me Youtube Video Kaise Download Kare

अब चलिए जानते हैं की कैसे आप अपने Computer में YouTube Video डाउनलोड कर सकते हैं।

1. YouTube Video को खोलें

इसमें सबसे पहल वो Video को खोलना होगा जिसे की आप download करना चाहते हैं।

2. Extension Download करें

यदि आप Browser से Video Download करना चाहते हैं तब आपको अपने browser में एक extension install कर लेनी होगी। वैसे तो बहुत से Extension महजूद हैं लेकिन उनमें सबसे बढ़िया ये कुछ हैं जैसे की IDM, Video DownloadHelper, इत्यादि। इनमें से कोई भी एक extension install कर लें।

3. Download बटन पर क्लिक करें

एक बार आपने Extension को install कर लिया हो, तब उसके बाद आप जैसे ही कोई YouTube Video Play करते हैं तब आपको उस Video के नीचे में एक “Download” या “Download MP4” जैसा कुछ विकल्प नज़र आएगा। इसे click कर आप download शुरू कर सकते हैं।

4. Video को Save करें

जैसे ही आप Download Button पर Click करते हैं, उसके तुरंत बाद ही वो Video अपने आप ही download होने लगेगा। आप उसे अपने किसी Folder या files में save कर सकते हैं।

5. Enjoy करें!

एक बार आपके उस YouTube Video को download कर लिए या फिर Save कर लिया फिर आप जब चाहें उस Video को देख सकते हैं। मुझे लगता है की इससे आसान तरीक़ा आपको शायद ही देखने को मिलेगा।

Jio Phone Me YouTube Video Download Kaise Kare

यदि आप भी एक Jio Phone User हैं और अपने Phone में YouTube Video डाउनलोड करना चाहते हैं तब आप ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए Steps का पालन करना होगा जिससे आप भी Jio Phone में YouTube Video डाउनलोड कर सकते हैं।

1. YouTube App Download करें अपने Jio Phone पर

आपको पहले ये चेक करना है की आपके Jio phone में YouTube App उपलब्ध है भी या नहीं। मेरा मानना है की आपके Jio Phone में latest KaiOS update महजूद है।

अगर आपके Jio Phone में YouTube app नहीं हो, तब आप आसानी से इसे download कर सकते हैं अपने Jio Phone’s Appstore से। एक बार आपने download कर लोय फिर आप अपने हिसाब से Videos देख सकते हैं। वहीं इसे आप बाद में देखने के लिए भी Save कर सकते हैं।

2. Open करें YouTube App अपने Phone पर

अब Click करें YouTube app पर उसे open करने के लिए। एक बार आपका App खुल जाता है तब आप YouTube App के home page पर चले आते हैं।

3. Copy करें YouTube Video की URL

आपको जो भी Video को download करना है उस Video को पहले खोलें फिर उस Video के URL को copy करें उसके address bar से।

4. Paste करें Youtube Video URL VidPaw Website पर

एक बार आपके YouTube से उस Video की URL को copy कर दिया है, फिर आपको जाना होगा VidPaw website पर। जैसे ही आपको download button दिखायी पड़ेगा VidPaw webpage के center में, आपको तुरंत ही उस Video के URL को paste कर देना है और फिर download bar पर press करना है, जो की नीचे आपको दिखायी पड़ेगा।

5. Download करें YouTube Video

आपको यहाँ पर बहुत से downloading options दिखायी पड़ेगा। आपको यहाँ पर select करना होगा video format और quality जिसे की आप चुनना चाहते हैं अपने हिसाब से। एक बार आपने सभी का सठिक रूप से चुनाव कर लिया फिर आप click करें Download button पर जो की दायीं तरफ़ महजूद होगा।

अब VidPaw आपको destination folder के बारे में पूछेगा जहां पर आप अपने download करना चाहते हैं अपने Jio Phone में। कुछ समय के बाद ही आपको आपका YouTube video अपने Jio phone में नज़र आएगा। इसे आप offline mode में भी देख सकते हैं।

SS YouTube Video Kaise Download Kare

यदि आप जानना चाहते हैं की URL Change करके YouTube Video download कैसे करे तब आपको नीचे के steps का पालन करना होगा।

ss youtube video kaise download kare

Step #1: सबसे पहले आपको अपने Phone में YouTube App को खोलना है।

Step #2: अब YouTube app पर आपको उस Video को खोलना है जिसे की आप download करना चाहते हैं।

Step #3: उस Video का URL आपको copy करना है। लेकिन उसे paste करने से पहले आपको उस URL में कुछ बदलाव भी करना है।

Step #4: बदलाव की बात करें तब आपको उस URL के शुरूवात में ‘ss’ add कर देना है। और उस बदले हुए URL को किसी Browser में paste कर देना है। और जैसे ही आप इसे Paste करते हैं और Enter press करते हैं आपको एक नए website पर redirect कर दिया जाएगा।

Step #5: इस नए website पर आपको में आपको वहीं समान चीजें ही दिखायी पड़ेगा लेकिन इसमें download option भी आपको नीचे दिखायी पड़ेगा।

Step #6: जैसे ही आप किसी Download Quality को click करते हैं तब वो Quality की Video आपके Phone या Computer पर अपने आप ही download हो जाएगा।

इस प्रक्रिया का इस्तमाल आप अपने Jio Phone में YouTube Video download करने के लिए कर सकते हैं।

YouTube Online Video Download Kaise Kare

एक ओर तरीक़ा भी है जिसमें आप YouTube Video Download करने के लिए Website की मदद ले सकते हैं। आज हम जिस Online Tool का इस्तमाल करने वाले हैं उसका नाम है “ssyoutube.com“। इस Online Tool की मदद से आप किसी भी YouTube Video को अलग अलग Format में download कर सकते हैं। चलिए इन Steps के बारे में जानते हैं।

youtube ki video kaise download kare

Step 1: सबसे पहले आपको YouTube पर जाना होगा और उस Video को Open करना होगा जिसे आप Download करना चाहते हैं।

Step 2: अब उस Video के URL को Copy करें।

Step 3: फिर ssyoutube.com को अपने Web Browser में खोलें।

Step 4: Website पर Copy किया हुआ Video Link को Textbox में Paste करें।

Step 5: फिर आपको Download बटन पर Click करना होगा।

Step 6: जैसे ही click कर लेते हैं फिर आपको अगले Page पर Video को Download करने के लिए अलग-अलग Format उपलब्ध नज़र आएँगे।

Step 7: आपको अपने हिसाब से विकल्प को चुनना है और फिर Download बटन पर Click करना होगा।

Step 8: ऐसा करते ही Video अब आपके System में Download हो जाएगा, जिसे आप कभी भी बाद में देख सकते हैं।

दोस्तों यदि आप ऊपर दिए गए तरीकों से Video Download करना चाहते हैं तो आप इनकी Website पर जाकर कर सकते हैं।

SaveFrom.netY2mate.com
KeepVid.comCatchvideo.net
OnlineVideoConverter.comClipConverter.cc

यहाँ पर ऊपर Table में जो भी Website की जानकारी दी गयी है इनकी मदद से आप किसी भी Video को आसानी से Download कर सकते है।

क्यों कुछ यूट्यूब वीडियो डाउनलोड नहीं किया जा सकता है?

यूट्यूब वीडियो डाउनलोड नहीं किए जा सकते क्योंकि वे ‘बच्चों के लिए बने’ होते हैं, या फिर आपके पास YouTube Premium की सदस्यता नहीं होती है, जिससे ‘डाउनलोड करें’ बटन उपलब्ध नहीं होता।

यूट्यूब से विडियो कैसे डाउनलोड करें?

YouTube से Video डाउनलोड करने के लिए, आपको Video का URL Copy करके, उसे Online Downloader जैसे कि Y2Mate में पेस्ट करना होता है, और फिर आपको वीडियो की गुणवत्ता चुननी होती है, और ‘Download’ पर क्लिक करना होता है।

यूट्यूब का वीडियो कैसे गैलरी में डाउनलोड करें?

आप Online Downloader वेबसाइट से यूट्यूब का वीडियो गैलरी में डाउनलोड कर सकते है।

आज आपको क्या सीखने को मिला?

तो ये थी YouTube Video Kaise Download Kare की पूरी जानकारी। आप ऊपर बतायी गयी किसी भी तरीक़े का इस्तमाल कर अपने Phone या Computer में YouTube Video download कर सकते हैं। वहीं जो भी तरीक़े बतायी गयी है वो सभी Legal हैं और इसमें आपके device को online किसी भी तरीक़े से परेशानी नहीं होने वाली है।

यदि आप भी किसी दूसरे तरीक़े के बारे में जानते हैं तब आप हमें नीचे comment section में हमें बता सकते हैं। वहीं यदि आपका कुछ सुझाव है तब वो भी आप हमें बता सकते हैं।

ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमें Follow कर सकते हैं। वहीं हमारे दूसरे आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं। हम हमेशा हमारे followers की जानकारी के हिसाब से article पोस्ट करते हैं।

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं SUIT से Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है। 2016 से इसी ब्लॉग पर में टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर और इन्टरनेट से संबधित बिषय पर कंटेंट लिख रहा हूँ। खली समय में मुझे किताबें पढना बहुत पसंद है।

Related Posts

Leave a Comment