Bharti Airtel क्या है और क्या Services देता है?

Photo of author
Updated:

Bharti Airtel का नाम सुनते ही हमें वो Airtel वाली लड़की की याद जरुर आती है जिसने Airtel ki 3G campaing को बहुत successful बनाया था. वैसे क्या आपको ये पता है की Bharti Airtel क्या है? ये कैसे काम करती है, इसके services क्या क्या है और इनका CEO कौन है. एक Airtel User होने के कारण हमें जरुर से इसके विषय में जानना चाहिए क्यूंकि अगर हम अपने मेह्जुदा operators के विषय में नहीं जानेंगे तब हम सही निष्कर्ष में कैसे पहुँच पायेंगे की कौन सा Mobile Operator हमारे लिए best है.

इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को Bharti Airtel क्या है के विषय में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाये जिससे आपको इस Company और उनके द्वारा प्रदान की जा रही services के विषय में पता चल सके. तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की भारती एयरटेल 4G SIM है हिंदी में और इनके centers किन किन देशों में व्याप्त हैं.

भारती एयरटेल क्या है (What is Airtel in Hindi)

Bharti Airtel Kya Hai Hindi

Bharti Airtel Limited एक बहुत leading global telecommunications company है जिनकी operations 16 countries से भी ज्यादा देशों में व्याप्त हैं. इनकी Headquarter New Delhi, India में है. यह company दुनियाभर के top 5 mobile service providers की list में आती है इनकी subscribers की बदौलत. भारत में ही ये Company बहुत से product offer करती है जिसमें की 2G, 3G, 4G wireless services, mobile commerce, fixed line services, high-speed home broadband, DTH, enterprise services शामिल हैं national और international long distance services के लिए.

वहीँ दुसरे देशों में ये मुख्य रूप से offer करती हैं 2G, 3G, 4G wireless services और mobile commerce. Bharti Airtel की करीब 413 million customers से भी अधिक की user base है, यह डाटा इसी March 2018 की है. Reliance Jio के बाद Airtel ही फिलहाल सबसे बड़ा Mobile Network हैं भारत में.

Bharti Airtel का CEO कौन है?

Bharti Airtel के CEO हैं Gopal Vittal जिन्होंने Company का यह दायित्व 1 march 2013 से संभाला है.

Bharti Airtel की अलग अलग Services क्या हैं?

वैसे तो Bharti Airtel उनकी Mobile services के लिए ज्यादा विख्यात है, लेकिन उसके साथ ही वो बहुत से अलग अलग services भी प्रदान करता है उसके users को, जिनके विषय में हम आगे जानेंगे.

Mobile Services

Bharti airtel offer करती है GSM mobile services भारत के सभी 22-telecom circles में और वहीँ हम इसके customers base की तुलना करें बाकि competitors से तब पुरे भारत में ये उस list में दुसरे स्थान में आता है, जहाँ Reliance Jio ने पहले स्थान अक्तियार किया हुआ है.

Telemedia Services

Airtel Group की ये साखा high-speed broadband service प्रदान करती हैं जो की सच में best है इनके class network में. जहाँ ये 87 cities में fixed line services प्रदान करती है, वहीँ ये अपने users को best services के साथ quality network प्रदान कर हमेशा उन्हें उनके friends और family के साथ online जुड़े रहने में मदद प्रदान करती है.

Airtel Business

Airtel business, services की एक broad portfolio बड़े Enterprise, Government, Small & Medium businesses और carrier customers के सामने रखती है. और जिसमें वो उन्हें उनमें से अपने लिए सही services चुनने का अवसर प्रदान करती है. भारत की बात करें तब ये एक leading और most trusted provider है communication and ICT services का. वहीँ हम यदि इसके अंतर्गत स्तिथ services की बात करें तब इसमें voice, data, network integration, data center और managed services के साथ साथ enterprise mobile applications और digital media भी शामिल है.

Digital TV Services

Airtel केवल Mobile Network ही नहीं प्रदान करता बल्कि उसके साथ आप इनके digital entertainment का भी मज़ा उठा सकते हैं. इनकी DVD quality picture और sound, वहीँ best और सबसे widest variety की channels और programmes के होने से user कभी बोर होंगे ही नहीं. वहीँ Aitel Live में इनकी best on-demand content से users का TV viewing experience पूरी तरह से बदल चूका है. अभी तो ये channels की quality HD में भी प्रदान करने लगे जिससे accurate और quality pictures ने तो मानो लोगों का मन ही जीत लिया है.

क्या Aadhar Number से Airtel no पता चल सकता है?

Bharti Airtel ने अपने users को allow कर दिया है की वो अब अपने mobile number के साथ linked हुए आधार card को check कर सकते हैं. इसके लिए Airtel customers को केवल send करना होता है एक SMS to 121 जिसमें उन्हें लिखना होता है ADCHK <space> Aadhaar number. SMS को send करने के बाद , users को एक SMS मिलेगा जिसमें उनके Mobile Number से linked हुई Aadhaar की जानकारी उन्हें प्राप्त हो जाएगी.

ध्यान दें की ऊपर बतायी गयी procedure केवल उन्ही Mobile Numbers में लागु होगा जिनकी Mobile Number Aadhaar Card से linked हों. उदाहरण के लिए, आपकी Airtel number जिसे आप check करना चाहते हैं वो Aadhaar ID से जरुर link होनी चाहिए. अन्यथा आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमें लिखा होगा की आपकी mobile number किसी भी Aadhaar Number के साथ linked नहीं है, इसे कृपया किसी Aadhaar Card से link करें.

वहीँ ध्यान देने वाली बात यह भी है की ये procedure केवल Airtel Numbers के लिए ही उपयुक्त है वहीँ दुसरे operator numbers की विधि अलग होती है.

Airtel का Network किस किस Country में है

Airtel करीब 18 countries में operate करती हैं. जिनमें कुछ महादेश जैसे की South Asia, Africa और Asia शामिल है. Airtel GSM, 3G, 4G LTE mobile services, fixed line broadband और voice services जैसे बहुत से services country के हिसाब से प्रदान किये जाते हैं. यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा mobile network operator है, वहीँ पुरे दुनिया भर में ये चौथा सबसे बड़ा mobile network operator है और इनके पास लगभग 430 million से भी ज्यादा subscribers हैं.

Countries जिनमें Airtel operate करता है वो हैं : Burkina Faso, Chad, Democratic Republic of the Congo, Republic of the Congo, Gabon, Ghana, Kenya, Madagascar, Malawi, Niger,Nigeria, Rwanda, Seychelles, Sierra Leone, Tanzania, Uganda और Zambia.

Airtel की Data Balances कैसे check करे

अक्सर लोगों को अपने airtel data balances check करने में तकलीफ आती है. तो चलिए जानते हैं की कैसे Data Balances check करें.

1. अपना 2G data balance कैसे check करें . इसके लिए अपने mobile phone में dial करें *123*10#. अगर ये number काम नहीं करता है तब dial करें *123*21#. ऐसा करने से Airtel आपको आपके data balance share कर देगा.

2. अपना 3G data balance कैसे check करें. इसके लिए अपने mobile phone में dial करें *123*197#. अगर ये number काम नहीं करता है तब dial करें *123*08#. इससे आपको आपका data balance मिल जायेगा.

3. अपना 4G data balance कैसे check करें. इसके लिए अपने mobile phone में dial करें *123*19#. अगर ये number काम नहीं करता है तब dial करें *123*191#. इससे आपको आपका data balance मिल जायेगा.

Login करें अपने MyAirtel App में

1.  सबसे पहले खुदको register करें Airtel.in में
2.  इसके लिए Click करें My Account पर.
3.  फिर Register now button पर.
4. इसके लिए आपको अपना telephone number और दूसरा information प्रदान करना होगा. फिर आपको screen instructions को follow करना होगा और खुदको register कर सकते हैं.
5. एक बार आप अपने Account में logged in हो जाएँ अब आप Account Information को click कर सभी चीजें देख सकते हैं.

Tata Docomo को Airtel कैसे बनाये?

एक बात आप समझ लीजिये की ऐसा कोई particular way नहीं है की जिससे आप Porting कर सकें Domoco से Airtel पर. मतलब की यदि आपको Tata Docomo को Airtel बनाना है तब आपको बताये गए तरीकों का पालन करना होगा. वैसे Porting की विधि सभी network operators के लिए समान होती है भारत में India.

Steps जिन्हें आपको Follow करने हैं, porting करने के लिए –

Step 1: आपको ये text message send करना है – PORT इसके बाद आपका 10-digit mobile number, इसे आपको TRAI की central number जो की है 1900 पर mobile number portability के लिए. Example: Send करना है ‘PORT 92xxxxxx98‘ to 1900. ऐसा करने पर आपको एक SMS मिलेगा जिसमें Port out code रहेगा.

Step 2: आपको एक Unique Porting Code प्राप्त होगा 1901 से.

Step 3: इसके बाद आपको आपके निकटवर्ती किसी mobile/telecom store में जाना होगा, और एक नए Airtel SIM की जरुरत जाहिर करनी होगी, और साथ में अपने Unique Porting Code को भी share करना होगा.
ऐसे करने से वो दुकानदार आपको Airtel की एक नयी SIM देगी, वहीँ porting के procedure को पूरी होने के लिए करीब 7 दिनों का समय लगता है आपके existing number से Airtel में जाने के लिए.

Bharti Airtel की Strength क्या है

चलिए Bharati Airtel Company की strength क्या है चलिए जानते हैं.

1.  Airtel भारत की दूसरी सबसे बड़ी cellular service provider है जिसकी करीब 300 million से भी ज्यादा subscribers हैं.

2.  वहीँ दुनियाभर की बात करें तब Airtel चौथे number में आता है Telecom operator के हिसाब से और जिसकी 470+ million subscribers से भी ज्यादा बड़ी base है. साथ में ये करीब 18 countries से भी ज्यादा देशों में फैला हुआ है. जो की मिलकर इसे और भी ज्यादा शक्तिशाली बनाते हैं.

3.  Airtel भारत का एकमात्र Indian operator है, VSNL के साथ जिनकी की international submarine cable भी है.

4.  Airtel की High brand visibility होती है.

5.  इनकी Strong advertising होने के कारन celebrity brand ambassadors के साथ, जिससे इनकी branding को काफी boost मिलती हैं.

6.  Airtel में बहुत value-added services होती हैं जैसे की Airtel money, online recharges, bill payments इत्यादि.

7.  Airtel stores, kiosks, sponsorships इत्यादि ने दुनियाभर में इनकी brand presence को काफी boost किया है.

8.  इनकी strong subscriber base है कई देशों में जैसे की Srilanka, Bangladesh, African countries में.

Bharti Airtel की Weakness क्या है?

जैसे की सिक्के के दो पहलु होते हैं ऐसे में Bharti Airtel के भी Strengths के साथ कुछ Weakness भी होते हैं. चलिए इसके विषय में कुछ जानते हैं.
1.  Price competition के होने से दुसरे telecom players के साथ, result में इनकी भी limited market share ही होते हैं.
2.  User privacy एक बहुत ही बड़ा allegation होता है जिसके चलते brand को कई बार brand value पर इसका प्रभाव भी पड़ा.

भविस्य में Bharti Airtel के पास Oppourtunities क्या है?

1. Fast और expanding cellular market को Aitel के द्वारा आसानी से tap किया जा सकता है क्यूंकि Airtel की काफी बड़ी user base और trust है.

2. इनकी strong presence होने के कारन Latest और low cost technology को आसानी से Airtel के द्वारा इस्तमाल किया जा सकता है.

3. इनके इतने ज्यादा loyal customers हैं की ये आसानी से अनछुए rural market को अक्तियार करने की क्ष्य्मता रखता है.

Airtel के कुछ main Competitors कौन हैं Telecom Industry में

इसके बहुत ज्यादा Competitiors तो नहीं हैं लेकिन वो Competitiors हैं वो बहुत ही तगड़े हैं. चलिए उनके बारे में जानते हैं.

1. Reliance Jio
2. Idea
3. Vodafone
4. Tata Docomo
5. Reliance Communications
6. MTNL
7. BSNL

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख भारती एयरटेल क्या है (What is Airtel in Hindi) जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Bharti Airtel के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्धर्व में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. यदि आपको यह post एयरटेल 4G SIM है हिंदी में पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment

Comments (5)

  1. Shandar article sir
    Bharti article ke bare me aaj se pahale meine kabhi bhi nahi suna tha. lekin ab pta chal gaya hai.
    Thanks sir ki aapne yeh jaankari share kari

    Reply