Domain Name क्या है, इसके प्रकार और उदाहरण

Photo of author
Updated:

क्या आप जानते है के “Domain Name Kya Hai“? जब भी आप कोई website search किये होंगे तब आपका सामना जरुर Domain Name से हुआ होगा. आप के मन में ये बात जरुर आई होगी की आकिर कोई website और Domain Name का क्या रिश्ता है।

तो में आप लोगों को ये बात दूँ की Domain Name की मदद से हम Internet में website को खोज सकते हैं. हम कह सकते हैं की ये एक friendly naming system जिससे हम किसी Web Pages और Web Servers का पता दे सकते हैं।

मुझे मालूम है की आप लोगों को भी डोमेन क्या है, के बारे में कुछ जानकारी अवस्य होगी इसीलिए मैंने सोचा की क्यूँ न आज में आप लोगों को Domain Name के बारे में पूरी जानकारी दे दूँ ताकि आप लोगों में और कोई संका न हो।

तो देरी किस बात की चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की आकिर ये डोमेन नाम किसे कहते हैं और कैसे काम करता है इसकी पूरी जानकारी हिंदी में।

डोमेन नाम क्या है – What is Domain in Hindi

Domain Name या DNS (Domain Naming System) एक ऐसा नामकरण है जिससे हम किसी website को Internet में identify कर सकते हैं। किसी भी वेबसाइट की बात करें तो सभी background में किसी न किसी IP address से जुड़े हुए होते हैं।

Domain Name Kya Hai

IP Address (Internet Protocol Address) ये एक numerical address है जो Browser को बताता है की Internet में कहाँ वो website मेह्जूद है।

आसान भाषा में कहूँ तो हम मनुष्यों को आसान चीज़ें ही याद रहती है, उसी तरह सारे website का भी एक नाम होता है, तो अब आप सोच सकते हैं की Domain Name वह आसान नाम है जिसे की हम याद रख सकते है किसी IP Address के मुकाबले. ये एक human readable version है IP Address का।

Domain Name की मदद से हम एक या उससे ज्यादा IP Address को ढूंड सकते हैं. Example के तोर पे domain name google.com सेकड़ों IP को रेफेर करता है. Domain Name का उपयोग URLs में भी होता है किसी particular webpage को धुंडने में।

Example के तोर में इस URL:
https://hindime.net/about में domain name है hindime.net

Domain Name की परिभाषा

डोमेन नेम वेबसाइट का पता होता है जिसे इंटरनेट पर यूनिकली आइडेंटिफाई करने के लिए उपयोग किया जाता है। यह एक वेबसाइट की विशिष्ट पहचान होती है जिसका प्रयोग उपयोगकर्ता द्वारा उस वेबसाइट तक पहुंचने के लिए किया जाता है।

डोमेन नेम एक अद्वितीय नाम होता है जिसे वेबसाइट के सर्वर पर एक इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP) पते से मैप किया जाता है। डोमेन नेम अक्सर वेबसाइट के नाम या व्यवसाय को प्रतिष्ठित करने के लिए चुना जाता है, जिससे उपयोगकर्ताओं को उस वेबसाइट को आसानी से खोजने और याद रखने में मदद मिलती है।

डोमेन नाम कैसे काम करता है?

What is Domain Name in Hindi

मैं आप लोगों को ये बताना चाहता हूँ की सभी website एक server में host या store किये गए होते हैं. और Domain Name उस server के IP को point किया हुआ होता है।

जब भी आप किसी website का नाम अपने URL Bar में Add करते हैं तो तभी वो आपके Domain Name के मदद से आपके server के IP को point करता है जिससे आप अपने खोजे गए Website को देख पाते हैं अपने ब्राउज़र में. इसी तरह ही आप लोग Website को देख पाते हैं।

डोमेन के प्रकार

देखा जाये तो Domain Name बहुत ही प्रकार के हैं, लेकिन आज में आप लोगों को उन सभी प्रकार से जो बहुत ही महत्वपूर्ण हैं उन्ही के बारे में बताऊंगा. ताकि आप जब भी कोई Domain Name choose करें तो आपको बड़ी आसानी हो इसके चुनाव में।

1. TLD – Top-Level Domains

Top Level Domains (TLD) को हम Internet Domain Extension के नाम से भी जाना जाता है. ये वो आखिरी वाला हिस्सा है जहाँ domain name खत्म होता है. Dot के बाद का हिस्सा. इसे सबसे पहले develop किया गया था. इस domain की मदद से आप अपने website को आसानी से Rank कर सकते हैं. ये बहुत ही ज्यादा SEO friendly है. और इसे Google Search Engine भी ज्यादा importance देता है।

Example TLD Extension के जिससे कोई भी खरीद सकता है

  • .com (commercial)
  • .org (organization)
  • .net (network)
  • gov (government)
  • .edu (education)
  • .name (name)
  • .biz (business)
  • .info (information)

उदहारण के लिए Google.com, HindiMe.net, Facebook.com

2. CcTLD – Country Code Top Level Domains

इस प्रकार के Domain का इस्तमाल आम तोर पे किसी particular देश को नज़र में रखकर किया जाता है. ये किसी देश के Two Letter ISO CODE के आधार पे नामित होता है. उदहारण के तोर पे कुछ Important Domain Extension दिए है

  • .us: United States
  • .in: India
  • .ch: Switzerland
  • .cn: China
  • .ru: Russia
  • .br: Brazil

Subdomain Name क्या है

आपको तो पता चल गया होगा के डोमेन क्या है, पर subdomain आपके Main Domain Name का एक अंश होता है. subdomain को ख़रीदा नहीं जाता. अगर आप कोई भी Top Level Domains Name  खरीद लिया है तो आप उसे Subdomain Names में Divide कर सकते है।

जैसे की Hindime.net मेरा TLD Name है और मैं इसे Hindi.Hindime.net और English.Hindime.net में Divide कर सकता हूँ. ये बिलकुल ही free है इसके लिए आपको कोई Charge नहीं देने पढ़ते हैं।

वैसे तो Domain Names के और भी प्रकार होते है लेकिन आम तोर पे  हम Blog/Website बनाने के लिए उनका Use नहीं करते. एक बहुत ही जरुरी बात में आपको बता दूँ की आप Hindi में भी Domains Name खरीद सकते है Like: Hindime.net, Hindime.भारत

नोट: मुख्यतः सभी American Servers three-letter वाले top level domains का इस्तमाल करते हैं (e.g. “.com”, “.edu“). लेकिन दुसरे देश America के अलावा केवल दो letters या combinations of दो letters का इस्तमाल करते हैं. (e.g “.au”, “.ca”, “.co.jp“)।

डोमेन कहाँ से खरीदें?

वैसे तो बहुत सारी Domain Registrar वेबसाइट्स हैं, जहाँ से आप अपने Blog या Website के लिए Domain खरीद सकते हैं। लेकिन यहाँ हम आपको सिर्फ Top-5 Domain Registrar वेबसाइट्स के बारे में बताएँगे जहां से आप अपने लिए डोमेन आसानी से ख़रीद सकते हैं। क्योंकि ये वेबसाइट्स Domain Parking के लिए सबसे Best हैं…

  1. GoDaddy.com
  2. BigRock.in
  3. DomainIndia.org
  4. NameCheap.com
  5. Domains.google

ज्यादातर Bloggers और Web Designers डोमेन खरीदने के लिए इन्हीं वेबसाइट्स का इस्तेमाल करते हैं।

हालांकि इन सब पर डोमेन की रेट अलग-अलग है। लेकिन वो इनकी रेपुटेशन, पॉपुलैरिटी और सर्विस की वजह से है। इनकी सर्विस बहुत अच्छी है और अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम होती है तो यहाँ आपको 24×7 हेल्प मिलती है। अगर हमें बढ़िया सर्विस के बदले कुछ ज्यादा पैसे देने पड़ें। तो खुशी-खुशी दे देने चाहिए। ताकि आगे चलकर कभी कोई प्रॉब्लम न हो।

Domain Name और URL समान नहीं होते

YouTube video

अगर Tecnically बात करें तो domain name एक छोटा सा हिस्सा है बड़े internet address जिसे की “URL” कहते हैं. URL में हम बहुत सी चीज़ों का पता लगा सकते हैं Domain Name के मुकाबले जैसे की specific page address, folder name, machine name, and protocol language।

उदहारण के तोर पे URL (Uniform Resource Locator pages) उनके domain नाम Bold कर दिया गया है:

  • https://hindime.net/lte-volte-kya-hai-hindi
  • http://www.nytimes.com/2007/07/19/books/19potter.html

Top Domain Name Provider List

अगर आप खुद के लिए या अपने बिज़नस के लिए website बनाना चाहते हैं तो आप खुद भी domain name खरीद सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको किसी अच्छे domain name Service provider से domain में account register कर के नया और unique domain name खरीदना होगा।

निचे मैंने कुछ टॉप Domain Providers की list दे रखी है आपके सहूलियत के लिए. आप इन में से किसी को भी चुन सकते हैं।

YouTube video
BigrockGoDaddy
NamecheapZNetLive
IPageHostinger
Dream HostGoogle Domains
Domain.comName.com

नोट: ICANN (The Internet Corporation For Assigned Names And Numbers) एक ऐसी संस्था है जो की इन Domain Providers को authorizes करती है Domain Name बेचने के लिए।

डोमेन नाम कैसे बनाये

  • हमेशा Short Domain Name का चुनाव करें जो याद रखने में आसान हो.
  • ऐसा Domain name रखें जो की याद रखने, टाइप करने and बोलने मे easy हो.
  • किसी दूसरे से मिलता जुलता Domain name न हो और तो और काफी Unique हो जिससे आप आसानी से brand कर सकें.
  • इस name मे special character जैसे की hyphen and numbers को यथा संभव न रखें.
  • हमेशा Top Level Domains लेने की कोशिश करे की जिससे की पूरी दुनिया में सभी लोग पहचानते है.
  • आपका Domain name आपके business या business profile से संभंधित या मिलता जुलता होना चाहिए इससे आपको brand बनाने में आसानी होगी.

आकिर में मैं आप लोगों को यह बताना चाहता हूँ की Domain name को हमेशा छोटा और आसानी से याद रहने वाला address होना चाहिए. सही में server का technical address है IP (Internet Protocol Address)।

यदि आप भी अपने लिए एक Domain Name या Hosting खरीदना चाहते हैं तब ऐसे में आप Hostgator से इसे आसानी से खरीद सकते हैं. निचे इसके विषय में जरुरी links प्रदान की गयी है.

Hostgator India 50% Discount Coupon 2025

Hostgator India Discount Coupon

अगर आपको Hosting की खरीदारी में 50% Discount Offer चाहिए तब आप ये coupon का इस्तमाल कर सकते हैं जिससे की आपको 50% Discount का फ़ायदा मिलेगा. अगर आप WordPress पे अपना blog सुरु करना चाहते है, तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका है।

Hostgator 50% Off on Hosting

Hostgator Hosting Domain Coupon Code

Coupon: HINDIME

DNS का फुल फॉर्म क्या है?

DNS का फुल फॉर्म है Domain Name System.

डोमेन नाम की परिभाषा क्या है?

Domain Name असल में एक एड्रेस होती है आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की जिसे की यूज़र्स टाइप करते हैं ब्राउज़र के यूआरएल बार में जिससे की वो उस वेबसाइट तक पहुँच सकें.

डोमेन नाम की आवश्यकता क्यों होती है?

डोमेन नाम की आवस्यकता इसलिए होती है क्योंकि ये आपके वेबसाइट या ब्लॉग को एक अलग पहचान प्रदान करती है. आपके ब्लॉग को ज्यादा प्रोफेशनल बनाती है.

क्या multiple ब्लॉगिंग के लिए एक ही domain name चलेगा या हर एक ब्लॉग के लिए अलग domain name लेना पड़ेगा?

अगर आप Multiple Blogging करना चाहते हैं तो आप एक ही डोमेन पर कर सकते हैं. आप एक डोमेन में अलग – अलग केटेगरी बनाकर आर्टिकल को Separate कर सकते हैं, या फिर आप सबडोमेन बनाकर भी आर्टिकल पब्लिश कर सकते हैं.

आज आपने क्या सीखा

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को डोमेन नाम क्या है (What is Domain in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को इस Internet Term के बारे में समज आ गया होगा।

मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ।

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं। मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा।

आपको यह लेख डोमेन नाम क्या है क्या है कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।

Leave a Comment

Comments (99)

  1. shahoo ji namaskar, maine aapka bllog padha bahut hi achha laga aur padhne se laga ki apne apne contant men jan dali hai..
    main bhi 3 sal se bloging kar raha hun par abhi tak hoi safalta nahin mili
    dhanyavad.

    Reply
  2. Thank you so much sir Ap me mere bahut sare doubt clear kar diye .jisse mine bahut asaani Hui .ap see hi post karte rahe taki ham jese log sikhte rahe .thank you so much

    Reply
  3. Prabhanjan sir,
    India traffic ke liye .com or .in me se konsa best hai.
    Me bigrock se .in buy kar lu kya
    Aur mujhe July me hostgator se hosting Leni hai, kitna discount milega aapke coupon se

    Reply
  4. Sir blogger website banane ke liye kaun sa domaine sahi rahega? Aur usaka charge kitana rahega? Mai bhi apake jaisa ek blogger website banana chahta hu jisame mai har tipes ka blog likh saku.
    Plzzz replay……plzzz

    Reply
  5. Ati uttam beta plz Mai kavita geat article likhti hu. Aapka article bilkul samay ke anusar hai. Plz gide me. Mere blog blogger par bana hai. Adsense approved ho Gaye hai but ad limit lga huwa hai karan nahi pata chal raha hai. Janwari20se ad limit lga hai

    Reply
  6. mai aap logo ka content roj padhta hu

    agar mai bhi website making online sikhna chahu to kaha se sikh sakta hu?
    plese sir tell me

    Reply
    • Ji Suresh ji, .net wali website sabhi jagahon mein show hote hain, Hindime.net ki website par US, UK se bhi traffic aata hai.

      Reply
  7. 1- क्या आज की डेट में डोमेन name में कीवर्ड का होना जरुरी है? (फॉर seo बेनिफिट)
    Or
    2- डोमेन name brandable और याद रखने वाला होना जरुरी है?

    Reply
  8. इतनी अच्छी पोस्ट के लिए आपका हृदय तल से आभार आपकी पोस्ट से हमें बहुत सुंदर जानकारियां और बहुत आसान तरीके से

    Reply
  9. When looking for a tiny quadcopter this indicates to become a small distress when exploring on the internet or in box markets that are big.

    Reply
  10. Awesome Article Sir, thanks for sharing this article and i want to know more knowledge about tech. Sir, i also created the website related to technical. please approval this link for go ahead.

    Reply
  11. Nice article sir, me bhi blogging krta hu internet knowledge share krta hu simple English me.aap guest post me meri site add kar do.aapki site bhi popular hojayegi.kyoki koi bhi user Hindi English me read kar payega.Thanks

    Reply
    • Hello Prashant ji, aapki baatein sunkar dil o sukoon aaya. Aap jaise logon ke liye hi hum jyada likh pate hain, thanks again.

      Reply
  12. कितना ट्रैफिक जरूरी होता है । google adsense से aprove पाने के लिए।

    Plz बता दो सर

    Reply
  13. बहुत बढ़िया जानकारी दी आप ने जानकारी के धन्यवाद।

    Reply
  14. (1) Domen name kharidne k bad kitne din baad use sell kar sakte hai ?

    (2) domen name ragistretion fees kitni hoti hai ? India me

    (3) agar main domen name sell karta hu to mujhe us websites ko kitna kamishan dena padeg

    Reply
    • 1. Aap kabhi bhi use sell kar sakte hai
      2. 100 se le kar 2000 rupees tak
      3. Wo aap Flippa ya Godaddy pe check kar sakte hai

      Reply
  15. बढ़िया जानकारी share किया है क्या ब्लॉग Traffc बढ़ाने के लिए कुछ टिप्स दे सकते है

    Reply
    • Thanks Kavita ji, मुझे अच्छा लगा की आपको मेरा article Domain Name क्या है और कैसे काम करता है अच्छा लगा. और Traffic बढ़ाने के बारे में मैं बहुत ही जल्द एक article लिखने वाला हूँ.

      Reply
    • Hello Shailesh, dhanyawad hame contact karne ke liye. Mere hisab se yadi aap apna domain sell karna chahate ho to in sabhi tarike ka istamal kar sakte ho.
      1) Social networking sites : – In sab sites ka use karke aap apne domain ko market kar sakte ho. Aur use promote bhi kar sakte ho.
      2) Forums :- bahut se forums mein tum apne domain ke bare mein discuss kar sakte ho.
      3) Domain name marketplaces :- Yahan par tum apne domain name ko list kar sakte ho aur yahan tumhe bahut se buyer mil jayenge kharidne ke liye.
      Mere hisab se ye kaam itna aasaan bhi nahi hai, pas koshis karte rehne se aap jaroor uchit mulya mein apna domain name bhej sakte ho.
      Hope the above helps you! Stay in touch : ))

      Reply