Dongle क्या है और कैसे यूज़ करे?

क्या आप जानते है डोंगल क्या है और अपने लैपटॉप में डोंगल कैसे यूज़ करे? आपने अक्सर इंटरनेट डोंगल के बारे में सुना होगा या शायद आपने यूज़ भी किया होगा. दरअसल डोंगल एक छोटी सी USB ड्राइव होती है जिसे Computer या Laptop के पोर्ट में डालकर Software के द्वारा रन कराया जाता है. इसका यूज़ उस जगह पर किया जाता है जहां Security की जरूरत सबसे ज्यादा होती है।

Computer और Laptop में डोंगल का यूज़ इन्टरनेट चलाने के लिए किया जाता है. इसका इस्तेमाल इसलिए करते है ताकि कोई भी गैरक़ानूनी ढंग से Software की चोरी ना कर सके. बदलती लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की वजह से आजकल फ़्लैश ड्राइव की तरह आसानी से कैरी किये जा सकते है।

कई डोंगल कम्पनी के आते है जिसमे सिर्फ उसी कम्पनी की सिम चलती है और कई ऐसे भी होते है जिसमे आप कोई भी सिम यूज़ करके इन्टरनेट चला सकते है. इन्हें “अनलॉक डोंगल” कहते है. आजकल तो बाजार में Wi-Fi वाले डोंगल भी आने लगे है. जिसमे आप एक साथ Wi-Fi की मदद से 5 से ज्यादा डिवाइस को कनेक्ट कर सकते है. आईये जानते है डोंगल के बारे में विस्तार से।

डोंगल क्या है (What is Dongle in Hindi)

Dongle एक तरह की USB ड्राइव होती है जो की Computer या Laptop में Software के द्वारा रन होती है. इसमें आप सिम डालकर या Wi-Fi वाले डोंगल में Wi-Fi की मदद से इन्टरनेट चला सकते है. कुछ डोंगल कम्पनी की सिम से चलते है तो कुछ में कोई भी सिम डालकर इन्टरनेट चला सकते है।

Dongle Kya Hai Hindi

डोंगल को कैरी करना आसान होता है क्योंकि इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है और किसी भी Computer या Laptop में यूज़ किया जा सकता है. इसे यूज़ करना बहुत आसान होता है. Computer या Laptop के हार्डवेयर पोर्ट में इसे डालो और Software के द्वारा इसे रन करो और कनेक्ट करके इन्टरनेट का मज़ा लो।

डोंगल के अलग अलग प्रकार क्या क्या है?

अगर आप मार्किट या फिर इन्टरनेट पे ढूड़ेंगे तोह आपको अलग अलग कामो के लिए अलग अलग डोंगल मिलेंगे. चलिए जानते है के इसके कितने प्रकार है।

1. इंटरनेट डोंगल

इसमें आप कम्पनी के डोंगल में कम्पनी की सिम डालकर और दुसरे डोंगल में कोई भी सिम डालकार इन्टरनेट सर्फ कर सकते है. आप चाहे तो कम्पनी के डोंगल को भी अनलॉक करवा सकते है. अनलॉक करवाने के बाद आप उसमे भी कोई भी सिम डालकर इन्टरनेट चला सकते है. जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ी है इन डोंगल का यूज़ कम होने लगा है क्योंकि आजकल बाजार में Wi-Fi वाले डोंगल आने लग गये है।

2. वाईफाई डोंगल

यह डोंगल Wi-Fi की मदद से चलते है. इसे एक बार चार्ज कर दो और उसके बाद कहीं पर भी रख दो. फिर जिसमे आप इन्टरनेट चलाना चाहते है उसे Wi-Fi से कनेक्ट कर दो और इन्टरनेट चलाओ. इस डोंगल की मदद से आप मोबाइल, लैपटॉप, टेबलेट आदि में नेट चला सकते है।

डोंगल को लैपटॉप पर कैसे यूज़ करे

चलिए जानते हैं की Laptop में हम Dongle का इस्तमाल कैसे करें।

1. सिम वाले डोंगल से नेट कैसे चलाये

1.  सबसे पहले डोंगल को लैपटॉप के USB पोर्ट में डाले।

2.  अब आपके सामने Software रन का आप्शन आएगा. अगर नहीं आता है तो My Computer में जाकर डोंगल के आइकॉन पर क्लिक करके Software को रन करें।

3.  Software जब पूरी तरह इनस्टॉल हो जायेगा तब डेस्कटॉप पर Software का आइकॉन आ जायेगा।

4.  अब Software को ओपन करके Connect पर क्लिक करें. जैसे ही Connected लिखा आएगा. आपका इन्टरनेट चलना स्टार्ट हो जायेगा।

2. वाईफाई डोंगल का यूज़ कैसे करे

1.  इसमें आप Wi-Fi के डोंगल को सबसे पहले On करें।

2.  जब यह On हो जाए तब लैपटॉप में Wi-Fi के आप्शन में जाये और डोंगल का Wi-Fi नेटवर्क देखे और उसमे कनेक्ट पर क्लिक करें।

3.  अगर पासवर्ड लगा हुआ है तो पासवर्ड लगाये और Ok करें।

4.  इस तरह आपका Wi-Fi डोंगल लैपटॉप से कनेक्ट हो जायेगा. अब आप इन्टरनेट का मज़ा ले सकते है।

Computer को Wi-Fi सुविधा से लैस कैसे करें?

लैपटॉप में तो आप Wi-Fi डोंगल चला लेंगे क्योंकि उसमे Wi-Fi की सुविधा साथ में आती है लेकिन अगर आप Computer में भी Wi-Fi डोंगल का मजा लेना चाहते है तो आपको एक छोटी सी Wi-Fi USB Drive खरीदनी होगी जो की बाजार में आसानी से मिल जाती है।

उसे Computer के पोर्ट में डालने से आपका Computer Wi-Fi डिवाइस में बदल जाएगा और इस तरह आप WiFi से Computer में भी इन्टरनेट का मजा ले सकते है।

Mobile Broadband Dongle के Advantages क्या है?

1.  ये बहुत ही handy होते हैं
Dongle की सबसे बड़ी उपलब्धि यही है की ये बहुत ही handy होता है. इसके ज्यादा portable होने के कारण इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है. जहाँ दुसरे forms के broadband modem में कुछ specific restriction होते हैं. जैसे एक limitation की कुछ area जहाँ पर आप device को ले जा सकते हैं.

Dongle, वहीँ दूसरी तरफ, एक बहुत ही छोटी USB flash disk होती है. जैसे की कोई भी इसे अपने device में USB drive के ही तरह plug कर सकता है और इस्तमाल कर सकता है।

2.  Dongles universal होते हैं
इसका मतलब की ये device बहुत सारे service providers के साथ compatible होते हैं. इसलिए इसे कोई भी user किसी भी service provider के साथ इस्तमाल कर सकता है. Users को हमेशा नए dongles की खरीदारी नहीं करनी पड़ती है।

3.  इसमें Data ज्यादा secured होते हैं
जहाँ दुसरे wireless networks को आसानी से hack किया जा सकता है वहीँ broadband dongle बहुत ही secure होते हैं. ऐसा शायद इसलिए क्यूंकि ये gadget directly आपके computer के साथ connected होता है, इसलिए Data streaming बहुत ही smooth होती है और इसे आसानी से sniffed नहीं किया जा सकता है।

Mobile Broadband Dongle के Disadvantages क्या है?

1.  इसकी Speed में limit होती है
वैसे तो इसकी speed ठीक ही होती है इस्तमाल के लिए. लेकिन जैसे की dongle के ऊपर लिखा हुआ होता है की इसकी maximum speed कितनी है (3.2 mbps या 7.6 mbps) इसलिए इनकी speed को maximum speed से cross नहीं किया जा सकता है।

2.  Users a single interface में limited होते हैं
Dongles की जो सबसे बड़ी drawback है वो ये की interface की restriction. Users जो की अपने mobile phones को tether करती हैं अपने PC में इस्तमाल करने के लिए, उदाहरण के लिए, आपको उन countless applications को बाध्य होकर install करना होता है।

3.  Speed के लिये ज्यादा बेहतर options नहीं होते हैं
आप चाहें तो आसानी से एक broadband dongle को खरीदकर इस्तमाल कर सकते हैं, लेकिन आप जितनी भी चाहें उस dongle की speed को 3.6 – 7.2 mbps speed से अधिक नहीं कर सकते हैं. अभी तक भी market में faster dongles उपलब्ध नहीं हैं।

Dongle को हिंदी में क्या कहते हैं?

Dongle को हिंदी में डोंगल कहते हैं।

डोंगल कितने रुपए का आता है?

डोंगल की क़ीमत 1000 से लेकर 1900 तक के बीच में आता है।

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख डोंगल क्या है (What is Dongle in Hindi) जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को से डोंगल से कंप्यूटर में इंटरनेट कैसे चलाएं के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह post Dongle क्या होता है हिंदी में पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (8)