क्या आपको पता है Output Device क्या है और कंप्यूटर में आउटपुट डिवाइस कौन सा है। यह Computer Fundamentals की जानकारी है। हर किसको इन I/O Devices की जानकारी होनी चाहिए। हम Computer, Mobile, Tablet, जैसी Electronics Devices से घिरे हुए हैं। हम इन Devices के साथ ज्यादातर वक्त बिताने लगे हैं। इन Devices को बनाने के लिए Hardware का इस्तमाल किया जाता है।
अगर Computer के Hardware Components की बात करें। जिनमे से कुछ हैं keyboard, Mouse, Motherboard, Speaker, RAM, Hard disk, dvd drive, Monitor। हर Computer में आपको ये Devices देखने को मिलेंगे। जिनमे से कुछ हैं Input Device, Output Device, Processing और Storage Device।
वैसे तो मेरे पहले वाले कुछ लेख में इनमे से कुछ Devices की जानकारी आपको दी जा चुकी है। लेकिन आज के इस लेख में Computer के एक ख़ास Hardware, Output Device क्या होता है के बारे में जानेंगे।
आउटपुट डिवाइस क्या है – What is Output Device in Hindi
आउटपुट डिवाइस ऐसे हार्डवेयर होते हैं जिनका उपयोग Text और Graphics को दिखने के लिए उपयोग किया जाता है। आउटपुट डिवाइस में आमतौर पर एक स्क्रीन होती है, लेकिन वे प्रिंटर, प्रोजेक्टर या ऑडियो डिवाइस भी हो सकते हैं। वे केबल के माध्यम से कंप्यूटर से जुड़े होते हैं।
कंप्यूटर आउटपुट डिवाइस का उपयोग अक्सर उपयोगकर्ता को उनकी स्क्रीन पर जानकारी प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है। उदाहरण के लिए, प्रिंटर का उपयोग आमतौर पर कंप्यूटर पर वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का उपयोग करके बनाए गए दस्तावेजों की हार्ड कॉपी बनाने के लिए किया जाता है।
OUT का मतलब है बहार और PUT का मतलब रखना, पूरा मतलब हुआ बहार रखना। प्रोसेस डाटा को यह Device बहार दिखाती है। EX- Monitor, Speaker, Printer, Projector, Plotter।
Monitor में हम Movie, File, फ़ोल्डर्स, apps, Menu, Desktop वैगेरा सब इसी Device पे देखते हैं। अब मरी लिखी गई बातें भी शायद आप इसी Monitor पे ही देख रहे होंगे। चाहे वो Mobile हो या Tablet।
Speaker में गाने सुनते हैं वो भी बहार की आवाज निकालता है। Printer भी बाहार Printout नुकालता है। तो चलिए विस्तार से Types of Output Devices के बारे में जानते हैं।
आउटपुट डिवाइस के प्रकार
आउटपुट डिवाइस को दो हिस्सों में बाँटा जा सकता है। यूँ कहे तो आउटपुट डिवाइस के दो प्रमुख प्रकार हैं:
1. Soft Copy Output Device
2. Hard Copy Output Device
Soft Copy Output Device
ये वो आउट्पुट डिवाइस होते हैं जिनके द्वारा प्रदान किया गया आउट्पुट अमूर्त प्रारूप (intangible form) में होता है। यानी की जिसे हम छु नहीं सकते हैं। इनका कोई आक़ार नहीं होता है, इनका कोई फ़िज़िकल existence नहीं होता है। उदाहरण :- Monitor, Speaker
Hard Copy Output Device
ये वो आउट्पुट डिवाइस होते हैं जिनके द्वारा प्रदान किया गया आउट्पुट मूर्त प्रारूप (tangible form) में होता है। यानी की जिसे हम छु सकते हैं। इसका आक़ार होता है। उदाहरण :- Printer, Plotter
आउटपुट डिवाइस के उदाहरण
यहाँ पे आपको आउटपुट डिवाइस सूची के बारे में बताया हूँ। हम सबके बारे में तो नहीं बता सकते पर आउटपुट डिवाइस के कुछ हिस्सों के बारे में पूरी जानकारी देंगे। तो चलिए जानते उनके बारे में।
1#. Monitor
यह एक electronic device है जो की कुछ output दिखता है computers के लिए। यह बिलकुल एक T.V के तरह दीखता है। एक बड़ा और बढ़िया display resolution हमे fine graphics दिखाने में मदद करता है। यह hardware, video card के इस्तमाल से Video और Graphics Produce करता है।
जैसे TV को दिवार पे लटकाया जाता है वैसे ही Monitor को Desk पे रखा जाता है। इसका इस्तमाल कंप्यूटर में Video, Image, Document, app को देखने के लिए किया जाता। अगर Monitor ही नहीं होता तब हम Computer के अंदर क्या चल रहा है। कहाँ Click करना है कुछ भी पता नहीं रहता हमें।
2#. Printer
Printer एक output device है। जो computer से प्राप्त जानकारी को कागज पर छापता है। कागज पर output की यह प्रतिलिपि hard copy कहलाती है।
Computer से Document का output बहुत तेजी से मिलता है और printer इतनी तेजी से कार्य नहीं कर पाता। इसलिये यह आवश्यकता महसूस की गयी कि जानकारियों को printer में ही store किया जा सके। इसलिये printer में भी एक memory होती है जहाँ से यह परिणामों को धीरे-धीरे print करता है।
3#. Plotter
Plotter का उपयोग बड़े बड़े कागज पर उच्च गुणवत्ता वाले रेखाचित्र व् graph प्राप्त करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग मुख्यतः इंजीनियरिंग, भवन निर्माण, City Planning , map आदि में किया जाता है।
एक एसी Output Device है जो की Computers के द्वारा दिए गए Commands के मुताबिक Picture draw करते है। Plotter और Printers में काफी फरक है इसमें Pen का इस्तमाल होता है कुछ draw करने के लिए। Multicolor Plotters आलग आलग color के Pens का use किया जाता है।
अगर बात पैसे की है तो ये device Printers से काफी महँगी होती है। इनका इस्तमाल Engineering Application में किया जाता है।
4#. Screen Projector
Projector यह भी एक Output Device है। इसके इस्तमाल से computer के screen के सभी गति विधिओं को बड़े परदे पर दिखाया जाता है। इसके इस्तमाल से हम presentations दिखा सकते हैं।
इस Device के Output को कोई दिवार या फिर सफ़ेद परदे पे Display कर सकते हैं। आमतोर पे जिस surface पे light को Project किया जाता है वह surface size में बड़ा, सीधा और सफ़ेद color का होना चाहिए। Projectors का इस्तमाल Moving Images, slideshow और Videos को play करने के लिए किया जाता है। इसे बहु सख्यंक लोगों को Presentation दिखा सकते हैं। इस device का size भी छोटा होता है और Weight भी कम होता है।
5#. Speaker
इसके इस्तमाल से हम ध्वनि सुन सकते हैं| यह ध्वनि के रूप मे output की soft copy प्रस्तुत करता है। Computers की जुबान ही Speaker है। यह एक Output और Hardware Device है। जो Computers से Sound Generate करता है। Computer Speakers से जो Sound Produce होता है, उसको computer का एक Component जिसका नाम है Sound card वही Generate करता है। LAPTOP में तो पहले से ही Speaker रहते है Keyboard के उपरी छोर पे।
आउटपुट डिवाइस (Output Device) और इनपुट डिवाइस (Input Device)के बीच अंतर
चलिए जानते हैं की Output Device और Input Device के बीच के अंतर के बारे में:
Output Device | Input Device |
यह यूजर को data देता है. | यह users से data को लेता है. |
इसे प्रोसेसर कमांड देता है. | इसे यूजर command देता है. |
यह प्रोसेसर से processed data लेता है और फिर उसे user को देता है. | यह user से data लेता है और उसे प्रोसेसर को भेजता है. |
इनका design कम complex होता है. | इनका design ज्यादा complex होता है. |
यह machine के instruction को user के द्वारा समझने वाले instruction में बदलता है. | यह user के द्वारा दिए गये instruction को machine instruction में बदल देता है. |
कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइस कौन कौन सी है?
कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइस में शामिल हैं मॉनिटर, प्रिंटर, स्पीकर, हेडफोन आदि।
आउटपुट डिवाइस से क्या अभिप्राय है?
आउटपुट डिवाइस वह हार्डवेयर होता है जो कंप्यूटर द्वारा प्रक्रियात्मक डेटा को उपयोगकर्ता के समझने योग्य रूप में प्रस्तुत करता है।
हेडफोन कौन सी डिवाइस है?
हेडफोन एक आउटपुट डिवाइस है।
आज आपने क्या सीखा
हमेसा से मेरी कोशिश रहती है की आपको सही और सठिक और पूर्ण Inforamtion आपको मिले। आप आक सायद ये सब सीखे Output Device क्या है (What is Output Device in Hindi) और Computer में कितने प्रकार के Output Devices हैं।
अब भविस्यत में जितने भी Output Devices आएंगे उन सभी का Size दिन प्रति दिन छोटा होते जा रहा है। Computer Scientist इतने छोटे छोटे Computers बना रहें हैं जिनमे एक ही Device में सारे Components attach रहते हैं। कुछ साल बाद Monitor एक hole से निकलेगा जिसको Laser Monitor भी कहते हैं। technology कभी रुकने वाली नहीं है भाई लोग।
आपसे यही उमीद है ये लेख कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइस पसंद आया होगा, कैसा लगा आप जरुर निचे बताइए। अगर अभी बी कोई सवाल आप पूछना चाहते हो तो निचे Comment Box में जरुर लिखे। कोई सुझाव या सलाह देना चाहते हो तो जरुर दीजिये जो हमारे लिए काफी उपयोगी हो।
What is dos and what is operating system
यह वाकई शानदार है! आपने एक श्रेष्ठ ब्लॉग लिखा है। आपके विचार और लेखन कौशल का सराहना करता हूँ। Keep up the great work!
Hello sir sir aapki is website me sticky footer ads kese aa rha hai isko bta dijiye aapne ads inserter pro se kese lagaya please sir
Aap ye video dekh sakte hain https://youtu.be/QNIV5ik6RZM
aapko ye video hamare channel par mil jayega “Simple Trick to Increase Adsense Revenue and CTR by 2X” is naam se ..
Hlo sir sir aapki is website muje bhut achi lage please aap mara whatsapp number par muje kuch asse hi eji example baje do muje basis Bata janni he camputer ke bare me
send wsp number
This information is really so important thankyou sir
Thanks sir…
But explain me .
Joystick
good morning friends all of you
my name is dhiraj kumar yadav
I am from hazaribag
Nice classification of output device
Output device m in nm k Alva ur ky2 ayega
iske liye aap dusre website ko follow kar sakte hain. Hum kewal information hi dete hain.
This information is always right
Thank you so much prabhanjanji .
Welcome Gopal ji.
This information is very important for me
Hay bro
Mujhe acha laga likin mujhe abhi ek jankari jahea computer full formula
Shisupal ji waise to computer ka koi full form nahi hai, lekin mein aapko bata dun ki computer ka shabd compute shabd se aayi hai, compute ka arth hota hai calculation karna.
यूज
This video is too good . I understand out put easily. Thanks Sir, for making this video.
Thanks Meraj ji.