आखिर ये फोटोशॉप क्या है? ये image को Photoshop किया गया है, ऐसे वाक्य शायद आपने अपने दोस्तों के बिच या school, colleges में बहुत बार सुना होगा. लेकिन शायद जो technical background से नहीं है उन्हें इसका मतलब शायद समझ में नहीं आया होगा. और शर्म के मारे आप शायद किसी से पूछे भी नहीं होगे, लेकिन इसमें घबराने की कोई जरुरत नहीं है क्यूंकि आज हम इस article में Photoshop क्या है, इसे कैसे इस्तमाल किया जाता है, इसके कुछ महत्वपूर्ण tools के बारे में जानने वाले हैं.
वैसे तो ये Photoshop Adobe company के द्वारा images को edit करने के लिए बनाया गया है, इससे आप आसानी से image को manipulate कर सकते हैं, नयी art create कर सकते हैं, photo product को retouch कर सकते हैं जैसे बहुत सारे कार्य कर सकते हैं.
अगर आप एक computer user हैं और आपको photography का बहुत शौक है तब तो ये Photoshop का software आपके system में जरुर install हुआ होगा. मेरा तो मानना है की ये Photoshop अब तो एक multimedia application की श्रेणी में आता है, इसके बहुत सारे uses के लिए. अगर आप एक creative person हो और अपने ideas को एक स्वरुप देना चाहते हैं तब तो ये Adobe Photoshop आपके लिए सबसे best हथियार है.

Image editing के लिए इसका इतना इस्तमाल होता है पुरे विश्व में की आप image editing के जगह में Photoshop का भी इस्तमाल कर सकते हैं, यूँ कहे की Photoshop एक byword होता है image editing का. इसलिए कई लोगों के request आने पर आज मैंने Photoshop क्या है के बारे में लिखने का सोचा, इस article में मैंने Photoshop के विषय में पूरी जानकारी देने की कोशिश करी है उम्मीद है ये आपको पसंद आएगी. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं फोटोशॉप क्या होता है हिंदी में.
फोटोशॉप क्या है – What is Photoshop in Hindi
Adobe Photoshop एक ऐसा software है जिसे की ज्यादातर इस्तमाल image editing, graphic design और digital art के लिए किया जाता है. ये layering technique का इस्तमाल करता है जो की इसे allow करते हैं design में depth और flexibility प्राप्त करने के लिए और सभी editing processes के लिए भी. ये users को बहुत ही powerful editing tools प्रदान करते हैं, जिन्हें की अगर सठिक ढंग से इस्तमाल किया गया तब इससे आप कुछ भी कर सकते हैं.
इस software को दो भाइयों के द्वारा बनाया गया था जो की हैं Thomas और John Knoll सन 1988 में. और सन 1989 में, John ने इस program को Adobe Systems को पूरी तरह बेच दिया था, और जिसे बाद में “Photoshop” के नाम से market किया गया. तब से लेकर यह program पुरे graphics industry में एक editing standard बनकर प्रसिद्ध हो गया. इसे बाद में दोनों macOS और Windows के लिए बनाया गया, लेकिन Linux के लिए नहीं.
PSD फाइल से आप क्या समझते हैं?
Photoshop की default file extension होती है .PSD (Photoshop Document). एक PSD file में maximum 30,000 pixels की width और height होती है. साथ में एक file की length limit 2 gigabytes होती है. दुसरे प्रकार के Photoshop file को .PSB (Photoshop Big) कहते हैं – ये बड़े document format के लिए इस्तमाल किया जाता है और ये PSD’s के maximum height और width limit को भी extend कर देता है. जो की करीब 300,000 pixels होता है और इसमें length limit करीब 4 exabytes तक extend हो सकता है.
फोटोशॉप का इतिहास
Adobe Photoshop को originally develop किया गया सन 1987 में दो भाई Thomas और John Knoll के द्वारा, और उसके बाद उसे Adobe Systems Inc. ने सन 1988 में licence खरीद लिया distribute करने के लिए.
Thomas, तब PhD कर रहे थे University of Michigan में, और उन्होंने एक ऐसा program लिखा Macintosh Plus में जो की basically display करता था images को screen में और उसे उन्होंने Display का नाम दिया. उनके भाई John में, जो की उस समय एक employee हुआ करते थे industrial Light & Magic company में, उन्हों इसे एक full program बनाने के लिए convince किया. उन दोनों ने तब एक साथ collaborate किया और इसे Photoshop का नाम दिया, चूँकि ImagePro का नाम पहले से लिया जा चूका था.
उसके बाद उन्होंने एक short-term deal sign किया Barneyscan, जो की एक scanner manufacturer हुआ करता था, जिससे उन्होंने अपने program को slide scanner के साथ बिक्री करना चालू कर दिया, इस तरह उस समय Photoshop ने करीब 200 copies ship की थी.
इस program को बड़ा करने के लिए John ने इसे demonstration के तोर पर Apple और Russell Brown, जो की तब art director थे Adobe के सामने पेश किया. जिसे की Adobe ने उनके licence को खरीद किया सन 1988 में. Photoshop 1.0 को सबसे पहली बार February 19, 1990 में release किया गया और ये केवल exclusive तोर से Macintosh के लिए था. उसके पश्चात प्रत्येक Photoshop के release में उन्होंने पहले के मुकाबले बहुत से नए features add कर दिए और ये बहुत ही कम समय में digital photo editing का एक standard बन गया.
फोटोशॉप कैसे चलाये (टूल्स)
जब भी आप Photoshop को load करते हैं, तब आपको एक sidebar नज़र आएगा जिसमें variety of tools होते हैं और इसमें multiple image-editing functions दिखाई पड़ते हैं screen के left side में.

ये tools typically कुछ specific categories के नीचे ही आते हैं जैसे की drawing; painting; measuring and navigation; selection; typing; और retouching. वहीँ कुछ tools के नीचे एक छोटा सा triangle नज़र आता है, इसका मतलब है की इसे और भी expand किया जा सकता है और जिसमें बहुत सारे similar tools होते हैं. इस Software के प्रत्येक नए version के साथ नए tools और features को add किया जाता है . तो चलिए ऐसे ही कुछ important tools के बारे में जानते हैं.
Pen tool
Photoshop में pen tool के बहुत से versions मेह्जुद है. इस pen tool के मदद से users precise paths create कर सकते हैं जिसे की बाद में manipulate कर सकते हैं anchor points के इस्तमाल से. जहाँ free form pen tool से user आसानी से paths freehand draw कर सकते हैं, वहीँ magnetic pen tool से, drawn path बड़े ही आसानी से image के मेह्जुदा objects के outlines में attach हो जाता है, जो की उसे background से isolate करने में मदद करता है.
Clone Stamp Tool
Clone Stamp tool का इस्तमाल images के part को duplicate करने के लिए इस्तमाल होता है. ये duplication mode के हिसाब से part या full हो सकता है.
Shape Tools
इस software में users को बहुत सारे shape tools प्रदान किया जाता है जिसमें rectangles, rounded rectangles, ellipses, polygons और lines शामिल हैं.
Eyedropper tool के इस्तमाल से किसी area के color को select कर सकते है और future में उसे sample के हिसाब से use कर सकते हैं. वहीँ hand tool का इस्तमाल image को navigate करने के लिए किया जाता है जिसमें image को किसी भी direction में move किया जा सकता है, और zoom tool का इस्तमाल image को enlarge करने के लिए इस्तमाल किया जाता है closer view के लिए.
Selection Tools
Selection tools के इस्तमाल से images के parts को select कर उसपर cut, copy, edit, और retouching operations किया जा सकता है.
Cropping
Crop tool के इस्तमाल से किसी particular area को select किया जाता है और बाकि के आदरकारी चीज़ों को discard किया जाता है. Cropping से photo composition को बढाया और साथ में file size को घटाया भी जा सकता है.
Slicing
ये “slice” और slice select tools, crop tool के जैसे ही images को isolate करने में इस्तमाल होता है. slice tool से image को बहुत से हिस्सों में slice या काटा जा सकता है जरुरत के हिसाब से.
Moving
इस move tool का इस्तमाल image को एक screen से दुसरे जगह में move करने के लिए किया जाता है.
Marquee
यह एक ऐसा tool है जो की कुछ ख़ास प्रकार के selections कर सकते हैं जैसे की single row, single column, rectangular और elliptical. जिस area को select किया जाता है उसे ही केवल edit कर सकते हैं बिना बाकी के हिस्सा को affect किये.
Lasso
ये lasso tool बहुत ही similar होते हैं “marquee” tool के जैसे, लेकिन user आसानी से custom selection कर सकते हैं freehand में drawing करने के लिए. Lasso tool में मुख्य तीन प्रकार के options होते हैं – regular, polygonal, और magnetic. जहाँ regular “lasso” tool की मदद से user अपने इच्छा अनुसार drawing बना सकते हैं.
वहीँ “polygonal lasso” tool में user केवल straight lines ही बना सकते हैं इसलिए ये ideal होता है ऐसे images के लिए जहाँ पर केवल straight lines की ही जरुरत होती है. और आखिर में “Magnetic lasso” tool को एक smart tool consider किया जाता है. ऐसा इसलिए क्यूंकि ये पहले के दोनों tools के काम को खुद आसानी से कर सकता है.
Magic wand
Magic wand tool select कर सकता है ऐसे areas जो की based होते हैं pixels of similar values. इस tool में बहुत सारे settings होते हैं इसलिए user को उन setting का चुनाव ठीक से करना चाहिए और साथ में user को सही image का भी चुनाव करना चाहिए इस tool के इस्तमाल के लिए.
Eraser
इस Eraser tool को active layer के contents को erase करने के लिए कर सकते हैं. Straight eraser tool, के साथ साथ इसमें दो और भी options available होते हैं – background eraser और magic eraser. जहाँ background eraser का काम होता है किसी भी image के part को delete करना जो की object के edge में स्तिथ होते हैं. इस tool का इस्तमाल background से objects को extract करने के लिए किया जाता है.
वहीँ magic eraser tool का इस्तमाल similar colored pixels को delete करने के लिए किया जाता है. ये magic wand tool के समान ही होता है. इस tool का इस्तमाल उन जगहों को delete करने के लिए होता है जो की समान color के हों या जिसकी tone image के बाकि हिस्सों के साथ contrast हो.
Video Editing
Adobe के CS5 Extended edition में, video editing का option भी प्रदान किया गया users को जो की बहुत सारे video file formats जैसे की MOV, AVI और MPEG-4 formats को support करता है. इसका इस्तमाल भी image editing के जैसे ही आसान होता है.
3D Printing Tools
इस tool के इस्तमाल से users अब 3D printing के designs को create और edit भी कर सकते हैं.
Colour Replacement Tool
इस Color Replacement Tool के इस्तमाल से user कोई भी colour को change कर सकते हैं, इसके साथ original image के highlights और shadows को बिना कोई affect किये.
कंप्यूटर में फोटोशॉप कैसे करें?
आप जरुर जानना चाहते होंगे के फोटोशॉप कैसे चलाते हैं? अब तक को आपको Photoshop के tools के बारे में पता चल गया होगा. चलिए जानते हैं कैसे हम work files को कैसे create और open कर सकते हैं.

एक नया document create कैसे करें :
1. सबसे पहले systems bar को locate करें
2. फिर Select करें “File” > “New..”
3. अब document का Name रखें
4. उसके बाद एक Preset या input custom dimensions को choose करें और colour types भी चुनें
एक document को open कैसे करें:
1. इसमें भी सबसे पहले systems bar को locate करें
2. फिर Select करें “File” > “Open” (Command + O Mac में, Ctrl + O Windows में)
3. फिर जो file आप open करना चाहते हैं उन्हें ढूंडने का प्रयत्न करें
4. फिर “Open” select करें
हमें Adobe Photoshop क्यूँ सीखना चाहिए ?
Adobe Photoshop में बहुत सारे high-quality graphics designing options मेह्जुद हैं. चलिए कुछ ऐसे ही skills के बारे में जानते हैं जिसकी demand हमेशा रहती है.
- Photo Restoration
- Product Retouch
- Watermark को add और remove करना
- Photo Masking
- Clipping Path
- Photo Editing
- Logo Design
- Enhancing
- Photo Composition
- Color Correction
- Banner Design
- T-Shirt Design
- UI Design
- iPhone Apps Design
- Box design और 3d Views
- Flyer Design
- Website Header Design
- Website Mockup
- Business Card Design
- Image background removal
- eBook cover page design
ये ऐसी कुछ skills और practices है जिन्हें आप Adobe Photoshop के माध्यम से कर सकते हैं. अभी के समय में बहुत से ऐसे editing software मेह्जुद हैं लेकिन ये सबसे अलग होता है. Adobe Photoshop को सीखने के लिए बस आपके पास थोडा creativity का होना जरुरी है. Adobe Photoshop की skills एक तरह से best basic computer skill जो की आपको आपके career और business में मदद कर सकता है.
फोटोशॉप कैसे सीखें?
यदि आप Adobe Photoshop सच में सीखना चाहते हैं तब मैंने यहाँ पर कुछ ऐसे ही tips दिए हुए हैं जिनका इस्तमाल कर आप Adobe Photoshop कर सकते हैं.
Photoshop के Versions क्या हैं?
सन 1990 में Photoshop का सबसे पहला version Photoshop 1.0 लोगों के इस्तमाल के लिए launch किया गया. उसके बाद 1.0, 2.0, 2.5, 3.0, 4.0, 5.0, 5.5, 6.0, 7.0 जैसे बहुत से versions को release किया गया.
इसके बाद से Photoshop के कई नयी versions भी आयीं जैसे की Photoshop CS, CS3, CS6, CC, CC 2017, CC 2018, CC 2019, CC 2020, CC 2021 आदि. अभी की बात करें तब Photoshop CC 2021 इसका सबसे latest version है जिसे 18 अक्टूबर 2017 में लांच कर दिया गया है.
Adobe Photoshop सीखने के बाद आप क्या कर सकते हैं ?
यदि आपने Adobe Photoshop सीख लिया है और अब आप सोच रहे होंगे की इसके बाद आप इस knowledge का क्या करने वाले हैं. तो चिंता छोडिये क्यूंकि में आप लोगों को कुछ ऐसे चीज़ों के बारे में बताऊंगा जहाँ पर आप अपने expertise के इस्तमाल से अच्छा खासा कमा सकते हैं.
1. आप चाहें तो Photo Editing Services Offline में प्रदान कर सकते हैं: Photo editing एक best तरीका है जिसमें आप अपने technical skills का इस्तमाल कर अच्छा खासा कमा सकते हैं. पहले अपने सहर को समझना होगा और लोगों के जरूरतों के हिसाब से उन्हें services प्रदान कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना promotion offlline के साथ साथ online में भी करना होगा कहीं तभी जाकर लोग आपके बारे में जान सकते हैं.
2 . आप अपना Youtube Channel start कर सकते हैं: चूँकि Free में लोग Photoshop के बारे में सीखना पसंद नहीं करते हैं और यदि आपने इसी का ही फायेदा उठाया और लोगों को Photoshop के बारे में कुछ skills सीखना चालू किया तब लोग जरुर आपको follow करेंगे और आप Google Adsense का इस्तमाल कर अपने videos को monetise कर सकते हैं जिससे आप कमा भी सकते हैं.
3. आप अपने designs को अपने Website पे बेच सकते हैं: आप अपना एक business भी स्टार्ट कर सकते हैं जिसमें एक e-commerce website बनाकर अपने clients के demands के अनुसार उनके लिए product images, business cards, flyers, brochures, web designs जैसे चीज़ें बनाकर उन्हें बेच सकते हैं.
4. आप Online Jobs और projects के लिए apply कर सकते हैं: बहुत से Online platforms में skilled Photoshop expert के बहुत ही ज्यादा requirement होती हैं, यदि आप चाहें तब ऐसे platform का इस्तमाल कर आप clients के लिए काम कर सकते हैं और बदले में आप अच्छा कम सकते हैं. कुछ Websites जैसे की Upwork, SEOClerk, Freelancers इत्यादि को जरुर check करें.
5. आप Offline में भी job के लिए apply कर सकते हैं: ज्यादातर बड़े सहरों में बड़े बड़े printing press, photo studio, newspaper agency, marketing agency, web designing company होते हैं जिन्हें की समय समय पर ऐसे Photoshop experts की requirement होती है. ऐसे में आप अपने portfolio और designs दिखाकर उन्हें job के लिए impress कर सकते है.
6. आप अपने designs को online marketplaces में बेच सकते हैं: यदि आप किसी के under में काम नहीं करना चाहते हैं, या अपने designs को websites के जरिये भी बेचना नहीं चाहते हैं तब ऐसे में आप Google पर designers के लिए online marketplaces ढूंड सकते है जहाँ पर आप अपने ideas और designs को दुसरे लोगों को बेच सकते हैं.
7. आप Social Media Marketing के लिए Design कर सकते हैं: ज्यादातर companies लोगों को hire करते हैं web designers, graphic designers के तोर से उनके marketing materials को desing करने के लिए जिससे वो अपने business को promote कर सकते हैं, ऐसे जगहों में एक Photoshop जानने वाला उनके बहुत काम आ सकता है.
8. आप लोगों को Photoshop fundamentals के विषय में teach कर सकते यदि आपके पास share करने लायक knowledge हैं तब.
9. आप अपने Blog के लिए Creative Images बना सकते हैं.
10. अपने बच्चों को भी इसके बारे में बता सकते हैं और साथ में सीखा भी सकते हैं जो की उनके बाद में बहुत काम आने वाली हैं.
Adobe Photoshop कहाँ से खरीदें ?
यदि आप Offline में Adobe Photoshop खरीदना चाहते हैं तब आप अपने निकटवर्ती Computer software या hardware shop को जाकर खरीद सकते हैं, या अपने सहर के dealers के साथ contact कर सकते हैं और उन्हें latest version के लिए बोल सकते हैं.
वहीँ Online आप कोई e commerce site या Official site से खरीद सकते हैं.
फोटोशॉप डाउनलोड कैसे करे?
यदि आप Adobe Photoshop की trial version को download करना चाहते हैं तब : Adobe Photoshop Trail Version
ऐसे बहुत से websites हैं जो की Free में Adobe Photoshop के cracked version को download करने के लिए उपलब्ध करवाते हैं और यहाँ से आप इन्हें download भी कर सकते हैं लेकिन मेरे हिसाब से ऐसा करना ठीक नहीं है क्यूंकि ये अक्सर pirated version होते हैं जिनके साथ virus आने के संभावनाएं ज्यादा होती हैं.
इसलिए Original खरीदने में ही भलाई है सबकी.
Photoshop का निर्माण कब हुआ और किसने किया?
Photoshop का निर्माण सन 1988 में हुआ था, इसे दो भाइयों ने Thomas और John Knoll ने create किया था.
Photoshop का आविस्कर कब हुआ?
Photoshop का आविस्कर 1988 में हुआ.
Adobe Photoshop 7.0 के लिए कौन सा Windows होना चाहिए?
Adobe Photoshop 7.0 को ठीक तरीके से चलने के लिए Microsoft Windows 7 जिसमें Service Pack 1, Windows 8.1, या Windows 10 का होना आवश्यक है.
आज आपने क्या सीखा?
मेरे हिसाब से तो एडोब फोटोशॉप से बेहतर फिलहाल को भी Photo Editing Software मेह्जुद नहीं है. Adobe Photoshop एक evergreen application जिसे मेरे हिसाब से सभी को जरुर सीखना चाहिए. ऐसा इसलिय क्यूंकि Adobe Photoshop से आप अपने creativity को नया रूप दे सकते हैं और अपने विचारों को भी जान सकते हैं. Students इससे बहुत कुछ सीख सकते हैं जो की उनके बाद में बहुत काम आने वाले हैं creative work करने में.
मेरा तो ये भी मानना है की adobe Photoshop को schools और colleges में एक subject के हिसाब से पढाना चाहिए क्यूंकि इससे एक छात्र अपनी आजीविका निर्वाह कर सकता है. माना की अभी के समय में Adobe Photoshop के कई विकल्प मेह्जुद है internet में लेकिन जो बात इसमें है वो दूसरों में नहीं है. ऐसा इसलिय क्यूंकि इनकी company हर समय इस software में कुछ नया कर रही है और नए features भी add कर रही है. मुझे तो इनका भविस्य बहुत ही उज्जवल नज़र आता है.
मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को फोटोशॉप क्या है (What is Photoshop in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को Adobe Photoshop क्या होता है के बारे में समझ आ गया होगा. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. आपके इन्ही विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिलेगा.
Bahut sahi
Hii sir
क्या आप बता सकोगे हिन्दी मे किताब बना ना हो तो किस तरहा बना नी चाहिये मोबाइल से नो कम्प्यूटर सिर्फ़ मोबाइल से बना ना हो तो
Nice
Sir Photoshop how to leran book to. PDF file
बहुत सुन्दर , अच्छा लगा ! आप धन्यवाद के पात्र है आशा है भविष्य में भी ऐसी जानकारियां लाते रहेंगे शुभकामनाओं के साथ !
Thanks Manoj ji.
सच में जानकर मुझे बहुत खुशी हुआ
Vary nice
Mujhe photoshop sikhna he subhe.com website kaisi he photoshop hindi me sikhne ke liye
Kanika ji, Photoshop ki editing aisa tool hai jise ki aap jitna jyada istamal krengi utni hi aap sikh jayengi. iske liye aap youtube ke videos dekh sakte hain sath mein khud experiments kar sakte hain. Courses ismein jyada help nahi karti hai.
एक दम झक्कास, इससे बढ़िया जानकारी कोई दे ही नही सकता
Super se upper
Good information sir
Thanks sir very useful information
Sir photoshop sikhne ki fees kya hoti h or kitne time ka course hota h
Ek acche institute mein apko 10000 cost pad jayega Photoshop course ka.
Bhai photoshop ke liye kya requirement hai
Nice explanation!
आप की जानकारी बेहद अच्छी रही इससे मैं काफी प्रभावित हुआ हूं
वाह सर बहुत ही अच्छी जानकारी आपने share किये हैं। photoshop की पूरी जानकारी आपने इस post में share कर दिए हैं। thanks सर इस बेहतरीन पोस्ट के लिए ।
Thanks Ajay ji. Sunkar achha laga.
yaar aapne to photoshop par upanyaas hi likh dala,,, very nice explained information. thanks
Thanks Paresh ji.
this is nyc article sir thanks for the sharing this information its very helpful post for me
Thanks Vikram.
Bro ek baar mere blog ko check karlo aur bata do agar kuch kami ho to kyonki mene abhi ribbon theme lagayi hai is blog par
Apka blog fast hai. Unique content ke upar dhyan dijiye, jaldi grow karenge.
Very Good Posted
Hello Bhai.. Ek Website hai https://srmehranclub.com karke.. vo website koi bhi Theme 10 doller me sell kar rahi hai… to kya us website se theme buy karna chahiye.. i think ye website Crack theme Provide karti hai.. pleas bataye buy kare ya nahi??
Humesha original website se hi khariden. Ye saare websites cracked kiye huye sell karte hai, jisse apki site hack ho sakta hai.