Reliance Jio Phone 2 की पूरी जानकारी

क्या आप जानते हैं की Reliance Jio Phone 2 क्या है? अभी सुर्ख़ियों में Reliance JioPhone 2 को लेकर काफी चर्चा है. अभी के Reliance के बड़े event में ऐसे कई बड़े announcement किये गए हैं. इन announcement में नए JioPhone 2 के launch को भी include कर दिया गया. Reliance Jio के इस नए product का मूल्य Rs 2,999 रखा गया और इसकी registration August 15 से शुरू होगी.

अगर में JioPhone 2 के specifications की बात करूँ तब इसमें एक 2.4-inch QVGA display होगी जो की 320 X 240 pixels की resolution के साथ आएगी और ये vertical alignment में आएगी. सुनने में आया है की इस phone में horizontal viewing experience को भी support करेगी. अगर में battery की बात करूँ तब इसमें 2,000 mAh की battery होगी जो की इसे 12 hours continuous talk time और 15 days charge standby mode में प्रदान करेगी.

इसके अलावा इस device में Snapdragon 205 Chipset का इस्तमाल हुआ है जो की Adreno 304 GPU को support करता है. ये phone एक single Nano SIM को support करता है और ये KaiOS में काम करता है. इसके साथ ये फ़ोन में 512MB RAM और 4GB की internal storage होती है. हालाँकि इसकी storage को extend भी किया जा सकता है via microSD card से ज्यादा से ज्यादा 128GB तक एक microSD slot की मदद से जो की inbuilt ही आता है. सुनने में आया है की JioPhone 2 में larger display और बेहतर keypad होगी. और इसमें पहले से ही inbuilt रूप में WhatsApp, Facebook, और YouTube के apps installed रहेंगे.

JioPhone 2 को एक successor के रूप में launch किया जायेगा Jio Phone 1 के जगह जिसे को पिछले साल के Annual General Meeting में introduced किया गया था. ये phone KaiOS concept में काम करता है और ये करीब 22 Indian languages को support करेगा जिसमें की Hindi, Tamil, Telugu, Urdu, Bengali, Malayalam, Manipuri, Nepali, Punjabi, Sanskrit, Oriya, Sindhi, Sanskrit, Dogra, Bodo, Kannada, Kashmiri, Gujarati, Assamese, Santhali, Maithili, और Marathi जैसे भाषाएं सम्मिलित हैं.

Jio Phone 2 क्या है

Reliance Jio Phone 2 Hindi

JioPhone 2 ज्यादा कुछ नहीं बल्कि JioPhone 1 का ही upgraded version है. ये basic featured phone के मुकाबले ज्यादा advanced है. इसमें ऐसे बहुत सारे features हैं जो की पुराने फ़ोन में उपलब्ध नहीं थे. आज के बढती technology को देखकर इसे तैयार किया गया है जो की आने वाले समय में लोगों के जरूरतों को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगा. इसकी कीमत के हिसाब से इसमें बहुत साडी खूबियाँ हैं जो की इसे दुसरे उपलब्ध smartphones के सामने बहुत ख़ास है. अब देखने वाली ये बात है की क्या ये भी इसके पूर्व फ़ोन के जैसे popular हो पा रहा है या नहीं.

Reliance JioPhone 2 की Features, Specifications

यहाँ पर में आप लोगों को JioPhone 2 के कुछ features और specifications के विषय में जानकारी देने वाला हूँ. यहाँ निचे में उनके विषय में short में जानकारी दूंगा और बाद में इसके विषय में विस्तार से बताऊंगा.

  • Qwerty Keypad और 4-way nav key
  • LTE Band 3,5,40,2G Band- 900/1800
  • Dual SIM(nano-4FF)
  • Loud Mono Speaker
  • EMBMS
  • OS KAI OS (Operating System)
  • LTE Cat4 DL: 150Mbps/UL:50Mbps)
  • 2.4 Inch की QVGA Display
  • Battery 2000 mAH
  • SD Card upto 128 GB Support
  • 2MP (Back)/ VGA (Front) Camera
  • 512 MB Ram और 4GB Rom
  • VoLTE और VoWifi
  • FM BT BLE, WI-FI, GPS, NFC

Jio Phone 2 के Features विस्तार में :

इस नए JioPhone की अगर Features की बात करूँ तब इसमें आपको ऐसी बहुत सी नए features देखने को मिलेंगे जो की पुराने वाले JioPhone में उपलब्ध नहीं थे. इस Phone को आजकल के लोगों के जरूरतों को सामने रखकर बनाया गया है. साथ ही पुराने वाले phone में आपको जो समस्याएं देखने को मिली थी वो इस नए phone में और देखने को नहीं मिलेंगी.

#1 सभी Apps को Support करेगा

जहाँ पुराने phone में बहुत ही limited applications को वो support कर प् रहा था वहीँ इस नए JioPhone 2 में कई apps जैसे की Whatsapp, Youtube और Facebook पहले से ही installed होंगी. इसके साथ इसमें बेहतर RAM और memory होने के वजह से इसमें आप मनचाहे Games download कर खेल सकते हैं.

#2 बेहतर Voice Command

Phone में Voice को भी काफी हद तक improve कर दिया गया है. अब इस phone को voice command के जरिये चलाया जा सकता है. आप Youtube के videos को अपने आवाज से चला सकते हैं. ये feature उन लोगों के लिए ज्यादा उपयोगी है जो की type करके काम करना ज्यादा पसंद नहीं करते हैं और जिन्हें type करने में परेशानी होती है.

#3 बड़ी Display

Jio 4G phone 2 में इसकी display size को काफी बड़ा कर दिया गया है, अब इसकी display size 2.4 inch रख दी गयी है. जिन लोगों को बड़े screen में videos या दुसरे चीज़ करना पसंद है उनके लिए ये feature अच्छा experience प्रदान करेगा.

#4 VoWifi Voice की सुविधा Wifi पर

इस नए feature में आप Wifi के मदद से directly ही phone call कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके mobile पर internet connection का होना अनिवार्य है.

#5 NFC

इस phone में NFC के होने से आप wirelessly ही payment कर सकते हैं. इसके अलावा भी NFC के बहुत सारे उपयोग हैं.

JioPhone 2 की Online Booking कैसे करे?

JioPhone 2 को आप आसानी से Online Book कर सकते हैं. लेकिन जैसे की हमने आपको पहले ही बताया है की ये Online booking की सुविधा 15 August 2018 से ही शुरू होगी. Online Booking करने के लिए आपको Jio App या Jio.com Website में जाकर phone केक लिए register करना होगा. उसमें आपको Jio Phone के section में जाकर Book Now पर click करना होगा. इसके पश्चात आपको आगे अपना mobile number, picode इत्यादि भरना पड़ सकता है. इस प्रक्रिया में आपको कुछ payment advance में भी देनी पड़ सकती है लेकिन इसके विषय में officially कुछ भी declare नहीं किया गया है. ये पूरी प्रक्रिया पहले के Jio Phone 1 के तरह ही है. यदि कोई भी नयी update की खबर सामने आएगी तब आपको इसके विषय में जानकारी हमारे blog पर जरुर मिल जाएगी.

Jio Phone 2 से सम्बंधित FAQ’s

यहाँ पर हम जानेंगे कुछ ऐसे सवालों के जवाब जो की प्राय सभी लोगों के मन में उत्पन्न होते हैं. इससे आपके मन की शंका काफी दूर तक समाप्त हो जाएगी.

#1 JioPhone 2 की कीमत क्या है?

इस बार Jio Phone 2 की कीमत Rs. 2,999 रखा गया है. ये कीमत बाकि SmartPhone की तुलना में बहुत कम है अगर हम इसके features के बारे में सोचें तब. ये market में August 15 2018 से उपलब्ध होगा.

#2 क्या कोई पुराने phone को देकर भी JioPhone 2 ख़रीदा जा सकता है?

बहुत से लोगों को इस सवाल का सही जवाब मालूम नहीं हैं. लोग ये जानना चाहते हैं की क्या कोई भी company के phone को exchange कर JioPhone 2 मिल सकता है की नहीं. इसका बहुत ही आसान सा जवाब है नहीं. केवल JioPhone 1 या पुराना Jio Phone के बदले में Company आपको JioPhone 1 प्रदान कर सकती है. इसके लिए आपको JioPhone 1 के साथ Rs.501/- का भी भुकतान करना होगा, कहीं तभी जाकर आपको JioPhone 2 मिल सकता है. वहीँ आप directly Rs. 2999 देकर भी इस फ़ोन को प्राप्त कर सकते हैं. केवल Jio Phone के बदले में ही JioPhone 2 मिल सकता है.

#3 Jio Phone 2 कहाँ से ख़रीदा जाये?

15 August 2018 के बाद नया JioPhone 2 4G phone कोई भी Jio store, Reliance store या Retailer दुकान से ख़रीदा जा सकता है. इसके अलावा यदि आपके पास पुराना JioPhone भी है तब भी आप उसे exchange करवा सकते हैं, और इसके लिए आपको केवल Rs. 501/- का ही भुक्तान करना होगा.

#4 JioPhone 2 के साथ क्या कोई Plan साथ प्रदान किया जायेगा?

इस Handset को खरीदने से उसके साथ कोई भी plan उपलब्ध नहीं किया जायेगा. इसे खरीदने पर केवल आपको नए Mobile Set ही प्रदान किया जायेगा. बाकि आपको ही SIM या उसके data plan को खुद से ही recharge करना होगा.

यदि आपको JioPhone 2 के विषय में और अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तब आप इसके लिए jio.com की website visit कर सकते हैं. वहीँ आपको इस नए phone के विषय में प्रत्येक नयी जानकारी हमारे Blog पर प्रदान की जाएँगी.

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को Jio Phone 2 क्या है? और इसे कैसे खरीद सकते हैं? के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को Jio Phone 2 की पूरी जानकारी हिंदी में समझ आ गया होगा. मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह लेख Jio Phone 2 क्या है और इसे कैसे खरीद सकते है? कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले. मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

“ मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है ”

आइये आप भी इस मुहीम में हमारा साथ दें और देश को बदलने में अपना योगदान दें.

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (4)