आज हम जानेंगे कुछ Basic SEO Terms और उनके meanings के बारे में. SEO होता है search engine optimization. आप जब Google में कुछ search करते है तो वोह आपको उसके results दिखाता है।
ये आपको बस वही results दिखता है जिससे आपका search term match करता हो. जो भी bloggers और website owners होते है, वो apni कंटेंट को इसी तरह optimize करते है के वो search results में आये. इसीको ही बोलते हैं SEO।
आप अगर digital marketing में interested है तो आपको इसकी जानकारी होना बहुत जरुरी है. SEO के बहुत सारे terms होते है, अगर आप उनके बारे में नहीं जानोगे तो इसे आप समझ नहीं पाओगे।
जब तक आप English alphabets A से लेकर Z तक नहीं जानोगे, तब तक आप कोई word या sentence नहीं बना पाओगे. इसी तरह SEO के basic terms के बारे में जानना जरुरी है।
एक beginner के तौर पे आपको SEO के कुछ terms और उनके meaning मैंने निचे बताया है. Advanced में जाने से पहले आप इन्हें या कर लीजिये. ऐसे तो आपको सारे terms धीरे धीरे याद रह जायेंगे, जब आप उनका practical use करोगे.
Basic SEO Terms and Their Meanings
Alt Text: ये images में उसे किया जाता है. इसकी मदद से search engine को ये पता चलता है के ये image किस बारे में है।
Anchor Text: किसी दुशरे पेज को लिंक करने केलिए use किया जाता है. आप इससे image में भी उसे कर सकते हैं।
Backlink: ये एक link होता है जो दुशरे site से आपकी site को किया गया होता है।
Black Hat SEO: अपनी site को जल्दी search engines में rankकरने केलिए ये technique उसे किया जाता है. पर ये safe नहीं है और इससे आपको penalty लगने का खतरा रहता है।
Bot/Spider/Crawler/GoogleBot: Search Engine अपनी bots दुशरे sites में भेजता है. जिसके जरिये वोह आपकी site की contents को read कर पाता ही. ये एक automatic process है।
Keyword: ये एक phrase या sentence होता है, जो लोग search engine में search करते हैं. Keyword दो तरह के होते है; Short Tail और Long Tail. जिस keyword 1-3 तक वर्ड्स रहते है उससे Short Tail कहते है औए उससे ज्यादा वाले keywords को Long Tail कहते हैं।
Meta Data: search engine, search results को ठीक से दिखने केलिए इसे उसे करता है।
Meta Title: ये आपकी article या website का title है जो आपकी content को describe करता है।
Meta Description: search result में इसे use किया जाता है content को describe करने केलिए।
No-Follow: ये एक attribute है जो anchor text में use किया जाता है. इससे search engine ये समझता है के अप्प उस link को follow नहीं कर रहे. ये external link में use किया जाता है।
On Page SEO: अपनी website या blog post को SEO friendly बनाने केलिए जो technique आप अपनी site में use करते है, उसे On Page SEO कहते हैं. इसमें आपको texts, images, tags, URL structure, internal links, headers को optimize करना पड़ता है।
Off Page SEO: Search Engine में अपनी website की ranking position improve करने केलिए जो technique use किया जाता है उससे Off Page SEO कहते हैं।
Robot.txt File: ये file, search engine robots के साथ communicate आर्ट है और उन्हें ये बताता है के कुन सी site को index करना है और कौन सी page को index करना है और कौन सी page को नहीं।
Pagerank (PR): Google हर website और page को 0 से 10 तक एक rank देता है उनकी site की quality और SEO score को देख के. जिसका जितना ज्यादा उसकी page Google में अच्छे rank होते है. पर last इयर से और PR updates नहीं आ रहे।
SEO: Search Engine Optimization. ये एक process ही अपनी website की search engine score improve करने का. अच्छा SEO ये decide करता है के आपका page, search results के कौन से page में दिखायेगा।
Sitemap: Sitemap में आपकी blog या website का सारे contents के details रहते हैं. इसको search engine में submit करने से वोह आपके सारे pages को अच्छे से read कर पाता है।
White Hat SEO: इसको good quality SEO technique कहा जाता है. जिससे आपकी page rank होने में वक्त तो लगता है, पर आप penalty से पूरी तरह से safe रहते हैं।
आज आपने क्या सीखा
इसी post में अपने जाना के SEO kya hai और SEO के कुछ basic terms. आगे में आपको ऐसे ही बहुत सारी जानकारियां देता रहूँगा. अगर आपको SEO के बारे में details में जानना है तो हमारे YouTube channel को subscribe करना ना भूलें।
hello m ek choti moti blogger hun plz mujhe help ki zaroorat h mujhe backlink chahiye
New website me kaise work kare ki AdSense aproval jaldi mil jaye
With humble respect,
Blogging ko step by step btaiye, A to Z
Because there is so much confusion that, what to do first and what to do last,
So please help me out.
Thank you in advance
Vaman ji jald hi puri details mein kuch courses aane wali hain. Keep patience.
With humble respect,
Blogging ko step by step btaiye, A to Z
Because there is so much confusion that, what to do first and what to do last,
So please help me out.
Thank you a
aweome information sir thanks for sharing
The search is over I finally found the best SEO Tips. This is a really very good explanation thank you very much CHANDAN SIR. keep it up, man!
Best thanks to Use Hashtags On Twitter, Youtube, Instagram in Android Mobile
Sir mai janana chahta hu ki jo bhi website hamare website ki competitior website yaa jo Google pr top rank list me tho us website kaha kaha back link banaya hai ye ham kaise check kare. ..
Aap Ahrefs website se sab pata laga payenge.
@chandan meh seo 2 years sa kar raha ho but only off page kartha ho on page ka bare meh mujha sab kuch janna ha ..kaisa on page pura tarah sa jaan jao?
Apko humare blog pe bahut saare article mil jayenge.
thanks chandanji
Aapki month income kitani he or mera blog me traffic jayda mil rahi he muje ad jayda lagani chahiye ke nahi
Ad content ke hisaab se lagao. Bada content hoga to aur kuch add kar sakte ho.
Bhai knsi website h engkish h ya hindi