SHAREit App डाउनलोड कैसे करें?

चुटकियों में फोटो, वीडियो, ऐप या किसी File को Send और रिसीव करने के लिए सालों से लोग Mobile में Shareit का इस्तेमाल करते आ रहे हैं. अगर आप भी सीखना चाहते हैं Shareit कैसे डाउनलोड करे और इस ऐप का इस्तेमाल कैसे करें तो इस लेख को पढ़ते रखें।

Shareit भारत ही नहीं बल्कि विश्व में इस्तेमाल की जाने वाली एक लोकप्रिय फाइल ट्रांसफर एप्लीकेशन है. जिसकी मदद से लोग फोटो, वीडियो इत्यादि को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में तेजी के साथ शेयर कर पाते है।

फिलहाल यह ऐप अब प्ले स्टोर से हट चुकी है, तो अब सवाल आता है क्या कोई और तरीका है? ऐप डाउनलोड करने का जी हां इस लेख में आज हम आपके साथ वही तरीका शेयर करेंगे. तो बिना देरी के चलिए शुरू करते हैं. यहाँ से आप GTA 5 कैसे डाउनलोड करे पढ़ सकते है।

SHAREit क्या है?

Shareit एक device से दूसरे device में फोटो वीडियो इत्यादि Media फाइल्स को भेजने तथा प्राप्त करने हेतु लोकप्रिय App है. यह ऐप wifi टेक्नोलॉजी पर कार्य करता है जिसमें फाइल्स को भेजने तथा प्राप्त करने के लिए दो Devices की जरूरत पड़ती है।

shareit kaise download kare hindi

दोनों Devices को आपस में कनेक्ट करने और उनके बीच में फाइल ट्रांसफर करने के लिए Hotspot का इस्तेमाल किया जाता है. चूंकि डाटा ट्रांसफर के लिहाज से Wifi टेक्नोलोजी काफी Fast है अतः Shareit के जरिए ढेर सारा डाटा/files मात्र कुछ मिनटों में ही Share किया जा सकता है. अगर आपको Ola Electric App Download करना है तो इसे जरुर पढ़ें।

यह एक नि:शुल्क ऐप है जिसे iPhone, Mac, Windows जैसे विभिन्न प्लेटफॉर्म में इस्तेमाल किया जा सकता है. 

App NameShareit
Version5.9.48
DeveloperSHAREit Technologies License
Licence फ्री अप्प
Platformएंड्राइड और आईओएस
CategoryFile Sharing
Downloadsलाखों में

सेरिट कैसे डाउनलोड करें?

अपने मोबाइल में आप निम्न 2 तरीकों से shareit download कर सकते है. यहाँ से आप पब्जी मोबाइल कैसे डाउनलोड करें पढ़ सकते है।

1. अपने मोबाइल में Play स्टोर ओपन करें।

2. अब Search Bar में Shareit टाइप करें।

3. अब आपके सामने Shareit ऐप आ जाएगी. अब Install बटन पर क्लिक करके आप इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

 यदि प्ले स्टोर पर यह ऐप आपको नहीं मिलता तो आप इसे थर्ड पार्टी वेबसाइट की मदद से भी अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

सेरिट कैसे डाउनलोड होगा (दूसरा तरीका)

1. अपने मोबाइल में कोई भी ब्राउज़र जैसे Google Chrome ओपन करें।

2. अब Search Bar में Share it Download लिखकर सर्च करें।

3. अब रिजल्ट में कई सारी वेबसाइट दिखाई देंगी. किसी पर भी क्लिक करें।

4. अब साइट पर आने के बाद स्क्रीन पर दिए Download बटन पर क्लिक करें और यह Apk फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।

5. अब इस डाउनलोड की गई फाइल पर क्लिक करें।

और install button पर क्लिक करके इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लीजिए।

कंप्यूटर में SHAREit डाउनलोड कैसे किया जाता है?

मोबाइल की भांति shareit app को भी computer में इस्तेमाल कर आप एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में या फिर मोबाइल से सीधा कंप्यूटर में Files का आदान-प्रदान कर सकते हैं. यहाँ से आप शेयरचैट कैसे डाउनलोड करें पढ़ पाएंगे.

1. अपने PC में shareit डाउनलोड करने के लिए कंप्यूटर में किसी भी वेब ब्राउज़र को ओपन करें।

2. अब search bar में shareit for PC लिख कर सर्च करें।

3. आपके सामने कई सारी वेबसाइट Shareit डाउनलोड करने के लिए स्क्रीन पर दिखाई देंगी।

4. आप अपनी मर्जी अनुसार किसी भी साइट पर जाकर अपने PC के लिए shareit Download कर सकते हैं।

5. और डाउनलोड की गई फाइल पर क्लिक करने के बाद Run बटन पर क्लिक कर Share it ऐप को अपने पीसी में इंस्टॉल कर सकते हैं।

बता दें जिस प्रकार मोबाइल पर shareit एप का उपयोग किया जाता है उसी तरह आप अपने कंप्यूटर में भी Shareit का इस्तेमाल कर सकते हैं. बशर्ते Shareit उपयोग करने के लिए आपका कंप्यूटर Wifi Enabled होना चाहिए।

YouTube video

SHAREit कैसे चलते है?

चलिए अब जानते हैं कैसे आप Shareit चला सकते हैं.

Step 1: अपने मोबाइल में Shareit ऐप को लॉन्च करें।

Step 2: अब ऐप permission को Read करते हुए allow कीजिए।

Step 3: अब यदि Shareit से किसी को फाइल भेजना चाहते हैं तो स्क्रीन पर दिए गए Send बटन पर क्लिक करें।

Step 4: अब आप यहां से फोटो, वीडियो, ऐप इत्यादि मोबाइल में स्टोर किसी भी फाइल को भेजने के लिए उस File को select करें।

Step 5: उसके बाद send बटन पर क्लिक करे।

Step 6: स्क्रीन पर फाइल भेजने से पूर्व कुछ निर्देश जैसे Wifi, ब्लूटूथ इत्यादि तो इन सभी को ओपन करें।

Step 7: फिर Send बटन पर क्लिक करें।

Step 8: अब आप जिस मोबाइल में यह Files भेजना चाहते हैं, उस मोबाइल में Shareit एप लॉन्च करें।

Step 9: अब Receive बटन पर क्लिक करें, अब Hotspot तथा अन्य options इनेबल करने के लिए कहा जाए तो उन्हें On करें।

Step 10: इतना करते ही अब आप जिस मोबाइल से Files भेज रहे हैं, उसमें दूसरे मोबाइल का नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा, उस पर Tap करें।

 अब कुछ ही सेकंड में इस मोबाइल की सभी फाइल दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर होना शुरू हो जाएंगी. इस तरह से आप Shareit के जरिए कोई भी फाइल Android से किसी दूसरे  Android में Android से Pc में transfer कर सकते हैं।

SHAREit कहां का ऐप है?

यह एक Chinese ऐप है जिसे शुरुआत में Lenovo कंपनी में ही डिवेलप किया गया था. लेकिन बाद में SHAREit Technologies Co. Ltd में इस ऐप को संचालित किया इस ऐप के फाउंडर का नाम Michael Qiu है।

चाइनीज ऐप होने की वजह से भारतीय सरकार द्वारा साल 2020 में इस ऐप को भारत में बैन कर दिया था।

क्या Shareit ऐप का इस्तमाल करना सुरक्षित है?

जी Shareit ऐप का इस्तमाल करना safe है. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है की आपको इस app को सही source से डाउनलोड करना होगा, अन्यथा आपको इसके लिए बाद में परेशानी भी उठानी पड़ सकती है.

Shareit ऐप कितने भाषाओं में उपलब्ध है?

अभी के समय में Shareit ऐप से भी ज़्यादा भाषाओं में उपलब्ध है.

आज आपने क्या सीखा

तो साथियों अब आप जान चुके होंगे Shareit कैसे डाउनलोड करें, इस ऐप का इस्तेमाल कैसे करें! मुझे आशा है Shareit ऐप के बारे में दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी और आप सोशल मीडिया पर इस लेख को शेयर भी जरूर करेंगे।

तो इसी के साथ ही आज का यह आर्टिकल हम यहीं समाप्त करते हैं. ऐसी ही जानकारी आगे पाने के लिए हमारे ब्लॉग पर नियमित आते रहें।

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment

Comment (1)