खाते में पैसे कैसे देखे? सीखें बैंक बैलेंस चेक करने 9 सरल तरीके

Photo of author
Updated:

अपने खाते में बचे पैसे देखने के लिए परेशान हैं? अब वो दिन जा चुके हैं जब आपको अपने बैंक खाते में जमा पैसे को देखने के लिए बैंक जाना पड़ता था। अब इस आधुनिक युग में, आप अपने उँगलियों के इशारों से ही अपने Bank Statement आसानी से देख सकते हैं।

khate me paise kaise dekhe

फिर चाहे आपका Bank Passbook किसी भी बैंक का क्यूँ न हो, आप Online बड़ी ही आसानी से SBI, ICICI, Canara, PNB, Axis, HDFC, Bank of India या फिर Central Bank आदि सबी बैंक बैलेंस चेक घर बैठे ही कर सकते हैं। यहाँ आज के इस आर्टिकल में हम खाते में पैसे देखने के अलग अलग तरीक़ों के बारे में जानेंगे।

यहाँ कुछ Online तरीक़े हैं वहीं कुछ Offline तरीक़े भी महजूद है, आप अपनी सहूलियत के अनुसार किसी भी तरीक़े का पालन कर Bank Balance Check कर सकते हैं।

मेरे खाते में कितना बैलेंस है जानना क्यों ज़रूरी है?

अक्सर ये पाया गया है की लोगों ने ban में अकाउंट तो खोल लिया है लेकिन आज भी लोगों को ये मालूम नहीं है की उन्हें समय समय पर अपने Bank खाते में महजूद balance को check करना चाहिए।

कई बार आपके phone में Low Balance का message भी आ जाता है आपके Bank के तरफ़ से। ऐसे में आप ज़रूर से घबरा जा रहे होंगे की आख़िर आपके Bank Balance को हुआ क्या है। इसलिए समय समय पर आपको अपने Bank खाते की balance को check करना चाहिए, जिससे आप Low balance alert से बच सकते हैं।

वहीं यदि कोई ग़लत charges आपके account में लग जाते हैं तब भी आपको मालूम नहीं पड़ेगा यदि आप अपने passbook को update नहीं कर रहे हों। इसलिए आपको अपने खाते को बीच बीच में ज़रूर से update कर उसके balance को check करना चाहिए।

बैंक खाते में पैसे कैसे चेक करें (9 तरीके)

ऐसे तो खाते में Available balance check करने के काफ़ी सारे तरीक़े हैं, लेकिन यहाँ पर मैं आपको कुछ बहुत ही आसान तरीक़ों से रूबरू कराऊँगा जिससे आप भी आसानी से अपने बैंक खाते का balance check खुद घर बैठे कर सकते हो। सबी बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर भी नीचे प्रदान किया गया है।

1# Bank Branch जाकर

सबसे आसान तरीक़ा है अपने बैंक खाते का offline balance check करने का की आप सीधे अपने पास के bank branch पर ही चले जाओ। यदि आपको Online चीजों को करने में दिक़्क़त है तब ये तरीक़ा आपके लिए सबसे सही है। एक Bank Customer होने के नाते आपको नीचे बताए गए steps का पालन करना है।

bank branch
  • सबसे पहले अपने निकटवर्ती bank पर खुद जाएँ।
  • वहाँ पर आपको अपना Bank Passbook या तो कर्मचारी को कहकर Update करवाएँ या फिर Passbook Printing Machine पर खुद ही आप Passbook को update कर सकते हैं।
  • अब आपके सामने updated bank passbook महजूद है जिसमें की आपको सभी transactions का record दिखायी पड़ेगा।
  • इस Bank Statement को देखकर आप अपने Balance check कर सकते हैं।

2# Bank Apps के द्वारा

आप चाहें तो अपने बैंक खाते का Available balance check करने के लिए Banking Apps का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको आपके Bank App को पहले अपने phone में download करना होगा, फिर आगे के प्रक्रिया नीचे steps में बतायी गयी है। इसका उपयोग कर आप online bank balance देख सकते हैं।

Bank App Balance Check

आप अपने Phone में Bank Passbook को access करने के लिए पहले Mobile Banking Services को activate कर लें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने Bank का महजुदा Banking App download और इंस्टॉल कर लें।

स्टेप 2: अब उस App में आपको mPassbook area पर जाना होगा।

स्टेप 3: यहाँ पर screen में, आपको अपना account number भरना होगा।

स्टेप 4: ऐसा करते हैं कुछ apps में OTP आता है, उसे जल्द ही भर दें। वहीं सामने आपको अपने account transaction details दिखायी पड़ेगी। आप Date का range को select कर किस महीने का transaction देखना चाहते हैं वो देख सकते हैं।

इस प्रकार से आप Bank app के द्वारा बैंक खाते में पैसे देख सकते हैं।

3# Net Banking की मदद से

Net banking की मदद से भी आप घर बैठे खाते का Current balance check कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले आपके बैंक अकाउंट पर Net Banking की Service चालू होनी चाहिए। कहीं तभी जाकर आप account balance को verify कर सकते हैं।

Net Banking Balance Check
  • सबसे पहले अपने Bank की Official Website पर जाना होगा। उदाहरण के लिए SBI (https://www.onlinesbi.sbi)
  • वहाँ पर आपको Login Details में अपनी सभी information भरनी होगी, जिससे आप login कर सकें।
  • आगे आप My Account section में आप अपने “Account Statement” option को select कर account के सभी सभी transaction की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • वहीं साथ में आप Date में बदलाव कर पिछले महीनों की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। साथ में उन Transaction को PDF format में डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  • यही तो Passbook section होता है online transaction देखने का यही बैंक खाते का transaction भी होता है।

यदि अभी तक आपके Internet Banking Service को चालू नहीं किया है तब आप इस तरीक़े का इस्तमाल नहीं कर सकते हैं। आप चाहें तो bank जाकर Internet Banking Service चालू करने वाली form की मदद से इसे शुरू कर सकते हैं।

4# ATM Balance Check

आप अपने निकटवर्ती ATM पर जाकर भी बैंक खाते में कितने पैसे हैं चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास बस आपका ATM Card या Debit Card होना चाहिए और ATM पास होना चाहिए। आप कभी भी अपना balance check कर सकते हैं। हमेशा कोशिश करें अपने ही Bank का ATM इस्तमाल करने के लिए वरना आपको कुछ अलग से charges लग सकते हैं।

ATM Balance Check

अपना ATM balance check करने के लिए आपको नीचे के instructions का पालन करना होगा:

  • सबसे पहले अपना ATM/debit card ATM Machine में Swipe करें।
  • अब आगे आपको अपना ATM pin (four digits) भरना होगा।
  • फिर चुनें, “Balance Enquiry Option” drop-down menu से।
  • अब आपको उसे click कर अपना transaction पूर्ण करना है।
  • आपको एक Slip में आपके Balance की जानकारी दे दी जाएगी।

अभी RBI ने प्रत्येक ATM Card में कुछ Free Transaction पर limit लगा दी है। यानी की आप महीने के केवल पाँच ही Free transaction कर सकते हैं। उसके बाद आपको कुछ charges का भुक्तान करना होगा। ऐसे में Balance Enquiry भी एक प्रकार का transaction माना जाता है।

5# Bank Statement के द्वारा

चलिए जानते हैं की Bank Statement के द्वारा कैसे आप खाते का Current balance check कर सकते हैं। नीचे सभी steps की जानकारी दी गयी है online bank statement देखने के लिए। यक़ीन मानिए ये bank mini statement check करना काफ़ी ज़्यादा आसान है।

bank statement
  1. सबसे पहले आपको अपने Bank का Net Banking portal जाकर वहाँ पर log in करना होगा। इसके लिए आप computer या अपना मोबाइल phone का भी इस्तमाल कर सकते हैं।
  2. अब आगे आपको menu पर Select करना होगा “e-bank statement” या “e-passbook” विकल्प को।
  3. आगे Enter करें उस Time Period को जहां पर की आप अपना खाते की बैलेन्स देखना चाहते हैं।
  4. एक बार हो जाने के बाद आप download विकल्प का चुनाव कर bank statement पा सकते हैं अपने registered email address पर।

6# UPI Balance Check कर

UPI balance check एक बहुत ही आसान और सरल तरीक़ा है बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन करने का। UPI apps जैसे PhonePe, Google Pay, BHIM से आप अपने Registered Mobile Number के ज़रिए कुछ ही seconds में बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं यदि आप इतने सारे Banking Apps को install नहीं करना चाहते हैं तब UPI आपके लिए एक बहुत ही smart choice है।

upi bank balance check

UPI के ज़रिए account balance check करने के लिए, आपको अपना UPI app को open करना होगा और select करें ‘check account balance‘। जब आप अपना UPI pin भरते हैं, तब आपको सामने आपका खाते का balance दिखायी पड़ जाएगा। UPI का इस्तमाल का balance देखने पर आपको कोई भी charges नहीं देने पड़ते हैं।

7# Passbook Update करके

आप Passbook Update कर भी Balance Check कर सकते हैं। नीचे आपको कुछ steps बताए गए हैं जिससे आप Offline bank passbook statement चेक कर सकते हैं।

bank passbook update
  • सबसे पहले आपको Bank को खुद जाना होगा।
  • वहाँ पर आपको Bank Passbook update कर देने की request करनी होगी।
  • अब आपके सामने वो बैंक कर्मचारी आपके Bank खाते को update कर देगा मशीन में डालकर।
  • फिर आपके सामने बैंक खाते का balance दिखायी पड़ जाएगा।

8# Phone Banking के ज़रिए

Phone Banking के ज़रिए आप कभी भी अपने बैंक balance को check कर सकते हैं। बस आपको अपने Bank account की phone banking service को activate कर लेना है। एक बार activate हो जाने के बाद आप सभी banking services का लुफ़्त उठा सकते हैं।

इसमें आप Miss Call के ज़रिए भी Bank Balance Check कर सकते हैं। नीचे आपको सभी Banks की Toll Free Missed Call Number प्रदान की गयी है।

Bank NameNumber
HDFC1800-270-3333
SBI 09223766666
Bank of Maharashtra09222281818
ICICI9594612612
Canara Bank09015483483
Bank of Baroda08468001111
Bank of India09266135135
Central Bank of India09555244442
09555144441
Indian Bank08108781085
Indian Overseas Bank04442220004
IDBI Bank18002094324 | 1800221070
Union Bank of India09223008586
Punjab and Sind Bank7039035156
UCO Bank1800 103 0123 
Kotak Mahindra Bank18002740110
Dhanlaxmi Bank+91-80-67747700 | +91-80-67747711
Yes Bank09223920000
09223921111
Karnataka Bank18004251445
18004251446
South Indian Bank09223008488
Federal Bank08431900900
08431600600
Bandhan Bank09223008666
09223008777
RBL Bank18004190610
Saraswat Bank09223040000
09223501111
Karur Vysya Bank09266292666
09266292665
DCB Bank07506660011
07506660022

9# Missed Call Number से

अगर आप इतना सब कुछ नहीं करना चाहते तो बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका होता है Missed Call Number. बस अपने बैंक में Registred फ़ोन नंबर से एक Missed Call करिए और तुरंत आपके फ़ोन पे आपका बैंक बैलेंस मेसेज के जरिये आ जायेगा।

Bank NameMissed Call Number
State Bank of India (SBI)18004253800
HDFC Bank18001801295
ICICI Bank1800227729
Axis Bank1800420202
Kotak Mahindra Bank9811224488
Yes Bank09223588888
IndusInd Bank8448444422
RBL Bank18004257355
HSBC Bank18001803333
Standard Chartered Bank9223088888

भारत के सबी बैंक Missed Call के जरिये खाते में पैसे देखने का सुबिधा प्रदान नहीं करती। आज कल बहुत ऑनलाइन फ्रॉड हो रही है। इसीलिए एक बार यह नंबर्स अपने बैंक के साथ मिला लें।

10# आधार कार्ड से बैंक का पैसा कैसे चेक करें?

आप Aadhaar Card के ज़रिए भी बैंक खाते में पैसे देख सकते हैं। इसके लिए लेकिन आपके पास आपके बैंक से जुड़ी हुई Registered Mobile Number का होना अनिवार्य है।

aadhar card balance check

यदि आक आधार आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है, तो कोई भी *99# सर्विस की सहायता से अपने बैंक खाते का शेष बैलेंस Offline चेक कर सकता है।

  • आपको अपने Mobile Number से *99# डायल करें।
  • अब आपको एक Welcome Page दिखायी पड़ेगा। इसपर Ok click करने पर आपके सामने Menu खुल जाएगा।
  • इस Menu में तीसरे विकल्प का चुनाव करने पर आप balance चेक कर सकते हैं।
  • Type करें 3, और reply करें।
  • कुछ देर में आपके फोन पर एक Flash Message आएगा जिसमें आपको अपना UPI Pin रिप्लाई करना होगा।
  • अगले मैसेज में आपका बैंक बैलेंस दिखायी पड़ जाएगा।

Account Balance Check करने के लिए Phone का ही इस्तमाल क्यों करें?

यदि आप अपने Bank Account का Balance check करने के लिए फ़ोन का इस्तमाल करते हैं तब इससे आपको काफ़ी ज़्यादा फायेदा है। चलिए जानते हैं की कैसे आपको इसमें ज़्यादा फायेदा है।

  • आप कहीं से भी अपने Phone के इस्तमाल से Bank Balance check कर सकते हो।
  • आपके ऊपर समय की पाबंदी नहीं होगी। ऐसा इसलिए क्यूँकि Toll-free numbers और Missed Call services दिन में 24 घंटे खुले होते हैं।
  • आप अपने क़ीमती समय की बचत कर सकते हैं, वरना बैंक जाकर आने में आपका काफ़ी समय नष्ट होगा।
  • ये काफ़ी ज़्यादा आसान और सहज उपाय है बैंक balance check करने के लिए। लेकिन ये service केवल registered phone number पर ही आपको उपलब्ध मिलेगी।

क्या Mobile Phone का इस्तमाल कर बैंक खाते में कितने पैसे हैं देखा जा सकता है?

जी हाँ, दोस्तों आप अपने Registered Mobile Phone का इस्तमाल कर Bank Khate में कितने पैसे हैं वो आसानी से देख सकते हैं।

क्या ATM का इस्तमाल बैंक खाते में पैसे देखने के लिए करने पर पैसे लगते हैं?

जी नहीं, TM का इस्तमाल बैंक खाते में पैसे देखने के लिए करने पर पैसे नहीं लगते हैं। लेकिन ये आप केवल महीने में 5 बार ही कर सकते हैं। उसके बाद आपको कुछ charges का भुक्तान करना पड़ सकता है।

आज क्या नया सिखा?

उम्मीद है कि आपको आज बैंक खाते में पैसे कैसे देखे ये जानने को मिला होगा। यहाँ पर बताए गए सभी तरीक़े पूरी तरीक़े से कारगर हैं। आप अपने हिसाब से किसी भी तरीक़ा का इस्तमाल कर सकते हैं। आप दोनों ऑनलाइन और ऑफ़्लाइन तरीक़े से अपने Bank खाते का Balance आसानी से check कर सकते हैं।

ऐसी ही जानकारी के लिए आपको हमारे blog को subscribe करना होगा। ऐसा इसलिए क्यूँकि आपको हमारे नए पोस्ट की notification तुरंत आपके मोबाइल पर ही मिल जाया करेगी। कोई शंक़ा हो तो नीचे comment में हमें ज़रूर से पूछ सकते हो।

Leave a Comment