क्या आप भी ये जानना चाहते है कि आख़िर Passport Kaise Banaye? यदि हाँ तब आज के इस आर्टिकल में हम इसी के विषय में जानेंगे। एक Passport असल में एक ऐसा travel document होता है जो कि किसी देश के सरकार द्वारा जारी किया जाता है अपने नागरिकों के लिए। पास्पोर्ट का मूल उद्देस्य ही है की ये पास्पोर्ट धारक को एक देश से दूसरे तक जाने में सहजता प्रदान करता है। यूँ कहे तो अपने देश के सीमा से किसी दूसरे देश की सीमा में प्रवेश करने में।
अगर हम भारत की बात करें तब, एक passport बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है हमारे देश में। इसका इस्तमाल न केवल बतौर एक identity proof के हिसाब से किया जाता है बल्कि उसके साथ इसका इस्तमाल एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में किया जाता है यदि आप वेदेश यात्रा कर रहे हों। ये इसके धारक को ये अधिकार दिलाता है की वो किसी विदेश के जगह में एक भारतीय नागरिक है। एक स्वतंत्र पहचान दिलाता है की आप सही मयिने में एक भारतीय नागरिक हैं।
तो फिर चलिए बिना देरी किये जानते हैं घर बैठे पासपोर्ट कैसे बनाएं। यहाँ से पासपोर्ट कैसे चेक करें पढ़िए।
अगर हम भारत की बात करें, तब यहाँ पर आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष या उससे ऊपर की होनी चाहिए, तभी आप अपने लिए एक पास्पोर्ट बना सकते हैं। लेकिन minor के case में पास्पोर्ट की validity 5 वर्षों की होती है या जब तक की वो 18 वर्ष आयु तक नहीं पहुँच जाते हैं।
पासपोर्ट के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए 2025?
यदि आप पासपोर्ट बनवाना चाहते है तो आपको पासपोर्ट के लिए दस्तावेज की आवश्यकता होगी तभी आप इसके लिए अप्लाई कर सकते है। तो चलिए जानते है की इसके लिए किन-किन डॉक्यूमेंट का होना जरुरी है।
Proof Of Present Address
यदि हम address प्रूफ़ की बात करें तब नीचे दिए गए दस्तावेज़ों का आप इस्तमाल कर सकते हैं।
Proof Of Date Of Birth
यदि हम Date ओफ़ बर्थ प्रूफ़ की बात करें तब नीचे दिए गए दस्तावेज़ों का आप इस्तमाल कर सकते हैं।
Passport Kaise Banaye 2025
निचे दिए गए स्टेप्स के द्वारा आप पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
Step 1: सबसे पहले आपको अपने कम्प्यूटर या मोबाइल पर web browser खोलना होगा। वहीं पर आपको इनकी official website “Passport Seva” i.e., passportindia.gov.in पर जाना होगा।
Step 2: अगर आपने इस website पर पहले ही कोई अकाउंट बना लिए हो तब आपको उसमें login करना होगा। जिसके लिए आप अपने पुराना login ID और password का इस्तमाल कर सकते हो। वहीं लेकिन अगर आप एक first-time user हो, तब ऐसे में आपको पहले register करना होगा और फिर एक नयी अकाउंट बनाना होगा।
Step 3: इसके लिए आपको सबसे पहले home page पर जाना होगा, फिर वहाँ पर click करना होगा ‘Register Now’ बटन पर, जो की आपको ‘New User’ tab के नीचे देखने को मिलेगा।
Step 4: अब उसके बाद आपको enter करना है user ID & password, फिर captcha code को भी भरना होगा verification के लिए, और फिर click करना होगा ‘Register’ पर।
Step 5: अब, आप Passport Seva Online Portal पर login कर सकते हैं अपने registered login ID के साथ।
Step 6: एक बार आपने login कर लिया, फिर आपको चुनना होगा दिए गए विकल्पों से, यहाँ पर आपको click करना होगा ‘Fresh passport/passport reissue’ link पर।
Step 7: फिर, आपको सभी ज़रूरी details को भरना होगा application form में और फिर click करना होगा ‘Upload e-form’ link पर, आगे submit करने के लिए।
Step 8: अब आगे, ‘View Saved/submitted Application‘ screen पर, click करना होगा ‘Pay and Schedule Appointment’ link पर, जिससे की आप एक appointment को schedule कर सकते हैं।
Step 9: फिर आख़िर में, आपको click करना होगा ‘Print Application Receipt‘ link पर जिससे की आप आसानी से application receipt का printout ले सकते हैं, जो की आपको आगे चाहिए होगी। इस receipt में application reference number या appointment number होता है जिसे की आपको सम्भाल कर रखना होता है क्यूँकि इसकी ज़रूरत आगे आपको ज़रूर पड़ने वाली है।
एक बार आपकी ऐप्लिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है और साथ में आपने payment भी भर दिया है, फिर आपको अपने पास के Passport Seva Kendra (PSK)/ Regional Passport Office (RPO) को जाने की ज़रूरत होती है। इसके लिए आपको पहले से ही appointment book करनी होती है, वो भी साथ में आपको अपने सभी original documents भी लेने होते हैं verification के लिए।
पास्पोर्ट में पेमेंट देने का क्या मोड होता है
पास्पोर्ट में पेमेंट देते वक्त आपको हमेशा online payment का ही इस्तमाल करना होता है। क्यूँकि ये अनिवार्य होती है appointment बुक करने के लिए सभी Passport Seva Kendra/ Passport offices में।
आप चाहें तो नीचे दिए गए modes का इस्तमाल कर सकते हैं अपने online payment को भरने के लिए।
एक बार आपके द्वारा दी गयी जानकारी verify हो जाने के बाद officials के द्वारा, फिर आपके नाम में पास्पोर्ट issue कर दिया जाता है वो भी कुछ दिनों के भीतर। ये समय सीमा अक्सर 7 से लेकर 14 working days के भीतर ही होती है।
पासपोर्ट कहां बनता है?
पासपोर्ट विदेश मंत्रालय के कांसुलर, पासपोर्ट और वीजा डिवीजन द्वारा जारी किए जाते हैं। नई दिल्ली में, सीपीवी आधिकारिक और राजनयिक पासपोर्ट आवेदनों को संसाधित करता है।
पासपोर्ट ऑनलाइन फीस कितनी है?
पासपोर्ट ऑनलाइन बनवाने के लिए 1500 रुपये से 2000 रुपये फीस लगती है.
पासपोर्ट कितने दिन में बनकर आता है?
पूरी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, 10 दिनों में आपका पासपोर्ट आपके पास आ सकता है.
पास्पोर्ट बनाते वक्त क्या Police Verification करना अनिवार्य है?
जी नहीं, पास्पोर्ट बनाते वक्त Police Verification करना बिलकुल भी अनिवार्य है। बहुत ही कम cases में आपको police verfication की ज़रूरत होती है।
आज आपने क्या सीखा?
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Passport Kaise Banaye जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन कैसे करे के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.
यदि आपको यह लेख पासपोर्ट कैसे बनता है पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।