सर्च इंजन क्या है – उपयोग, विशेषताएं, प्रकार और उदाहरण

क्या आपको पता है सर्च इंजन क्या है और ये कैसे काम करता है। इसके साथ इसके साथ साथ मैं आपको कुछ और जानकारी हिंदी में देने वाला हूँ आज के इस लेख में। जमाना तो Internet का है और Internet बिना Information के कुछ भी नहीं है। जब भी आपके मन में कोई सवाल आता है तो इस 21 Century में कौई भी इनसान आस पास के लोगों से या, उनके teachers से नहीं पूछ ते हैं। वो सीधा अपना मोबाइल निकालते है और जो भी उनके मन में सवाल है वो लिख देते हैं। उनको कुछ seconds के अंदर जवाब मिल जाता है।

जब भी दोस्तों के बिच में कोई सवाल को लेके Argument हो जाता है, तो उसका जवाब भी Internet में मतलब कोई search engine जैसे Google, Yahoo, Bing पे Search करते हो। लेकिन हम 1990 की बात करें तो एसा कोई concept नहीं था जहाँ आप कुछ search करो और तुरंत मिल जाये। उस दौर में तो Internet भी नहीं था.
बात की जाये आजकल की लोगों के मन में हजारों सवाल आते हैं और हर कोई बोलता है Internet में ढूंड मिल जाये गा। ये युवा पीढ़ी इसे कहती है Google कर लो भाई। यही वो Search Engine है जिसकी आज हम हमारे Readers को इस लेख में बताएँगे। Google, Yahoo और Bing की जानकारी इस लेख में देंगे तो चलिए सुरु करते हैं।

सर्च इंजन क्या है – What is Search Engine in Hindi

Search Engine Kya Hai

सर्च इंजन एक प्रोग्राम है। या, सर्च इंजन एक एसा प्रोग्राम है जो इन्टरनेट के असीमित डेटाबेस से यूजर के सवाल को खोजता है (जिसको Keyword/Phrase बोला जाता है), और उसके संभंधि जो जानकारी मिलती है उसको सर्च रिजल्ट पेज में दिखाता है। जैसे Google करता है। हर सवाल को world wide web में सर्च किया जाता है।

Internet में जो भी search किया जाता है उसको ढूंड के search engine Exact Result दिखाने का काम करता है। कुछ search engine के नाम है “Google, Yahoo, Bing “। आपको एक example से अच्छे से समझाता हूँ। आपके मन में एक सवाल आया तो आप तुरंत Google जो एक search engine है उसमे search करने लगते हो। आपका सवाल है “Computer क्या है और ये कैसे काम करता है”।

Search engine Internet पे जितने भी websites है उनमे इस सवाल को search करता है। जहाँ जहाँ ये सवाल मैच होगा उन websites के नाम मतलब search result के पहले पेज में दिखाइ देगा। उसके बाद कोई एक link पे आप click करके “Computer क्या है और ये कैसे काम करता है” इसका जवाब पढ़ सकते हो।

जो सवाल है उसी को INTERNET की भाषा में keyword कहते हैं। तो चलिए अब आपके मन में एक सवाल जरुँर आया होगा की वैसे ये Search engine मतलब Google, yahoo, Bing, काम कैसे करता है। जो information search करते हैं उसका पुरा सही सही जवाब भी देती है तो चलिए जानते हैं कैसे।

सर्च इंजन के उदाहरण (नाम)

ऐसे देखा जाये तो दुनिया में बहुत सारे सर्च इंजन है, पर यहाँ हम आपके लिए सबसे ज्यादा इस्तिमाल किया जाने वाला लोकप्रिय सर्च इंजन लिस्ट प्रस्तुत कर रहे है।

  1. Google
  2. Bing
  3. Yahoo
  4. Ask.com
  5. AOL.com
  6. Baidu
  7. Wolframalpha
  8. DuckDuckGo
  9. Internet Archive
  10. Yandex.ru

इंडियन सर्च इंजन के नाम

जहाँ इतना सारे सर्च इंजन है, वहां हमारा देश कैसे पीछे हटता? यहाँ आपके लिए कुछ इंडियन सर्च इंजन की हमने लिस्ट बनाया है। ये सारे इतना लोकप्रिय नहीं है, पर कुछ हद तक अच्छा काम करते है।

  1. 123Khoj
  2. Epic Search
  3. Bhanvad
  4. GISASS
  5. Guruji

सर्च इंजन कैसे काम करता है – How Search Engine Works in Hindi

YouTube video

पहले से हि आपको बता दिया गया है की जो भी सवाल, text, सब्द अपने browser के search engine search में लिखा जाता है, उनको Keywords बोला जाता है। अगर आप google में “what is search engine in Hindi” लिखते हो तो ये कीवर्ड है। इस keyword को world wide web में ढूंडा जाता है। जब ये keyword कोई website के title या article के content के साथ match होता है और tags के साथ match होता है तो उसको search result में show करता है। ये तो आम आदमी के लिए था, थोडा Technically समझते हैं।

search engine तिन Steps में काम करता है। सबसे पहले crawling, Indexing, Ranking & Retrieval
इन तीनों के बारे में विस्तार में जानते हैं।

Crawling

Crawling मतलब ढूंडना। और अच्छे से समझ लो एक websites के सारे डाटा को अधिग्रहण करना या एक websites की पूरी जानकारी को हासिल करना। इस process में website को scan करना, page का title क्या है, keywords की जानकारी, content में कितने keywords हैं, images और कोन कोन से page में link हैं website के साथ। लेकिन आजकल के Modern crawler में सायद तक एक webpage के पुरे cache को ही copy कर लेते हैं। इसके साथ साथ पेज layout कैसा है, Advertise कहाँ कहाँ है , link कहाँ दिए गए हैं ये भी Store होता है।

search engine वेबसाइट को crawl कैसे करती है ? एक स्वयंम चालित Bot होते हैं जो हर नए और पुरने pages को search करता हैं जिसको Discovery बोला जाता है। bots को spider भी बोलते हैं, जो हर रोज cores pages visit करते है। लेकिन हमारे या आप जैसे नहीं बोहत ही तेजी से read करते हैं।

Google के मुताबिक करीबन 1 second में 100 से 1000 page को visit करता है। जब bots को कोई नया पेज मिलता है तो वो उसे Back-end processing (page title, meta tag, keywords, backlink, images, videos) को के लिए भेज दात है। और फिर check करता है की इस पेज के साथ कोण कोण से पेज और linked हैं।

जब भी कोई नया पेज मिलता है तो फिर वही process repeat होता है। Crawling+backend processing+indexing। इसके बाद होता है page Indexing इसके बिना गूगल कभी भी सही search result दिखाई नहीं दे सकता। लेकिन कुछ ऐसे भी website हैं जिनको आप TOR NETWORK के जरिये Search कर सकते हो।

Indexing

अपने दिमाग पे ज्यादा जोर मत डालो ये indexing को समझना बड़ा आसान है। indexing एक process हैं जहाँ Crawl के दोरान जो भी डाटा मिलता है उन सभी डाटा को database में place करना है। एक example लेलो आपके पास बोहत सारी books हैं। आप उन books के author name, books name, books के हर page को read करना Crawling है लेकिन इन सब details की Listing करना ही Indexing हैं। अब इस बात पे गोर करें Search engine सिर्फ एक website को crawl नहीं करती है बल्कि दुनिया में जितने भी वेबसाइट हैं उनको crawl और indexing करती है।

Google search sammelan के मुताबिक Google spider हर रोज करिअबन 3 trillion pages crawl करती है। इसका मतलब ये है की google के पास world में जितना Information है उन सब का library है.
Google Search Engine data का बोहत बड़ा server है। जहाँ डाटा हजारों लाखों की तादात में जो peta byte Drive हैं वहां Store होता है।

Ranking and Retrieval

search engine का ये वैसे आखिरी स्टेप है, लेकिन ये आखिरी स्टेप ही बोहत ही ज्यादा complex है। क्यूंकि जब आप कुछ google में search करते हो सबसे पहले search का काम ये है की जिस की जानकारी को आप search कर रहे exact वही information आपको मिले। लोगों का search engine पे तभी भरोसा होता है जब वो user relevant content ढूंड निकाल के दिखाती है। इसके लिए google कुछ Algorithm का इस्तेमाल करती है। जो algorithm कुछ parameters के मुताबिक काम करते हैं। जिनमे से कुछ है content age, Content keyword, content पेज title।

page ranking के लिए google के 200 factors है। जिनके जरिये ही ये पता लगाया जाता है की search करने पे पेज GOOGLE HOME के किस position पे search result दिखना चाहिए। rank algorithm को समझ पाना बड़ा मुस्किल है। क्यूंकि 1 billion web pages में से किसको google सर्च करके पहले पेज में show करती है। वैसे तो Ranking factors को hack करने के लिए बोहत सारे Hackers अपना दिमाग लगा रहें है।

पहले ranking का अंदाज़ा कितनी बार post में keyword इस्तेमाल किया गया है और backlink कितनी हैं इन सबसे बड़ी आसानी से site को rank किया जाता था। अब कुछ सालों से google ranking factors को धुंद निकलना बड़ा ही मुस्किल हो गया है। हर साल गूगल अपना algorithm बदल रहा है। क्यूंकि Google उन sites को पहले आने का मोका देता है जो सच में महनत कर रहे हैं। कुछ इस तरह से इन तिन steps में search engine काम करता है।

सर्च इंजन का इतिहास – History of Search Engine in Hindi

सारे सर्च engine का काम एक ही था इन्टरनेट पे डाटा सर्च करना और display करना। सुरावती दिनों में Search ENGINE कुछ और नहीं बस एक File Transfer Protocol का collection था। जितने भी server एक दुसरे से connect थे उनमे से डाटा ढूंडना था। तब के world wide web internet से जुड़ने का एक मात्र जरिया था। Search engine को इसलिए बनाया गया क्यंकि web server और file को locate करना इतना असान नहीं था।

सबसे पहले वाला सर्च इंजन एक school का project था, जिसको बनाने वाले का नाम है Alan Emtage। जो 1990 में वो McGill University का student था। तो चलिए अब जानते हैं अलग अलग search engine इंजन कब और कैसे बने।

Excite

Excite का जन्म February 1993 हुआ था। Excite भी एक University का project था और उस project का नाम था Architext। इस project में 6 uundergraduatestudent थे। Stanford university का ये project 1995 तक आगे चल के Crawling search engine का रूप ले लिया। इसमें काफी growth के कारण इसने Web-crawler और Magellan को भी इसने खरीद लिया। आखिर में इसने MSN और Netscape के साथ partnership कर ली।

Yahoo

इसका नाम तो अभी भी है, थोडा बोहत तो आप जानते ही होंगे इसका जनम 1994 को हुआ था। इसकी सुरुवात Stanford university में हुई थी। 1994 में Jerry Yang और David Fillo ने इसकी सुरुवात की थी। ये दोनों Electrical Engineering के Graduate Student थे। उन्होंने जब एक वेबसाइट बनाई जिसका नाम था “Jerry and David to guide to world wide web”। ये guide एक Directory थी जो दुसरे websites दुसरे websites को organize करके रखता था। 1994 में याहि Guide Yahoo का रूप ले लिया था। yahoo.com domain 18 January 1995 Registered हुआ था।

WebCrawler

ये एक Meta search engine है जिसका जन्म April 20 1994 में हुआ था। Google और yahoo दोनों के top result को ये show करता था। जिसमे आप audio, video, news को बड़ी आसानी से search कर सकते हो। इसको बनाने वाले का नाम है Brian Pinkerton University Of Washington में।

Lycos

इसका भी जन्म 1994 में ही हुआ था। ये search के साथ साथ एक web portal सेवा देता है। Carnegie Mellon University से इसकी सुरुवात हुई। ये email, Web hosting, Social Networking और Entertainment websites की सेवा भी देता था।

Infoseek

Infoseek भी काफी लोकप्रिय Search engine है जिसका जन्म 1994 में ही हुआ था, जिसके Founder थे Steve Kirsch। Infoseek को INFOSEEK corporation operate करता है। इसका Head quarter Sunnyvale, California है। इस company को The Walt Disney Company ने 1998 में खरीद लिया फिर ये बाद में yahoo के साथ जुड़ गई और अभी इसका कोई नाम नहीं है।

AltaVista

इसका जन्म 1995 में हुआ था। पुँराने ज़माने में ये एक जादा इस्तेमाल करने जाने वाली search engine है। 2003 में इसको yahoo ने खरीद लिया। लेकिन Brand और services altavista के ही थे। लेकिन 2013 July में सारे services को yahoo ने बंद कर दिया और ये Yahoo search engine में redirect हो गई।

Inktomi

Inktomi का जन्म 1996 में हुआ था। इनके Founder थे UC Berkeley professor Eric Brewer और एक graduate Student जिनका नाम है Paul Gauthier। सुरुवात में ये भी एक search engine थी जिसको UNIVERSITY में Develop किया गया था।

Ask.com

इसका नाम तो आज भी है ASK.COM पहले Ask Jeeves था। इसका भी जन्म 1996 में हुआ था। ये एक question answer साईट है। जिसका जादा focus E-Business और web search engine पे था। इसके Founder का नाम है Garrett Gruener and David Warthen California से।

Google

वैसे आज के वक्त में Google एक अरबो खरबों की company है, जिसने Oxford Dictionary में अपनि खुद की जगह बना राखी है, जो की एक क्रिया है। लेकिन इसको बनाने में दो PHD Students का हाथ था जिनका नाम है Sergey Brin और Larry Page जो की Stanford University, California के छात्र थे, 1995 में वे वहीँ पे आपस में मिले थे और वही से इस Search engine की सुरुवात हुई।

1996 में Sergey Brin और Larry Page जब PHD पढाई कर रहे थे उन्होंने अपना PHD का re Search project में कुछ अलग करने की सोची और वो सोचे थी “अगर हम Website को Rank करें दुसरे website के साथ तुलना करके, तो काफी अच्छा होगा, उस वक्त उनका रैंक करने का तरीका ये था, जितनी बार Search किया गया सब्द, उस webpage में होगा उस हिसाब से वो rank करगें और यही कल्पना आज Google का रूप है। सुरुवात में उन्होंने इसका नाम BACKRUB दिया था। 1997- में दोनों ने Search engine का नाम “Google” रखा गया।

सर्च इंजन का आविष्कार किसने किया?

सर्च इंजन का आविष्कार सबसे पहले Canada में सन 1990 में हुआ था। जहां के 3 वैज्ञानिकों ने इसका आविष्कार किया जिनके नाम है Alan Emtag, Bill Heelan और Peter Dutch.

सबसे पहला सर्च इंजन कौन सा है?

सबसे पहला सर्च इंजन Archie था।

आज आपने क्या सीखा

वैसे तो मेरी राय यही है की सबसे अच्छा search engine Google ही है। अभी Image search, Voice Search, speech, google assistant जैसे बोहत सारे Latest Technology google के technology है। इसके साथ Google के search algorithm हर साल बहतर हो रहे हैं। सर्च इंजन क्या है (What is Search Engine in Hindi) और ये कैसे काम करता है की जानकारी तो पूरी हो गई होगी।

उमीद है ये लेख आपको पसंद आया होगा, कैसा लगा आप जरुर निचे comment कर के बताइए। अगर अभी बी कोई सवाल आप पूछना चाहते हो तो निचे Comment Box में जरुर लिखे। और कोई सुझाव देना चाहते हो तो जरुर दीजिये जिस्से हम आपके लिए कुछ नया कर सके। हमारे Blog को अभी तक अगर आप Subscribe नहीं किये हैं तो जरुर Subscribe करें। चलो बनायें Digital India जय हिंद, जय भारत, धन्यबाद।

About the Author

Chandan Prasad Sahoo

Chandan Prasad Sahoo

Chandan इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Blogging, Make Money Online से जुड़ी विषय में रुचि रखते है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (62)

  1. भाई आपने बहुत अच्छा लिखा है भाई ऐसे एक सवाल है मैने भी कुछ दिन पहले ब्लॉगिंग सुरु किया है पर मेरे ब्लॉग पर ट्रैफिक नही आते है इसके विषय में आप क्या कहना चाहेंगे कोई टिप्स हो तो जरूर बताएं

    Reply
  2. Thanks for insightful great article with in-depth information on the topic, it really impressed me, I will share this article further with my friend. Thanks a lot.

    Reply
  3. Thanks for insightful great article with in-depth information on the topic, it really impressed me, I will share this article further with my friend.

    Reply
  4. aapka ye post kafi informative post lga hame. kisi ek hi post me itni saari jankari pakar achha lga. ek behtarin post ke lie aapko dhanywaad.

    Reply
  5. ji paile tho apko thank you khahunga apne ithni achese jankari samjayi hai .
    aur bada achy laga padkar ekdham saral shabdhome visthar kiya hai . aise hi ache ache bathe ham jaise users ko dhe .
    ji aur ek bath jarur khehna jaunga ki kya aap blogging ke bareme thoda batha sakthe hai . asehi saral aur aasani shabdh me .

    Reply
  6. जब भी आपकी पोस्ट आती है हम इंतजार करते आपकी पोस्ट पढ़ते हैं और आप बहुत अच्छे ज्यादा अच्छे स्टेप बाय स्टेप से समझाते हैं सर आप से एक हेल्प चाहिए थी हमारा ब्लॉग है इसमें सही एड्स प्लेसमेंट नहीं कर पा रहे तो उस सर अब बताइए कैसे सही एड प्लेसमेंट करें आपका आभार होगा

    Reply
    • Accha laga ki aapko Search Engine क्या है और कैसे काम करता है pasand aaya. Thanks for liking it.

      Reply
  7. Thank you sir thank you very much your article is really very very interesting and your language is fabulous keep it on sir I have to give my all Level Examination in January 2019 I hope you will provide fantabulous material and your website.

    Reply
    • Yeah just keep reading our blog and you will never be disappointed. Thanks Mukesh. All the best for your exams. If possible please share it in social media, it will help others also.

      Reply
  8. Sir mera post Google par aane me 2 din ka samay laga deta hai mujhe batayen mera post me problem hai ya mujhe kuch aur karna chahiye

    Reply
    • Agar daily post karenge to apke posts turant dikhayega.
      Aap agar kuch kuch din chod ke post karenge to dikhane me time lagta hai.

      Reply
  9. काफी अच्छा आर्टिकल है और आपका कहना सही है कि ‘गूगल’ ही सबसे बेहतर सर्च इंजन है क्योंकि जितनी तरक्की Google ने की है उतनी किसी ने नही की !!

    Reply
  10. I like this article , me thora jankari lene chah raha tha lekin aapne bhut jankari dedi ….

    Thankkkkkkkk You.

    Reply
  11. page ko save kaise karu?????
    aapke chanel se save nahi kar pata hu ….option hi nahi dikhata hai !!!!!

    Reply
  12. Sir mai ye janna chahta hu ki kya hum search engine ko ek website keh sakte h kya jo hame dusri website tak pahunchane me help karti hai

    Reply
    • Dharmendra जी
      सुक्रिया, आपको किसी और technology या Internet कुछ भी जानकारी Hindi में चाहते हैं तो हमें जरुर बताएं.

      Reply
  13. sir कभी कभी ज्यादा यूआरएल submit करने मै देखता हु google fetch हमारे यूआरएल को error दिखा देता लेकिन sir एक दो घंटे बाद submit करने पर हो जाता sir इस समस्या से बहुत परेसान हो गया हु , क्यू की हमारे कंपनी में बहुत ज्यादा यूआरएल submit करना पड़ता और जो यूआरएल error दिखा देता है उसको remove करना हमें मुश्किल हो जाता है sir आप कृप्या हमें ये बताइए sir की error यूआरएल को हम कैसे remove करे .

    Reply
    • URL ko manually submit karna achi baat nahi hai.
      Aaap apni site ka ek sitemap banaiye aur use submit kariye.

      Reply
  14. sir Hindime.net se kitni earning ho jate hi 1 month me ,, bas me janna chahta hu ki aapke jitne papular blog ko google adsens kitne dollar tak de deta hi .. mujhe galat na samjhe plz.

    Reply
    • माफ़ कीजिए गा हम इसकी जानकारी आपको नहीं दे सकते हैं आपके सवाल को लेके हम कभी गलत नहीं समझते. हम आपकी मदद के लिए हैं

      Reply