Blogger और Vlogger, दोनों एक एक बेहतर तरीके हैं Internet से पैसे कमाने का. दोनों का काम है knowledge share करना. Blogging में हम text का इस्तिमाल करते है और Vlogging में video का. Vlogging होता है video blogging।
आजकल हर कोई अपना online business को बढ़ाने केलिए ये दोनों जरिया का इस्तिमाल कर रहे हैं. बहुत सारे लोग ऐसे भी है जो इन दोनों के मदद से अच्छा खासा कमा लेते हैं. आपने देख होगा के, जो टॉप bloggers और vloggers होते है उनके पास रोज बहुत सारे views, subscribers आते हैं. अगर आपको भी top में आना है, तो आपको भी ऐसा कुछ strategy आपनाना होगा, जिससे आपकी followers बढ़ते रहे।
लोग आपको आपकी communication के जरिये से पहचानते है. तो आपको पहले सोचना होगा के आपके लिए कौन सा जरिया सही है, जिससे आप लोगो के दिल को जीत सकते हैं।
Blogging vs YouTube in 2025
अगर आप कंफ्यूज है के कौन सा platform चुने तो ये post आपकी मदद करेगा. इसमें में बताऊंगा Blogging vs Vlogging के बारे में; दोनों में से कौनसा आपके लिए फयिदेमंद रहेगा।
ब्लॉग्गिंग के फयिदे
Blogging के जरिये लोग अपना knowledge और experience share करते हैं, दुशरो को advice देते हैं. एक business में चाहे वो छोटा हो या बड़ा हो, एक blog का होना जरुरी है. Business people, blog के जरिये अपने company और product के बारे में details में जानकारी देते है।
आप कोई भी बड़ा या छोटा company को देख लीजिये, उनका एक blog जरुर होगा. ये सबसे आसान तरीका है एक product को लोगो पहुंचना।
एक blog बनाने केलिए कोई professional skill की जरुरत नहिं है. WordPress, Blogger और Tumbler के जरिये आप आसानी से अपना blog बना सकते हैं. आप हमारा ये article भी पढ़ सकते हैं के, ब्लॉग कैसे बनाये? एक blog को बनाने केलिए, उसको maintain करने केलिए आपको बहुत सारे चीजों की ज़रूरत नहिं है।
आपको बस एक laptop या computer चाहिए और दूसरा है Internet connection. इन दोनों के मदद से आप अपनी blog को create और maintain कर सकते हैं. Blog के लिए जो सबसे जायदा जरुरी है, वो है writing skill. अगर आपका writing अच है तो आप आसानी से blogging में अपना carrier बना सकते हैं।
ब्लॉग्गिंग में क्या होती है परेसानी
अगर आपका एक blog है तो आपको बहुत सारे visitors की जरुरत पड़ेगी आपकी blog को आगे बढ़ाने केलिए. इसके लिए जो सबसे ज्यादा जरुरी है, वो है SEO. अपनी blog को search engines के searches में top में लेन केलिए, आपको proper keyword, meta tag, description, link building ऐसे ही बहुत सारे चीजों के ऊपर काम करना पड़ेगा।
SEO knowledge हेने के साथ साथ आपको अपनी blog को regular basis पे update करना होगा. अगर आपके पास नए content का idea नहिं है तो आप ये नहिं कर सकते. बहुत लोग ऐसे भी होते है, जो दुशरो को देख के अपना blog बना लेते है, पर नए content ना होने के कारण उसको ज्यादा दिन चला नहिं पाते।
अगर आप कुछ लिख रहे हो तो ये जरुरी नहिं के आपके readers को पसंद आये. आपको आपके readers के पसंद के मुताबिक लिखना होगा. जिससे उनका फाईदा हो और आपका भी।
यूट्यूब के फायेदे
Vlogging का भी काम है knowledge और experience share करना, पर लिकने के वजय ये आपको video के जरिये करना पड़ता है. आज कल लोग पढने से ज्यादा video देख कर सीखना ज्यादा पसंद करते हैं।
आप अपने Google account के जरिये YouTube में अपना account खोल के अपना vlogging का सफ़र शुरू कर सकते है. जितने जितने video आप अपने account पे upload करते जायेंगे, उतना ही आपके subscriber और visitor बढ़ते जायेंगे।
एक बेहतर vlogger होने के लिए आपको कोई writing skill की जरुरत नहिं है. आपको बस professional videos बनाने है, जो informative हो और लोगोको उससे फाईदा हो।
आपका vlog किस मुकाम तक पहुंचेगा, ये आपके बात करने का अंदाज़ और presentation style पर depend करता है. आप लोगो के साथ खुदको जितना engage करेंगे, लोग आपको उतना ही पसंद करेंगे।
यूट्यूब में क्या होती है परेशानी
Vlogging केलिए आपको बहुत सारे professional उपकरोनो की जरुरत पड़ता है. सबसे पहले जो जरुरी है, वोह है एक high definition camera और एक professional video editing software. उसके साथ साथ आपको video editing का भी knowledge होना जरुरी है।
इन सबके लिए आपको बहुत सारे खर्चे करना पड़ेगा. अगर आपके पास उतना पैसे नहिं है तो आप एक high quality vlog नहिं बना सकते।
जो दुशरे परेशानी है, वो है editing का. आप blog में एक बार post publish कर लेते है तो बाद में चाहे तो उसे modify भी कर सकते है, पर vlog में ऐसा नहिं है. आपने एक बार एक video upload कर दिया, मतलब कर लिया. अगर कुछ गलती भी हो जाये तो आप उसे change नहिं कर सकते।
एक videoबनाने केलिए आपका बहुत समय भी बर्बाद होता है. पहले उसको shoot करो, फिर edit और उसके बाद जाकर upload. पर blog में सब कुछ जल्द हो जाता है।
Blogging vs Vlogging: क्या है बेहतर?
Blogging और Vlogging, दोनों ही अच्छा जरिया है Internet से पैसे कमाने का. पर दोनों में advantages और disadvantages है. अगर आप एक अच्छा writer नहिं है तो Vlogging आपके लिए बेहतर है, पर अगर आप लिखने में अछे है तो blogging से बेहतर कुछ नहिं।
अगर आप blogging और vlogging, दोनों को एक साथ चला सकते है तो उससे बेहतर और कुछ नहिं. आप इसके जरिये आसानी से बहुत सारे पैसे कमा सकते है. पर आपको ये सोचना होगा के आपके लिए क्या ठीक रहेगा. आसा करता हूँ के इससे आपको सारे सवालो का जवाब मिल गया होगा. अगर आपको कुछ सुझाब देना है तो निचे comment कर सकते है।
में बहुत जल्द YouTube से पैसे कमाने का complete course आपके साथ share करने वाला हूँ. इसके लिए आपको हमारी channel को subscribe करना होगा. यहाँ से subscribe करें: Hindi Me Jankari
आज आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Blogging vs Vlogging क्या है बेहतर जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Facebook के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article Blogging vs YouTube in Hindi को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।
यदि आपको यह post Blogger vs YouTuber क्या है बेहतर पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।
Nice blog Vikki jii
Very nice information keep it up brother ❤️
Please also check my website if any feedback then please give me
Blogginge carrier kese banaye…????
this is very informative and intersting for those who are interested in blogging field.
Dhanyvaad…..bahut hi kaam ki baat btaai h……….bahoot madad milegi isse sbko……
Nai jaankari ke liye…..
https://newsonthegotoday.com/1jay69……..new….tech
Thanku sir
Very nice
हिंदी भाषा में गलती बहुत है। सुधार की आवश्यकता है। हिंदी में गलती होने की वजह से पाठक को पढ़ने में बाधा आती है।
बाकी जानकारी बहुत अच्छी दी गई है।
धन्यवाद
thank you acchi jankari ke liye me blogging karta hu but muje pata hi nahi tha ki blogigin or vlogging me kya anter hai ..
dekho bhaiya agar tumko paise kamna chahte ho jaldi to aap blogging karo
agar fem kamna chahte ho to aap vlogging kare
Easily aap samajha dete hai bhai nice
Awesome information shared by you.
Keep up the good work!
Thanks Komal ji, अधिक जानकारी के लिए आप हमें हमारे Community में अपने सवाल पूछ सकते हैं https://ask.hindime.net/ जहाँ पर आपको आपके सारे सवालों के जवाब बहुत ही जल्द मिल जाएगी.
Bahut hi achhi jankari di haai apne.nice post.
Thanks Arif ji.
Hello mam,
Hum website WordPress me bana sakte kya…. Aur WordPress site plugin pe depend hoti kya ye copy right hongi……..
Bana sakte hai.
Bahut acchi jaankari di aapne bhai…..ek accha blogger ek accha vlogger to ban sakta hai lekin yeh jaruri nahi ki ek accha vlogger ek accha blogger bhi ban jaye……blogging me bahut mehnat hai bahi……aur vlogging me work jyada hai…..m i right???
Ye sahi baat bola apne.