- Pen Drive एक portable storage device होता है जो की Data Store करने के लिए flash memory का इस्तमाल करता है।
- Pen drives को plug किया जाता है किसी Computer या दूसरे devices के USB ports में।
- Pen drives अलग अलग storage capacities में उपलब्ध है, जिसकी range कुछ gigabytes (GB) से लेकर कई terabytes (TB) तक हो सकती है।
क्या आप जानते हैं की Pen Drive क्या है और पेन ड्राइव कैसे काम करता है? आप में से ऐसे बहुत से लोग होंगे जो की इस छोटी सी drive का इस्तमाल करते होंगे अपने documents या flies को एक जगह से दुसरे जगह को आसानी से transfer करने के लिए।
Technology के advancement से अब लोगों के बिच Pen Drive आ गया है दुसरे storage device की तुलना में बहुत fast हैं और इसकी storage space भी ज्यादा होती है।
ये बहुत ही portable होता है जिसका मतलब है की इसे कहीं भी कभी भी आसानी से ले जाया जा सकता है। आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को USB Pen Drive क्या होता है के विषय में पूरी जानकारी प्रदान किया जाये और इसके साथ ये कैसे काम करता है।
पेन ड्राइव क्या है (What is Pen Drive in Hindi)
Pen Drive एक छोटा portable flash memory device होता है जो की आपके data को एक computer से दूसरे में transfer करने में मदद करता है। आप इसे किसी भी Computer के USB port में connect कर सकते हैं। Pen drives काफ़ी ज़्यादा लोकप्रिय हैं क्यूँकि ये convenient, durable, और सभी range के storage sizes में आते हैं।
एक ऐसा storage drive जिसका इस्तमाल files को transfer करने के लिए किया जाता है। इसे Commonly USB flash drive भी कहा जाता है। ये एक portable device है जिसका मतलब है की इसे आसानी से transfer किया जा सकता है एक location से दुसरे location तक। इसका design बहुत ही compact होता है और ये pen shape का दिखाई पड़ता है इसलिए इसे pen drive भी कहा जाता है।
इन pen drives को पूरी दुनिया में बहुत से जगहों में इस्तमाल में लाया जाता है. इसके साथ इसने बहुत सारे storage device जैसे की CD’s, Floppy Disk को आसानी से replace कर दिया है क्यूंकि ये उनसे दोनों data storing capacity और transferring speed में उनसे ज्यादा है।
Pen drives या USB flash drives को USB (Universal Serial Bus) Port के द्वारा computer में connect किया जाता है जो की computer motherboards पर available होते हैं. इन devices को external power supply की जरुरत ही नहीं है क्यूंकि ये power directly USB port से ही ले लेते हैं operate होने के लिए।
यह Micro, lightweight और handy, होने के कारण इसे आसानी से carry किया जा सकता है एक जगह से दुसरे जगह तक किसी भी students, professionals, academicians और independent tech consultants के द्वारा।
पेन ड्राइव का इस्तमाल मुख्य रूप से data store करने के लिए और transfer करने के लिए किया जाता है। इसके द्वारा audio, video, और दुसरे data files को आसानी से transfer किया जा सकता है एक computer से दुसरे तक। जब तक desktop और laptop में USB port है और ये pen drive operating system के साथ compatible है तब तक Pen Drive का इस्तमाल होता रहेगा।
Pen Drive की Storage Capacity और Format
चलिए Pen Drive की Storage Capacity और Format के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
Pen Drive के इस्तमाल होने से पहले Floppy disk, CD और DVDs का इस्तमाल होता था. ये Storage device बड़े हुआ करते थे और इसमें storage space भी बहुत कम थी. इन्ही समस्यों को दूर करने के लिए USB Pen Drive को develop किया गया।
अभी के समय की बात करें तो फिलहाल इससे fast portable storage medium मेह्जुद नहीं है data recording और reading करने के लिए. इसकी बहुत सी खासियत होने के कारण ही ये बहुत ही जल्द ज्यादा popular हो गया।
ये माना जाता है की इसका नाम “Pen Drive” इसलिए पड़ा क्यूंकि ये दिखने में एक pencil के तरह था. इसकी storage capacity अभी के समय में 1 Gb से लेकर 128 Gb तक है, और ये बहुत से shape और sizes में उपलब्ध होता है।
Characteristics of Pen Drive in hindi
अब हम जानेंगे की Pen Drive की Characteristics in hindi। यहाँ पर में आप लोगों को Pen Drive के अलग अलग features के विषय में बताने वाला हूँ।
कैसे पेन ड्राइव का इस्तमाल करे
Pen drive को इस्तमाल करना बहुत ही simple है। यहाँ पर user को drive का एक end computer के USB port में insert करना होता है. इसे insert करते ही वो activate हो जाता है. Pen Drive activate होने पर computer के screen पर कुछ notification show करती है।
इसका मतलब ही की आपका drive अब system के साथ connected हैं. एक बार drive active हो जाये, फिर files को आप drag और drop या copy और paste कर सकते है memory में. ये process बहुत ही आसान है जिसे कोई भी कर सकता है।
आजकल market में बहुत सारे अलग अलग computer operating systems मेह्जुद है, इसलिए Pen Drive manufacturers इन pen drives को कुछ इसप्रकार से manufacture करते हैं जैसे ये सभी operating system में काम कर सके।
इसलिए समझदारी इसी में है की आप कोई भी portable storage device खरीदने से पहले उसके packaging को carefully पढ़ें जिससे की ये उनके computer system पर ठीक तरीके से काम करे।
पेन ड्राइव कैसे काम करता है
अब चलिए जानते हैं की पेन ड्राइव कैसे काम करता है? Technicians इन pen drives को classify करते हैं NOT AND, या NAND में, इन्हें gate-style data storage devices भी कहा जाता है. इस technology में data को store blocks के हिसाब से किया जाता है न की randomly।
ये computer’s के main memory systems के तरह data को store नहीं करता है — जैसे की read-only memory (ROM) और random-access memory (RAM) में होता है. Data को randomly store करने की तुलना में blocks के हिसाब से store करने से ज्यादा information store हो सकता है और वो भी बहुत ही कम दामों में।
Pen Drive के Important Parts (USB Flash Drive के घटक)
चलिए Pen Drive के Important Parts के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं :
- USB connector
- Crystal oscillator
- Memory chips
- Controller
जब हम pen drive को computer के साथ connect करते हैं, ये automatically activate हो जाती है इस्तमाल करने के लिए. वहीँ अगर इसे में कुछ न करें तब ये dormant (inactive) phase में होती है।
आजकल के specialised tech companies इन pen drives को improve करने के पीछे बहुत काम कर रहे हैं और हमेशा ये चेष्टा कर रहे हैं की कैसे issues को कम से कम किया जा सके और बेहतर features add किया जा सके।
विगत कुछ वर्षों में Pen Drive में काफी improvements देखने को मिली हैं. अभी तो हमने USB 2.0 से USB 3.0 pen drives में shift कर चुके हैं जिससे की data transfer rate में काफी बहोतरी हुई है।
पेन ड्राइव के Features
वैसे Pen Drive के बहुत सारे features हैं और जिनके विषय में आज हम यहाँ जानेंगे।
Transfer Files
एक pen drive को एक interfacing device के हिसाब में इस्तमाल files transfer जैसे की documents. photos, Mp3 इत्यादि को एक system से दुसरे system तक transfer करने के लिए किया जाता है. इसमें बस files को select कर transfer किया जाता है।
Portability
ये इतना lightweight और “micro” है की इसे कहीं भी आराम से ले जाया जा सकता है।
Backup Storage
प्राय सभी pen drives में password encryption features हैं, जिससे महत्वपूर्ण family information, medical records और photos को backup किया जा सकता है।
Transport Data
Academicians, scholars, students इनका इस्तमाल बड़े बड़े files और lectures को कहीं भी transport कर सकते हैं।
Promotional Tool
बहुत से companies और businesses अब इन pen drives ला इस्तमाल अपने sales को promote करने के लिए करते हैं जिससे ये उनके marketing agendas को लोगों तक पहुंचा सके।
इन handy pen drives के ऊपर corporate logos और visual imagery जिन्हें की आसानी से exhibitions, trade shows और conferences में लोगों के सामने प्रस्तुत किया जा सके।
Pen Drives और USB Flash Drives के Advantages क्या हैं?
जैसे की हम सभी को पता है की कैसे pen drives और USB flash drives ने पूरी IT World में अपना राज जमाया है क्यूंकि इनके कुछ बेहतरीन features मेह्जुद हैं, इसने पूरी तरह से conventional storage devices को replace कर दिया है जिन्हें की पहले data storage medium के हिसाब से इस्तमाल किया जाता था।
यहाँ पर मैंने Pen Drive के कुछ advantages के विषय में आपको बताने की कोशिश करी है।
Pen Drives और USB Flash Drives के Disadvantages
अब चलिए जानते हैं की Pen Drives और USB Flash Drives के Disadvantages क्या क्या हैं:-
Pen Drive के कुछ Famous Manufacturer कौन कौन हैं?
अब चलिए जानते हैं की दुनिया में Pen Drive के कुछ Famous Manufacturer या कम्पनी कौन कौन सी हैं :-
Transcend | Kingston |
SanDisk | HP |
I-Ball | Toshiba |
वैसे तो बहुत से चीज़ें हैं जिन्हें consider करना पड़ता है कोई भी USB pen drive का चुनाव करने से पहले. आप चाहे कोई भी Pen Drive खरीदें लेकिन इसकी features को देखकर आप हैरान रह जायेंगे।
तो आप एक बेहतर USB Pen Drive choose करना चाहते हैं…।
USB Pen Drive को चुनने से पहले जो चीज़ पहले देखना चाहिए वो है इसकी storage capacity, क्यूंकि आपकी जरुरत के हिसाब से आपको ये choose करना चाहिए. इसके अलावा आप इसके design, compatibility और User review को ठीक तरह से परखें. जिससे बाद में आपको कोई पछतावा न हो की आपने ये Pen Drive क्यूँ ख़रीदा।
Pen Drive की Care कैसे करे
केवल Pen Drive खरीद लेने से ही आपका काम नहीं हो जाता है क्यूंकि ये Pen Drive बहुत ही नाज़ुक चीज़ होती है और अगर इसे सही तरीके से care न किया गया तब ये आसानी से ख़राब हो सकती है. तो चलिए ऐसे ही कुछ तरीकों के विषय में जानते हैं जिससे ही हम अपने Pen Drive का अच्छा care ले सकें।
1. Pen Drive को खरीदने के साथ साथ उसे ठीक जगह में रखने के लिए उसकी व्यवस्था भी कर लें क्यूंकि इसके लिए आपको बाद में पछताना भी पड़ सकता है।
2. Pen Drive बहुत ही नाज़ुक होती है इसलिए इसे USB port में connect करते समय और eject करते समय ठीक तरीके से करें और जल्दबाजी टी कभी भी नहीं करें।
3. Pen Drive को इसके operation के दोरान बिलकुल भी छेड़खाव न करें क्यूंकि इससे आपके data को हानी पहुँच सकती है।
4. इसे पानी के संपर्क में आने से रोकें क्यूंकि इससे इसकी circuit ख़राब हो सकती है।
5. जब आप कोई Pen drive को disconnect करना चाहें तब ठीक procedure से ही करें. इसका मतलब है की उस समय कोई operation नहीं होना चाहिए. उसे eject करने के लिए taskbar में Pen Drive icon को click करके eject का button press करें।
6. Pen Drive को रखने के लिए pouch का इस्तमाल करें इससे misplace होने का खतरा और नहीं होता है।
7. हमेशा अपने pen drive के data का एक backup अवस्य रखें जिससे आपको data loss की समस्या और नहीं रहेगी।
अगर आप बताए गए tips का सही तरीके से पालन करें तब आप future में होने वाले बहुत से समस्याएं से पहले ही बच सकते हैं।
पेन ड्राइव में डाटा कितने वर्षों तक सुरक्षित रहता है?
पेन ड्राइव में डाटा बहुत समय तक सुरक्षित रहता है।
मोबाइल में पेन ड्राइव कैसे लगाएं?
मोबाइल में पेन ड्राइव लगाने के लिए आपको OTG केबल का इस्तमाल करना होगा।
Usb का पूरा नाम क्या है?
USB का पूरा नाम Universal Serial Bus है।
आज आपने क्या सीखा
मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को Pen Drive क्या है? और ये कैसे काम करता है? के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को पेन ड्राइव क्या है (What is Pen Drive in Hindi) के बारे में समझ आ गया होगा।
आपको यह लेख Pen Drive क्या होता है और पेन ड्राइव कैसे काम करता है? कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।
मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, और Twitter इत्यादि पर share कीजिये।
बिना पेनड्राइव के लैपटॉप का लॉक कैसे खोलें। पासवर्ड भूल जाने पर।
पेनड्राइव से कैसे लॉक हुआ?
Wow Sir Very Nice Article Very Help Full. Sir Awesome Content Isilea India Ka No 1 Blogger Ho App Thank Your..
काफी स्पस्ट रूप से जानकारी दे गई है।
Sir pen drive me capacity kayse late hai ???? Capacity nhi hai or pen drive corrupt or kharba ho gay hai to please help sir …..
पेनड्राइव के बारे में हिंदी में दी गई जानकारी के लिए दिल से आप का शुक्रिया ( धन्यवाद )
देवराज
Sir. 64 GB Pen drive Kya Leotop ya LED /LCD Par Use Ki Ja Sakti Hai Plz Answer Zald Dena.
ji ho sakta hai agar wo support karta hai tab.
Pendrive me 220 watt 740 watt ka kya MATLAB h
Pendrive me data store kis chij k andr hota h aisi kya chij h jaha easly maximum data store hota h
Misthi ji, Pendrive asal mein ek flash drive hota hai isliye iske solid state chip mein data ko store kiya jata hai.
gjb ka post likha hua hai
Bhut hi achha lga aapka likha hua Kyo ki hme help mil jata h koi bhi chij computer me bhul jate h to thanks
Dhanyawad Ekta ji. aapki batein sunkar achha laga.
sir mere pen drive me Birthday ki Video Hai me usko kaise safe karu ki wo dilete na ho pen drive me kis tarah ka lock lagana chahiye
Hello Sunil ji, mere hisab se aapko wah video ko kisi system mein save kar dena chahiye ya phir google drive par online upload kar dena chahiye kyunki pendrive ka istamal bahut jyada hota hai isliye galti mein hi sahi ye delete bhi ho sakta hai aur iske alawa pendrive mein virus aane ke sambhawnayein jyada hoti hai.
Hey Prabhanjan Sir… Very Useful Article.., Kya aap bata sakte hain ki pendrive ya memory card ka storage jitna ka hota hai usse kam kyun diya rahta hai? is par ek article to banta hai…
Bahut simple hai. Baki ka ho space hai wo file ko index karne ke liye jo address hota hai wo store rehta hai.
Thanks, sir for sharing such great information in the very simple way.
my son always gaining knowledge from your website.your website really very helps us. thanks again
Thanks for sharing your valuable experience with us.
wah… man gye gye aapke articels ko aapke jitne bhi articles dekhe sab ke sab long and informative rahte hai
Thanks Mishra ji, sunkar achha laga ki aapko mera article Pen Drive क्या है और कैसे काम करता है? pasand aaya.
nice blog, very helpful for me.
Bhut badiya sir gajb likha hai