स्टोरेज एरिया नेटवर्क (SAN) क्या है?

Photo of author
Updated:

Storage Area Network एक तरह का Computer Network होता है। जो स्टोरेज को बनाये रखने के लिए एक ब्लॉक लेवल डाटा की सुविधा Users को प्रदान करता है। SAN स्विच, होस्ट, स्टोरेज डिवाइस और स्टोरेज एलिमेंट का एक समूह होता है जिनसे मिलकर यह बनता है। 

स्टोरेज एरिया नेटवर्क सिर्फ ब्लॉक लेवल को ही एक्सेस करता है। SAN जो फाइल सिस्टम बनाता है वह फाइल लेवल एक्सेस प्रदान करता है जिन्हें Shared-disk File Systems के रूप में भी देखा जाता है। 

स्टोरेज एरिया नेटवर्क की परिभाषा

SAN हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से मिलकर बना होता है। जिसे डेटा-केंद्रित मेनफ्रेम आर्किटेक्चर से Develop किया गया है। जिसके अंतर्गत Clients एक नेटवर्क में विभिन्न तरह के Servers से कनेक्ट रह सकते है। 

Storage Area Network kya hai hindi

SAN को हम एक Independent High-speed Network के रूप में परिभाषित करते है जो की विभिन्न तरह के Servers के लिए स्टोरेज डिवाइस के Shared Pool को आपस में जोड़ता है और डिलीवर करता है। सारे Server Shared Storage को एक्सेस कर सकते है। 

स्टोरेज एरिया नेटवर्क को मुख्य रूप से Data Storage Devices जैसे की Disk Arrays और Tape Libraries की पहुँच प्राप्त करने के लिए प्रयोग किया जाता है। जिससे की Device ऑपरेटिंग सिस्टम को Direct-attached Storage की स्तिथि में दर्शा सके।

डाटा को स्टोर करने के साथ ही SAN डाटा के Automatic Backup और स्टोरेज को मॉनिटर करने के साथ ही Backup Process को भी Allow करता है। SAN डाटा स्टोरेज करने के लिए बहुत ही समर्पित नेटवर्क है। 

SAN का क्या उपयोग है?

Storage Area Network क्यों उपयोग में लाया जाता है इसका क्या उपयोग है। 

  1. यह Application की उपलब्धता को Improve करता है। 
  2. Storage के उपयोग की प्रभावशीलता को बढ़ाता है, Storage Resources को मजबूत बनाता है, Data Protection को और भी ज्यादा Improve करता है। 
  3. स्टोरेज एरिया नेटवर्क किसी Organization की व्यवसाय निरंतरता प्रबंधन में अपनी एक अहम् भूमिका निभाता है। 
  4. Application की Performance को बेहतर बनाता है। 

SAN कैसे काम करता है 

यह एक तरह का नेटवर्क है। जिसका कार्य Server को स्टोरेज से Connect करके रखना है। SAN का कार्य विभिन्न तरह के Servers से स्टोरेज को प्राप्त करना है और स्टोरेज का पता लगाता है Storage Resources को केंद्रीय रूप से Manage और Protect करता है।

storage area network in hindi

एक Separate Network के द्वारा Collective Storage को सर्वर से जोड़ा जाता है। और Traditional Lan के साथ ही Storage Traffic Performance को और भी ज्यादा Optimize किया जाता है।

Storage Area Network के घटक या Components

SAN को 3 अलग -अलग Layers में जाना जाता है। प्रत्येक Layer की अपनी एक अलग विशेषता और घटक होते है।

1. Host Layer

Host Layer Attach Servers को Represent करता है। Host Servers अधिकतर Enterprise Workload को रन करते है जैसे डेटाबेस, जिन्हें की Storage Access करने की आवश्यकता होती है। SAN Host Separate Network Adapter को भी अपने में शामिल करता है जो की SAN Access को समर्पित होता है।

SAN तकनीकों में Fc सबसे लोकप्रिय और शक्तिशाली तकनीक है, Fc SAN के लिए जो Network Adapter उपयोग किये जाते है उन्हें Host Bus Adapter (HBA) कहते है।

2. Fabric Layer

Fabric Layer के अंतर्गत SAN Networking Device रहते है जैसे – SAN स्विच, प्रोटोकॉल ब्रिज, गेटवे डिवाइस, राउटर और केबल। Cabling और  SAN Fabric Devices के अनुरूप Port Optical Fiber Connection एक से ज्यादा दूरी के नेटवर्क कम्युनिकेशन के लिए Traditional Copper पर आधारित केबलों को नियुक्त करते है। 

SAN Fabric को जब Construct किया जाता है तो Multiple Paths Provide करने के लिए Multiple Connections को लागू किया जाता है। इनमें से कोई सा एक पथ Damage SAN Communication अपने Alternative Path (वैकल्पिक पथ) का प्रयोग करता है।

3. Storage Layer

Storage Layer विभिन्न Storage Pools या स्तरों या प्रकारों में Collect विभिन्न Storage Devices से जुडी होती है। Storage Layer में Traditional Magnetic Hdds (पारंपरिक चुंबकीय एचडीडी ) शामिल होते हैं। परन्तु इसके अंतर्गत Optical Media Devices जैसे – सीडी, डीवीडी ड्राइव और टेप ड्राइव के साथ साथ एसएसडी भी शामिल हो सकते हैं। 

SAN Switches के बारे में 

SAN Switch किसी SAN का Focal Point (केंद्र बिंदु) होता हैं। ज्यादातर नेटवर्क स्विच के साथ SAN Switch एक तरह से डेटा पैकेट को Receive करता है। साथ ही पैकेट के Source और स्थान को भी निर्धारित करता है और पैकेट को  इच्छित स्थान के Device पर Forward करता है। 

SAN Fabric Topology स्विच के प्रकार व स्विच की संख्या जैसे की Modular Or Edge Switch,  Backbone Switch साथ ही स्विच जिस तरह से परस्पर जुड़े रहते है उन्हने परिभाषित करता है। 

छोटे SAN जैसे 16, 24 या 32 Ports के साथ Modular Switch को Use कर सकते है, लेकिन बड़े SAN 64 या 128 Port के साथ Backbone Switch को Use कर सकते हैं।

Quality Of Service 

SAN Storage की Quality Of Service ग्राहकों के लिए वांछित Storage Performance की गणना और रखरखाव को सक्षम करता है। कुछ कारक जो SAN QOS  को प्रभावित करते है। 

1 . Bandwidth – System पर जो डाटा उपलब्ध रहता है उसकी प्रवाहक्षमता की दर को नापता है। 

2 . Latency – Execute करने के लिए पढ़ने और लिखने के संचालन में समय में हुई देरी को जांचता है। 

3 . Queue Depth – Underlying Disk पारंपरिक या सॉलिड-स्टेट ड्राइव  (Traditional Or Solid-state Drives) को Execute करने में जो समय लगता है उसके बकाया संचालन की संख्या को जांचने में मदद करता है। 

SAN के फायदे 

यहाँ आपको Storage Area Network की विशेषताएं बताई गई है। 

  • डेटा सुरक्षा – डेटा की सुरक्षा प्रत्येक व्यवसाय के लिए महत्वपूर्ण होती है।  SAN के साथ डेटा की सुरक्षा बहुत ही बेहतरीन है। यह आपके डाटा को सुरक्षित रखता है। हैकर्स से आपका डाटा बिलकुल सुरक्षित रहता है।
  • उच्च उपलब्धता–  SAN में Host और Storage Device के बीच किसी तरह की विफलता का कोई मार्ग नहीं है। पूरे फैब्रिक में Communication हमेशा वर्कलोड के लिए Storage की उपलब्धता को बनाए रखने के लिए एक Alternative Path की खोज कर लेता है।
  • बैंडविड्थ समस्याओं में कमी – यह Bandwidth में आने वाली समस्याओं में सुधार करता है।
  • डेटा ट्रांसफर की तेज गति – यह तकनीक फाइबर ऑप्टिक्स के द्वारा डेटा को Transfer करती है जो की 5 जीबीपीएस से भी तेज गति से डेटा को Transfer कर सकती है।
  • उच्च प्रदर्शन – विशिष्ट SAN एक Separate Network Fabric को Use करता है। Fabric पारंपरिक रूप से FC के लिए Top Performance Provide करता है।

SAN के नुकसान 

जिस तरह आपने ऊपर SAN Ke Fayde जाने, उसी तरह उसके कुछ नुकसान भी है।

  • महंगा स्टोरेज  – इसका उपयोग करने के लिए अच्छी खासी रकम भरनी पड़ सकती है, क्योंकि यह Industry-leading Data Storage और Transfer Facility प्रदान करता है।
  • प्रबंध – SAN Management एक तरह की बड़ी चुनौती है। Lun Mapping और Zoning को Configur करना व्यस्त रहने वाले संगठनों के लिए समस्या का विषय रहता है।
  • कुछ सर्वर पर अनुचित कार्य –  कुछ सर्वर पर SAN भलीभाँति कार्य नहीं करता है।

Storage Area Network का मतलब क्या होता है?

SAN को डाटा स्टोरेज करने के रूप में जाना जाता है। जो की कई तरह के Servers के लिए स्टोरेज डिवाइस के Shared Pool को परस्पर कनेक्ट करता है।

SAN कैसे काम करता है?

यह विभिन्न तरह के Servers से स्टोरेज को प्राप्त करता है और स्टोरेज का पता लगाता है।

SAN के कितने Components होते है?

इस नेटवर्क के 3 घटक होते है जिनके बारे में ऊपर विस्तार से समझाया गया है।

SAN का फ़ुल फ़ोरम क्या होता है?

SAN का फ़ुल फॉर्म होता है “Storage Area Network”

आज आप ने क्या सीखा

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को स्टोरेज एरिया नेटवर्क क्या है के बारे में पूरी जानकारी दी। और में आशा करता हूँ आप लोगों को इनके बारे में समझ आ गया होगा।

मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा।

आपको यह लेख Storage Area Network in Hindi कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले.मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Leave a Comment