- एक Website वेबपेजों का एक संग्रह है जो एक server पर संग्रहीत रहता है और users द्वारा इंटरनेट पर पहुँचा जा सकता है।
- वेबसाइटें मुख्य रूप से दो प्रकार की होती हैं: static और dynamic।
- Webpage ऐसे व्यक्तिगत डॉक्यूमेंट हैं जो एक वेबसाइट बनाते हैं।
- Domains वेबसाइटों के नाम होते हैं।
क्या आपको पता है वेबसाइट क्या है (What is website in Hindi) और Website कितने प्रकार के होते हैं। ऐसे बहुत सारे सवाल बहुत आजकल हर किसी के मन में आते है. क्यूँ ना आज के लेख में हम इसके बारे में विस्तार से चर्चा करें. यही नहीं इस विषय के सम्बन्धी और जितनी भी जानकारी है, उन सभी के बारे में हम चर्चा करेंगे जिससे की आपके मन में कोई ओर सवाल ना आए।
हर किसी के पास Mobile, Laptop और tablet हैं, सायद आपके पास भी इनमे से एक तो जरुर होगा. वरना मेरा ये लेख आप कहाँ से पढ़ पाते अभी. इनसे हम बहुत सारे कार्य करते हैं, जैसे Game खेलना, गाने सुनना, Movie देखना आपको ये कार्य करने के लिए कोई Internet की आवस्यकत नहीं है ।
परंतु कुछ दुसरे कार्य जैसे किसको email भेजना, online Shopping करना, Information search करना और Online Business करना, Online Movie Ticket, Train ticket, Hotel Book करना इन सभी कार्य के लिए Internet बहुत ही जरुरी है।
चलिए कुछ नया सीखने में देरी क्यूँ, अब विस्तार से इस विषय पे चर्चा करेंगे है के आख़िर में वेबसाइट क्या होता है।
वेबसाइट क्या है – Website in Hindi
बहुत सारे Webpages के Collections को Website कहते हैं. यह भी कहा सकते हैं एक website या site एक एसा Location हैं जाहाँ बहुत सारे webpages को रखा जाता है. हर webpage में कुछ ना कुछ Information होती है।
जैसे अभी आप एक website के एक पेज पे हैं जिस पेज पे “website क्या है” इसकी जानकारी है. और यह webpage हमारी Website जिसका नाम है hindime.net (https://hindime.net) का ही एक हिस्सा है। जब हमारे पेज के दुसरे पोस्ट के उपर आप क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा वो भी एक webpage ही है।
Website को Open करने के लिए हम एक application या software का इस्तमाल करते हैं. जिसको हम कहते हैं web Browser. EX- Google chrome, Operamini, UC Browser।
अगर अभी भी आपको समझ में नहीं आया तो मेरा ये ex को पढ़ें-आपके सारे संदेह दूर कर देगा, जैसे की मैंने कहा https://hindime.net यह website है और इस site के Home page पे जब आप होंगे आपको बहुत सारे post देखने को मिलेंगे जो कुछ ओर नहीं वो अलग अलग webpage के address/link हैं।
एसे webpages हमारे site पे करीबन 300-400 होंगे. हर पेज में कुछ जानकारी होती है। अब इस वाक्य को पढ़ें “बहुत सारे WebPages के Collections को Website कहते हैं”। शायद आप समझ गए होंगे।
वेबसाइट की परिभाषा
आपको इन निचे दिए गए सब्दों के बारे में जानकारी होनी चाहिए आज के विषय को अच्छे से समझने के लिए।
Static Web Page
Static Web Page इसके नाम से ही आप समझ गए होंगे की ये एसा page है. जहाँ सारे कभी भी नहीं बदलते है page fixed रहते हैं. जिनको कोई भी इन्हें बदल नहीं सकता है. ये static web pages हर नए और पुराने user के लिए एक जैसे ही होते हैं. आप जब भी website open करते है देखे होंगे जिन pages के content कभी नहीं बदलते है।
वो पेज हर किसी के लिए एक जैसे दिखाई देते हैं. लेकिन कुछ site है, जैसे Facebook.com जिनके page के content हर वक्त बदलते रहते हैं और अलग अलग यूजर के लिए अलग webpage होते हैं।
यहाँ कुछ static web page के कुछ उदहारण है. EX- about us page और Contact us page जीनके content कभी बी नहीं बदलते हैं. उमीद है अब आपको आसानी हो गई होगी static page को समझने में. अब जानते हैं dynamic webpage।
Dynamic Web Page
शायद आप static web page को समझ गए हैं तो इसे भी बड़ी आसानी समझ जाओगे. क्यूंकि Dynamic web page content हमेसा बदलते रहते हैं. यहाँ पे हर user मतलब आपके लिए जो पेज खुले हागा वो मेरे लिए कुछ और होगा. जैसे fb में जब मै login करता हूँ तो मेरा पेज आपके fb page से काफी अलग होगा।
Dynamic का मतलब है, जो पेज बार बार बदलता रहता है. वैसे ही और एक example लेलो shopping sites के हर web pages भी हर user के लिए बदलते रहते हैं. क्यूंकि आप कुछ search करते होंगे लेकिन मै कुछ दूसरा page shopping करने के लिए पेज OPEN कर सकता हूँ।
ये दोनों dynamic webpage के उदाहाण है. क्या आप अपनी वेबसाइट अपने पसंद की Design की बनाना चाहते हो तो आपको php सिखाना होगा चलिए अब इसके बारे में ही बात करेंगे।
Home Page
Website के पहले Page को Homepage कहते हैं. या जब कोई Website को Visit करते हैं तब जो Page खुलता है उसे ही Home Page कहते हैं. ex: https://hindime.net इसमें click करने के बाद जो page खुलेगा उसे इस Site का Home Page कहते हैं।
website के root Directory में ये Page रहता है. इस पेज में ये सारे Files भी रहते हैं index.html, index.htm, index.shtml, index.php, default.html और home.html
Search Engine
Search Engine एक प्रोग्राम है. या ये बोल सकते हो ये एक एसा web प्रोग्राम है जो Internet के असीमित database में से User जो Information या सवाल को Internet में search करता है।
उसके सम्बंधित जो Information Search Engine (Google, Yahoo, Bing) को मिलती है उसको Search Result page में दिखता है. जैसे Google करता है। हर query (सवाल) को world wide web में सर्च किया जाता है।
Web Address/URL
URL का full form होता है Uniform Resource Locator. ये एक formatted text string है जिसे की Web Browser, email clients या किसी अन्य Software में इस्तमाल किया जाता है किसी Network Resource को ढूंडने के लिए।
Network Resource कोई भी फाइल्स हो सकती हैं जैसे की Web Pages, Text Document, Graphics या Programs।
Domain
एक domain name ही आपके Website का नाम बताता है। इसके जरिये ही लोग Website तक लोग पहुँच पाते है, यह website की पहचान है. Letter और Number से ही Website का नाम लिखा जा सकता है।
Domain name का इस्तमाल एक या एक से अधिक IP Address की की पहचान करने के लिए किया जाता है. जैसे Microsoft.com यह एक domain का नाम है सायद आप सभी इसे वाकिफ होंगे. एक निर्दिष्ट Webpage की पहचान करने के लिए Domain name को URL में लिखा जाता है।
https://hindime.net/about इस URL में अगर आप ध्यान से देखेंगे तो hindime.net Domain Name का नाम है।
आप देखे ही होंगे हर Blog/Website के अंत में एक नाम जुदा रहता है. जैसे .net, .com, .in, .org, ये सभी Top Level Domain को दर्शाते हैं।
चलिए अब कुछ उदहारण समझते हैं।
.Gov – Government agencies
.Edu – Educational institutions
.Org – Organizations (nonprofit)
.Mil – Military
.Com – commercial business
.Net – Network organizations
.In – India
.Ca – Canada
.Th – Thailand
वेबसाइट के प्रकार – Types of website in Hindi
हर रोज आप कुछ ना कुछ जानकारी हासिल करने के लिए Internet का इस्तमाल करते हैं और कई तरह तरह के Blogs या Website को Open करते हैं।
ये सभी वेबसाइट के अलग अलग प्रकार हैं. किंतु इन सभी प्रकार को अगर देखा जाए तब इन्हें हम दो हिस्सों में बाँट सकते हैं।
1. Static website
2. Dynamic website
तो चलिए लिए अब वेबसाइट के प्रकार के बारे में विस्तार से जानते हैं।
1. Static Website
Static website एक ऐसी वेबसाइट है जिसकी web pages को store किया जाता है एक ऐसी फ़ॉर्मैट में जिसे की भेजा जाता है एक client web browser को. आसान शब्दों में कहें तब Static website बहुत ही basic type की website होती है जिन्हें की आसानी से create किया जा सकता है।
इसके लिए आपको किसी प्रकार की कोई web programming और database design का ज्ञान होना ज़रूरी नहीं होती, बल्कि इसके बिना भी आप आसानी से एक static website बना सकते हैं. इसकी web pages को code किया गया होता है HTML में।
इसके codes fixed होती हैं प्रत्येक page के लिए जिससे की जो भी जानकारी महजूद होती है एक पेज में वो बदलती नहीं है और इसलिए ये ठीक एक printed page के तरह ही दिखते हैं।
2. Dynamic Website
Dynamic website एक ऐसी वेबसाइट होती है जो की खुद को बदलती है या customize करती है बहुत बार और वो भी automatically. आसान शब्दों में बताया जाए तब Dynamic website एक ऐसी collection होती है dynamic web pages की जिसके content dynamically बदलते रहते हैं।
ये वेबसाइट अपने कांटेंट access करती हैं एक database या Content Management System (CMS) से. ऐसे में जब आप किसी भी प्रकार का बदलाव करते हैं database के कांटेंट में, तब वेबसाइट के content भी अपने आप भी बदल जाते हैं या अप्डेट हो जाते हैं।
Dynamic website में client-side scripting या server-side scripting, या दोनों का इस्तमाल होता है dynamic content generate करने के लिए।
Webpage, Website, Web Server और Search Engine में क्या अंतर होता है ?
प्राय लोगों को इन चारों Technical terms के विषय में ज्यादा पता नहीं होता है क्यूंकि ये बहुत ही confusing होते हैं. इसलिए चलिए इनके विषय में जानते हैं और उनके बीच स्तिथ अंतर को भी जानते हैं।
Web page
ये documents होते हैं जिन्हें की एक web browser में display किया जा सकता है. Web Browsers जैसे की Firefox, Google Chrome, Opera, Microsoft Internet Explorer, या Apple’s Safari. इन documents को “pages” भी कहा जाता है।
Website
ये एक collection होता है web pages का जिन्हें की एक साथ group किया जाता है और usually ये connected होते हैं एक दुसरे के साथ. अक्सर एक a “web site” को simply एक “site” भी कहा जाता है।
Web Server
यह एक computer होता है जो की एक website को host करता है Internet में।
Search Engine
यह एक ऐसा website होता है जो की users को मदद करता है दुसरे web pages को ढूंडने के लिए, उदाहरण के लिए Google, Bing, या Yahoo।
ऊपर बताये गए चीज़ों को समझने के लिए चलिए एक simple analogy का इस्तमाल करते हैं — एक public library. हम एक
Library में जो कुछ भी करते हैं चलिए उसे समझते हैं :
1. सबसे पहले search index को खोजें और फिर उस book का title खोजें जिसे आप चाहते हैं.
2. Book का catalog number का एक note करें.
3. फिर उस particular section को जाएँ जिसमें की आपको वह book होगी, फिर सही catalog number को खोजें, और इससे आप अपना book सकते हैं।
वेबसाइट को हिंदी में क्या कहते हैं?
वेबसाइट को हिंदी में सूचनाओं का जाल कहते हैं।
वेबसाइट के मुख्य पेज को क्या कहते हैं?
वेबसाइट के मुख्य पेज को होम पेज कहा जाता है।
आज आपने क्या सीखा
कैसा लगा मेरा ये लेख मुझे तभी पता चलेगा जब आप निचे कमेंट करेंगे. तो आज हम क्या सीखे ये फिर से देख लेते हैं. आपने आज सीखा वेबसाइट क्या है और इसके प्रकार (What is Website in Hindi). हम इसके सम्बन्धी जानकारी के बारे में भी विस्तार से चर्चा किए हैं।
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।
यदि आपको यह post Website क्या होता है in hindi पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, और Twitter इत्यादि पर share कीजिये।
i love this content
bahut achchi bhasha me bahut achchhe se bataya gya hai
Thank you
आज हम आपको Google Chrome Download & Install in Windows के बारे मे जानकारी देंगे। अगर आप हमारी पोस्ट पढ़ रहे है तो आप इंटरनेट जरूर चलाते है। और अगर आप इंटरनेट चला रहे है। तो आप किसी न किसी माध्यम से ही ये पोस्ट पढ़ पा रहे है। अगर आप किसी अन्य ब्राउज़र का उपयोग कर रहे है। और आप चाहते है की google का chrome browser download करे और उसका उपयोग करे। तो आप सही जगह आए है। हम यहाँ आपको google के क्रोम ब्राउज़र को कैसे डाउनलोड करे ये जानकारी देंगे।
Ajay shop
Website kayshy banay
Sir you explained in a very easy way and solved our question very well thank you very much sir ❤️
Sir website me kitne sections hote hai
बहुत सुन्दर और व्यवस्थित रूप से जानकारी दी
aapne bahut acche se explain kiya hai bhai
तो सर ये ब्लॉग वेबसाइट की किस श्रेणी में आते हैं। कृपया ये भी बताये
bahut achhi jankari di he bhai g aapne
Thank you sir,
आपकी जानकारी अच्छी लगी। Viry Nice.
Sir aapke website ki theme kya hai please bataye
Newspaper
bahut acchi tarike se aapne samjhaya hai 🙂
बहुत बढ़िया जानकारी दी है सर आपने
Bhai jee muje ye jankari chahiye ki jis tarah Ham YouTube ke videos ka monetization on karna hota hai to website me bhi her post Adsense code dalna padta hai
Best Blog
Sir
Mai web ya yu kahen ki net ki duniya me abhi abhi kadam rkha hu .
Me apni site banana chahta hu jis pr mai apna blog likh saku
Please help me
sir,es praticalkarkai bataiya in hindi . to bhahut good rahaiga.
Dear sir, me ek website banana chahta hu.
Please mujhe suggest kren ki me kis kis tarah ki website bana skta hu jo ki sbse km h pr user jyada search krte h
Sir ji bahut achi jankari di apne.
Sir mai home cleaning ka kam karta hu. humare pas machin bhi hai. Lekin humko utne order nahi milate. Agar mai webside bana lu to kya mujhe order milenge.
i want ask one question
kya ek hi website par different-2topic par article likhne se like: (motivation , health , tech etc.)
se jyada money earn kiye ja sakte h
please reply
bhot badhiya bhot kam hi websites m aisi informations milti hai , good job.
Very nice information
Very good
Scrape Deal ka websites men keya keya post Karan.
बहुत बहुत धन्यावाद श्रीमान, जितने भी सवाल हमारे जहन में उठ रहे हैं सभी का निदान आपने पल भर में ही कर दिया ।
श्रीमान मैं आपका तह दिल से धन्यावाद करता हूं। आप जीवन भर हसते और मुस्कराते रहे ।
Good
Very good
Very nice
nice great sir
Nice Content , It is help full and a quality article.
सर आपके लेख से मैं समझा हूँ कि बेबसाइट बनाने के लिए जिस चीज की सबसे पहले और ज्यादा जरूरत है वह डोमिन है और जरूर इसको किसी वेब सर्वस से प्राप्त किया जा सकता है और इसके लिए जरूर कुछ ना कुछ कीमत चुकानी होती होगी जो कि मासिक त्रैमासिक यहां सालाना होगी या लाइफ टाइम भी हो सकती है क्या डोमिन फ्री में भी होते हैं या कुछ समय के लिए फ्री और बाद में चार्ज से दिए जाते हैं और कहां-कहां खर्च होता है वेबसाइट बनाने के लिए कृपया जानकारी दें
lalit ji, blog ke liye domian aur hosting chahiye hota hai. Dono hi paid hote hain. inhe aap yearly ya usse jyada ke liye le sakte hain wahin validity khatm ho jane ke baad aapko phir se paise dene honge iski validity ko badhane ke liye. wahin kuch free domain bhi hote hain lekin ranking ke liye ye utne sahi nahi hote hain. iske alawa blog mein aapko theme, plugins ke liye bhi paison ka bhuktan karna pad sakta hai.
ye sahi bat he bhai
Nice w
very useful information sir i m intrested to get new informations like this
kya he
Awosome Very Helpul
I apprieciate you
Thanku You Very Much…..
Thanks Rajbeer ji.
Mast Information h apka..
We have received very valuable information. We request to you kindly keep it up further.
kisi web page ki life line kab tak hoti h
Jab tak hosting aur domain hai, tab tak.
waise aapka har ek blog bahut hi achha rehta hai
deep knowledge dete hai
Dhanyabaad Mahesh ji.
mera ek sawal hai sir…
.net
.in
.com
is trh ke jo bhi domain hai wo kaun kaun se hai jo india me kaam krte hai aur kaun kaun se india ke bahar bhi kaam kr skte hai.
jaise ki hum koi website .in se bnaye to kya wo india ke bahar run karegi ya block kr di jayegi
Saare domain extension har country me kaam karega. Koi ban nahi hai.
Agar aap ranking ki baat karen to .com, .org aur .net jaise domain internation target ke liye best hai.
Bilkul karegi
Aap pure world me kahi par bhi ho
Aapke pass internet connection hona chahiye
Hello sir,
me ek apni websites bnana chahta hu kya websites free me nhi bna sakte kya sir ye janana tha mujhe agr free me bna sakte hai help me sir
Thanks sir, aapka article baise bohot aacha hai
Aap Wix.com se free website bana sakte hai.
Sir aapka content hamko bahut badhiya lga lekin aap content likhne ke thodi galti kar rhe hain jaise matra likhne me
Anil ji, aapki baatein sunkar achha laga ki aap hamare article ko pura padh rahe hain. Waise matra ki galtiyan to hai, lekin yeh ek technology blog hone ke karan hum knowledge par jyada dhyaan de rahe hain, waise yadi koi galti ho to hame kshyma karen.
Very good jankari di app ne
This is the greatest information
इसके लिए धन्यवाद sir जी
मुझे जानकारी चाहिए कि app और वेबसाइट के अपने पास कागज क्या क्या होना चाहिए और कहा से बनते हैं या फिर मिलते हैं जिससे कहि प्रूफ कर सके कि यह हमारी है
Thanku sir itane aaache knowledge ke kiye
Sir aapka content hamko bahut badhiya lga.
Thanks sir ji
Sir mujhe mere name ki website banani he
Ton of knowledge in one article…. It was well written and easy to understand. Thank you so much for sharing your experiences. It is like a gold for people like us… I have a website https://magicalhorrorstories.com and was looking for such inspiration. Please do visit to my website. Your visit simply make my day.
Sir ji, please aap is sampoorna jankari ko kisi filmi style me video ke dwara samjhane ka mera aagrah swikar kar lenge to mujhe atyant khushi hogi. Kadachit aap ke lekh bahut hi spast aur saral bhasha me hain parantu school me kuch bacche to mand buddhi hote hi hain aur main unme se ek tha, isiliye plzz……
Apka idea mujhe bahut pasand aaya.
Ji me jarur kausis karung aise video banane ke liye.
Bhai aapne website ke bare men bahut hi achcha likha h..
काफी अच्छी जानकारी दी है एक बात अपने लिखी ब्लॉग से पैसा कमा सकते । कैसे। फ्री ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकती है। यदि हाँ तो कृपया यह बताएँ उसके लिए क्या करना है।
Anita ji, free blog se paise kaise kamaye ki article bhi hamare blog par hain aap use jarur se padhein.
Sir,mujhe business ke liya ek website mere name se chahi ye,mujhe isliya kiya karna chahiye.please sir mujhe help kariye
Agar apko website banana hai to apko koi web developer ko hire karna padega aur wo apko fiverr.com mein mil jayenge.
Sir mujhe journey website. Ek home page banana hain thoda esme bare me bata do
मै एक blogger बनाया था जिसको google adsense ने disapprovied कर दिया है क्या आप मेरे हैल्प करेगे मेरे ब्लॉग्गेर को approvied कराने मे
क्या मैं अपना personal website बना सकता हूं। और क्या अलग से wordpress का use कर सकता हूं। और क्या क्या करना होता है। कैसे होगा।
Mithilesh ji, aap aasani se apne liye website bana sakte hain. Jo kuch bhi puchna ho aap hame hamare FB group mein puch sakte hain.
sir mujhe website bnani h to phle blog bnega ya website hi ban jayyegi
Hello Govind ji, Dono ke banane ka process same hai.
Thank you very much for writing this post? Constantly help in this way.
sir websites business kya hota hai or blog or website me kya different hota hai.
Website Static hota hai jismein ki update kam kiya jata hai wahin blog par regularly article update kiya jata hai. Isliye knowledge ke liye blog behtar hain.
mujhe bhi nahin pata tha…..batane ke liye……….thanks.
wow its great helpful tips
सोसल नेटवर्किंग वेबसाइट कैसे बनाई जाती है इसके लिये क्या जरूरत होती है कृपया पूरी जानकारी बताये
Aapne bahut achhi jankari di uske liye thank you.
Thanks sir website ke bare me batane ke liye
Very nice sir… Bt ek question hai
Kya main khud hi apni website bana sakti hu…
Hello Vaishu ji, jarur aap apni website bana sakte hain.
Bahut achchi janakri sir
Bahut si nyi cheeje seekhne ko mili
Thanks a lot for giving this knowledge about website
Mujhe apka post achha lga mara ik questions hai ki web page designing ke bad us web page ko internet pe aplod kaise krte h
Uske liye apko ek server ki jarurat padega.
Aap Google pe web hosting search kar sakte hai.
बहुत खूब ।बिषय समझ पाने मै कोइ दिक्कत नहीं ।फिर से धन्यवाद ।
Bhut kuch jankari mili. M apna website bnana chahta hu.aur apna blog likhna chahta hu . Kaise karu pl mujhe guide kre. Thanks.
Thanks ji. अधिक जानकारी के लिए आप हमें हमारे Community में अपने सवाल पूछ सकते हैं https://ask.hindime.net/ जहाँ पर आपको आपके सारे सवालों के जवाब बहुत ही जल्द मिल जाएगी.
google website Statik hai ya dynamic
Hello Priya Google ki Website Dynamic hai.
sir website alag hoti hai blog alag
Hello Arti ji. Website aur Blog alag hote hain. Website static hoti hai aur blog par contents regularly update kiye jate hain.
Dear Sir,
My name is nadeem warsi from new delhi india i glad to your suggetion thnku u so much sir
Thanks Nadeem ji. Hame khusi hui ki aapko hamara article Website क्या है और इसके प्रकार pasand aaya.
मुझे भी अपनी website बनानी है उसके लिए क्या किया जाए ?
Hello Satyendra ji, अधिक जानकारी के लिए आप हमें हमारे Community में अपने सवाल पूछ सकते हैं https://ask.hindime.net/
जहाँ आपको आपके सारे सवालों के जवाब बहुत ही जल्द मिल जाएगी.
Nice sir aapne website ke bare me bahut achhi jankari di
Maine bhi meri khud ki ek website banayi hai kisi ki madad se.
Apki ye jankari Padh ke mere ko kaafi kuch Samjh aaya.
Thanks Sir
Thank you sir website ke baare mein itni achhi knowledge dene ke liye
Hello Arti ji, Dhanyawad ki aapko ye article Website क्या है और इसके प्रकार pasand aaya. Aise hi hamare saath dete rahen aur hum aapko achhi jankari pradan karte rahenge.
Thanx Chandan, for sharing this very Importent information, Because this is Basic and fundamental knowledge.
Bahut achha likha gaya hai.
Thanks Suraj kumar.