E-Commerce Website कैसे बनाये? क्या है जरुरत?

Photo of author
Updated:

eCommerce website kya hai? India me eCommerce website kaise banaye aur iske liye kya kya jarurat hai, aaj hum uske baare me baat karenge.

दुनिया भर में लगभग 206 करोड़ लोग आज कल अपने पैसे online सामान खरीदने में लगा रहे हैं. आज के वक़्त में बहुत सारे e-commerce site app के रूप में आपको किसी भी व्यक्ति के smartphone, tablet और laptop में देखने को मिल जायेंगे.

E-commerce site बहुत सारे अलग अलग नामो में मौजूद हैं जैसे flipkart, amazon, snapdeal, myntra इत्यादि. ये तो हम सभी को पता है की internet पर बहुत सारे eCommerce site हैं जहाँ से हमें अपने मनपसंद चीज़ अच्छी कीमत में मिल जाती है. पर असल में ये e-commerce site होता क्या है?

E-commerce site एक जरीया है जिसकी वजह से आज लाखों लोग बिना बाहार निकले अपने जरुरी सामान घर बैठे ही अच्छे दामो में खरीद रहे हैं वो भी बिना किसी झंझट के और सुरक्षित रूप से. e-commerce का असली मतलब होता है सामान या वस्तु को internet के जरिये खरीदना और बेचना.
ecommerce website kaise banaye

इ-कॉमर्स वेबसाइट कैसे बनाये

E-commerce को online व्यापर भी कहा जाता है जिसे एक व्यक्ति चलाता है. E- Commerce दो शब्दों से बना हुआ है E यानि की Electronics और Commerce यानि की व्यापार. जब आप Electronics Medium के जरिये कोई व्यापार करते हैं तब इसे E Commerce कहा जाता है.

E-commerce भी एक व्यापर है जिसके जरिये आप बहुत पैसे कमा सकते हैं. Internet की दुनिया में इसकी लोकप्रियता दिन पर दिन बढती जा रही है. E-commerce website बनाना इतना आसन नहीं है और ये हर किसीके बस के बात नहीं. इसे बनाने के लिए इसका पूरा ज्ञान होना बेहद जरुरी है.

इ-कॉमर्स वेबसाइट बनाने के लिए कौन सी चीजों की जरुरत है?

आज इस लेख में हम जानेगे की e-commerce website को बनाने के लिए हमें कौन कौन सी चीजों की जरुरत पड़ती है.

1. पैसा – Money

कसी भी तरह के व्यापर को शुरू करने के लिए हमें पैसे की सख्त जरुरत होती है. ठीक उसी तरह e-commerce का व्यापर शुरू करने से पेहले आपके पास काफी पैसे मौजूद होने चाहिए क्यूंकि बिना पैसे लगाये कोई व्यापर पूरा हो नहीं सकता. online business शुरू करने के लिए आपको website बनाने के लिए पैसे लगेंगे.

आपका e-commerce में जो प्रोडक्ट्स होंगे उसके लिए भी पैसे लगेंगे. ऐसे ही बहुत सी चीज़े हैं जहाँ आपको धन लगाना पड़ सकता है. इसलिए व्यापर शुरू करने के लिए जो सबसे जरुरी है वो है धन अगर आपके पास काफ़ी धन है जिसके मदद से आप अपने खुद का e-commerce site खोल सकते हैं तो ही उसमे पैसे लगाइए वरना नहीं.

2. योजना बनाना – Planning

अपने व्यापर को शुरू करने के लिए योजना बनाने की भी बहुत जरुरत है. बिना योजना के व्यापार में आपको इसका अंदाज़ा नहीं हो पायेगा की आपको आगे क्या करना है,आप धयान भी नहीं लगा पाएंगे और आगे चल कर बहुत सी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.

3. Domain का नाम – Domain Name

Internet में e-commerce site शुरू करने के लिए आपको एक domain name चाहिए जैसे www.flipkart.com. ये online की दुनिया में एक पता (address) का काम करता है जिसके जरिये जो खरीददार होते हैं वो आपके website को खोज सकते हैं.

ज्यादातर online व्यापार का domain नाम या तो .com में बंद होता है या फिर .net से बंद होता है. आपका domain name उसी नाम से होना चाहिए जिस नाम से आप अपने e-commerce site का नाम देना चाहते हैं.

4. Web Hosting

आपके website के लिए आपको web hosting service की जरुरत होती है जिससे की लोग आपके website को internet पर देख पाएंगे.

इस service का काम बस इतना ही है की ये आपके website के data और files को एक अलग से computer में स्टोर करके रखता है.

और जब कोई व्यक्ति internet का इस्तेमाल कर आपके website का domain नाम अपने web browser में लिखेगा तो यही web hosting आपके website के सरे files और data को उसके browser में भेज देगा जिससे की वो व्यक्ति आपके website को आसानी से access कर पायेगा.

Hostgator India 50% Discount Coupon 2020

Hostgator India Discount Coupon

अगर आपको Hosting की खरीदारी में 50% Discount Offer चाहिए तब आप ये coupon का इस्तमाल कर सकते हैं जिससे की आपको 50% Discount का फ़ायदा मिलेगा. अगर आप WordPress पे अपना blog सुरु करना चाहते है, तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका है.

Hostgator 50% Off on Hosting

Hostgator Hosting Domain Coupon Code

[su_note note_color=”#fffbde” text_color=”#000000″]Coupon: HINDIME[/su_note]

5. Website

आपके व्यापर के लिए जो सबसे अहम् है वो है आपका website.अगर आपको इसका पूरा ज्ञान है की website कैसे बनाया जाता है तो आप अपना website बना सकते हैं और अगर आपको इसका ज्ञान नहीं है तो आप अपने website को web designer को पैसे देकर बनवा सकते हैं. ये आपको सोचना है की आपका अपना website कैसा दिखना चाहिए.

और आपका website किस चीज़ के लिए बनाया गया है उसकी विशेषता हमेसा दर्शाना चाहिए जैसे आप एक e-commerce site बना रहे हैं तो उसमे वो सारे प्रोडक्ट्स दिखना चाहिए जो आप बेचना चाहते हैं.

आपके website का design इतना अच्छा होना चाहिए जिससे को लोग आपके website के तरफ आकर्षित हो, इससे आपको खुसी भी मिलेगी और आपको काफी मुनाफा भी होगा.

6. Shopping Cart Software

आपके e-commerce site का प्रमुख मकसद है सामान आपके customers को बेचना और सामान आपके customers को बेचने के लिए आपको एक shopping cart software की जरुरत पड़ेगी.

ये software आपके खरीदार को मौका देती है की वो आपके website में मौजूद सामान को देख सके, और जो पसंद आये उन्हें चुन कर खरीद सके.

Shopping cart software आपके customers को अनुमति देती है की वो अपने credit card का इस्तेमाल कर अपने पसंदीदा सामान सुरक्षित रूप से खरीद सकते हैं. ये service आपके credit card का detail और आपके order data को अन्य लोगों की नज़रों से सुरक्षित रखता है.

7. Merchant Service Provider

एक online business कभी भी अपने website के जरिये cash payment स्वीकार नहीं कर सकता, उसे एक merchant service provider की जरुरत पड़ती है जिसका काम credit और debit card से जुडी चीजों को संभालना है.

ये service बिज़नस, customer और credit card कंपनी के बिच एक संपर्क बना कर रखता है. ये customers से वेतन( payment) की प्रक्रिया कर उनके दिए गए credit card account से पैसे लेता है और merchant के account में भेज देता है.

Merchant service provider को पैसे मिल जाने के बाद वो अपने commission का पैसा काट कर website के मालिक को बाकि पैसे उसके account में भेज देता है. Merchant service provider e-commerce website के लिए एक अहम् भूमिका निभाता है इसके बिना व्यापारी के पास और कोई राश्ता नहीं रहता है की वो अपने customers से पैसे ले सके.

eCommerce website बनाना कोई मुश्किल काम नहीं अगर आपके पास इससे जुडी पूरी जानकारी और ऊपर बताई गयी सारी चीजें मौजूद हैं तो आप आसानी से अपना website बना सकते हैं और अच्छी आमदनी कमा सकते हैं.

आशा करती हूँ इस लेख से आपको कुछ ज्ञान हासिल हुआ हो जिससे भविष्य में इस लेख से जुडी जानकारियों से आपको मदद मिल सकती है.

E-Commerce Website की पूरी जानकारी

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख E-Commerce Website कैसे बनाये ? जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को E-Commerce Website in hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.

यदि आपको यह post E-Commerce क्या है in hindi पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Leave a Comment

Comments (114)

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Reply
  2. Hlo sir buissiness website banaane me aap meri madad kar sakte ho
    Ya fir koi buissiness app jisme hum paise ka Len den kar sake?

    Reply
  3. Mam help me muje ak aasi app ya wabsite bnani h jis se customer muj se contact kre or me in ki help kr sku har parkar ki suvida de sku plese contact …

    Reply
  4. Thanks Mam apne bahut kaam ki jankari di hai and mai ek image selling website banana chahta hu. So please uske bare me bhi kuch suggest kare. Ukse liye kya karna hoga or kya aisi website blogger par banayi ja sakti hai or kya wordpress pe free me aisi website create kar sakte hai. Please suggest me. Thanks a lot.

    Reply
  5. Onlion electronic shoping prodect
    Battey invaiter mobile etc ke liye e commerce beb side creait karna hai pl..reply
    Full docoments and capital and share mobile no

    Reply
  6. ऑनलाइन सेलिंग के लिए वेबसाइट बनवाना चाहता हूं क्या आप मेरे यार कर सकते हैं मुझे छोटे से कस्बे प्रोडक्ट डिलीवरी कथा खाने पीने की चीजों का बिजनेस करना है तो क्या मैं वेबसाइट से कर सकता हूं और मैं वेबसाइट किस तरह बंद हो कि जिसके अंदर अकाउंट तथा लेनदेन और प्रोडक्ट ओं की डिटेल हो जिससे कस्टमर वहां से खरीद सके और हम डिलीवरी कर सकें

    Reply
  7. मेम मुझे एक वेबसाइट बनानी हैं जिसमे मुझे विशेष Pan Card Apply के लिए ही करना हैं जो रिटेलर अपनी id से लॉगिन होकर फॉर्म भर दे और उसका डाटा मुझे मिल जाये और उस को स्लीप मिल जाये और मे अपनी id से बाकि काम कर दू कृपया सहायता करें

    Reply
  8. Clear nhi hua ki kaun ye website banakar deta ya kaha aur kaise website banwai jaye. Plz thoda clear knowladge de. Jinhe internat ka jyada idea na ho.

    Reply
  9. १)क्या मैं सीधे ब्रौज़र में अपनी वेवसाईट नहीं खोल/टाईप कर सकता हूं?

    Reply
  10. Bahut acchi jankari mili h ….
    Me ye or janna chahta hu ke website banani h business purpus se …..Kitna kharch aa skta h money ka…..

    Reply
  11. Hello mam me nilesh mali indore
    Se hu mam mujhe e commerce business bahut jald suru kar raha hu khuch sawal puchna hai mam may watsapp no 9009009134 plz mam….

    Reply
  12. आपने बहुत बढ़िया लेख लिखा है ,इसके लिए शुक्रिया l आप ने जो ऊपर बताया वो मेरे पास पहले से है l क्या इ कॉमर्स के लिए क़ानूनी प्रक्रिया करनी पड़ती है l या कोई सरकारी लाइसेंस लेना पड़ता है l प्लीज बताने की कृपया करें

    Reply
    • Thanks shikar जी, क़ानूनी प्रक्रिया के लिए आपको किसी अच्छे वकील की जरुरत पड़ेगी.

      Reply
  13. Mam muj yeh btaoo ki e-commerce company banan ke low ya kya kya kanuni karwaii krni pdti h our aaps Kuch idea sher krna h

    Reply
  14. Hlo ji him aap s yah jankari leni h ki filipcard jesi site m kitana investment h or him food products ki cell karna chaty h or is k liy India m non non s certificate leney hoty h pl.send me detail hind m d

    Reply
  15. Hello mam,
    hindime.net ke jaise website kaise banaye is per ek video jaroor banaiye
    Please mam please

    Reply
  16. हैलो,
    मै आप से ये पूछना चाहता हूँ कि Flipkart जैसे E-commerce site और company को तैयार करे में कितने रुपयों की जरूरत होगी।

    Reply
  17. aaj har koi chahta he ki uski khudki website ya online store ho. or aaj kal bazar me kai ecommerce platforms uplabdh he jaha aap sirf 24 ghanto me hi ya website bana kar apna business suru kar sakte ho jaise ki ‘Buildabazaar”

    Reply
  18. Hello mam main mobile app bnana sikhna chaheta huin jisse main apna online business suru kr sku plz guide me mujhe Kya krna hoga

    Reply
    • Hello Adarsh, Mobile App banane ke liye aapko Andorid Programming sikhni padegi tabhi jakar aap mobile apps bana sakte hain. Internet par aapko bahut se website mil jayegi, https://allprostuff.com/ jahan aapko udemy ke free courses mil sakte hain.

      Reply
  19. Hi, mam
    Mai online shopping store bna rha hu ‘daily needs’ products bechne ke liye Bhopal me.
    Mai ye janna chahta hu ki mujhe government se kis kis tarah ka licence lene ki jaruri hai.

    Reply
  20. Hi mam
    me e commerce website banana chata hu aur bna li he
    Seo krna he usme kon sa seo karu ofpage ya onpage karu or esme google se kya fayda hoga or
    google ko kitna pay krna hoga

    Reply
  21. Hello Mam
    Mai apna ek e- Commerce Website bnana chahta hu . Aur ushka Registration aur Licence kaise banega aur kha se banega ?

    Reply
  22. hello mam kya hum wix,shopify se apna e commerce websit bana sakte hai?? kya ye e commerce website ke liye thik rahega??? please help me

    Reply
  23. Hi नमस्कार mam मै ये जानना चाहता हु की मेरा एक website है जिसका मैंने adword कराया google पर website के रैंक और पोजीशन में कोई खास सुधार नही हुआ है .तो क्या मै उसका backlink लिंक बनाऊ या फिर को और प्रक्रिया का उसे करू मै , तो mam मुझे उसके seo के लिए क्या करना चाहिए जो हमने seo के सभी technique को उसे किया है .

    Reply
    • आप Branding में ध्यान दीजिये.
      अगर आप ऐसे backlink बनाते रहे तो आपका blog spam में चला जायेगा.

      Reply
  24. Mam mujhe e commerce business ke liye website banwana hai .kisi web developer ka address chahiye aapko pata hoga to please.

    Reply
  25. I wanna make a e-commerce website toh mereko yeh bataye ki e-commerce website kase banegi or ussmein application kase link Kare plzzzzzz

    Reply
  26. Hiii my dear mam & sir agar mai amazon ya flipkart ki product ko developer ki madad se apne website me show karu, aur vahi product agar koi customer order karta hai. To mai agar amazon se wah kharidakar sell karta hu. To mujhe kitna benifit milega. Sorry agar aisa karna kanunan jurm h to mai aisa bilkul nhi karunga aur agar aisa ho sakta h to bataye please kitna benifit hoga. Aur agar mai amazon se kharidne ke baad us product me apna benifit jorta hu to saman thoda costly jayega. To kya kare paise mere pass bahut kam h koi tarika bataye please my dear sir & mam

    Reply
  27. I want to open e commerce site .. but I don’t know how to start. . Please help me . Will I get the registration from any
    government authority.
    Food and vegetables business. .

    I would be very thankful to you

    Reply
  28. Sabina Ji Mai E -Commecial Site Banana Cahta hu or online saman Sale Karna Cahta hu to iske liye mujhko website ke aalawa Legal Dacument ki kya kya jaroorat pade gi mera matlab hai jaise apni site ko kahi register bhi karwana pade ga jai se Sale Tax ya Service Tax ya kahi or bhi ragister karwana pade ga kya in sab ke aalawa bhi kahi or bhi ragister hogi ye sile ya koi licence bhi lena pade ga aap bataye plzzzzzzz

    Reply
      • मेम मुझे ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल बनाना है।। क्या इन्वेस्टमेंट में हो पायेगा ।।
        क्या में आपसे बात कर सकता हु

        Reply
  29. Sir or mam mujhe bataye ki agar ma apni website ko kisi company se connect kru uska product apni website pe show krke mujhe paise merchant service provider lagega lekin agar ma apni company kholkar products apni website par show kru fir mujhe merchant srvic provdr nahi lagega ?

    Reply
  30. साबिना जी नमस्कार । मैं ई कोमर्स व्यापार शुरू करना चाहता। आपसे निवेदन है ईस व्यापार को कितने रूपये मे चालू कर सकता हूँ ।
    उचित मार्गदर्शन करावे।
    9982637779

    Reply
  31. सर मुझे वेबसाईट बनानी है तो उसके लिये
    सरकार से परमिशन लेना पडती है क्या
    अगर लेना पडती है तो काहाॅ लेना पडेगी
    क्रिपया विस्तार से बताए?

    Reply
  32. Hello mam, thanks 4 information,, ask q so plz wasap no.. ya kisi tarike se direct ap se baat krna hai to kya kru….and public share ni krna chahata….plz

    Reply
  33. मूझे अगर consumer to consumer वेब साईट बनाना है तो कमसे .कम कितना खर्चा आएगा?

    Reply
      • Hello Sir and Mam Maine Ek e-commerce website design kar li hai ab mujhe aage kya karna hoga matlab GST registration aur Company Registration Zaruri waise meri koi company nahi h mai apne ghar se hi ye business start karna chahata hu.. mujhe aage ka process btaye please

        Reply
  34. मुझे consumer to consumer ई .काॅ वेबसाईट banani hai uski jankari chahiye ples xzabal OLX.com मुझे कैसे और क्या करणा चाहिये क्यूकी मेरा जो प्लान है वो 100/ टके सस्केस फुल तो प्लीज मेरी halp किजिये

    Reply
    • Aap Google me "classified website script" search kariye. Apko wahan pe aise bahut saare website banane keliye script mil jeyega.

      Reply
  35. Bahot achi jankari Hai e Comer’s website banane Ke liye par aap ne batya nahi ke kis platform par ecomerc website ko banaya jata Hai ?

    Reply
    • Aap apni developers ki jis platform me banane ko kahenge wo usme bana dega. Aap chahe to WordPress ka istimaal karke bhi eCommerce website bana sakte hai. Par sabse achha ye hoga ke aap ek developer ko hire kare.

      Reply