Alexa Rank क्या है और कैसे बढ़ाये?

शायद आप जानते हों की ये Alexa Rank क्या है? क्यूंकि यदि आप blogging field से हो तो जरुर से आप Alexa Rank क्या होता है, कैसे काम करता है और ये क्यूँ जरुरी होता है के विषय में जानते ही होंगे. अगर नहीं तब आज का यह article बहुत informational होने वाला है।

प्रत्येक blogger ये जानना चाहते हैं कैसे वो अपने website की Alexa ranking कैसे बढ़ाये? क्यूंकि यह एक महत्वपूर्ण factor है जिससे की visitors को अपने blog के तरफ आकर्षित किया जा सकता है और साथ में ये readers को ये जानकारी भी प्रदान करता है की आपका blog के professional blog है।

वहीँ अगर आपकी बेहतर Alexa rank है तब ये आपके blog traffic को और ज्यादा improve करने में भी मदद करता है।

वहीं अगर आपकी एलेक्सा रैंक अच्छी है, तो हो सकता है कि दूसरे ब्लॉगर भी आपके ब्लॉग के लिंक को (संदर्भ पर) लिस्ट कर दें, इसका मतलब है कि आपको अपने ब्लॉग में अच्छे डोमेन से अच्छी क्वालिटी के बैकलिंक्स भी मिलेंगे।

यहाँ आज इस article, Alexa Rank क्या है और इसे कैसे improve करें में, हम आपको ये सिखायेंगे की कैसे आप अपने blog की Alexa Rank को improve कर सकते हैं।

वहीँ अगर आप एक नए blogger हैं तब इस article को पढने के बाद आपको Alexa Rank के विषय में basic जानकारी जरुर प्राप्त हो जाएगी, जो की आपको अपने blog के ranking को बढ़ाने में मदद करनी वाली है. तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं।

अनुक्रम दिखाएँ

एलेक्सा रैंक क्या है – What is Alexa Rank in Hindi

आपकी साइट की एलेक्सा रैंक दर्शाती है कि आपकी साइट अन्य साइटों की तुलना में इंटरनेट पर कितनी लोकप्रिय है। यह अन्य वेबसाइटों के सापेक्ष आपकी साइट की स्थिति भी दिखाता है।

Alexa Rank Kya Hai Hindi

Alexa rank एक measure होता है website popularity की. ये rank करता है करीब millions की websites वो भी उनके popularity के आधार पर, मतलब की जिसकी Alexa Rank 1 हो वो सबसे ज्यादा popular होती है।

ये Rank ये भी reveal करती है की कैसे एक website perform कर रही है बाकिओं के तुलना में, जो की इसे एक great KPI बनाती है benchmarking और competitive analysis के लिए।

ये rank को calculate किया जाता है एक proprietary methodology का इस्तमाल कर जो की combine करती है एक site की estimated traffic और visitor engagement वो भी past three months के आधार पर।

Traffic और engagement को estimate किया जाता है global panel में लोगों के browsing behaviour को देखकर, जो की एक sample होता है सभी Internet users के लिए।

NOTE

चूँकि ये measure करता है आपकी site position को दुसरे sites के relative में, इसलिए आपकी site की rank केवल उस site की traffic पर निर्भर नहीं करती बल्कि दुसरे website के traffic में changes पर भी निर्भर करता है।

यही कारण है की क्यूँ आपकी site rank कम होने लगती है जब आपके site में अच्छी खासी traffic आ रही हो तब भी।

Alexa का इतिहास

Alexa को शुरू किया गया था सन 1996 में, यह एक California-based subsidiary company है Amazon.com की (इसे acquired किया गया Amazon के द्वारा सन 1999 में) जो की उस समय specialize की थी commercial web traffic data प्रदान करने में जिसे की वो gather करती थी अलग अलग toolbars और web browser extensions की मदद से।

कुछ Alexa की सबसे महत्वपूर्ण previous activities हैं जिसमें ऐसे databases थे जो की serve करते थे एक basis के तोर पर जिससे की एक Wayback Machine को बनाया जा सके और अब इन search facilities को बनाना बंद कर दिया गया है।

वहीँ अभी की इनकी ये Alexa Rank : यह एक ऐसी metric है जो की rank करती है websites को उनके popularity के order में या कैसे उस website ने last 3 महीने में perform किया है।

क्या Alexa Rank को improve करना Necessary होता है?

जी हाँ, अलेक्सा रैंक को improve करना बहुत ही ज्यादा important है किसी भी blog के लिए. अगर आप एक blogger हैं तब ये बहुत ही ज्यादा जरुरी है की आप अपने site की alexa rank को improve करने की कोशिश करें।

ऐसा इसलिए क्यूंकि ये बेहतर authority प्रदान करता है, Advertisers और readers के मन में एक अच्छा Impression बनाता है, साथ में ये आपकी Revenue को बढ़ाने में भी मदद करता है।

TIP

ज्यादातर readers पहले आपके blog का अलेक्सा रैंक check करते हैं और यदि उन्हें सही लगा तभी जाकर वो आपके content को पढ़ते हैं और blog को follow करना start करते हैं. कुछ तो केवल backlink के लिए ही comment करते हैं और जो की बाद में आपके page rank को improve करने में मदद करती है।

Alexa Rank कैसे Check करते हैं?

Alexa Rank check करने के लिए आप directly Alexa.com जा सकते हैं. वहीँ page के top right side में, आपको एक search bar दिखाई पड़ेगा।

यहाँ आपको अपनी website URL को enter करना होता है और click करें Find button. ये आपके blog के सभी data को show कर देती है और साथ में आपके rank को भी।

You can also check your अलेक्सा रैंक by using this URL
http://www.alexa.com/siteinfo/hindime.net/

यहाँ आप Hindi Me के जगह में आपके domain name का इस्तमाल कर सकते हैं।

Alexa Traffic Rank को लेकर 6 ऐसे Myths जिन्हें हम विस्वास करते हैं?

लोगों के बातों को कौन भला रोक सकता है. उन्हें तो बस चीज़ें चाहिए जिसके ऊपर वो बातें बनाना प्रारंभ कर सकें. वहीँ Alexa Traffic Rank को लेकर भी लोगों के बीच बहुत से myths (misconception) हैं।

बहुत से लोग इन myths को सच भी मानते हैं. Alexa की ranking system सन 1988 में पहली बार introduced हुए थी. बस और क्या था इसे लेकर भी बहुत से myths इसके इर्द गिर्द बनना शुरू हो गयी।

तो चलिए अब ऐसे ही कुछ misconception के बारे में जानते हैं जिससे rank को improve किया जा सकता है।

Myth #1: एलेक्सा केवल उन लोगों के ट्रैफिक को मापती है जिन्होंने अपने ब्राउज़र में एलेक्सा टूलबार स्थापित किया है।

ये सही नहीं है ! Alexa की measurement panel based होती है एक बहुत ही बड़ी और diverse set की browser extensions और plug-ins के ऊपर. ये Alexa Toolbar उन browser extensions में से एक हैं जिसमें की Alexa data होता है।

वहीँ जिन sites में Alexa Certify code ही installed होती है, Alexa directly वहां से traffic measure कर लेता है उनके website के all visitor से, फिर चाहें उनके पास एक browser extension installed हो या न हो।

Myth #2: एलेक्सा केवल इंटरनेट विपणक और साइट मालिकों को मापती है

ये पहले वाले myth से सम्बंधित है. जो की सही नहीं है. Alexa की traffic panel based होती है उन लाखों लोगों के ऊपर जो की 25,000 से भी ज्यादा अलग अलग browser extensions का इस्तमाल करे हैं जो की एक wide audience को appeal करती है।

Myth #3: Claiming my site करने से ये rank को affect करती है

Site को Claim करने से इसका ranking के ऊपर कोई भी effect नहीं होती है और साथ में आपको अपने site को बस इसलिए claim नहीं करना चाहिए की इससे आपके site के ranking को कोई फर्क पड़ने वाला है।

वैसे Claiming your site (ये एक free service है) और इससे आप अपने site की description और contact information को up-to-date रख सकते हैं जिससे आप कभी भी कोई potential business opportunities miss न करें क्यूंकि Alexa को प्रति माह करीब 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग visit करते हैं।

Myth #4: Alexa widget को Install करने से rank improve होती है

नहीं, ये अलेक्सा रैंक widgets केवल आपको allow करती है आपके site rank को promote करने के लिए आपके visitors के साथ. इस widget का इस्तमाल site के traffic को measure करने के लिए नहीं किया जाता है।

Myth #5: अगर मेरी site की traffic ऊपर चली जाये एक particular दिन में, तब मेरी Ranking भी automatically बेहतर हो जाएगी

ये जरुरी नहीं है. ये global Alexa Rank प्रतिदिन update होती है, लेकिन ये मुख्य रूप से आधारित होती है आपके website पर आने वाले visitors वो भी last 3 महीने के।

ऐसे में एक दिन का traffic बस एक छोटा सा हिस्सा होता है ये निर्धारित करने के लिए की website की rank कैसी रहेगी. साथ में आपके site की ranking relative होती है दुसरे sites के ऊपर. इसलिए दूसरों (website) के traffic में कोई भी बदलाव का आपके site के ranking पर असर जरुर पड़ता है।

Myth #6: अगर हम Alexa को Pay करें तब हमारा rank बेहतर हो सकता है.

बिलकुल नहीं. ये सच बात है की Alexa की Marketing Stack आपको मदद कर सकती है ऐसे opportunities को discover करने के लिए जिससे की आपके website को ज्यादा traffic आ सके, जो बाद में आपके लिए बेहतर rank प्रदान कर सकता है।

वहीँ अगर आप Alexa Certify Code को install करें आपके website में तब Alexa directly ही आपके site की traffic को measure कर सकती है न की उसे estimate कर।

Direct measurement आपके site को एक बेहतर और accurate rank प्रदान करती है, लेकिन ज्यादा accurate का ये मतलब नहीं होता है की एक बेहतर rank।

Alexa Rank कैसे Improve करे?

तो क्या आप तैयार है अपने Alexa Ranking को बढ़ाने के लिए?

क्यूंकि?

मैं आपको अभी कुछ बेहतरीन tips बताने वाला हूँ जो की आपको आपके blog के Alexa Rank को बढ़ाने में काफी मदद करने वाला है।

तो फिर चलिए कुछ tips के विषय में जानते हैं।

1) अपने Blog की traffic को Increase करें

यह एक major factor है अपने website की Alexa Ranking को improve करने के लिए. क्यूंकि Alexa आपके blog को rank आपके traffic के हिसाब से प्रदान करता है. अगर आप ज्यादा ज्यादा traffic पाएंगे daily तब ये जरुर से आपके Alexa rank को improve कर देगी।

मेरा मानना है की अगर धीरे धीरे आपकी traffic बढ़ाएंगे तब ये आपके alexa rank को भी improve कर देगा.
एक छोटी सी increase blog traffic में आपके ranking में एक बड़ा बदलाव ला सकता है।

2) Average Time आपकी Site में

ये दूसरा सबसे महत्वपूर्ण factor है अलेक्सा रैंक को बढ़ाने के लिए. क्यूंकि Alexa इस बात को check करता है की कितने समय तब आपके visitor site में रहते हैं।

इसलिए अपने content को engaging करें जिससे ज्यादा लोग post में रहे और finally आपकी average time increase हो।

कुछ tips जिससे की user आपके site में ज्यादा समय तक रहें :-

1. Inbound Link: – यह एक बेहतर तरीका है जिससे की आप अपने user को अपने site में engaged कर सकें. इसमें आपको अपने दुसरे post के url को एक post में इस्तमाल करना होता है. इससे users आपके post में ज्यादा समय तक रहते हैं. ध्यान दें की related post का ही इस्तमाल करें।

2. Related Post: – आप कुछ related post plugins का इस्तमाल कर सकते हैं. इससे related post आपके blog post के आखिर में दिखाई पड़ेंगी. साथ में इससे user एक post से दुसरे में switch करते हैं. आखिर में average time increase होता है।

इन दोनों tips का इस्तमाल कर आप users को अपने site में ज्यादा समय तक रखने में इस्तमाल कर सकते हैं।

3) Average Page View Per Visitor

अगर आपकी average page view per visitor बढ़िया है तब ये आपको आपके Alexa rank को बढ़ाने में मदद करती है. इसलिए कोशिश करें अपने average page view को बढाएं. इसे बढ़ाने के लिए आप ऊपर के दिए गए दोनों methods का इस्तमाल कर सकते हैं i.e. inbound link और related post plugin।

4) Original Content Produce करें

Alexa Rank को बेहतर करने में हमारे contents का original होना बहुत जरुरी होता है. अगर हमारा content original हो तब दिन प्रतिदिन हमारा alexa rank भी improve होगा. इसलिए कोशिश करें की हमेशा original content ही add करें blog में।

Expert Advice:
Alexa भी intelligence algorithms का इस्तमाल करता है Google के तरह इसलिए कभी भी किसी दुसरे blog article को copy न करें, अन्यथा आपकी Alexa Rank भी drop होगी और साथ में Google भी आपके site को indexing करना बंद कर देगा।

5) अपने site में Alexa Widget डालें

यह एक common logic है की अगर आप Alexa widget को add करें अपने site में तब ये user को encourage करेगा उनपर click करने के लिए. जब कोई उसपर click करेगा तब इससे आपको ही benefit मिलेगी. इसलिए कोशिश करें अपने site में Alexa widget का इस्तमाल करने के लिए।

6) अपने Blog के लिए Quality Backlink

दूसरों के blog पर comment करना एक बहुत ही आसान काम होता है अपने blog के लिए backlink हासिल करने के लिए।

क्यूंकि इसमें बस आपको दुसरे popular blog में comment करना होता है. जब भी कोई आपके comment पर या profile pic पर click करता है तब वो directly ही आपके blog पर redirected हो जाता है।

इसके लिए आपको अपने blog का URL को website field में specify करना होता है जो की स्तिथ होता है comment box के निचे।

NOTE

ध्यान दें की कभी भी अपने blog URL को directly Comment box में इस्तमाल न करें वरना वो इसे spam भी मान सकता है. अपने blog का URL केवल Website Field में ही भरें जो की comment box के नीचे होता है।

7) Alexa के लिए एक Review Article लिखें

Alexa के लिए एक review article लिखने से ये 100% आपको अपने Alexa Rank को improve करने के लिए help करेगा क्यूंकि आजकल Alexa एक बहुत ही common keyword हैं जिसे ही ज्यादातर Google पर search किया जाता है।

इसलिए अगर आप Alexa के लिए एक review लिखें वो भी unique तब ये आपको अपने blog traffic को बढ़ाने के लिए काफी मदद करने वाला है जिससे आपकी Alexa rank बेहतर होगी. वहीँ आप Alexa को एक backlink भी दे सकते हैं जो की आपके blog traffic के लिए बहुत बेहतर है।

8) Blog को Update करें Regularly

Internet में आपके niche से सम्बंधित बहुत सारे blogs हैं इसलिए अगर आप frequently अपने blog पर नहीं लिखेंगे तब इससे आपके Alexa rank में गिरावट दिखाई पड़ सकती है।

एक बार आपकी Alexa rank कम हो जाये तब उसे पहले के rank को हासिल करने में बहुत ज्यादा समय लगता है. इसलिए मेरी मानें तो अपने blog को regularly update करते रहें, जिससे आपकी Alexa rank धीरे धीरे बेहतर होती रहेगी।

कम से कम हफ्ते में एक article post करें और कोशिश करें अपने पुराने articles को update करने के लिए.
विस्वास कीजिये अगर आप मेरी बताई गयी इन tips का सही तरीके से पालन करें तब न केवल आपकी Alexa Ranking बढेंगी बल्कि आपके blog ट्रैफिक भी भी काफी इजाफा होगा।

आज आपने क्या सीखा?

मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को एलेक्सा रैंक क्या है (What is Alexa Rank in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को Alexa Rank कैसे improve करे के बारे में समझ आ गया होगा. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।

आपके इन्ही विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिलेगा।

यदि आपको मेरी यह post Alexa Rank कैसे बढ़ाये अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तब अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, और Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

About the Author

Chandan Prasad Sahoo

Chandan Prasad Sahoo

Chandan इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Blogging, Make Money Online से जुड़ी विषय में रुचि रखते है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (31)

  1. Bahut Hi behtar tarah se aapse smjhaya ki ek Nya blogger bhi acchi tarah se samajh jaaye aur apne blog ko behtar tarah se optimize kare jisse uski Alexa rank improve ho ske.

    Reply
  2. हेलो सर मुझे आपका कंटेंट पड़ने में कम समझ आया | अपने लिखा अच्छा है पर थोड़ा और पड़ने लायक बनाइये | जब मेने आपके कॉन्टैक्ट को पड़ना शुरू किया तो मन किया छोड़ दू | ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है इसलिए कॉन्टैक्ट को अच्छे से लिखिए |

    Reply
  3. sir mera blog ka alexa rank girta ja raha hai tabhi is post par aaya hun, mera blog blog spot par hai me plugin bhi nahi usr kar sakta update to daily karta hi par post mahine me do ya 3 likhta hu kaise hoga

    Reply
  4. sir today i watched your video on youtube plzz sir posts/article likhne ke trike ko youtube pr bhi share kro

    Reply
  5. Hello brother…how to install the Alexa widget on the WordPress site? please help with this. Thank you.

    Reply
  6. Bahut hi acchi jankari di aapney. Dhanyawad. Main ek adult story blogger hun.
    Mera twitter link Alexa me 50 rank per dikha raha hai halanki blog per abhi bahut kaam karna hai.

    Reply
  7. Thnx chandan sir.. Mene abhi blogging start ki hai.. And mene Aapko hi apna mentor maan ke blogging start kiya hai. I hope mai bhi aapki traha ek acha blogger ban paoonga.

    Reply
  8. chandanji and prabhanjanji, you wrote very good article on Alexa rank.
    it improved my knowledge.

    Reply
  9. Aagar ham sirf aache aache content, dhang se likha hua post daale to kya fir bhi alexa rank increase ho shakta hai?

    Mera ek hindi me blog hai per 72 lakh rank hai. Post daala to 10 lakh neeche gya per wahi haal hai.

    Reply
  10. Jab hum website mein koi new article post karte hein jaise ke aap ne kehA hai week mein 1 article to kya har article post karne ke site ka SEO karna padega

    Reply
  11. Alexa rank के विषय में इतनी उपयोगी जानकारी देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

    Reply
  12. alexa rank क्या है alexa rank कैसे बढ़ाए इसके बारे में बहुत ही बढ़िया पोस्ट लिखा है आपने और मुझे यह पोस्ट बहुत ही पसंद आया है, इस पोस्ट में आपने जो बातें बताया है, उसको मैं लगातार फॉलो कर रहा हूं, मैं मेरे ब्लॉग पर रोज एक ओरिजिनल पोस्ट पब्लिश करता हूं ब्लॉग को सफल बनाने के लिए मैं दिन-रात मेहनत कर रहा हूं जिसका मुझे फायदा भी मिल रहा है, और मुझे इस बात की खुशी है कि मेरे ब्लॉग का ट्राफिक लगातार बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन alexa rank को लेकर बहुत चिंतित हूं, 6 महीने से मैं देख रहा हूं , मेरे ब्लॉग का alexa rank 40,002 पर ही अटका हुआ है, क्या इसके बारे में आप मुझे कुछ और बता सकते हैं, मुझे alexa rank Improve करने के लिए और क्या करना चाहिए

    Reply
  13. sir meri website me cpc low mil rahi hai matlab ki 0.01 ki kaise increase karu maine bahut se fanda apna liye but cpc increase nahi huye. kya sir aap mera blog check karke mujhe bata sakte hai ki konsi problem hai. please check.

    Reply