Airtel Me Free Data Kaise Paye | Airtel 1GB Data Free Trick (2023)

क्या आपको जानना है की Airtel Me Free Data Kaise Paye? आज के डिजिटल युग में इंटरनेट डाटा का महत्व बढ़ता जा रहा है। वेबसाइटों, ऐप्स, और सोशल मीडिया के उपयोग से लेकर ऑनलाइन गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग तक, हमें हर जगह अच्छे Data की आवश्यकता होती है। कैसा हो अगर मैं आपसे कहूँ की आपको ये Internet data free में मिल सकता है। मुझे पता है आपको ज़रूर से ये पसंद आएगा।

आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे की Airtel 5G Free Data कैसे प्राप्त किया जा सकता है। यदि आपको एयरटेल में फ्री डाटा प्राप्त करने का तरीका जानना है, तो यह लेख आपकी मदद करेगा। हमने बहुत से तरीक़ों को आज़मा कर यह लेख प्रस्तुत किया है। इससे आपको Airtel Ki SIM Me Free Data Kaise Paye समझने में आसानी होगी। तो चलिए शुरू करते हैं।

Airtel Me Free Data Kaise Paye 2023

Airtel Me Free Data Kaise Paye

यदि आपको भी जानना है की Airtel Ka Free Data Kaise Paye तब आपको नीचे दिए गए तरीक़ों को आज़माना होगा और इनकी मदद से Free Internet पाना होगा। आप चाहे तो Vi Free Data और Jio Free Data की Code यहाँ पे देख पाएंगे।

#1. Airtel App Se Free Data Kaise Paye

आपको ये जानकर ख़ुशी हो सकती है की Airtel Thanks App से Airtel 5G Free Data की ऑफ़र आपको मिल सकती है। चलिए जानते है Airtel Thanks App से Free Data कैसे पाये।

Airtel Thanks App Se Free Data Kaise Paye

Step 1: सबसे पहले आपको अपने फ़ोन पर Airtel Thanks App को डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लेना है।

Step 2: फिर इस App को Open करना होगा और उसमें भरना होगा आपके 10 Digits Prepaid Number को।

Step 3: अब Verify करें OTP, जिससे की आप log in कर सकते हैं इस App पर।

Step 4: आपको Home Page पर Free Data Banner दिखायी पड़ सकता है।

Step 5: उस Data Banner पर Click करना है और Claim करना है Free Data Balance।

#2. Airtel Free 10GB Data Miss Call Number 2023

Airtel में आपको कुछ USSD Code और Number जिसपर अगर आप Missed Call करते हैं तब Users को इससे मिलती है Get Free Data वो भी Airtel से। असल में ये Surprise Gift होती है उन Users के लिए जिन्होंने की अपना SIM, 3G Sim से 4G में upgrade किया हुआ है।

एक बात का ख़ास ख़याल रखें की ये Offer सभी Users को प्रदान नहीं किया जाता है, लेकिन आप इसे ज़रूर से एक बार कोशिश कर सकते हैं। यदि आप भी पाना चाहते हैं 10GB की Free Airtel Data, आपको नीचे के स्टेप्स का पालन करना होगा।

Step 1: Open करें Dial Pad और Dial करें ये Number 5999555.

Step 2: जब आप Dial करते हैं यह Number, तब आपको इससे तुरंत प्रदान किया जाता है 10GB की Airtel Data.

Step 3: यह 10GB की Airtel Data 28 Days के लिए Valid होती हैं, जब से आपको ये मिलती हैं।

Step 4: अब आप 10GB Airtel 3G/4G Data प्राप्त कर सकते हैं।

Airtel Missed Call NumberBenefits & Validity
Dial 125346Free 28GB Data For 1 Month
USSD CODE *121*100#100 MB Free Data For 7 Days
Dial 521222GB Free Data For 7 Days
Dial 511111GB or 10GB of Free Data

#3. Paytm से Airtel में Free 1GB Data कैसे पाये

आपको ये जानकर ख़ुशी हो सकती है की Paytm Airtel Free Internet भी आप प्राप्त कर सकते हैं। Paytm पर रीचार्ज करने पर आपको Cashback Points प्राप्त होते हैं जिसकी मदद से आप Recharge, Money Transfer, or Bill Payment इत्यादि कर सकते हैं। वहीं इसकी मदद से आप Airtel 1GB Data Voucher Worth ₹19 भी ख़रीद सकते हैं।

Paytm Airtel Free Internet

वहीं सबसे बढ़िया बात ये है इसकी recharge करने पर आपको 1GB की Free Data के साथ साथ 100% Paytm Cashback भी प्राप्त होते हैं।

Step 1: अपना Paytm App खोलें और लॉग इन करें, जहां 250 या उससे ज़्यादा Cashback Points होते हैं।

Step 2: Cashback & Offer Section पर क्लिक करें।

Step 3: Search Bar पर क्लिक करें और “DATA” लिखें।

Step 4: यहां आपको Data Voucher के रूप में Search Result मिलेगा, उस पर tap करें और Redeem करें।

Step 5: 250 Cashback Points का उपयोग करें और 1GB Airtel Recharge Promo Code प्राप्त करें।

Step 6: Paytm Recharge Section में जाएं और अपना Airtel Number दर्ज करें और ₹19 Plan चुनें।

Step 7: Promo Code पर क्लिक करें और प्राप्त किया गया Promo Code लागू करें।

Step 8: Transactio पूरा करने पर, आपको आपके Airtel Number पर 1GB Free Data Voucher मिलेगा।

Step 9: ध्यान दें कि आपके नंबर पर पहले से ही Unlimited Plan होना चाहिए इस 1GB Free Data का उपयोग करने के लिए।

Step 10: ध्यान दें कि यह तरीका एक ही टाइम पर प्रति नंबर और प्रति Paytm Account के लिए ही लागू हो सकता है।

#4. Amazon से Airtel Free Data कैसे ले

आपको ये बात शायद मालूम ना हो लेकिन प्रत्येक महीने Amazon अपने यूज़र को प्रदान करता है एक 100% Cashback Offer वो भी Mobile Recharge और Bill Payment पर, लेकिन यह Cashback Amount अलग होती है अलग अलग Amazon Account पर। जैसे कुछ को अपने account पर मिलता है 100% Cashback वो भी Upto ₹15। वहीं कुछ Users को मिलता है 100% Cashback Upto ₹30/40/50, तक।

amazon se airtel free data kaise paye

चलिए ऐसी ही कुछ deal के बारे में आपको जानकारी देता हूँ।

Step 1: Amazon App डाउनलोड करें और अपने खाते में लॉगिन करें।

Step 2: Amazon Pay > Prepaid Recharge पर जाएं।

Step 3: यहां पर आपको 100% Cashback Upto ₹15 या कोई अन्य ऑफ़र दिखाई देगी।

Step 4: उस ऑफ़र पर क्लिक करें और उसे कलेक्ट करें।

Step 5: Amazon Recharge पर जाएं और अपना Airtel Number दर्ज करें और ₹19 की 1GB प्लान चुनें।

Step 6: ₹19 की पेमेंट करें, जिसके लिए आपको Amazon UPI Payment Method का उपयोग करना होगा।

Step 7: इससे आपको ₹15 का कैशबैक मिलेगा जो 24 घंटे के भीतर आपके Amazon Pay में जमा हो जाएगा।

Step 8: अब आपको 1GB का डेटा मिल गया है, जो केवल ₹4 के भुक्तान के बाद में होगा, कैशबैक के बाद।

Note – Amazon Cashback Offer अलग अलग Account के लिए भिन्न होती है और आपके पास पहले से Existing Unlimited Plan Recharge होनी चाहिए 1GB Free Data पाने के लिए।

#5. Kurkure Airtel Free 1GB Free Data Code

आपको अभी के समय में Kurkure Packet ख़रीदने पर 1GB और 2GB Free Airtel Data भी मिल सकता है। वहीं सबसे बढ़िया बात यह है की इन Kurkure Packet का मूल्य केवल ₹10 या 20 तक ही होती है। ऐसे में यदि आप भी एक 3G/4G/5G Prepaid User हैं तब आप ज़रूर से Claim कर सकते हैं इस Offer क।

Kurkure Airtel Free Data Code

यहाँ पर भी अगर आपके SIM पर पहले से Internet महजूद है वही लोग इस Free Data का लाभ उठा सकते हैं।

Step 1: अपने पास के दुकान पर जाएँ और ₹10/20 के Kurkure पैकेट खरीदें (ध्यान दें कि पैकेट पर Airtel 1GB, 2GB डेटा ऑफर लिखी होनी चाहिए)।

Step 2: Kurkure पैकेट को खोलें और खाएँ। अब आपको पैकेट के अंदर एक 12 अंकों का यूनिक कोड मिलेगा।

Step 3: यदि आपने Airtel Thanks App डाउनलोड नहीं किया है, तो उसे डाउनलोड करें और अपने नंबर के साथ लॉग इन करें।

Step 4: अब आपको Airtel Thanks App के भीतर My Coupon Code ऑप्शन दिखाई देगा। उसे टैप करें और आपको उस Airtel 12 अंकों कोड को भरना होगा।

Step 5: कोड भरने के बाद, Claim पर क्लिक करें और आपको 1GB या 2GB की फ्री डेटा मिलेगी।

Step 6: ध्यान दें कि यह ऑफ़र केवल 15 अगस्त 2022 से 31 नवम्बर 2023 तक ही वैध है।

YouTube video

क्या Airtel Thanks App में सच में 1GB Airtel 4G Data मिलता है?

जी हाँ, आपको ज़रूर से Airtel Thanks App में सच में 1GB Airtel 4G Data मिलता है

Airtel Free Internet Tricks का इस्तमाल कर कैसे आप 10GB Airtel 4G Data प्राप्त कर सकते हैं?

इसके लिए आपको एक Miss Call करना होता है इस नम्बर पर 51111 वो भी अपने Airtel Mobile Number से और आपको मिलता है 10GB Airtel High Speed 4g Data.

आज आपने क्या जाना?

ये थी Airtel 5G Free Data Offer जिसका की आपको ज़रूर से एक बार इस्तमाल करना चाहिए। ये सभी offer आपको सभी Airtel SIM पर प्राप्त नहीं होते हैं। इसलिए इस चीज़ का अवस्य ध्यान दें की जितनी जल्दी हो सके अपने SIM पर एक बार ज़रूर से इसका प्रयोग ज़रूर करें।

जिस प्रकार से Airtel की Data जितनी ज़्यादा costly हो चुकी है ऐसे में इस प्रकार के Airtel Me Free Data Kaise Paye से आपको बहुत ज़्यादा सुविधा मिलने वाली है। यदि आपको आज के आर्टिकल से कुछ सीखने को मिल होगा तब इसे अपने दोस्तों के साथ अवस्य share करें।

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment