Gigabyte क्या है और इसका इतिहास

क्या आप जानते हैं की गीगाबाइट क्या है? यदि हाँ तब ये बहुत ही बढ़िया बात है क्यूंकि ये बहुत ही basic सा सवाल है. लेकिन यदि आपका जवाब ना है तब भी दुःख होने वाली कोई बात नहीं क्यूंकि आज हम इस article Gigabyte क्या है में Gigabyte से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त करेंगे.

अगर आप Computer का इस्तमाल करते हैं या सोच रहे हों की कोई नया और बढ़िया सा computer कैसे रहेगा तब आप लोगों ने अपने research में Memory कितनी होनी चाहिए इसके विषय में जरुर सोचा होगा और ऐसे में GB (Gigabyte) शब्द आप लोगों ने जरुर से सुना भी होगा.

क्यूंकि Memory Size (या इसे RAM Size भी कहते हैं) अक्सर 4GB, 8GB, 16GB तक का standard माना जाता है. ये Gigabyte भी एक unit होता है digital-information storage की.

इसके अलावा Hard Disk की size में भी 500GB, 1TB, 2TB की बात उठती है. इन units को एक digital-information storage size के हिसाब से measure किया जाता है. जिसके कारण इन सभी units के विषय में जानकारी रखना बहुत ही जरुरी है. क्यूंकि Memory Size Calculate करने के दौरान हमें इन memory size units की काफी आवश्यकता होती है.

इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को गीगाबाइट क्या होता है के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे आप लोगों को इसे समझने में कोई तकलीफ न हो. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की आखिर ये गीगाबाइट क्या होता है एन हिंदी.

गीगाबाइट क्या है (What is Gigabyte in Hindi)

Gigabyte Kya Hai Hindi

एक gigabyte होता है 10 power 9 (10^9 ) या 1,000,000,000 bytes. 1 gigabyte (जिसे की abbreviated किया जाता है “GB” में) ये समान होता है 1,000 megabytes के साथ और terabyte unit के पहले आता है measurement में.

Technically 1 gigabyte होता है 1,000,000,000 bytes, लेकिन कुछ cases में, gigabytes को synonymously gibibytes भी कहा जाता है, जिसमें की 1,073,741,824 bytes (1024 x 1,024 x 1,024 bytes) होते हैं.

Gigabytes, को short में “gigs” कहते हैं और अक्सर एक storage capacity के हिसाब से measure किया जाता है. उदाहरण के लिए, a standard DVD करीब 4.7 gigabytes की data को धारण कर सकती है.

वहीँ एक SSD करीब 256 GB तक, और कुछ hard drive की storage capacity करीब 750 GB तक भी होती है. Storage devices जो की 1,000 GB की data या उससे ज्यादा data को store करते हैं उन्हें typically terabytes में measure किया जाता है.

RAM को अक्सर gigabytes में measure किया जाता है. उदाहरण के लिए, एक desktop computer में 16 GB की system RAM होती है और 2 GB की video RAM.

वहीँ एक tablet में केवल 1 GB की system RAM जरुरत होती है run करने के लिए क्यूंकि इसमें इस्तमाल हो रहे portable apps में typically ज्यादा memory की जरुरत नहीं होती है जैसे की desktop applications में होती है.

Gigabyte की History क्या है?

ये term “byte” को originally refer किया जाता है उस smallest amount की data के साथ जिसे की एक computer “bite” या “चबा” सके. यानि की एक समय में handle कर सके.

इसे जानबुझकर spelled किया जाता है byte, जिसमें a y, का उचारण किया जाता है ये confusion दूर करने के लिए की उसे दुसरे computing term: bit के साथ confuse न होना पड़े. Giga एक prefix होता है जो की 1 billion को denote करता है.

Data Capacity की Measurements जो की बड़े हैं gigabyte से :

  • 1 terabyte is equal to 1,024 gigabytes.
  • 1 petabyte is equal to 1,048,576 gigabytes.
  • 1 exabyte is equal to 1,073,741,824 gigabytes.

Data capacity की Measurements जो की छोटे हैं gigabyte से :

  • 1 megabyte — 1,024 megabytes equal a gigabyte.
  • 1 kilobyte — 1,048,576 kilobytes equal a gigabyte.
  • 1 byte — 1,073,741,824 bytes equal a gigabyte.

Pen Drive 8gb 16gb 32gb में क्यूँ होता है?

अक्सर आप ये देखते होंगे की Market में या Online में Pen Drive 8Gb, 16Gb, 32Gb जैसे patter में ही देखने को मिलती है. क्यूंकि इसे इस प्रकार से ही design किया गया है.

एक बात आपको समझना होगा की Memory allocation को हमेशा consider किया जाता है, मन में power of 2 को रखकर. उदाहरण के लिए :

2 raised to 3 होता है 8

2 raised to 4 होता है 16

वैसे ही 2 raised to 5 होता है 32 और ये ऐसे ही चलता है.

यह बात केवल pendrive पर ही लागु नहीं होता है. बल्कि सभी components जो की memory को hold करते हैं उनमें memory को represent करने का pattern ऐसा ही होता है.

और साथ में उनकी size भी ऐसी ही होती है. इस धारा में Ram in hindi , Graphics card, HDD और Download speed standards भी शामिल हैं.

MB और GB का क्या मतलब होता है?

MB और GB का मतलब समझने से पहले चलिए सभी basic units का मतलब समझ लेते हैं.

Bit: Computers deal करती हैं binary digits, या bits (इसे short में कहा जाता है). एक bit या तो 0 होता है या 1, मतलब की या तो On होता है या Off.

Byte: 1 byte eight binary digits होती है, जैसे की 1111001.

Kilobyte (KB): ये सबसे छोटी file size होती है जिसे की smartphone में store किया जाता है, tablet और PC की size typically four kilobytes (4KB) होती है.

1 kilobyte में 1024 bytes होते हैं. इसलिए 1KB का मतलब है 1024 x 8 = 8192 binary digits.

Megabyte (MB): 1024KB एक megabyte (MB) के समान होता है.

Gigabyte (GB): वैसे ही 1 gigabyte (GB) में 1024MB होते हैं.

Terabyte (TB): वैसे ही 1 terabyte (TB) में 1024GB होते हैं.

Hard Drive या कोई भी Memory Devices में कम Capacity होता है उसके advertised मेमोरी के मुकाबले?

Hard drive manufacturers ने पहले से ही ऐसा काम अपने system में किया है जिसमें वो अक्सर rounding down कर देते हैं जिससे की चीज़ें आसान बन जाएँ (और साथ में हम जैसे users को कम storage space प्रदान किया जाये).

इसका मतलब की 1000 bytes = 1 kilobyte और 1000 kilobytes = 1MB. Again, 1000MB = 1GB और 1000GB = 1TB.

वहीँ Windows में लेकिन, बात कुछ अलग होता है और वो 1024 rule को मानते हैं, जिसका मतलब है की वो एक 250GB hard drive को 232GB, और एक 1TB drive को 931GB show करते हैं.

इससे आप अभी तक समझ ही गए होंगे की क्यूँ hard drives की capacity कम होती है उन्हें advertise के मुकाबले.

उदाहरण के लिए 1TB hard drive की capacity होती है 1,000,000,000,000 bytes store करने की. जिसे अगर आप 1024 से divide कर लें तब आपको मिलेगी 976,562,500KB. फिर इसे अगर आप फिर से Divide करें 1024 से तब आपको प्राप्त होगा 953,674.3MB.

Finally, अगर आप इसके divide करते हैं 1024 से gigabytes प्राप्त करने के लिए तब आपको आखिर में 931.32GB ही प्राप्त होगा.

1 Gigabyte को कैसे Visualize कर सकते है?

एक typical DVD करीब 4.7 GB की data hold कर सकता है. वहीँ एक typical laptop या desktop computer में करीब 16 GB की random access memory होती है.

ऐसे में अगर आपको 1-gigabyte को visualize करना है तब ये समान होता है :

  • 250 downloaded songs के साथ ;
  • 6,180 emails sent और receive के साथ ;
  • 250 10 – megapixel photos के साथ ;
  • 50,000 average emails जिसमें कोई भी attachments न हो के साथ ;
  • 3,333 average emails जिसमें एक standard attachment के साथ ;
  • 5 घंटों की standard definition movie के साथ
  • 353 one-minute वाली YouTube videos के साथ.

इस जानकारी से शायद आप ये visulaize कर पायें की 1 Gigabyte की memory कितनी होती है.

Conclusion

मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को गीगाबाइट क्या है (What is Gigabyte in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को गीगाबाइट क्या होता है के बारे में समझ आ गया होगा.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. आपके इन्ही विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिलेगा.

यदि आपको मेरी यह post गीगाबाइट क्या होता है हिंदी में से आपको कुछ सिखने को मिला हो तब अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (6)

  1. मैं मोबाइल पर दिन में मुश्किल से 5 काल करता हूं/वाट्स‌ एप भी ज्यादा यूज नहीं होता/बस गुगल सर्च/ओपेरा ओमनी नालेज के हिसाब से ज्यादा यूज होता है
    मेरे लिए कौनसा रिचार्ज अनूकूल रहेगा

    Reply
  2. Bahut hi detailed GB Ke bare me information di hai.
    Sir, Samajh to aa gya hai ki GB kaise hmare kaam aa sakta hai But sir yeh facts yaad rakhna mushkil hain.
    Thanks sir

    Reply
    • Nitish ji, ye facts ko yaad rakhne ki jarurat bhi nahi hai, bas kuch basics hi yaad rakhiye. waise aap is article ko jab chahen refer kar sakte hain.

      Reply