कंप्यूटर कैसे चलाते हैं?

Photo of author
Updated:
  • कंप्यूटर को चलाने से पहले सभी ज़रूरी device पहले आपके computer के साथ जुड़े होना आवस्यक है।
  • Power Button को दबाकर ही आप कंप्यूटर को शुरू कर सकते हैं।
  • Computer कैसे चलाते हैं ये सीखना काफ़ी आसान है बस आपको बताए गए steps का पालन करना होगा।

क्या आपको कंप्यूटर चलाना सीखना है, Computer की basic understanding तो होगी ही, Computer में typing करना आता ही होगा क्यूँ? ऐसे बहुत से सवालों का सामना आपने जरुर से बहुत Interviews में किया होगा. और हो भी क्यूँ न आज के computer युग में computers की basic जानकारी रखना तो सभी की जिम्मेदारी है।

इसके अलावा में आपको कंप्यूटर चलाना सीखे की जानकारी भी प्रदान करने वाला हूँ जो की आपको काफी मदद प्रदान करने वाली है Computer चलाने में. इसलिए article को पुरे ध्यान से पढ़ें ताकि कोई भी चीज़ आपके चुक न जाये. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं।

Computer चलाने का तरीक़ा?

Computer को चलाने के लिए आपको सबसे पहले सभी ज़रूरी parts जैसे की monitor, keyboard, mouse इत्यादि को connect करना होगा और फिर power button पर press करना होगा। एक बार computer शुरू हो जाने के बाद, आपको screen पर operating system interface दिखायी पड़ेगी।

आगे आप cursor को move करने के लिए mouse का उपयोग कर सकते हैं और type करने के लिए या command देने के लिए keyboard का। Computer चलाने की पूरी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी।

कंप्यूटर कैसे चलाते हैं

Computer को चलाना बिलकुल ही आसान होता है बस आपको कुछ steps का पालन करना होता है, जिससे की आप computer में बहुत से कार्य कर सकते हैं।

computer kaise chalate hai hindi

कंप्यूटर चालू कैसे करे

कंप्यूटर को Switch on करना बहुत ही आसान होता है।

1. सबसे पहले आपको Computer के Main Switch को On करना होता है।

2. वहीँ आपको UPS का button दबाना होता है।

3. अब CPU का Power Button दबाएँ।

4. इससे Computer boot होने लगता है और बाद में आपके सामने Login Screen आ जाता है।

5. अब आप Password enter कर main screen dashboard में प्रवेश सकते हैं।

कंप्यूटर को Switch off / Shut down कैसे करे

चलिए अब जानते हैं की Computer को Switch Off कैसे करें।

1. सबसे पहले आपको निचे Windows Button को click करना होता है।

2. इसे click करने पर आपको Power Button दिखाई पड़ जायेगा।

3. उसे click करें, ऐसा करना पर आपको shut down का option दिखाई पड़ेगा।

4. बस Shut Down का option click करना है और Computer automatically ही shut down होने लगेगा।

कंप्यूटर में Microsoft Word Open कैसे करे

यदि आप अपने Computer में Microsoft Word Open करना चाहते हैं तब –

1. आपको Windows button को click करना होगा।

2. फिर आप Search button पर Microsoft Word type करें।

3. ऐसा करने पर आपके सामने Microsoft Word का option दिखाई पड़ेगा।

4. इसे click करने पर Microsoft Word खुल जायेगा।

कंप्यूटर में Internet कैसे चलाते हैं

यदि आपका computer पहले से ही Internet से जुड़ा हुआ है, तब : –

1. आपको बस Internet को इस्तमाल करने के लिए Browser (Google Chrome, Opera, mozilla firefox इत्यादि) चाहिए।

2. Chrome open करने के आपको windows button पर click करना होगा।

• फिर आप Search button पर Google Chrome type करें।

3. अब आपके सामने Google Chrome का option आएगा, इसे click करने पर Chrome Open हो जायेगा।

4. अब आप इस browser का इस्तमाल Internet browse करने के लिए कर सकते हैं।

कंप्यूटर में Software Install कैसे करे

यहाँ पर आप जानेंगे की Computer में Software Install करते हैं।

1. यदि आप कोई Software को अपने computer में install करना चाहते हैं, तब आपको उन्हें पहले download करना होता है Internet से।

2. एक बार आप Software को download कर लें तब वो असल में उस software का .exe file होती है।

3. यदि आपको उसे install करना हो तब उस .exe file पर double click करना होता है।

4. आपके सामने install प्रारंभ करने के option दिखाई पड़ता है, जिसे आपको click कर आगे बढ़ने होता है।

5. अब आपके सामने कुछ option आयेंगे जिसे की आपको अपने सुविधा और जरूरत के अनुसार में चुनना होता है।

6. अंत में Software computer पर install हो ही जाता है।

कंप्यूटर में Software Uninstall कैसे करे

चलिए अब जानते हैं की Software को Uninstall कैसे किया जाता है।

1. सबसे पहले Windows button को click करें।

2. Search Tab में Control Panel पर click करें।

3. अब आपके सामने Control Panel का Window Open हो जायेगा।

4. अब आपको programs में click करना है और उसके बाद uninstall a program पर।

5. ऐसा करने पर आपके सामने सभी Installed Programms की List उभर के सामने आ जाएगी।

6. अब जो भी software को uninstall करना है उसे right click करें. फिर uninstall का option चुन लें।

7. अब उस software application का uninstalling process चालू हो जायेगा।

8. फिर अंत में वो software uninstall भी हो जायेगा।

कंप्यूटर में ईमेल Send कैसे करे

यदि आप अपने Computer से Email Send करना चाहते हैं, तब

1. आपको पहले कोई भी Browser खोलना है।

2. उसमें search tab पर Email का website type करना है. उदाहरण के लिए gmail.com

3. अब आपके सामने उस Email की website खुल जाएगी, वहीँ enter करने के लिए आपको email id और password enter करना होता है।

4. फिर आपके सामने आपके gmail का dashboard खुल जायेगा।

5. अब आपको Compose Email पर click करना होता है।

6. वहीँ to वाले जगह में आपको उस व्यक्ति का email id भरना होता है जिसे की आप email send करना चाहते हैं।

7. Subject में Email का उद्देश्य लिखना होता है।

8. वहीँ content में आप अपना email type कर सकते हैं।

9. फिर निचे send का option होता है. जिसे click करने पर आपका email send हो जायेगा।

कंप्यूटर में नेट कैसे चलाये?

1. कंप्यूटर में इंटरनेट का प्रयोग करने हेतु आपका मोबाइल इंटरनेट से connected होना चाहिए।

2. आप कंप्यूटर में Wi-Fi router या Hotspot से इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं या फिर आप अपने मोबाइल में डाटा केबल का भी उपयोग करके कंप्यूटर को इंटरनेट से कनेक्ट कर सकते हैं।

3. इंटरनेट कनेक्शन होने के साथ साथ आपके कंप्यूटर में एक ब्राउज़र होना चाहिए. जैसे Google Chrome को अपने कंप्यूटर में ओपन करें।

4. अब आप यहां ब्राउज़र के Search Bar में कुछ भी टाइप करते हैं आपको रिजल्ट में वह Show हो जाता है।

इस तरह आप मोबाइल की तरह ही कंप्यूटर में भी आसानी से इंटरनेट उपयोग कर पाएंगे।

कंप्यूटर की कार्य प्रणाली

कंप्यूैटर के कार्यप्रणाली को समझने के लिए आपको इसके प्रक्रिया को समझना होगा, कैसे एक प्रक्रिया के बाद दूसरा प्रक्रिया होता है।

इनपुट (Input) → प्रोसेसिंग (Processing) → आउटपुट (Output)

1. Input का मतलब होता है, वो सभी data जो की आप input devices के इस्तमाल से computer में feed करते हैं।

2. Processing में computer आपके द्वारा feed किया गया data को processor और softwares के मदद से उनकी process करता है, जो की computer का मुख्य भाग होता है. ये सभी चीज़ें computer के द्वारा की जाती है।

3. Output का मतलब होता है की आपके द्वारा feed की गयी input को process करने के बाद जब computer उसे आपके सामने रखता है output devices के द्वारा. ये वो अंतिम परिणाम होता है जिसके लिए अप computer का इस्तमाल कर रहे होते हैं।

कंप्यूटर चलाना सीखना क्यूँ जरुरी है?

आज का समय कंप्यूटर का युग कहलाता है. ऐसा इसलिए क्यूंकि आप कोई भी क्षेत्र में चले जाएँ सभी में Computers का भरपूर इस्तमाल किया जा रहा है. और हो भी क्यूँ न जब ये computer का इस्तमाल होता है तब हमारे सभी कार्य बहुत ही जल्द और कम समय में हो जाते हैं।

जहाँ पहले इंसानों द्वारा इन सभी कार्यों को करने में काफी समय लगता था वहीँ आज कुछ ही पलों में इन्हें इन machines के द्वारा कर दिया जाता है. वहीँ ऐसे समय में अगर आपको computer चलाना नहीं आता है तब आप जरुर ही औरों से पीछे हो जायेंगे. वो कहते हैं न की समय के साथ चलना जुरुरी होता है वरना समय आपके आगे निकल जायेगा. जो की आपको जरुर ही मंजूर नहीं होगा।

बस इसे में ही बुद्धिमानी है की अगर आपको कंप्यूटर चलाना नहीं आता है तब जल्द से जदल इसे सीख लें. क्या पता आप ये कब काम में आ जाये।

Computers का इस्तमाल सभी fields में हो रहा है, फिर चाहे वो कृषि हो, education हो, या फिर खाना बनाना हो. सभी स्थानों में आपको computer का इस्तमाल जरुर से आना चाहिए. आप किसी भी company के देख लें सभी में एक minimum requirement computer education की जरुर होती है.

उन्हें ये चाहिए ही होता है की उनके employee पहले से ही computer educated हों जिससे उन्हें ज्यादा फायेदा मिल सके अपने काम में. इसलिए कई बार आपको सीधे computer typing test से गुजरना भी पड़ता है।

वैसे computer का basic नॉलेज होना कोई बड़ी बात नहीं है, इसे कोई भी सीख सकता है और आपको इसके लिए कहीं कोई course join करना भी नहीं पड़ता है।

इसे आप खुद भी अपने घर में internet के मदद से सीख सकते हैं. बस चाहिए तो आपको इसे सीखने की लगन. अगर वो हैं तब आसानी से आप कुछ दिनों में computer expert बन सकते हैं।

कंप्यूटर चलाना कैसे सीखें (आसान तरीकें)

यदि आप खुद भी Computer सीखना चाहते हैं तब ये आप आसानी से कर सकते हैं। ऐसे बहुत से विकल्प हैं जहां से की आप कंप्यूटर चलाना सीख सकते हैं। यहाँ नीचे में आप लोगों को कुछ ऐसे ही तरीकों के विषय में बताने वाला हूँ जिसे पालन कर आप आसानी से ये कर सकते हैं।

YouTube से सीखें

आप सभी को शायद ये बात पता हो की YouTube इन्टरनेट का सबसे बड़ा video database है. इसमें आपको बहुत से categories के videos देखने को मिल सकते हैं।

यदि आप computer के विषय में सीखना चाहें तब learn computer in Hindi type करें और आपके सामने बहुत से videos उपस्तिथ हो जायेंगे. जिन्हें देखकर आप आसानी से computer कैसे चलाते हैं सीख सकते हैं।

Google Uncle से

जी हाँ दोस्तों आप Internet में Google Search Engine का इस्तमाल कर अपने मन चाहे courses सीख सकते हैं. फिर वो चाहे तो computer की knowledge ही क्यूँ न हो।

इसके लिए बस आपको Google के search bar में Learn Computer in hindi, कंप्यूटर कैसे चलाते हैं जैसे कुछ भी type कर सकते हैं. जल्द ही आपको Google Uncle आपको वो सभी sites के link प्रदान कर देगा जिनका इस्तमाल कर आप आसानी से Computer चलाना सीख सकते हैं।

Android Apps के मदद से

Google Play Store में ऐसे बहुत से Apps से जो की computer के विषय में बढ़िया जानकारी प्रदान करते हैं. समय है अपने SmartPhone का उचित उपयोग करने का। इन Education apps को download कर आप आसानी से Computer चलाने से लेकर उसपर काम कैसे किया जाता है, सभी चीज़ें सीख सकते हैं।

Online Courses या Offline Courses से

दुनिया जब Online का है तब आप भी Internet का पूर्ण इस्तमाल Computer सिखने के लिए कर सकते हैं. ऐसे बहुत से Free Online Courses मेह्जुद हैं Internet पर जो की आपको computer in hindi से सम्बंधित सभी जानकारी मुफ्त ही प्रदान करते हैं. वहीँ आप उनसे अपने doubts भी पूछ सकते हैं।

वहीँ यदि आप Offline इसे सीखना चाहें तब आपको कोई न कोई Computer Institute को join करना होता है. वहां पर आपको Computer के courses पढने को मिलता है. यदि आप चाहें तो अपने locality के किसी अच्छे computer institute में join करना होगा।

बच्चों को कंप्यूटर चलाना कैसे सिखाएं?

बच्चों को कंप्यूटर चलाना सीखने के लिए आप YouTube पर उन्हें Computer चलाने वाले video दिखा सकते हैं। बच्चे video देखकर ज़्यादा सीखते हैं।

क्या कंप्यूटर की पढ़ायी कर career बनाया जा सकता है?

जी हाँ, आप कंप्यूटर की पढ़ायी कर career बना सकते हैं। इसके लिए आप BCA, PGDCA, MCA, BSc (Computer Science), BTech (Computer Science) जैसे professional courses की पढ़ायी कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख कंप्यूटर कैसे चलाते हैं जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह post कंप्यूटर चलाना कैसे सीखें पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

Leave a Comment

Comments (56)

  1. Mene Bcs ko admission kiya he or muze computer ka koi bhi knowledge nahi to muze Bcs ke liye konsa computer course Karna hoga plz reply me

    Reply
    • Ise bas directly USB port ke sath jodna hota hai aapke computer ya laptop ke sath. Hey Ravi, ask your questions on our forum ask.hindime.net

      Reply