क्या आपको कंप्यूटर चलाना सीखना है, Computer की basic understanding तो होगी ही, Computer में typing करना आता ही होगा क्यूँ? ऐसे बहुत से सवालों का सामना आपने जरुर से बहुत Interviews में किया होगा. और हो भी क्यूँ न आज के computer युग में computers की basic जानकारी रखना तो सभी की जिम्मेदारी है.
लेकिन इसका एक दूसरा पहलु भी है वो ये की हम में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें की computer के विषय में कोई भी जानकारी नहीं है. उन्होंने बस इसे दुसरे से ही देखा हुआ है, लेकिन उन्हें कभी इसे चलाने का मौका नहीं मिला. जिसके कारण उन्हें ये नहीं पता की आखिर में Computer कैसे चलाते हैं?
वैसे ये तो होगा ही क्यूंकि जिन्होंने कभी computer को हाथ नहीं लगाया है उनसे आप ये कैसे उम्मीद कर सकते हैं की वो computer चला सकते हैं. लेकिन फिर भी tension लेने वाली कोई बात नहीं क्यूंकि हर किसी को सभी चीज़ों के विषय में पता हो ये जरुरी नहीं. लेकिन यदि जरुरत पड़े तो उसे सीखा भी जा सकता है.
बस ऐसी ही positive विचार अगर अपने मन में रखें तो यकीं मानिये आपके सामने ऐसी कोई भी skill नहीं जिसे की आप सीख नहीं सकते हैं. बस आपको उसे सीखने की आस होनी चाहिए. इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ की आप लोगों को जिन्हें की Computer के विषय में कुछ भी न पता हो, उन्हें ये सीखाया जाये की कैसे को आसानी से computer चला सकते हैं.
इसके अलावा में आपको कंप्यूटर चलाना सीखे की जानकारी भी प्रदान करने वाला हूँ जो की आपको काफी मदद प्रदान करने वाली है Computer चलाने में. इसलिए article को पुरे ध्यान से पढ़ें ताकि कोई भी चीज़ आपके चुक न जाये. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं.
Computer Basics in Hindi
कंप्यूटर चलाना सीखने से पहले आपको computer से सम्बंधित कुछ जानकारी के विषय में जानना होगा. Computer के basics में आपको computer, उसके parts, computer का function इत्यादि के विषय में जानना होता है. इन सभी को जानने से computer चलाने में आसानी होती है.
कंप्यूटर क्या है?
कंप्यूटर चलाने से पहले आपको ये जरुर से समझना होगा की आखिर में Computer होता किया है.
असल में Computer का शब्द अंग्रेजी के “Compute” शब्द से बना है, जिसका अर्थ होता है है “गणना”, करना. इसीलिए हिंदी में Computer को गणक या संगणक या अभिकलक यंत्र भी कहा जाता है.
कंप्यूटर का अविष्काार मुख्य रूप से Calculation करने के लिये हुआ था, या फिर आप इसे एक Calculation करने वाली मशीन भी कह सकते हैं.
कंप्यूटर के प्रमुख भाग
अगर Computer के parts की जाये तो ये मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं.
Internal Parts : ये वो parts होते हैं जो की computer के भीतर स्तिथ होते हैं. ये थोड़े shophesticated होते हैं इसलिए इन्हें cabinet के भीतर रखा जाता है. साथ में computer का सभी processing वाला काम इन्ही के द्वारा किया जाता है. उदाहरण के लिए, CPU, Mother Board, Drives इत्यादि.
External Parts : ये वो parts होते हैं जो की computer के बहार आपको देखने को मिल जाता है. ये बहुत ही hard और robust होते हैं और इनका इस्तमाल users के द्वारा किया था है computer को data feed करने के लिए. उदाहरण के लिए, Monitor, Mouse, Keyboard, Printer, Speaker इत्यादि.
OutPut Devices vs InPut Devices
आउटपुट डिवाइस वो devices होते हैं जिनका इस्तमाल computer के processed results को बहार users को दिखाने के लिए होता है. इसमें सबसे बेहतर उदाहरण है Monitor. Output Devices के उदाहरण
1. मोनीटर
2. स्पीकर
3. प्रिन्टर
4. प्रोजेक्टर
5. हेडफोन
6. प्रिंटर
इनपुट डिवाइस उन devices को कहा जाता है जिनका इस्तमाल user के द्वारा computer में data feed करने के लिए किया जाता है. Input Devices के उदाहरण
1. माऊस
2. की-बोर्ड
3. स्केनर
4. डी.वी.डी.ड्राइव
5. पेनड्राईव
6. कार्डरीडर
7. माइक्रोफोन
1. Keyboard
Keyboard का इस्तमाल मुख्य रूप से Computer में type करने के लिए होता है. इसके बिना भी computer चल सकता है लेकिन लिखने में आपको परेशानी आ सकती है.
2. Mouse
Mouse को एक pointing device भी कहा जाता है. इसके मदद से हम cursor को आसानी से एक जगह से दुसरे जगह move कर सकते हैं. ये दिखने में एक चूहे के आकार के होने के कारण इसे mouse नाम प्रदान किया गया है.
3. UPS
UPS एक ऐसा device होता है जो की जरुरत के समय में computer को electric power प्रदान करता है. मतलब की अगर electricity चली जाये तो आपका computer तुरंत बंद नहीं होता, बल्कि इसे बंद होने में कुछ समय लगता है जिसके लिए UPS जिम्मेदार होता है. इसके बिना भी computer चल सकता है जब electricity मेह्जुद हो.
4. Monitor
Monitor दिखने में एक TV के तरह होता है. इसका मुख्य कार्य सभी चीज़ों को दिखाने के लिए होता है. ये बहुत से प्रकार के होते हैं जैसे की LED, LCD या Plasma. Monitor के बिना भी computer चल तो सकता है लेकिन आपको कुछ दिखाई नहीं पड़ेगा की हो क्या रहा है.
5. CPU
CPU ( Central Processing Unit ) इसे computer का मस्तिष्क भी कहा जाता है. Computer की सभी processing का काम CPU द्वारा ही किया जाता है. बिना CPU के computer का कोई भी कार्य संभव नहीं है. सभी devices CPU से connected होते हैं.
6. Scanner
Scanner या Image Scanner एक ऐसा device होता है जिसका काम ही होता है documents की scanning करना. एक बार आप scan कर लें तब उस document की एक e copy computer के memory में store हो जाती है. जिसे की आप बाद में जब चाहे print कर सकते हैं.
7. Printer
Printer का इस्तमाल computer में documents या photos को print कराने के लिए होता है. बिना Printer के ही computer चल सकता है.
कंप्यूटर की कार्य प्रणाली
कंप्यूैटर के कार्यप्रणाली को समझने के लिए आपको इसके प्रक्रिया को समझना होगा, कैसे एक प्रक्रिया के बाद दूसरा प्रक्रिया होता है.
इनपुट (Input) → प्रोसेसिंग (Processing) → आउटपुट (Output)
1. Input का मतलब होता है, वो सभी data जो की आप input devices के इस्तमाल से computer में feed करते हैं.
2. Processing में computer आपके द्वारा feed किया गया data को processor और softwares के मदद से उनकी process करता है, जो की computer का मुख्य भाग होता है. ये सभी चीज़ें computer के द्वारा की जाती है.
3. Output का मतलब होता है की आपके द्वारा feed की गयी input को process करने के बाद जब computer उसे आपके सामने रखता है output devices के द्वारा. ये वो अंतिम परिणाम होता है जिसके लिए अप computer का इस्तमाल कर रहे होते हैं.
कंप्यूटर चलाना सीखना क्यूँ जरुरी है?
आज का समय कंप्यूटर का युग कहलाता है. ऐसा इसलिए क्यूंकि आप कोई भी क्षेत्र में चले जाएँ सभी में Computers का भरपूर इस्तमाल किया जा रहा है. और हो भी क्यूँ न जब ये computer का इस्तमाल होता है तब हमारे सभी कार्य बहुत ही जल्द और कम समय में हो जाते हैं.
जहाँ पहले इंसानों द्वारा इन सभी कार्यों को करने में काफी समय लगता था वहीँ आज कुछ ही पलों में इन्हें इन machines के द्वारा कर दिया जाता है. वहीँ ऐसे समय में अगर आपको computer चलाना नहीं आता है तब आप जरुर ही औरों से पीछे हो जायेंगे. वो कहते हैं न की समय के साथ चलना जुरुरी होता है वरना समय आपके आगे निकल जायेगा. जो की आपको जरुर ही मंजूर नहीं होगा.
बस इसे में ही बुद्धिमानी है की अगर आपको कंप्यूटर चलाना नहीं आता है तब जल्द से जदल इसे सीख लें. क्या पता आप ये कब काम में आ जाये.
Computers का इस्तमाल सभी fields में हो रहा है, फिर चाहे वो कृषि हो, education हो, या फिर खाना बनाना हो. सभी स्थानों में आपको computer का इस्तमाल जरुर से आना चाहिए. आप किसी भी company के देख लें सभी में एक minimum requirement computer education की जरुर होती है. उन्हें ये चाहिए ही होता है की उनके employee पहले से ही computer educated हों जिससे उन्हें ज्यादा फायेदा मिल सके अपने काम में. इसलिए कई बार आपको सीधे computer typing test से गुजरना भी पड़ता है.
वैसे computer का basic नॉलेज होना कोई बड़ी बात नहीं है, इसे कोई भी सीख सकता है और आपको इसके लिए कहीं कोई course join करना भी नहीं पड़ता है.
इसे आप खुद भी अपने घर में internet के मदद से सीख सकते हैं. बस चाहिए तो आपको इसे सीखने की लगन. अगर वो हैं तब आसानी से आप कुछ दिनों में computer expert बन सकते हैं.
कंप्यूटर कैसे चलाते हैं
Computer को चलाना बिलकुल ही आसान होता है बस आपको कुछ steps का पालन करना होता है, जिससे की आप computer में बहुत से कार्य कर सकते हैं.
कंप्यूटर चालू कैसे करे
कंप्यूटर को Switch on करना बहुत ही आसान होता है.
1. सबसे पहले आपको Computer के Main Switch को On करना होता है.
2. वहीँ आपको UPS का button दबाना होता है.
3. अब CPU का Power Button दबाएँ.
4. इससे Computer boot होने लगता है और बाद में आपके सामने Login Screen आ जाता है.
5. अब आप Password enter कर main screen dashboard में प्रवेश सकते हैं.
कंप्यूटर को Switch off / Shut down कैसे करे
चलिए अब जानते हैं की Computer को Switch Off कैसे करें.
1. सबसे पहले आपको निचे Windows Button को click करना होता है.
2. इसे click करने पर आपको Power Button दिखाई पड़ जायेगा.
3. उसे click करें, ऐसा करना पर आपको shut down का option दिखाई पड़ेगा.
4. बस Shut Down का option click करना है और Computer automatically ही shut down होने लगेगा.
कंप्यूटर में Microsoft Word Open कैसे करे
यदि आप अपने Computer में Microsoft Word Open करना चाहते हैं तब –
1. आपको Windows button को click करना होगा.
2. फिर आप Search button पर Microsoft Word type करें.
3. ऐसा करने पर आपके सामने Microsoft Word का option दिखाई पड़ेगा.
4. इसे click करने पर Microsoft Word खुल जायेगा.
कंप्यूटर में Internet कैसे चलाते हैं
यदि आपका computer पहले से ही Internet से जुड़ा हुआ है, तब : –
1. आपको बस Internet को इस्तमाल करने के लिए Browser (Google Chrome, Opera, mozilla firefox इत्यादि) चाहिए.
2. Chrome open करने के आपको windows button पर click करना होगा.
• फिर आप Search button पर Google Chrome type करें.
3. अब आपके सामने Google Chrome का option आएगा, इसे click करने पर Chrome Open हो जायेगा.
4. अब आप इस browser का इस्तमाल Internet browse करने के लिए कर सकते हैं.
कंप्यूटर में Software Install कैसे करे
यहाँ पर आप जानेंगे की Computer में Software Install करते हैं.
1. यदि आप कोई Software को अपने computer में install करना चाहते हैं, तब आपको उन्हें पहले download करना होता है Internet से.
2. एक बार आप Software को download कर लें तब वो असल में उस software का .exe file होती है.
3. यदि आपको उसे install करना हो तब उस .exe file पर double click करना होता है.
4. आपके सामने install प्रारंभ करने के option दिखाई पड़ता है, जिसे आपको click कर आगे बढ़ने होता है.
5. अब आपके सामने कुछ option आयेंगे जिसे की आपको अपने सुविधा और जरूरत के अनुसार में चुनना होता है.
6. अंत में Software computer पर install हो ही जाता है.
कंप्यूटर में Software Uninstall कैसे करे
चलिए अब जानते हैं की Software को Uninstall कैसे किया जाता है.
1. सबसे पहले Windows button को click करें.
2. Search Tab में Control Panel पर click करें.
3. अब आपके सामने Control Panel का Window Open हो जायेगा.
4. अब आपको programs में click करना है और उसके बाद uninstall a program पर.
5. ऐसा करने पर आपके सामने सभी Installed Programms की List उभर के सामने आ जाएगी.
6. अब जो भी software को uninstall करना है उसे right click करें. फिर uninstall का option चुन लें.
7. अब उस software application का uninstalling process चालू हो जायेगा.
8. फिर अंत में वो software uninstall भी हो जायेगा.
कंप्यूटर में ईमेल Send कैसे करे
यदि आप अपने Computer से Email Send करना चाहते हैं, तब
1. आपको पहले कोई भी Browser खोलना है.
2. उसमें search tab पर Email का website type करना है. उदाहरण के लिए gmail.com
3. अब आपके सामने उस Email की website खुल जाएगी, वहीँ enter करने के लिए आपको email id और password enter करना होता है.
4. फिर आपके सामने आपके gmail का dashboard खुल जायेगा.
5. अब आपको Compose Email पर click करना होता है.
6. वहीँ to वाले जगह में आपको उस व्यक्ति का email id भरना होता है जिसे की आप email send करना चाहते हैं.
7. Subject में Email का उद्देश्य लिखना होता है.
8. वहीँ content में आप अपना email type कर सकते हैं.
9. फिर निचे send का option होता है. जिसे click करने पर आपका email send हो जायेगा.
कंप्यूटर चलाना कैसे सीखें (आसान तरीकें)
यदि आप खुद भी Computer सीखना चाहते हैं तब ये आप आसानी से कर सकते हैं. यहाँ नीचे में आप लोगों को कुछ ऐसे ही तरीकों के विषय में बताने वाला हूँ जिसे पालन कर आप आसानी से ये कर सकते हैं.
YouTube से सीखें
आप सभी को शायद ये बात पता हो की YouTube इन्टरनेट का सबसे बड़ा video database है. इसमें आपको बहुत से categories के videos देखने को मिल सकते हैं.
बहुत से लोगों को लगता है की youtube केवल एक entertainment source हैं, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है क्यूंकि यहाँ पर आप केवल computer ही नहीं बल्कि कोई भी चीज़ जिसे आप सीखना चाहें सीख सकते हैं.
यदि आप computer के विषय में सीखना चाहें तब learn computer in Hindi type करें और आपके सामने बहुत से videos उपस्तिथ हो जायेंगे. जिन्हें देखकर आप आसानी से computer कैसे चलाते हैं सीख सकते हैं.
Google Uncle से
जी हाँ दोस्तों आप Internet में Google Search Engine का इस्तमाल कर अपने मन चाहे courses सीख सकते हैं. फिर वो चाहे तो computer की knowledge ही क्यूँ न हो.
इसके लिए बस आपको Google के search bar में Learn Computer in hindi, कंप्यूटर कैसे चलाते हैं जैसे कुछ भी type कर सकते हैं. जल्द ही आपको Google Uncle आपको वो सभी sites के link प्रदान कर देगा जिनका इस्तमाल कर आप आसानी से Computer चलाना सीख सकते हैं.
Computer Course in Hindi
Android Apps के मदद से
Google Play Store में ऐसे बहुत से Apps से जो की computer के विषय में बढ़िया जानकारी प्रदान करते हैं. समय है अपने SmartPhone का उचित उपयोग करने का. इन Education apps को download कर आप आसानी से Computer चलाने से लेकर उसपर काम कैसे किया जाता है, सभी चीज़ें सीख सकते हैं.
Online Courses या Offline Courses से
दुनिया जब Online का है तब आप भी Internet का पूर्ण इस्तमाल Computer सिखने के लिए कर सकते हैं. ऐसे बहुत से Free Online Courses मेह्जुद हैं Internet पर जो की आपको computer in hindi से सम्बंधित सभी जानकारी मुफ्त ही प्रदान करते हैं. वहीँ आप उनसे अपने doubts भी पूछ सकते हैं.
Search करने के लिए आप Free Hindi Computer Course type कर Google में इन्हें search कर सकते हैं.
वहीँ यदि आप Offline इसे सीखना चाहें तब आपको कोई न कोई Computer Institute को join करना होता है. वहां पर आपको Computer के courses पढने को मिलता है. यदि आप चाहें तो अपने locality के किसी अच्छे computer institute में join करना होगा.
कंप्यूटर चलाना कैसे सीखें
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख कंप्यूटर कैसे चलाते हैं जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.
यदि आपको यह post कंप्यूटर चलाना कैसे सीखें पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
Sir apka no. Mil sakta he kya
Agar ha to is no. Par msg karna plz. Sir 9011896381
Ask your questions on forum ask.hindime.net
wonder full step sir ji
Welcome. Keep reading our blog for knowledge wo bhi bilkul free.
Keybord ka upyog kaise kara
Ise bas directly USB port ke sath jodna hota hai aapke computer ya laptop ke sath. Hey Ravi, ask your questions on our forum ask.hindime.net
Bohut hi bariya tarika bataya sir computer shikne ka thank you sir
Sir mujhe ata tha pr ab practices ni ho payi Kafi time see aur mujhe ab dikat aa rahi hai sikhane Mai
Thanks sir
Good job dear
Achchi baat
Hindu computer typping
Thanks sir
sir aapne ne bahut hi badiya tarike se computer chalana sikhate hai
Thank you sir ji
Thanku sir ji
Good sir
V nice sir
Tq bhai itna jankari ke liye
thanks ser ji computer ki knowledge ke liye
Thanks sir Ji computer ki basic knowledge dene k liye
THANKS BHAYA APNE HUM LOGON KO COMPUTER CHALANA SIKHAYA
nice way to describe
Nice Information sir
bahut hi badhiya tarikon se aapne computer chalana sikhaya hai
Nice post sir bahot hi achhese se bataya ki computer kya hai aur kaise use hota hai.