आखिर खुद की वेबसाइट कैसे बनाएं? Internet के बारे में कौन नहीं जानता है. इसमें हम कोई भी जानकारी जानना चाहें तो उसे प्राप्त कर सकते हैं. वहीँ जो जानकरी हमें search engine प्रदान करती है वो कहीं से तो आते हैं, या किसी ने तो लिखकर publish किया है तभी हमें वो पढने के लिए उपलब्ध हैं. जी हाँ दोस्तों में जिस information sources की बात कर रहा हूँ उसे Websites कहते हैं. लेकिन अक्सर लोगों के मन में ये सवाल जरुर होता है की ये Website कैसे बनती है. इसका एक आसान सा जवाब नहीं है क्यूंकि Website को बनाने की एक पूरी प्रक्रिया होती है. और इसे समझने के लिए आपको यह article Website कैसे बनती है जरुर से पढनी चाहिए।
Internet Users होने के नाते आपने भी बहुत से Websites देखे होंगे लेकिन क्या आपको मालूम है की ये वेबसाइट कैसे बनाएँ? यदि नहीं तो चिंता करने की कोई भी जरुरत नहीं है क्यूंकि आज हम इसी विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे जिससे हमे Website क्या है के साथ साथ ये कैसे बनायीं जाती है, उसके बारे में भी जानकारी मिल जाएगी. इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को वेबसाइट कैसे बनाते हैं हिंदी में के बारे में कुछ तथ्य बताई जाये. क्या पता आपको इसमें कुछ नया सीखने को मिल जाये. तो फिर देरी किस बात की चलिए शुरू करते हैं और Website कैसे बनती है के बारे में पूरी जानकरी प्राप्त करते हैं।
वेबसाइट क्या है?
एक Website web pages का collection होता है (Web Pages: ऐसे documents जिन्हें की Internet के द्वारा access किया जाता है), जो की आप अभी एक ऐसा ही अपने सामने देख रहे हैं. एक web page वही होता है जिसे की आप अपने screen में देखते हैं जब आप एक web address को type करते हैं, किसी एक link पर click करते हैं, या कोई query एक search engine में खोजते हैं. एक web page में कोई भी प्रकार का information हो सकता है जिसमें की text, color, graphics, animation और sound मुख्य रूप से होते हैं।
जब आपको कोई अपना web address देता है, तब generally ये उस website का home page होता है. इसमें आपको उस website में क्या है उसके विषय में जानकारी प्रदान करता है. उस home page से, आप चाहें तो अलग अलग sections को जा सकते हैं और दुसरे contents को पढ़ सकते हैं. एक website में एक page, या बहुत सारे pages हो सकते हैं, ये निर्भर करता है की उस website का owner visitors को क्या प्रदान करना चाहता है. अक्सर Websites ज्यादा information होते हैं।
क्यूँ लोग Websites Visit करते है?
आमतोर से पाया गया है की, लोग मुख्यरूप से दो कारणों के कारण ही websites देखना पसदं करते हैं :
1. उन्हें अपने जरुरत की information की तलाश रहती है. वो कुछ भी हो सकती है जैसे की एक student अपने एक school home work के लिए किसी एक पक्षी के बारे में चित्र ढूंड रहा है, या कोई किसी product की price check कर रहे हैं, या एक लड़का एक नए सहर में किसी address को ढूंड रहा है।
2. एक task को complete करने के लिए. Visitors को एक latest मोबाइल की तलाश है अपने खरीदने के लिए, किसी गाने या movie को download करने के लिए जिसे वो बाद में देखना चाहते हैं, या किसी एक online discussion में भाग लेने के लिए।
इसमें जो मुख्य बात होता है याद रखने के लिए वो ये की कोई भी website अपने लिए नहीं बनाता है, हमेशा ये दूसरों को जानकारी प्रदान करता है. इसलिए यदि आप site बना रहे हैं तब अपने लिए content मत लिखिए बल्कि अपने visitors के लिए लिखिए की उन्हें क्या चाहिए. इससे आपकी website की पॉपुलैरिटी ज्यादा बढ़ेगी।
वेबसाइट कैसे बनाते हैं?
एक बार आपने अपना Website Design कर लिया और बना लिया फिर बात आता है की कैसे अपने Website को launch करें. ये प्रक्रिया थोडा tricky हो सकता है अगर आपको ये नहीं पता की कैसे websites को place किया जाता है, कैसे उसे internet में host किया जाता है, on the Internet, इसलिए आपको ये सभी चीज़ों को बड़े आराम से सीखना पड़ेगा।
ये तो आप जानते ही होंगे की किसी भी website की सबसे महत्वपूर्ण aspect होती है उसका content, लेकिन ये भी बहुत जरुरी होता है की इसके intended audience तक वो information पहुंचे या visitors आपके site तक आसानी से पहुँच सके और उन्हें उनकी जरुरत की information मिल सके जिनकी उन्हें तलाश है।
सलिए अपने website को launch करने से पहले आपको उन्हें अच्छे से check करना चाहिए की वो website thoroughly optimised है भी या नहीं, जिससे वो नए visitors को attract कर सके और साथ में उनकी activities को track भी कर सके. चलिए इस पूरी procedure को सठिक रूप से समझते हैं, जिससे आपको website launch करने में कोई भी तकलीफ का सामना न करना पड़े. तो चलिए जानते है के वेबसाइट कैसे बनती है।
1. एक डोमेन नाम Select और Register करें
एक ऐसा domain name का चुनाव करें जो की brief, easy to remember (आसानी से याद रहता हो) और जो की आपके website content को suit करे. कुछ common top-level domains में होते हैं .com, .edu, .org, and .net, जो की stand करते हैं commercial, education, organization, और network respectively के तोर पर. कोशिश करें की top-level domain को अपने website के purpose के लिए match करें. लेकिन, कुछ top-level domains में कोई real restrictions नहीं होती है (जैसे की org और com), इसलिए अगर आप जिस नाम को लेना चाहते हैं एक domain में, वो दुसरे domain में available भी हो।
2. अपने लिए सही Web Hosting को पहले ढूंढे, Choose करें और फिर खरीदें
उचित host का चुनाव करें और जरुरी के bandwidth को secure भी करें जो की आपके website के smooth running के लिए necessary होता है, एक expected मात्रा की traffic के लिए. अब आप सोच रहे होंगे की ये Bandwidth क्या होता है? तब Bandwidth का अर्थ होता है की एक given time period में कितनी amount की data transfer होने के लिए allow किया जा सकता है. इसे ही bandwidth कहा जाता है।
जैसे जैसे आपकी website बड़ी होगी, वैसे वैसे आपको भी अपनी website की bandwidth को बढ़ाना होगा जिससे visitors को कोई तकलीफ न हो website देखने में, अन्यथा वो lag experience कर सकते हैं, जिससे की उनकी user experience ख़राब हो जायेगा और वो आपके website पर नहीं आयेंगे. बहुत से hosting companies आपको software भी प्रदान करते हैं जो की आपको website बनाने में मदद करती है।
3. अपने Website Files की एक Backup Copy तैयार करे
अपने website files की एक backup copy अपने पास भी रखें अपने hard drive में जिसे केवल आप ही देख और इस्तमाल कर सकते हैं editing के लिए, वहीँ एक copy web host में होता है दूसरों के view करने के लिए internet के माध्यम से।
अगर एक user को आपके website में जरुरत की कोई भी चीजें नहीं मिली 30 seconds के भीतर तब हो सकता है की वो कभी भी आपके website में और वापस न आये. इसलिए जरुरी है की आप अपने website को ठीक तरीके से Organize करें specific sections में और links का भी सही रूप से इस्तमाल करें जिससे की एक page से दुसरे में navigate करना आसान हो।
5. अपने Code को Validate करे
आपके Website में इस्तमाल हुए HTML, CSS, XHTML, JavaScript, और XML codes को validate करें ताकि ये पता चल सके की आपके website में सभी clean code और वो सही रूप से function करें visitors के लिए जैसे की उन्हें करना चाहिए. वैसे Internet में बहुत से programs available हैं जो की इस प्रकार के codes को online validate करते हैं।
6. एक Sitemap का सही तरीके से Implement करे
Sitemap बहुत मदद प्रदान करती है search engines को, जिससे की वो website को accurately indexing कर सकें. एक site map, एक collection होता है various URLs का जो की आपके Websites के ही होते हैं. एक Site Map को create करने पर, ये allow करते हैं search bots को आपके website के essential pages को ढूंडकर उन्हें display करते हैं।
7. अपने Website को अलग-अलग Web Browsers में Test करें
आपको अपने website को thoroughly test करना चाहिए ये confirm करने के लिए की उसका design और page structure ठीक तरीके से display होता है या नहीं जैसे की उसे होना चाहिए. Specifically, आपको अपने website को ज्यादा popular browsers, जिसमें की Chrome, Firefox, Internet Explorer, Opera, और Safari, में देखना चाहिए क्यूंकि इन्ही browsers का ही इस्तमाल ज्यादा तोर से users Internet को browse करने के लिए करते हैं।
8. इस बात का ख़ास रखें की आप SEO-Friendly Code का ही इस्तमाल करे
हमेशा दोनों Meta और ALT tags का इस्तमाल करने अपने articles में ये ensure करने के लिए की आपकी website न केवल user searches में appear हो बल्कि उसके साथ आपके content के pertinent keywords भी ठीक तरीके से display हों. ऐसा करने से आपके articles search engine में आने के ज्यादा chances होते है जिससे आपकी traffic भी बढ़ सकती है. ALT tags को picture के description में लिखा जाता है जिससे search bots को pictures के विषय में पता चल सके, जो की search engine को ये बताता है की आपके site में लगे pictures किस topic के ऊपर आधारित हैं।
9. Install करें Website Analytics
Website की statistics के विषय में जानना बहुत ही जरुरी होता है. ऐसे में अपने वेबसाइट में Website Analytics का इस्तमाल करना विशेष जरुरी होता है. इससे आप लोगों के imprints से लेकर, clicks , नए visitors जैसे बहुत से जानकरी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही आपके द्वारा की गयी changes का असर को आप judge कर सकते अं और उसके हिसाब से सही सही adjustments कर सकते हैं, website की effectiveness को बढ़ाने के लिए।
10. आपकी Website की Files को आपके Web Host में Transfer करें
Website की जो copy आपके computer में रहती है उसे local version कहते हैं, और जो की web host में रहती है उसे production version कहा जाता है. इसे करने के बाद आपका website launch की प्रक्रिया complete हो जाती है।
Website बनाने में कौन सी Programming का Use करते हैं?
वैसे तो Website बनाने के लिए बहुत से Programming Languages का इस्तमाल होता है लेकिन यहाँ में आपको कुछ important programming के बारे में बताऊंगा।
HTML: HTML एक markup language होता है page के formatting के लिए. असल में ये एक programming language है भी नहीं, बस यह एक advanced punctuation होता है।
CSS: CSS एक प्रकार का rulesets होती हैं जो की browser को ये direction देती हैं की कैसे display किया जाये HTML formatted content को. यह एक programming language नहीं होती है, जैसे की HTML होती है, वैसे ये बहुत ही ज्यादा powerful होता है।
Javascript: Javascript एक programming language होता है. इसका इस्तमाल website को interactive बनाने के लिए होता है. आप चाहें तो अपने Chrome browser में right click और फिर ‘Inspect Element’ कर javascript को देख सकते हैं, साथ में ये भी जान सकते हैं की ये javascript क्या कर सकता है।
AJAX: AJAX एक extension होता है javascript का जिससे वो webserver से data पा सकते हैं और साथ में page को update भी कर सकते है, बिना page को refresh किये।
PHP: PHP एक प्रकार का code होता है जिसे की commonly इस्तमाल किया जाता है server side में interact करने के लिए filesystem और databases के साथ और अंत में ये output के तोर पर HTML पैदा करता है. आप चाहें तो python, perl, .NET और दुसरे languages/frameworks का इस्तमाल कर सकते हैं ये करने के लिए।
MySQL: MySQL एक database होता है. सभी programmers और Developers को ये जरुर से सीखना चाहिए की इसका कैसे इस्तमाल करें।
मेरा कहना का ये मतलब है की आपको सभी languages के विषय में कुछ कुछ जरुर से जानना होगा जैसे की HTML, CSS, Javascript और PHP, Python, Perl में से एक और उनकी सम्बंधित frameworks. वैसे बहुत से नए languages भी आ चुके हैं जो की programming को बहुत ही सहज बना दिए हैं, लेकिन basics का clear होना सबसे ज्यादा जरुरी हैं।
क्या Website से सही में पैसा मिलता है?
एक समय था जब मुझे में लगता था की क्या सच में website से पैसे मिलता भी है या ये केवल बस एक झलावा है. लेकिन इस Online Industry में मैंने एक बात सीखी की यदि आपके पास talent हैं और आप पूरी dedication के साथ काम करते हैं तब आप जरुर ही इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं. जो अक्सर लोग समझ नहीं पाते हैं की यहाँ पहले दिन से ही आप पैसे कमाना चालू नहीं कर सकते हैं, बल्कि इसके लिए आपको निरंतर काम करना होता है, धैर्य रखना होता है, कहीं तब जाकर आपको इसमें success मिलती है।
आप में से बहुत लोग सुनते होंगे की bloggers अक्सर अपना day job छोड़कर blogging को अपना primary job बना लेते हैं. जैसे की मैंने किया।
इसलिए चलिए कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में जानते हैं जिससे की आप अपने website से ही online पैसे बना सकते हैं वो भी घर बैठे. लेकिन ध्यान दें की सभी तरीकों को एक साथ implement करने के बारे में न सोचें, बल्कि केवल एक दो को ही चुनें और उसमें कड़ी मेहनत करें।
1. Affiliate Promotion करना
2. Banner और display advertisements
3. अपने email subscribers को sell करना
4. Sponsored posts करना
5. Product के reviews लिखना
6. Physical products की sponsorship पाना
7. Membership forum
8. Online course करना
9. दूसरों से donations करने को कहना
10. YouTube में video content बनाना
11. Consulting करना जरुरतमंदों को
12. अपने website को बेच देना
इन सभी तरीकों को आप अपने website में implement कर सकते हैं. जिससे आप जरुर ही पैसे कमा सकते हैं।
फ्री वेबसाइट कैसे बनाये
एक website बनाने केलिए बहुत सारे चीजों की ज़रूरत पड़ता है और सबसे पहला है पैसे (money), फिर hosting और आखरी में web programming जैसे (HTML, CSS, Javascript, PHP, .Net) आदि का जानकारी होना जरुरी है. अगर आपके पास पैसे है तो आप एक web developer को ये काम दे सकते है. आपकी जरूरतों के हिसाब से वोह आपका website design कर देगा. पर एक बात याद रखिये इसके लिए आपको बहुत सारे money invest करना पड़ेगा।
अगर आप ये जानना चाहते है के अपने नाम की वेबसाइट कैसे बनाएं, तो आप वो भी आसानी से बना सकते है. ऐसे कुछ websites है जो आपको एक online platform प्रदान करते है, जिसके जरिये आप बिना कोडिंग को छुए आसानी से अपना website बना सकते हैं।
मैंने निचे कुछ website का नाम दिया है, जहाँ आप Register करके उसका website builder उसे करके अपना website बना सकते है. अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए तो आप मुझे पूछ सकते है, में और एक post में इसके बारे में पूरी जानकारी दे दूंगा।
1) www.wix.com (Most popular and easy to use)
2) www.websitebuilder.com
3) www.sitebuilder.com
4) www.sitey.com
5) www.weebly.com
सबसे पहला वेबसाइट कब और किसके द्वारा बनाये गया था?
दुनिया का सबसे पहला वेबसाइट Tim Berners-Lee के द्वारा CERN में बनाया गया था. उसे August 6, 1991 में ऑनलाइन किया गया. आप भी चाहें तो ये website visit कर सकते हैं इसका address है.
इन्टरनेट में कौन वेबसाइट बनाता है?
वेबसाइटें मुख्य रूप से इंटरनेट पर किसी भी व्यवसाय, सरकार, संगठन या व्यक्ति द्वारा बनाई जाती हैं. अभी की बात करें तो इंटरनेट में लाखों करोड़ की वेबसाइट हैं, जिन्हें अलग-अलग लोगों ने बनाया है. शुरूआती दौर में आप चाहें तो इंटरनेट में ब्लॉग या बेसिक वेबसाइट भी बना सकते हैं.
Conclusion
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख खुद की वेबसाइट कैसे बनाएं जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को वेबसाइट कैसे बनाई जाती है के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।
ek demo aplod karte sir website banate huwe…baki aapka lekh bahut hi badiya hai no daut…vvvery good
Muje apki di jankari bhut achhi lgi or internet ki help se earning krna chahti hu to please help me
mujhe website banae shikhna hai kaise kare
i love this content
MUJHE WEBSTE BANANA HAI KAISEA BANAU
Com
Sir muje asi website banani h jisse mai logon ki jarurat ko avilaval kr saku
Sir mujhe meri website banani h
you can do it
you can do it : best of luck
Me business karta hu muje bebsaid bana he
Mechanic ke liye website
नमस्कार,
मेरा नाम विनय पांडे है,
मैं एक प्राइवेट जॉब करता हु।
मुझे एक मोबाइल एप्लीकेशन बनवाना है, पर समझ में नहीं आ रहा किससे बनवाउ।
अगर आप में से कोई भी मेरी मदद कर सकते हो तो कृपया मुझे ईमेल जरूर करे।
धन्यवाद
Hello dear
I appreciate your website blog I am from gujrat and I am find the new website best own site creation so please suggest best platform for motivation, life story blogs and comedy that you
Nice
Mujhe waibsite banane ha
Thanks for your great work.
Bitcoin = bitcoin ke निर्माता संतोषी नाकामोटो हैं ये जापान के रहने वाले है इन्होंने बिटकॉइन को दुनिया में प्रचेत किया ये सेंटर लाइट से जनरेट है ना कोई इसे हैक कर सकता है और ना डिलीट कर सकता है और ना ही कोई इसको मिटा सकता है संतोषि nakamoto ने लोगो को इसके बारे में बताया और बिटकॉइन की सुरवात 3 जनवरी 2009 में भारत में आया आज एक बिटकॉइन का रेट भारती रुपए में 15,65,171.40 है पंनद्रा लाख पैसठ हजार एक सौ एकोहतार चालीस पैसा है किसका रेट की ऊपर नीचे होता रहता है और अब ये बिटकॉइन ciripto crenshi में कनवर्ड किया गया है busd में इसे खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं busd का रेट 80rs हैं आप इसमें पैसे इन्वेस्ट करके बहुत पैसे कमा सकते है और आपको कोई नुकसान नही होगा आप इसमें करते है तो 100% गारंटी के साथ आपको फायदा होगा इसमें आपको 1rs का नुकसान nhi होगा
Sir wanna work vd u. Even I can make a site through go Daddy @ some thousands.. but I have the idea which I doesnot want to share vd any corporate companies but can share vd individual like u and at royalty basis means partnership … Because it’s worth thousands or some lacs daily earning. . If u wish please contact me. Hope for ur positive response because my heart is saying yes for u even I find too many freelancers, LinkedIn profiles in last 2 years and meanwhile I sharped my idea and now it’s at its best.
Sir meri age 17+ hai to main website bana sakta hoon please reply sir
yes aap bana skte hai aaram se
vishal ji mujhey ek strong profile with wesite ke bana hai kya aap madad kar sakte hae
yes, age is not required to web building
you are need only information of web coding
Mujhe apni shop ki website banani hai please help me
Khud ki website kaise banaye
Sir mujhe bhi website chahiye please help me
Thanks you sir
Thanks for information
Aap ka likhne ka style mast he
Lisa Aman
sir i,am big fan sir mere ko website banana sikna hai please sir help me
Thanks sir very fruitful information
Main Apne school PDF Dale ke liye website banana chah raha hun
HELLO SIR,SIR I WANT TO MAKE MY OWEN WEB SITE.WHAT WILL IT COAST.
Thank you so much sir, Apke website me hme bahut si knowledge mili.
Super content friend!!
I m dinesh kumar me google sa mane kamana tata hia
Hi me so I will
Thankyou sir
You are great web developer in near future
Hello sir hamen ek website banvani thi please contact me sir-9635417092
Tnkuu Sir Ab samajh aaya website kaise bnti h
how to make web site
Bhai ap ky meri website banwane me help karenge. Mene google site ki help se website bama rh hu.. Pr mujhe wo genuine touch jesi feel ni arh. Or bht kuch abhi kiya ni.. Sir ap meri help kare jise me apni website ko banna bhi sako or acha traffic bhi la sko.
Your Vebsaite is good
Vebsaite bnana chahta hu
Hello sir hamen ek website banvane thi please contact me sar-9635417092
Main apni Sanstha ki ki website banana chahta hun aap meri madad Karen
I like the content
धन्यवाद भाई श्री जी ♂️
मैं वेबसाइट बनाना चाहता हूं
कुछ टिप्स दीजिए
जो सीधे तौर पर फोलो करने हो
हा भाई सही कह रहे हो । Sir hame ek क्रम में लिख के देडिजिए जिसको फॉलो करके हम अपना खुद का वेबसाइट बनाते है । Contents – 1) Sabse pahle apna crome browser khole।
2) Note pad ko open Karen । इस टाइप से अगर आप हमको बताएंगे तो हम अच्छे से समझ जाएंगे। वेबसाइट बनाने के लिए कोडिंग करना पड़ता है क्या सिर । Reply करें sir
Good
Website
very informative and helpful article.
Thanks for sharing.
महोदय जी
फ्री वेबसाइट जिस पर आगे भविष्य में अच्छी सुविधा मिल जाये डोमेन देकर भी
या जो भी नाम देकर फ्री में आगे बढावे और उस नाम की वेबसाइट बिजनेस करे
कमल डिजिटल जेरोक्स स्टेशनरी and कम्पुटर
Hello i am Roshan Kumar me ek vebsaite bnana chahta hu
The information provided by you is very useful
वेबसाइट बनाना है
2021 forms bsf ND army
Typing websit banane ke liye btaye
कुछ नई चीजे
Is number per call kariye main aapse website banvana chahta hun8420378453
Awesome dear
Good sir अपने तो पूरी इनफार्मेशन अपने तो केवल एक ही post में दे दी है।
Thank you sir
Hamko 2 wepsite banani hai uske liye hamko kitna domain aur kitna web hosting parches karni hogi
पैसा कमाना
Sir muse je btaao k me peepal account kisi or k naam se use kr skti hu blog k liye
sir website banane k liye kis ki services sahi, user friendly aur cheap hain
Nice informations
very nice work sir
i like this task very much
i realy thanks to make this kind of blig
एसबीआई, event जैसलमेर
Sir WordPress website me custom domain set up kaise krte h….Maine phle WordPress pe free website bana li thi fr domain GoDaddy se purchase kiya main hosting nhi Lena chah rhi abi…par custom domain nhi connect ho rha…plz help me…thanku
Sir hme link bnana h please help me
सबसे पहले हम आपके आभरी हैं कि आपने हम सबको
बहुमूल्य जानकारी प्रदान कर रहे हैं
एजूकेशन के हिसाब से मै 6 कलास पढा हूँ सरकारी स्कूल वो भी देहात छोटे से गांव में
समय के साथ साथ अब हम थोड़ी थोड़ी अंग्रेजी पढ लेतें हैं लेकिन उच्च न्यायारड़ बहोत कम कर पातें हैं
हमे आपका आरटीकल बहोत पढकर अच्छा लगा सर हम आपका आभार करने के लिए हमारे पास सब्द हमारे पास नहीं हैं हम ईतना ही कह सकतें हैं आप महान आत्मा हैं ईश्वर आपको बुलंदियों पर पहोचाएं
हमे जानकारी के साथ में आपके विचारों से सीख बहो बड़ी मिली बहोत बहोत धन्यवाद आपका
AWESOME POST SIR
sir,I am a big fan of you, I see your post daily and get very good information.it, please approved it
Sir hamari website mei aisa konsa content store kare ki public hamari website ko visit kar sake
sir mujhe 1 website chahie plz hellp
Bhut Acha sir aap se hume Motivation Melta h
Welcome Sunil ji.
Nice
Sir Ek Website Me Traffic Barhane Ke liye hum kya kar sakte hai. Koi Solid Upay Hai?
Aap Social media sites ka sahi upayog kar sakte hain. ya chahen to fb ads ka istamal kar sakte hain.
Sar main ek website banvana chahta hun
Trick bahut jabdaust hai
Good
Very very helpful information.. Thanks for sharing good information
Sar Apki Posts Hamesha Damdar Hoti Hai Nice Work Hai Blog Banane ke Bare me.
Welcome Anil ji.
Bahut badhiya jankari diye hain mujhe ek baat janana hai
बाप रे बाप भाई इतना लम्बा-चौड़ा लिखोगे तो सबका वेबसाइट का आर्टिकल का पत्ता Google Search Engine से कट जाएगी, बस आप ही चारो तरफ दिखेगे सारे Search इंजन मे
Thanks Bahut Achha Article
Rakesh जी, हम पूरी article लिखना ज्यादा पसंद करते हैं, जिससे लोगों को और कहीं जाने की जरुरत ही नहीं है.
Mujhe apne website me advertising columns ko manage karna hai wo wordpress me banaya tha
Plugins bataiye
Redirecting other domains
Advertising columns ko manage krne ka
Duplicate contents checker
Grammatical analysis
Survey plugins
External plugins kahi site ko nuksan to nhi pahuchate
bro such a hard work and aapka dedication dakhar mujhe kafi motivation milta hai ki aap regular ek alag post publish karte hai aur kafi research karne ke baad aise post aap publish karte hoge because itne long articles likhna majak nahi hota hai..good work bro
mujhe bataye ki aap itne motivate kaise khud ko karte hai???
kya aap full time only blogging ko hi dete hai ki koi aur work karte hai??
kya bloggiong aapki hobby hai kyuki regular content likhna wo bhi itne dedication ke sath,,, ye aasan toh nahi.
agar kuch galat que pucha ho to sorry bro..
thanks for sharing this article
Agar apko likhna pasand nahi to aap ek blogger nahi ban sakte.
Agar apka likhne ka tarika achha nahi hai to wo dhire dhire improve ho jayega, but agar likhna pasand nahi to woh kaise hoga.
Me ek full time blogger hun, kyun ki mujhe likhna bahut pasand hai.
Right bro
Excellent Work!
New users ke liye yeh jaankari bilkul perfect hai.
Thanks sir