एक बार फिर से Piracy website Tamilrockers ने अपना काला कारनामा करना शुरू कर दिया है. इस पायरेसी वेबसाइट ने Hindi की Popular Series “Abhay zee5 Episode Download” को अपने साईट में अपलोड कर दिया है. इस Series में मुख्य रूप से feature कर रहे हैं Kunal Kemmu, Deepak Tijori, Elnaaz Norouzi और Rituraj Singh वो भी lead रोल में।
Tamilrockers को इतने सारे warnings और court orders भेजने के बाद भी Tamilrockers ने अपना काम करना नहीं छोड़ा है. वहीँ इससे पहले भी Madras High Court ने इस साईट को बहुत बार ban कर चुके हैं. लेकिन हर बार की तरह यह pirated website “Tamilrockers” फिर से एक नए domain के साथ उपस्तिथ हो जाता है।
Abhay Series Download FilmyZilla Leaked Online in HD Quality

Abhay एक ZEE5 की Original Web Series हैं. इस Series के मुख्य किरदार में शामिल हैं Kunal Kemmu, Deepak Tijori, Elnaaz Norouzi, Rituraj Singh, Maninee Mishra, Sandeepa Dhar, और Gopal Singh जी. वहीँ इस सीरीज की कहानी प्रेरित हैं सच्ची घटनाओं पर. यह एक crime thriller Series हैं जो की Abhay Pratap Singh जी के इर्द गिर्द घुमती है।
ZEE5 की ये web series “Abhay” जिसमें की Kunal Kemmu lead role में नज़र आयेंगे, उन्होंने एक Serious cop या Police का रोल निभाया है, जो की Special Task Force से हैं. वहीँ वो investigate करते हैं एक बहुत ही complicated crime cases को. ये Series की कहानी इतनी रोचक है की ये आपको काफी समय तक अपने से जोड़े रख सकती है।
वहीँ इस Series ने अपने पहले दिन के release में करीब 10 करोड़ का business किया हुआ है. वहीँ इस फिल्म के लीक होने के बाद अब लोग इसे अपने मोबाइल पर देख और डाउनलोड कर रहे हैं Tamilrockers के साईट के मदद से. कुछ लोकप्रिय फिल्म्स जैसे की Asur, Family Man, Never Kiss Your Best Friend, Mentalhood, Karenjit Kaur, The Forgotten Army इत्यादि भी इसके सिकार हो चुके है।
Series | Abhay |
Artists | Kunal Kemmu | Deepak Tijori | Elnaaz Norouzi | Rituraj Singh |
Director | Pratap Singh |
Series Type | Crime | Drama | Thriller |
TamilRockers, जैसे नाम से पता चलता है ये Tamil Movies को ही लीक करता होगा, लेकिन इसने उसके साथ साथ अब Bollywood, Hollywood, Tollywood के मूवीज को भी leak करना चालू कर दिया है. इतना ही नहीं अब तो TV serials, Series को भी ये piracy website नहीं छोड़ रहे हैं।
इससे पहले Tamilrockers ने दुसरे बहुत से Films को अपना शिकार बनाया था. वहीँ ये सभी Movie Producers के रास्ते का बड़ा काँटा बनकर उभरा है. वहीँ हम चाहते हैं की इन सभी Pirated Websites से दूर रहें और Legal Movies Sites से ही फिल्म डाउनलोड करें।
Abhay Full Series Review Dailymotion
इसके अलावा, नायक अभय जो लगातार चिल्लाता है जैसे कि उसने कुछ खा लिया जो सुबह उसके साथ सहमत नहीं था, उसका अपना दानव (ईरानी अभिनेत्री एल्नाज़ नोरोज़ी द्वारा अभिनीत) से निपटने के लिए है।
दूसरे एपिसोड में फिर से एक सच्चे-अपराध पर आधारित, प्रतिभाशाली अंशुमान झा को उपर्युक्त ‘होनर बेटा’ के रूप में दिखाया गया है, जो अपने माता-पिता को मौत के घाट उतार देता है और एक लड़की को सोशल मीडिया पर बंदी बना लेता है, जिसे घर में बंदी बना लिया जाता है।