Google Keyword Planner Tool Kaise Use Kare

Google Keyword Planner se aap apne agle blog post keliye keywords dhung sakte hai. Har users ki searches Google ke datebase mein store hoke rehta hai aur ye tool usika istimal karke hume ye batata hai ke log ky search kar rahe hai aur kitni matra mein. To aaj hum janenge ke Google Keyword Planner Tool kaise use kare?

आप चाहे एक नया blog post लिख रहे हो, या फिर अपने YouTube channel के लिए नया video बना रहे हो, हर चीज़ में keyword की जरुरत पड़ती है. एक अच्छा keyword के वगर आप अपनी post को गूगल में अच्छा rank नहीं कर पाएंगे।

अगर आपका keyword अच्छा है और अपने उसके अपने post में अच्छी तरह से optimize किया है तो आप आसानी से उसी post को rank कर पाएंगे. जितने भी keyword search के लिए tools है, सब Google Keyword Planner का database इस्तिमाल करते है, इसीलिए में इस tool को सबसे बेहतर मानता हूँ।

Google Keyword Planner क्या है ?

Google Keyword Planner एक फ़्री SEO टूल है जिसका इस्तमाल आप अपने ब्लॉग या यूटूब में आसानी से कर सकते हैं। इस टूल का मूल मक़सद है आपको keywords सम्बंधित जानकारी प्रदान करना।

आप सिर्फ keyword ही नहीं खोज सकते हैं, बल्कि वो keyword पूरे महीने में कितने बार ढूंढा जाता है, उनकी CPC कितनी है, उनका सर्च volume कितना है, ऐसे बहुत से चीजों की जानकारी भी पता लगा सकते है। 

एक बात आपको समझ लेना चाहिए की, ये tool Adwords advertisers को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इस tool में bidding features है जो आपके मतलब के नही हैं। क्यूँकि ये feature मूल रूप से advertisers के लिए बनाया गया है जो की अपनी ad campaign चलाते हैं।

Google Keyword Planner में account कैसे बनाते  हैं ?

Google Keyword Planner का इस्तेमाल करने से पहले आपको अपना account बनाना पड़ेगा। यहाँ पर नीचे की इस विडीओ में आपको Google Keyword Planner tool कैसे इस्तमाल करना है इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

YouTube video

क्या हिंदी ब्लॉग के लिये keyword planner का use किया जा सकता है ?

जी हाँ, हिंदी ब्लॉग के लिये keyword planner का use किया जा सकता है। बस आपको एक चीज़ का ख़्याल रखना है की keywords “हिंग्लिश” में होना चाहिए। इससे आपको सही जानकारी प्राप्त हो सकती है।

क्या keyword planner पर दिखायी जाने वाली जानकारी पूरी तरह से सही होती है?

जी हाँ, keyword planner पर दिखायी जाने वाली जानकारी पूरी तरह से सही होती है। यूँ कहे तो ये लगभग 95% सही होती है।

हिंदी कीवर्ड रीसर्च करने के लिए बेस्ट paid टूल कौन सा है?

हिंदी कीवर्ड रीसर्च करने के लिए बेस्ट paid टूल keywordtool.io है।

आज आपने क्या सीखा

इस tool को use करना बहुत ही आसान है. अगर एक बार आप समझ लेते है के किसको की कहते है तो आप आराम से हर post केलिए rank होने वाला एक keyword ढूंड पाएंगे. पर मेहनत आपके ऊपर है.

आप उसके लेके जितनी experiment करेंगे, आप उसको इतना समझ पाएंगे. इस video के जरिये मेरा ये कोसिस है के आपको Google Keyword Planner Tool Kaise Use Kare उसके बारे में थोडा knowledge दे सकूँ.

अगर आपको ये video अच्छा लगे तो हमारे channel को subscribe करना ना भूलें।

About the Author

Chandan Prasad Sahoo

Chandan Prasad Sahoo

चन्दन इस हिंदी ब्लॉग के Founder हैं। वोह एक Professional Blogger हैं जो SEO, Technology, Internet से जुड़ी विषय में रुचि रखते है। अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (10)

  1. sir mera health blog hai me keyword everywhere ka use karke keyword research kar raha hu mere panch article google ke top 5 articles me show ho rahe hai tatha keyword everywhere ke anusar inki search volume 1000000 hai par blog par abhi tak koi traffic nahi aayi hai kya ye search volume galt hai ya fir mujhe koi dusri tool ka pryog karna chahiye mere kuch bhi samjh me nahi aa raha hai ab aap meri es muskil haalat me help kare to mere liye achhha hoga me blogging me success hona chahta hu please sir mujhe details ke sath reply kre

    Reply