Jio Mart Customer Care Number to Complaint

Reliance Jio Mart service को भारत में launch कर दिया गया है और ये platform कार्य करेगी B to C marketplace model में जिसका मतलब है की Jio Mart किसी भी प्रकार की groceries directly नहीं बेचेगी customers को लेकिन इसके बदले में ये connect करेंगी offline retailers और online customers को एक साथ अपने Platform “JioMart” के जरिये।

अभी के समय में, JioMart केवल खुले हैं देश के तीन locations में – Navi Mumbai, Thane, और Kalyan. वहीँ लेकिन बाद में इसे पुरे देश में scale up कर दिया जायेगा. वहीँ जब इतनी बड़ी व्यवस्था है तो जायज सी बात है की इसमें दिक्कतें भी आएँगी. ऐसे में हम customer को JioMart Care Number की तलाश तो जरुर से होगी.

इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों Jio Mart Customer Care Number या Helpline Number प्रदान की जाये जिससे की customers को थोडा support मिल सके. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं।

Jio Mart Customer Care Number

यह Reliance की online market place काफी हद तक वैसे ही कार्य करेंगी जैसे की Grofers और Amazon काम कर रहे हैं और एक बार ये पुरे देश में फ़ैल जाये तब directly compete कर सकती हैं Flipkart, Big Basket, Grofers और Amazon Prime के साथ।

jiomart customer care number

सभी interested consumers चाहें तो pre-register कर सकते हैं Jio Mart में जिससे की वो आसानी से Rs 3,000 तक save कर सकते हैं signup bonus के तोर पर.

वहीँ सभी ग्राहकों आसानी से खरीद सकते हैं 50,000 से भी ज्यादा grocery products इस app के द्वारा. वहीँ आपको किसी भी प्रकार की सवाल पूछी नहीं जाएगी ऐसा return policy में दर्शाया गया है, free home delivery वो भी बिना किसी minimum order के और ऐसे बहुत सारे attractive वादें प्रदान की जायगी।

JioMart Customer Care Number (Landline)02261220220
JioMart Customer Care Number (Toll Free)1800 890 1222
JioMart Customer Care Number (WhatsApp)7000370003
JioMart WhatsApp Number for Ordering8850008000
JioMart Customer Care Email ID[email protected]
JioMart Customer Care Number

JioMart Customer Helpline Number

अगर Jio Mart service आपके area में available है तब आप आप चाहें तो इस app को download कर सकते हैं और enjoy कर सकते हैं सभी प्रकार के groceries और दुसरे household items की खरीदारी कर अपने घर के लिए वो भी बिना किसी restrictions के।

वहीँ यदि आपको किसी प्रकार की मदद चाहिए, तब customer आसानी से contact कर सकते हैं Jio Mart Customer Care. वहीँ आप भी चाहें तो contact कर सकते हैं JioMart Customer Care Number पर यदि आपके मन में किसी भी प्रकार से कोई query और confusion आये तब।

आपको Reliance Jiomart customer care number की जानकारी उन्हें app और website में मिल जाएँगी।

JioMart Customer Care Toll-Free Number

ये Customer care number उनके लिए available है जो की किसी भी प्रकार की मदद चाहते हैं customer care representatives से वो भी JioMart को लेकर. इसलिए company ने पहले से ही बहुत से customer care centres खुलवा चुके हैं जिससे की वो customer के सभी प्रकार के issue’s को resolve कर पायें चाहे वो general हो या फिर technical।

JioMart customer care हमेशा खुली होती हैं सभी customers के लिए 24 hours और वो चाहें तो उन्हें contact कर सकते हैं via email chat या phone call. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की चूँकि JioMart को अभी तक पूरी तरह से launch नहीं किया गया है company के द्वारा, ऐसे में कोई official customer care number अभी तक release नहीं किया गया है.

वहीँ एक बार यह Service को start कर दिया जाये ग्राहकों के लिए तब company announce भी कर देगी Jio Mart helpline number।

Jio Mart Customer Care से Contact कैसे करे?

अगर आप चाहते हैं कैसे आप Reliance Jio Mart service से contact करें, तब यहाँ पर निचे में बहुत से तरीकों के विषय में बताई गयी है।

  • Reliance Jio Mart Customer Care toll-free number: 1800 890 1222
  • Complaint number: 1800 890 1222
  • General Helpline number:  022 – 61220220 Landline number (time between 8:00 AM & 8:00 PM throughout 365 Days)
  • E-mail वो भी customer support के लिए : [email protected] | cs@jiomart.com
  • WhatsApp number: 70003 70003

Jiomart Office कहाँ पर स्तिथ है?

Jiomart Office Reliance Corporate Park, Mumbai, Maharashtra पर स्तिथ है।

JioMart Head Office का ईमेल id क्या है?

JioMart Head Office का ईमेल id [email protected] है।

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Jio Mart Customer Care Number जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को जिओ मार्ट Customer Care Number in hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह लेख JioMart Customer Care से संपर्क कैसे करें पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।

About the Author

Prabhanjan Sahoo

Prabhanjan Sahoo

मैं Prabhanjan, HindiMe का Technical Author & Co-Founder हूँ। Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ। मुझे नयी नयी Technology से सम्बंधित चीज़ों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Related Posts

Leave a Comment

Comments (9)

  1. Toll-Free: 8709629421 (Online complain, 24/7) 9155149978 ( 8709629421) / helpline number / any / report Transaction) 91551-49978 (Report Any . 87096.29421.

    Reply
  2. Company fixed the issue and I have been provided with full refund. Jiomart Customer Toll Free Helpline 8391-020*253.helpline support (8391/020*253) All Type information refund payment issue..chb

    Reply