Sayonee 2020 की एक upcoming Hindi movie है जिसे की schedule किया गया है release होने के लिए 18 Dec, 2020 को. इस मूवी को direct किया गया है Nitin Kumar Gupta, Abhay Singhal जी के द्वारा.
इस फिल्म में काम किया है Tanmay Ssingh, Musskan Sethi, Rahul Roy और Yograj Singh वो भी lead characters में. वहीँ दूसरे सहायक रोल में काम किया है Upasana Singh जी ने. ये फिल्म काफी तहलका मचाने वाली है इंडस्ट्री में आगे चलकर.
Sayonee Movie Download FilmyZilla Leaked Online in HD Quality
Sayonee HD Movie Download, एक संगीतमय एक्शन थ्रिलर जो आपको गो शब्द से अपनी मनोरंजक कथा के साथ जोड़े रखेगा! और 90 के महान गीत को पुनर्जीवित करने के लिए तैयार हो जाओ.
प्यार आपसे बहुत मांगता है. कभी-कभी, यह आपको दुनिया के किनारे पर जाने की मांग करता है. साओने, एक संगीत एक्शन थ्रिलर जिसमें तन्मय सिंघ और मुसकान सेठी ने अभिनय किया है, आपको उच्च ऑक्टेन एक्शन और ड्रामा के साथ अपनी सीटों के किनारे से बांधे रखने का वादा करता है.
Sayonee मूवी का निर्देशन नितिन कुमार गुप्ता और अभय सिंघल ने किया है जिसमें तन्मय सिंह, मुसकान सेठी, राहुल रॉय मुख्य भूमिका में हैं.
फिल्म 18 दिसंबर 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Sayonee Movie Trailer
यहाँ पर आप Sayonee Movie Download Filmywap की Trailer को online देख सकते हैं.
कुछ लोकप्रिय फिल्म्स जैसे की Durgamati, Laxmi Bomb, Darbaan इत्यादि भी इसके सिकार हो चुके है.
Sayonee Movie Release Date and Time
Sayonee को December 18, 2020 at 09:00 am IST को release कर दिया है worldwide में. वहीँ यदि आपके पास NetFlix की Subscription मेह्जुद हैं तब आप इसे Online Stream कर देख सकते हैं. वहीँ इसे आप चाहें तो Download भी कर सकते हैं अपने Mobile या Computer में.
Sayonee Movie Story
Sayonee Movie की कहानी की बात करें तब एक मध्यम वर्ग, ज़हीर नाम के युवा लड़के को सयोन से प्यार हो जाता है. जब Sayonee कुछ सेक्स एडिक्ट्स द्वारा अपहरण कर लिया जाता है. जहीर उनसे सेयोनी को बचाने और उससे शादी करने के लिए गुस्से में आता है.
चलिए अब जानते हैं Sayonee की पूरी Cast क्या हैं.
Movie | Sayonee |
Artists | Tanmay Singh | Musskan Sethi | Rahul Roy | Yograj Singh |
Director | Nitin Kumar Gupta |
Movie Type | Drama | Thriller | Bollywood |
Sayonee मूवी का निर्देशन नितिन कुमार गुप्ता और अभय सिंघल ने किया है जिसमें तन्मय सिंह, मुसकान सेठी, राहुल रॉय मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 18 दिसंबर 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
किसी भी मूल सामग्री की चोरी कॉपीराइट अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है. हम पाइरेसी का कड़ा विरोध करते हैं. हम किसी भी टोरेंट / पाइरेसी वेबसाइट का न तो समर्थन करते हैं और न ही उसे बढ़ावा देते हैं.