Hasmukh Full Series Leaked Online by TamilRockers

एक बार फिर से Piracy website Tamilrockers ने अपना काला कारनामा करना शुरू कर दिया है. इस पायरेसी वेबसाइट ने Hindi की Popular Series “Hasmukh web series download” को अपने साईट में अपलोड कर दिया है. इस Series में मुख्य रूप से feature कर रहे हैं Vir Das, Ranvir Shorey और Ravi Kishan वो भी lead रोल में।

Tamilrockers को इतने सारे warnings और court orders भेजने के बाद भी Tamilrockers ने अपना काम करना नहीं छोड़ा है. वहीँ इससे पहले भी Madras High Court ने इस साईट को बहुत बार ban कर चुके हैं. लेकिन हर बार की तरह यह pirated website “Tamilrockers” फिर से एक नए domain के साथ उपस्तिथ हो जाता है।

Hasmukh Series Download FilmyZilla Leaked Online in HD Quality

Hasmukh Series Download leaked by tamilrockers

Hasmukh एक Indian dark comedy web television series है जिसे की direct किया गया है Nikhil Gonsalves. इस Series को Co-create और लिखी गयी है Nikkhil Advani और Vir Das के द्वारा. वहीँ इस series के प्रमुख stars में शामिल हैं Vir Das, Ranvir Shorey, Ravi Kishan, Inaamulhaq और Manoj Pahwa।

यह कहानी असल में एक छोटे शहर की comedian की है जो की एक serial killer भी है. Hasmukh Web Series को premiere किया गया Netflix में वो भी 17 April, 2020 को।

इस series की कहानी की बात करें तब ये एक जवान लड़के की कहानी है Hasmukh Sudiya (Vir Das) जो की Saharanpur का रहने वाला है और जो की चाहता है दुनिया का सबसे बड़ा comedian बनना. वहीँ दुःख की बात ये है की वो lack करता है comic timing. वहीँ बात बदल जाती है जब वो अपने Mentor को मार देता है जिससे की वो अच्छा perform करता है. अब उसे ये मालूम पड़ता है की वो जितना ज्यादा लोगों को मरेगा उतनी ही अच्छी वो अपनी acting कर पायेगा।

वहीँ इस Hasmukh full episodes ने अपने पहले दिन के release में करीब 5 करोड़ का business किया हुआ है. वहीँ इस फिल्म के लीक होने के बाद अब लोग इसे अपने मोबाइल पर देख और डाउनलोड कर रहे हैं Tamilrockers के साईट के मदद से. कुछ लोकप्रिय फिल्म्स जैसे की Asur, Family Man, Kaafir, Thappad, Karenjit Kaur, Mentalhood, Abhay इत्यादि भी इसके सिकार हो चुके है।

SeriesHasmukh
ArtistsVir Das |Ranvir Shorey | Ravi Kishan
DirectorNikhil Gonsalves
Series TypeCrime | Drama | Dark Comedy

TamilRockers, जैसे नाम से पता चलता है ये Tamil Movies को ही लीक करता होगा, लेकिन इसने उसके साथ साथ अब Bollywood, Hollywood, Tollywood के मूवीज को भी leak करना चालू कर दिया है. इतना ही नहीं अब तो TV serials, Series को भी ये piracy website नहीं छोड़ रहे हैं।

Join Telegram

इससे पहले Tamilrockers ने दुसरे बहुत से Films को अपना शिकार बनाया था. वहीँ ये सभी Movie Producers के रास्ते का बड़ा काँटा बनकर उभरा है. वहीँ हम चाहते हैं की इन सभी Pirated Websites से दूर रहें और Legal Movies Sites से ही फिल्म डाउनलोड करें।

YouTube video

Hasmukh Full Series Download Filmymeet

बेशक, उस प्रदर्शन के बारे में बिल्कुल कुछ भी नहीं है। पटकथा लेखकों ने स्क्रिप्ट में एक नोट बनाया—और भीड़ बढ़ जाती है—और जैसा कि उन्हें बताया गया था, जूनियर अभिनेता हंसे और तालियां बजाईं। लेकिन हसमुख की हत्या से प्रेरित प्रदर्शन या पूरे शो के माध्यम से इसे सफल बनाने वाला एक भी मजाक थोड़ा सा भी मजाकिया नहीं है।

About the Author

Editorial Staff

Editorial Staff

We the Editorial Team handles the information Related to Entertainment, Bollywood, Movies, etc. Follow us on Facebook, Twitter, Instagram, and Telegram get latest updates on trending topics.

Related Posts