एक बार फिर से Piracy website Tamilrockers ने अपना काला कारनामा करना शुरू कर दिया है. इस पायरेसी वेबसाइट ने Bollywood की Dance, Romance फिल्म “Jawaani Jaaneman” को अपने साईट में अपलोड कर दिया है. इस फिल्म में मुख्य रूप से feature कर रहे हैं Saif Ali Khan, Alaya Furniturewala और Tabu वो भी lead रोल में.
Tamilrockers को इतने सारे warnings और court orders भेजने के बाद भी Tamilrockers ने अपना काम करना नहीं छोड़ा है. वहीँ इससे पहले भी Madras High Court ने इस साईट को बहुत बार ban कर चुके हैं. लेकिन हर बार की तरह यह pirated website “Tamilrockers” फिर से एक नए domain के साथ उपस्तिथ हो जाता है.
Jawaani Jaaneman Movie Download Leaked Online in HD Quality

Jawaani Jaaneman 2020 एक हिंदी Bollywood comedy film है जिसे की direct किया है Nitin Kakkar जी ने, वहीँ इसमें मुख्य रूप से अभिनय किया है Saif Ali Khan जी ने वो भी, उन्होंने एक 40-year-old बाप का किरदार निभाया हुआ है और साथ में debutant Alaya Furniturewala ने उनकी बेटी का किरदार निभाया है, Tabu जी के साथ।
इस फिल्म की Principal photography की शुरुवात की गयी है 14 June से लेकर 24 August 2019 तक वो भी London, England में. इस film को release कर दिया गया है 31 January 2020 को पुरे भारत में.
इस फिल्म की filming को शुरू किया गया है June 2019 के दुसरे ही सप्ताह में वहीँ इसकी principal photography को London में shoot किया गया है. Alaya ने इस film की पहली schedule की shooting को August 2019 में ख़त्म कर दिया है. वहीँ film की पूरी shooting को 24 August 2019 तक ख़त्म कर दिया गया था.
इस film के soundtrack को compose किया है Gourov-Roshin, Tanishk Bagchi और Prem-Hardeep जी के द्वारा. वहीँ इसके lyrics को लिखा गया है Preet Harpal, Mumzy Stranger, Shabbir Ahmed, Devshi Khanduri और Shellee जी के द्वारा.
वहीँ इस फिल्म ने अपने पहले दिन के release में करीब 23 करोड़ का business किया हुआ है. वहीँ इस फिल्म के लीक होने के बाद अब लोग इसे अपने मोबाइल पर देख और डाउनलोड कर रहे हैं Tamilrockers के साईट के मदद से. कुछ लोकप्रिय फिल्म्स जैसे की Good Newwz, Shimla Mirchi, Love Aaj Kal, De De Pyaar De, Jai Mummy Di इत्यादि भी इसके सिकार हो चुके है.
Movie | Jawaani Jaaneman |
Artists | Saif Ali Khan | Alaya Furniturewala | Tabu |
Director | Nitin Kakkar |
Movie Type | Bollywood | Comedy | Drama |
TamilRockers, जैसे नाम से पता चलता है ये Tamil Movies को ही लीक करता होगा, लेकिन इसने उसके साथ साथ अब Bollywood, Hollywood, Tollywood के मूवीज को भी leak करना चालू कर दिया है. इतना ही नहीं अब तो TV serials, Series को भी ये piracy website नहीं छोड़ रहे हैं.
इससे पहले Tamilrockers ने दुसरे बहुत से Films को अपना शिकार बनाया था. वहीँ ये सभी Movie Producers के रास्ते का बड़ा काँटा बनकर उभरा है. वहीँ हम चाहते हैं की इन सभी Pirated Websites से दूर रहें और Legal Movies Sites से ही फिल्म डाउनलोड करें.